शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……04.08.22
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज लखनऊ की समीक्षा करेंगे,लखनऊ प्रशासन और कानून व्यवस्था की समीक्षा होगी,लखनऊ मंडल के प्रभारी हैं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,डीएम और पुलिस कमिश्नर भी बैठक में शामिल होंगे,सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा होगी,मोदी और योगी की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा,लखनऊ समेत 25 जिलों के प्रभारी हैं ब्रजेश पाठक।
➡लखनऊ- यूपी के कई इलाकों में आंधी-पानी का अलर्ट जारी,40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने का अलर्ट,लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी के लिए अलर्ट जारी,कानपुर सहित पश्चिमी यूपी के जिलों में अलर्ट जारी,बारिश के चलते कई मोहल्लों की सड़कें हुई जलमग्न,लखनऊ कानपुर रोड के सर्विस लेन पर भरा पानी।
➡लखनऊ- MLA रविदास मेहरोत्रा पर 2 मामलों में आरोप तय,38 और 40 साल पुराने आपराधिक मामलों में आरोप तय,अगली सुनवाई एसीजेएम कोर्ट में 17 अगस्त को होगी,जुलूस निकालने,जबरन दुकान बंद करने का है मामला।
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ 6 अगस्त को जाएंगे दिल्ली, नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे सीएम योगी, उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी 6 अगस्त को दिल्ली में, पीएम मोदी आजादी के अमृत महोत्सव की बैठक लेंगे, पीएम समेत सभी राज्यों के सीएम होंगे बैठक में मौजूद, 7 अगस्त रविवार को होगी नीति आयोग की बैठक.
➡लखनऊ- क्लर्क विपिन सिंह की संदिग्ध मौत का मामला,मर्च्यूरी पहुंचे बड़े भाई जय सिंह ने लगाए आरोप,साथी कर्मचारी मुकेश और आकाश पर लगाए आरोप,शराब पीने से नहीं हुई भाई की मौत- जय सिंह,घटना के बाद से मुकेश का मोबाइल स्विच ऑफ-जय,मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए- जय सिंह,विभाग में वर्क लोड बहुत रहता था- जय सिंह,जब पहुंचे तो विपिन की मौत हो चुकी थी-जय।
➡लखनऊ- 2 डीसीपी का किया गया स्थानांतरण, गोपाल कृष्ण चौधरी डीसीपी यातायात, राहुल राज DCP साउथ जोन बनाए गए
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट, गुरदीप सिंह ने देश का मान बढ़ाया- सीएम, कांस्य पदक जीतक देश का मान बढ़ाया-सीएम, कॉमन वेल्थ गेम्स 2022 में जीता पदक-सीएम, शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई-सीएम.
वाराणसी- हर-घर तिरंगा अभियान में जुटी समाजवादी पार्टी,अखिलेश यादव के आवाह्न पर तैयारी में जुटे कार्यकर्ता,तिरंगे के माध्यम से सपा घर-घर देगी राष्ट्रवाद का संदेश,9 अगस्त से 15 अगस्त तक सपा घर-घर बांटेगी तिरंगा,वाराणसी में हजारों तिरंगा तैयार कर रहे है सपा कार्यकर्ता।
➡गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, CM ने एम्स ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया, कई अन्य परियोजनाओं का भी किया लोकार्पण, गोरखपुर में देश का पहला टोबैको कंट्रोल सेंटर-सीएम, तंबाकू से होने वाली बीमारियों पर होगी रिसर्च-CM.
➡प्रयागराज- 7 साल का बादल पैदल दौड़ता हुआ पहुंचा संगम नगरी, बुधिया सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए शुरू किया अल्ट्रा मैराथन, 1 अगस्त से मिर्जापुर के विंध्याचल से शुरू किया दौड़ना, 7 अगस्त को लखनऊ पहुंच सीएम योगी से करेंगे मुलाकात.
➡मैनपुरी- प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मारकर खुद को गोली से उड़ाया, प्रेमिका की हुई मौत, प्रेमी गंभीर रूप से घायल, सड़क किनारे खून से लथपथ मिले थे प्रेमी युगल, थाना बेवर क्षेत्र के गग्गरपुर नहर पुल के पास की घटना.
➡बाराबंकी- बीडीओ रामनगर अमित त्रिपाठी ने दिया इस्तीफा, उत्पीड़न का आरोप लगाकर BDO ने दिया इस्तीफा, CDO और डीएम पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप, प्रताड़ित और अपमानित करने का लगाया है आरोप, मामले में ACS मनोज कुमार सिंह ने लिया संज्ञान, पत्र में अंकित तथ्यों के आधार पर हो रही जांच, ग्राम्य विकास आयुक्त को मामले की जांच सौंपी.
