शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें…………11.09.22
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा फ़ैसला,स्टॉम्प, रजिस्ट्रेशन विभाग की बैठक में निर्णय,रजिस्ट्री के लिए अब नहीं करना होगा इंतजार,दूसरे दफ्तर में भी हो सकेगी रजिस्ट्री- सीएम,18 मंडल मुख्यालयों पर व्यवस्था लागू होगी-सीएम,मकान की रजिस्ट्री के लिए नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर,प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री की प्रक्रिया आसान होगी- सीएम,सोमवार से पूरे प्रदेश में लागू होगा नियम-सीएम,किसी भी तहसील में करा सकेंगे अब रजिस्ट्री-CM।
➡लखनऊ- बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने किया ट्वीट,विशाल आबादी जबर्दस्त महंगाई से त्रस्त-मायावती,गरीबी, बेरोजगारी से दुःखी और त्रस्त है-मायावती,मुफ्त राशन बंद करना अन्याय पूर्ण होगा-मायावती,गरीबों से मुंह का निवाला छीनना अनुचित-मायावती,कई राज्यों की सरकारें केंद्र से मांग कर रही है-मायावती,अन्न योजना को सितम्बर के बाद आगे जारी रखें-मायावती।
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दी बधाई,सरसंघचालक मोहन भागवत को जन्मदिन की बधाई दी,सीएम योगी ने स्वस्थ, सुदीर्घ जीवना की कामना की।
➡मेरठ- जिले में पुलिस का एक और रंगदारी गैंग,प्रापर्टी डीलर से एक लाख की वसूली की गयी,दारोगा, सिपाहियों के खिलाफ जांच में सबूत,9 सितंबर को सिपाही ने वसूले एक लाख,खुलासे के बाद से तीनों पुलिसकर्मी फरार,सिपाही सुमित गुर्जर के खिलाफ केस दर्ज,प्रापर्टी डीलर को कई दिन तक ब्लैकमेल किया,फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर उगाही,लिसाड़ीगेट में तैनात पुलिसवालों का कारनामा।
➡बागपत- हैल्थ एटीएम मशीन का सीएम ने किया उद्धघाटन,बागपत सीएससी का सीएम ने किया निरक्षण,बागपत सांसद, सिटी विधायक सीएम के साथ रहे मौजूद,जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा मीटिंग,बागपत कलेक्ट्रेट के सभागार में होगी समीक्षा मीटिंग।
➡बागपत- सीएम योगी आदित्यनाथ बागपत पहुंचे,पुलिस लाइन में उतरा सीएम का हेलीकॉप्टर,थोड़ी देर में किसान इंटर कॉलेज में पहुंचेंगे सीएम,खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे सीएम योगी,बागपत सीएससी भी पहुंचेंगे सीएम योगी,मविकला गांव में पहुंचेंगे सीएम योगी।
➡प्रतापगढ़- शार्ट सर्किट से गल्ला मंडी में लगी आग,आग लगने से 7 दुकानें जलकर हुई राख,लाखों का माल जलकर हुआ राख,फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू,सीओ सिटी पुलिस बल के साथ पहुंचे,पीड़ित दुकानदारों में मचा कोहराम,नगर कोतवाली के गल्ला मंडी का मामला।
➡कानपुर देहात- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर क्लीनर की मौत,ट्रक में चढ़कर पाइप सही करने के दौरान हुआ हादसा,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना रूरा क्षेत्र के गांव कारीकरवाली का मामला।
➡चित्रकूट- 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म की वारदात,बच्ची से दरिंदे ने हैवानियत की हदें की पार,बच्ची को कमरे में कैद कर किया दुष्कर्म,पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया,बच्ची को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा,चित्रकूट के मऊ थाना क्षेत्र का है मामला।