➡बाराबंकी- ग्राम पंचायत लहडरा में उपचुनाव को लेकर मतदान शुरू, बीते दिनों ग्राम प्रधान बलदेव यादव की हुआ था निधन, मतदाता उड़ा रहे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, रामनगर के लहडरा ग्राम पंचायत मतदान स्थल का मामला.
➡आगरा- लेखपाल और वकीलों में हुए विवाद का मामला, तीन वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, वकीलों पर लेखपाल को पीटने का है आरोप, बाह तहसील का है मामला.
➡बिजनौर- पानी के बहाव में नवनिर्मित पुल की अप्रोच टूटने का मामला, पुल निर्माण में लगी घटिया सामग्री का आरोप, 5 अगस्त से संगठन 100 घंटे का करेगा आमरण अनशन, पुल निर्माण में भ्रष्ट अफसरों को बर्खास्त करने की मांग, थाना चांदपुर के नवनिर्मित नारनोर-हस्तिनापुर पुल का मामला.
➡एटा- पुलिस ने दर्जनभर महिलाओं पर किया लाठी चार्ज, रात में प्रेग्नेंट महिला को भी पीट-पीटकर किया अधमरा, मदारी समाज की दर्जन भर महिलाएं थाने गई थीं, युवक को झूठे आरोप में उठा कर लाई थी पुलिस, युवक को छुड़ाने के लिए थाने गई थीं महिलाएं, छेड़खानी का विरोध करने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, जलेसर के मोहल्ला हथौड़ा की महिलाएं गई थीं थाने, जलेसर थाना परिसर का है मामला.
➡पीलीभीत- मनरेगा के नाम पर प्रधान सचिव ने किया बड़ा घोटाला, मरने के बाद भी मजदूरों के खाते में जा रहे मजदूरी के पैसे, 400 मृतक मजदूरों के मनरेगा के नाम पर निकाले जा रहे पैसे, पूरनपुर ब्लॉक के धर्मापुर सहित कई गांव में घोटाला.
➡कन्नौज- सरकारी अफसरों को नहीं नियमों की फिक्र, टूटी नम्बर प्लेट लगी गाड़ी पर चल रहे सीएमएस, टैक्सी किराये पर न लेकर घरेलू गाड़ी से चल रहे सीएमएस, गाड़ी में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट भी गायब, जिला अस्पताल में सीएमएस हैं डॉक्टर शक्तिबसु.
➡आगरा- ताज दीदार को पहुंचे पर्यटक मायूस होकर लौटे, थाईलैंड से आया था पर्यटकों का दल, ट्रेडिशनल ड्रेस और मुखौटा लेकर आये थे पर्यटक, नहीं मिली ताजमहल दीदार के लिए एंट्री, मुखौटा, अन्य प्रतिबंधित सामान की वजह से नही मिला प्रवेश, ताजमहल में बिना परमिशन नहीं होती कोई प्रमोशनल एक्टिविटी, पर्यटकों ने दशहरा घाट पर की प्रमोशनल एक्टिविटी.
➡भदोही- पूर्व एमएलए विजय मिश्र के बेटे से पूछताछ करेगी पुलिस, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने विष्णु मिश्रा को लिया कस्टडी रिमांड पर, कोर्ट ने 5 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड का दिया है आदेश, जिला जेल से पुलिस विष्णु मिश्र को लेकर निकली, छापेमारी में पिस्टल फेंककर भागने के मामले में होगी पूछताछ, गोपीगंज कोतवाली पुलिस जेल से लेकर निकली.
➡कासगंज- मामूली बात पर दो पक्षों में हुआ झगड़ा, दोनों पक्षों में हुई पथराव और फायरिंग, पुलिस ने सामने ही दोनों पक्षों में हुआ बवाल, मारपीट में दोनों पक्षों से करीब 12 लोग घायल, पुलिस ने करीब 8 लोगों को हिरासत में लिया, मारपीट, पथराव का वीडियो हुआ वायरल, थाना ढोलना के गांव बाहिदपुर माफी का मामला.
➡एटा- पुलिस ने दर्जनभर महिलाओं पर किया लाठी चार्ज, रात में प्रेग्नेंट महिला को भी पीट-पीटकर किया अधमरा, मदारी समाज की दर्जन भर महिलाएं थाने गई थी महिलाएं, युवक को झूठे आरोप में उठा कर लाई थी पुलिस, युवक को छुड़ाने के लिए थाने गई थीं महिलाएं, छेड़खानी का विरोध करने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, जलेसर के मोहल्ला हथौड़ा की महिलाएं गई थीं थाने, जलेसर थाना परिसर का है मामला
➡आगरा- ताजनगरी में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं हुईं फेल,अंधेरे में गर्भवती महिला ने दिया बच्चे को जन्म,भीषण उमस भरी गर्मी में परेशान हो रहे जच्चा-बच्चा,स्वास्थ्य केंद्र के चारो ओर गन्दगी का अंबार,फैली अव्यवस्थाओं का वीडियो हुआ वायरल,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट का मामला।
➡नोएडा- होटल में युवती के शव मिलने का मामला, पुलिस ने साथ काम करने वाले दोस्त को लिया हिरासत में, सेक्टर 49 थाने में तैनात सिपाही पर रेप-हत्या का आरोप, सिपाही की गिरफ्तरी के लिए 2 टीमें गठित, रेप और हत्या की धाराओं में दर्ज हुई FIR, फेज़-3 थाना क्षेत्र स्थित होटल में मिला था युवती का शव
➡बलिया- बलिया प्रशासन के दावों की बाढ़ पीड़ितों ने खोली पोल,पीड़ितों ने DM के बयान का किया खंडन,बाढ़ पीड़ितों का कहीं कोई व्यवस्था नहीं होने का आरोप,लोग अपने घर तक छोड़ने को मजबूर,कई बाढ़ पीड़ितों ने बंधे पर बनाया ठिकाना,घाघरा नदी के बहाव से कटान जोरों पर,बैरिया के गोपालनगर ताड़ी, सुल्तानपुर गांव का मामला।
➡पीलीभीत- संदिग्ध घूम रहे युवक को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा,1 युवक मौका पाकर फरार, 1 को दबोचकर जमकर पीटा,लगातार चोरी और लूट से क्षेत्र में दहशत का माहौल,संदिग्ध घूमने वालों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा,पकड़े गये आरोपियों को पुलिस से मिल रही क्लीन चिट,पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के कई गांवों से पकड़े गये संदिग्ध।
➡कौशाम्बी- अनंत हत्याकांड में अबतक पुलिस के हाथ खाली, आरोपी बीजेपी जिला महामंत्री की नहीं हुई गिरफ्तारी, पीड़ित परिजन ने प्रयागराज एडीजी से मुलाकात की, 5 दिन बीतने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं, बीजेपी नेता के घर मासूम के सीने में लगी थी गोली, प्रयागराज ADG ने गिरफ्तारी का दिया आश्वासन, पुलिस ने 4 लोगों पर हत्या का दर्ज किया है केस, करारी के अशोकनगर में 30 जुलाई को हुई थी घटना।
कौशाम्बी- थर्ड डिग्री देने वाले दारोगा को एसपी ने किया लाइन हाजिर,खबर चलने के महज 16 घन्टे के भीतर दारोगा पर कार्रवाई,पुलिस चौकी के भीतर बंद कर बेरहमी से पिटाई का आरोप,युवक के परिजनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था चौकी,एसपी ने जांच कर कार्रवाई का दिया था आश्वासन,मंझनपुर कोतवाली के शमसाबाद चौकी का मामला।
➡कौशाम्बी- अनंत हत्याकांड के आरोपी बीजेपी जिला महामंत्री नहीं गिरफ्तार,गिरफ्तारी न होने पर पीड़ित परिजन प्रयागराज में एडीजी से मिले,बीजेपी नेता के घर मासूम के सीने में लगी थी गोली,खेल-खेल में बीजेपी नेता के बेटे ने मासूम को गोली मारी,प्रयागराज एडीजी प्रेम प्रकाश ने गिरफ्तारी का दिया आश्वासन,पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मर्डर का दर्ज किया है मुकदमा,करारी कस्बे के अशोक नगर में 30 जुलाई को हुई थी घटना।
➡कौशाम्बी- नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गया किशोर,बरामदगी के लिए अभियुक्त के घर पर लगातार दबिश,थाना मंझनपुर क्षेत्र के तैयबापुर का मामला।
➡ कौशांबी- थर्ड डग्री देने वाले दरोगा पर गिरी गाज, एसपी हेमराज मीना ने किया लाइन हाजिर, पुलिस चौकी में 2 व्यक्ति को दी थी थर्ड डिग्री, पीड़ितों ने एसपी से मिलकर की थी शिकायत, मंझनपुर कोतवाली के शमसाबाद चौकी का मामला.