➡गोंडा- मनकापुर में अतिक्रमण ढहाने गई टीम का विरोध,कब्जेदारों की अतिक्रमण दस्ते से कहासुनी,कहासुनी के बाद जेसीबी के आगे लेटा युवक,सरकारी जमीन से कब्जा हटवाने पहुंची थी टीम,मनकापुर गोहन्ना के मजरे अब्दुलपुरवा का मामला।
➡बाराबंकी- एसपी अनुराग वत्स को मिली बड़ी सफलता,अपराधियों के खिलाफ जारी एक्शन क्लीन को मिली सफलता,प्रभारी निरीक्षक रामनगर बृजेश वर्मा के नेतृत्व में मिली सफलता,पुलिस टीम ने सरगना समेत 4 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से लाखों के जेवरात, नकदी समेत कार बरामद।
➡चन्दौली- किसान नेता को जेल भेजने का मामला, मामले से जुड़ा वीडियो आया सामने,किसानों का पक्ष रखते दिखे मणिदेव चतुर्वेदी,मणि देव को गिरफ्तार कर भेज दिया था जेल,राकेश टिकैत ने भी लिया मामले का संज्ञान,मणि देव को बताया भाकियू का सच्चा सिपाही,पुलिस प्रशासन से छोड़ने के साथ ही दिया अल्टीमेटम।
➡सुल्तानपुर- पुलिस की डायल 112 गाड़ी का वीडियो हुआ वायरल,स्थानीय लोगों द्वारा लगवाया जा रहा गाड़ी को धक्का,धक्का देने के बाद स्टार्ट हुई डायल 112 की गाड़ी,लंभुआ कोतवाली के कस्बे का वीडियो हुआ वायरल।
➡संभल- संदिग्ध हालत में बच्ची की मौत,गले में खाना फंसने से बच्ची की मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,परिजनों पर लगाया हत्या करने का आरोप,पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी,बहजोई कोतवाली के बरखेरा सोनक का मामला।
➡बिजनौर- युवती की अश्लील फोटो बनाकर की वायरल,शादी का झांसा देकर बनाया अश्लील फोटो,युवक ने शादी से किया इंकार, पीड़िता ने थाने में दी तहरीर,आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज,पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी,थाना स्योहारा क्षेत्र का मामला।
➡मुजफ्फरनगर- लम्पी वायरस को लेकर पशु चिकित्सा विभाग अलर्ट,2 लाख 42 हजार गोवंशों का तेजी से टीका अभियान,पशु चिकित्सा विभाग ने 70 हजार लम्पी टीके लगाए,पहले ग्रामीण इलाके, गौशालाओं में टीकाकरण हुआ,लंपी वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट- DM चंद्र भूषण,जिले में 35 पशु चिकित्सा विभाग की टीमें टीके में लगी।
➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में फर्जी नर्सिंग होम का बोलबाला,नर्सिंग होम में डिलीवरी पर मौतों का सिलसिला,ग्रामीण इलाकों में झोला छापों के नर्सिंग होम,मीरापुर में गर्भवती महिला और बच्चे की मौत,मोरना, मीरापुर, बुढ़ाना में हो चुकी कई मौतें,स्वास्थ्य विभाग घटनाओं पर आंख मूंदे बैठा।
➡बुलंदशहर- नहर में 2 छात्राओं के छलांग लगाने का मामला,करीब 18 घंटे बाद हिमांशी का शव रजवाहे से बरामद,शव मिलने पर हिमांशी के परिजनों में मचा कोहराम,स्कूल से लौटते समय दोनों ने गंगनहर में लगाई थी छलांग,पुलिस रिया की अभी भी तलाश कर रही,बीबी नगर थाना क्षेत्र का मामला।
➡आगरा- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 3 लोगों को रौंदा,बाइक सवार महिला की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत,महिला सहित 2 लोग गंभीर घायल,घायलों को किया गया हायर सेन्टर रेफर,ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से हुआ फरार,जैतपुर थाना क्षेत्र के मऊ गांव के पास की घटना।
➡बाराबंकी- एडीओ पंचायत अभय शुक्ला की गिरफ़्तारी पर इनाम घोषित,एसपी अनुराग वत्स ने 25 हज़ार का पुरुस्कार किया घोषित,सिरौली गौसपुर ब्लॉक में तैनात है एडीओ पंचायत अभय शुक्ला,महिला को केयर टेकर बनाने का लालच देकर किया दुष्कर्म,रामनगर थाना में मुकदमा दर्ज़ होने के बाद से है फरार।