➡चन्दौली- सकलडीहा, चकिया तहसील के 4 गांवों में हो रहा पंचायत उपचुनाव, चकिया तहसील के गांवों में सुबह 7:00 बजे से चल रहा मतदान, सीओ चकिया राजेश कुमार राय सहित कई थानों की फोर्स मौजूद.
➡औरैया- 15 दिन के अंदर 2 दलितों को पीटने पर नहीं हुई कार्रवाई, दूध के पैसे मांगने पर दलित की हुई थी पिटाई, लगातार शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं, सदर कोतवाली के सहबदिया गांव का मामला.
➡कानपुर- सपा नेता समेत 5 बिल्डरों पर आयकर की छापेमारी, राकेश यादव के घर आयकर विभाग की टीमें कर रहीं जांच, रियल स्टेट कम्पनी घनाराम ग्रुप से जुड़े हैं तार, करोड़ों रुपये की हुई है टैक्स चोरी, कल्याणपुर स्थित नवशील धाम में छापेमारी.
➡कानपुर देहात- संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने खाया जहरीला पदार्थ,परिजनों ने युवती को सीएचसी में कराया भर्ती,हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर,युवती का परिजनों से हुआ था विवाद,थाना डेरापुर के कस्बा प्रताप नगर वार्ड का मामला।
➡जालौन- चाचा-भतीजे के बीच बीच सड़क पर हुई जमकर मारपीट, बीच बाजार में काफी देर चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा, मारपीट का वीडियो हो रहा जमकर वायरल, कालपी कोतवाली के मुख्य बाजार टरननगंज की घटना.
➡फिरोजाबाद- अपने अधिकारों की मांग को लेकर प्रधान हुए लामबंद,सैकड़ों प्रधानों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन,पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों पर बदसलूकी का आरोप,7 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन,मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी.
➡श्रावस्ती- जिला अस्पताल में 3 नवजात बच्चों की मौत,एनआईसीयू वार्ड में भर्ती 3 नवजात की मौत,एनआईसीयू वार्ड की अचानक बिजली कट गई थी,बिजली जाने से ऑक्सीजन सप्लाई बंद हुई थी,परिजनों ने ऑक्सीजन की कमी को मौत का कारण बताया,संज्ञान के बाद DM ने मामले में जांच के आदेश दिए,अस्पताल में चल रहा जनरेटर भी बंद किया गया था,कई घंटे से जिला अस्पताल में बिजली नहीं आ रही थी,संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा का मामला।
➡सम्भल- महामंडलेश्वर यतिंद्रानंद गिरी का अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर बयान,मुस्लिम शब्द यूनिवर्सिटी से हटाने की मांग कर रहे महामंडलेश्वर,यूनिवर्सिटी का नाम महापुरुष के नाम रखने की मांग,कल्कि जयंती के कार्यक्रम में पहुंचे महामंडलेश्वर ने दिया बयान.
➡बांदा- बीमारी से परेशान बजुर्ग ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या,इलाज के लिए साहूकारों से लिया था 50 हजार रुपए कर्ज,कर्ज न चुका पाने से परेशान था बुजुर्ग,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मटौध थाना के बोधी पुरवा का रहने वाला था बुजुर्ग,भूरागढ़ पावर हाउस के पीछे रेलवे ट्रैक पर की आत्महत्या।
➡गोंडा- रोडवेज बस में तोड़फोड़ कर चालक की पिटाई,आपसी रंजिश में की चालक की पिटाई,चालक जनार्दन सिंह के सर में गंभीर चोट,घायल का जिला अस्पताल में हो रहा है इलाज,पीड़ित की तहरीर पर परसपुर थाने में मुकदमा,परसपुर थाना क्षेत्र के मलाव गांव का मामला।
➡बरेली- घर में घुसकर बदमाशों ने की डकैती,10 बदमाशों ने घर में घुसकर की डकैती,सभी बदमाश धारधार हथियारों से थे लैस,तमंचे के बल पर हज़ारों की नकदी, चेन लूटी,एसएसपी, एसपी सिटी समेत अला अधिकारी मौके पर,थाना इज़्ज़तनगर के अब्दुल्ला माफी गांव की घटना।
➡बांदा- संदिग्ध परिस्थितियों में बैंक कैशियर ने की आत्महत्या,एसडीएम, सीओ पुलिस बल, फील्ड यूनिट के साथ पहुंचे,ललितपुर के निवासी थे मृतक ललित चौधरी,इंडियन बैंक की नरैनी शाखा में थे कार्यरत,नरैनी कोतवाली के कस्बे की है घटना।
➡गाजियाबाद- जहर खाकर युवक पहुंचा एसएसपी दफ्तर, पत्नी के लापता होने से डिप्रेशन में है, पत्नी 16 जुलाई से है लापता, लव मैरिज करने के बाद से है लापता, पुलिस ने युवक को अस्पताल भेजा,कविनगर के मानसरोवर पार्क इलाके का मामला.
➡देहरादून- ऊर्जा निगम के गदरपुर सब डिवीजन में गबन मामला, अधिशासी अभियंता समेत चार लोग निलंबित किए गए, मुख्य अभियंता रुद्रपुर जोन कार्यालय से अटैच किए गए, रुद्रपुर द्वितीय डिवीजन के गदरपुर सब डिवीजन में गबन, निदेशक ऑपरेशन ML प्रसाद ने SE राजकुमार को दी जांच।
➡देहरादून- स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने समीक्षा बैठक, स्वास्थ्य महानिदेशालय में NHM अधिकारियों की बैठक, NHM से कोविड रिस्पांस पैकेज को लेकर चर्चा की गई, 7 जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाने पर समीक्षा की.
➡खटीमा- लोहियाहैड पॉवर हाउस में फाल्ट आने से लगी आग, देर रात भीषण आग से पॉवर हाउस को बड़ा नुकसान, लोहियाहैड पावर हाउस से विद्युत आपूर्ति हुई बाधित, सितारगंज विद्युत स्टेशन से वर्तमान में बिजली सप्लाई, पॉवर हाउस फॉल्ट सही करने में लग सकता है समय.
➡हरिद्वार- पतंजलि योगपीठ पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे हरिद्वार, मंत्री सुबोध उनियाल और प्रेमचंद अग्रवाल भी पहुंचे, आचार्य बालकृष्ण को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं.
➡चमोली- थराली में सीमा सड़क संगठन की लापरवाही, ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, कृषि भूमि,सुरक्षा दीवार को लेकर सौंपा ज्ञापन, पूर्व में भी डीएम, एसडीएम को दे चुके ज्ञापन, BRO ने सड़क कटिंग में बनाई थी सुरक्षा दीवार, सुरक्षा दीवार से कृषि भूमि को पैदा हुआ खतरा.
➡दिल्ली- यूपी सरकार में मंत्री गिरीश चंद्र यादव का बयान,घर-घर तिरंगा अभियान का संकल्प लिया गया है-गिरीश,यूपी में सभी विभागों को निर्देश दिया गया है-गिरीश,सब लोग अपने अपने घरों पर तिरंगा लगाएं-गिरीश,जनपद स्तर पर तिरंगा लगाने की तैयारी की गई है,यह हमारे गौरव और शान की बात है-गिरीश यादव।
➡दिल्ली- स्वतंत्रता दिवस को लेकर IB ने जारी किया अलर्ट,आतंकी संगठन लश्कर, जैश से खतरे की जानकारी दी,दिल्ली पुलिस को अलर्ट रहने के दिए निर्देश,रिपोर्ट में उदयपुर,अमरावती के हमले का भी जिक्र,आईबी ने 10 पन्नों का अलर्ट जारी किया।
➡दिल्ली- विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्रवाई जारी,परमाणु ऊर्जा राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह का बयान,स्वच्छ ऊर्जा पर हम काम कर रहे हैं- जितेंद्र सिंह,परमाणु ऊर्जा को और व्यापक बनाने का कार्य-जितेंद्र।
➡दिल्ली- देश में 24 घंटे में 19,893 नए कोविड केस आए,देश में 24 घंटे में कोरोना से 53 मरीजों की मौत,देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 136478,देश में कोरोना से अबतक 4,34,24,029 ठीक हुए।
➡दिल्ली- जस्टिस यूयू ललित होंगे अगले सीजेआई,नये CJI के लिए जस्टिस ललित के नाम की सिफारिश,CBI के विशेष लोक अभियोजक रहे हैं जस्टिस ललित,49वें मुख्य न्यायाधीश होंगे यूयू ललित।
➡दिल्ली- कुलदीप बिश्नोई आज बीजेपी में होंगे शामिल, हरियाणा के सीएम की मौजदूगी में करेंगे ज्वॉइन, कल कांग्रेस विधायक पद से दिया था इस्तीफा.
➡दिल्ली- मुख्य न्यायाधीश एनवी रमणा ने की अनुशंसा, नए CJI के लिए जस्टिस यूयू ललित के नाम की सिफारिश, मौजूदा सीजेआई 26 अगस्त को हो रहे हैं सेवानिवृत्त.