➡श्रावस्ती- संदिग्ध हालत में गर्भवती महिला की मौत,घर में मिला शव, गले पर निशान मिले,परिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप,मृतका के पिता कि तहरीर पर दर्ज हुआ केस,सिरसिया थाना के परसा देवतहा का मामला।
➡आगरा- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी ट्रक्कर,बाइक सवार महिला की हुई दर्दनाक मौत,तीन लोग गंभीर रूप से हुए घायल,घायलो को हायर सेन्टर में किया रेफर,जैतपुर थाना के मऊ के पास की घटना।
➡शामली- पिता ने बेटी की निर्मम हत्या की,पिता ने हत्या कर शव को जलाया,बेटी के प्रेम से नाराज था पिता,पुलिस ने पिता को हिरासत में लिया,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,एसपी अभिषेक ने जानकारी दी।
➡बांदा- शराब के नशे में भाई ने भाई की हत्या की,लकड़ी के चैले से ताबड़तोड़ वार कर की हत्या,अस्पताल पहुंचने से पहले घायल की मौत हुई,नरैनी कोतवाली के शाहबाजपुर गांव का मामला।
➡एटा- नगरपालिका कर्मचारी का नहर से मिला आधा शव,कर्मचारी के आधे शव को मगरमच्छों ने खाया,गणेश विसर्जन के दौरान डूबा था कर्मचारी,गांव झाल गोपालपुर के पुल से निकाला शव।
➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया हवाई सर्वेक्षण,धारचूला के खोतिला क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया,अतिवृष्टि से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण किया,प्रशासन,SDRF, पुलिस राहत-बचाव कार्य में जुटा,आपदा प्रभावितों को हरसम्भव मदद दी जाएगी-CM।
➡देहरादून- UKSSSC पेपर लीक मामला ED ने शुरू की पड़ताल,गिरफ्तार आरोपियों की संपत्तियों का जुटा रही ब्यौरा,पुलिस से आरोपियों की संपत्तियों का ब्योरौ मांगा,मामले में ईडी जल्द एफआईआर दर्ज कर सकती है।
➡देहरादून- बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी की अलर्ट,दून,टिहरी, नैनीताल,बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना,मौसम विभाग ने बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया,मैदानी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना।
➡पिथौरागढ़- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धारचूला पहुंचे,खोतिला के आपदा प्रभावितों से मिले सीएम,जवाहर सिंह नबियाल स्टेडियम में की मुलाकात,प्रभावितों को हरसंभव मदद का दिलाया भरोसा।
➡दिल्ली- देशभर में लंपी वायरस का कहर जारी,16 राज्यों में लंपी वायरस से हाहाकार,राजस्थान में 45,000 बेजुबानों की हो चुकी मौत,देश में सवा 2 लाख मवेशियों की हो चुकी मौत,पंजाब-राजस्थान-गुजरात लंपी वायरस की चपेट में,हरियाणा,यूपी,महाराष्ट्र समेत कई राज्य चपेट में आए।
➡दिल्ली- पीएम मोदी को मिले 1200 गिफ्टों की होगी नीलामी,सारे गिफ्ट नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में रखे,17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगी ऑनलाइन नीलामी,नीलामी के लिए 100 से लेकर 5 लाख रुपए निर्धारित,नीलामी के पैसों का इस्तेमाल नमामि गंगे योजना में।
➡दिल्ली- BJP सांसद मनोज तिवारी ने LG को लिखी चिट्ठी,छठ पूजा को लेकर उपराज्यपाल को लिखी चिट्ठी,सार्वजनिक जगहों में छठ पर रोक हटाने की मांग।
➡दिल्ली- दिल्ली में डीटीसी बस खरीद का मामला,उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच को दी मंजूरी,बसों की खरीद में भ्रष्टाचार का है आरोप।