शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें….. 26.08.22
➡लखनऊ- वित्त वार्षिक अधिवेशन का हुआ आयोजन,आज़ादी के अमृत महोत्सव के साथ वार्षिक अधिवेशन,उत्तर प्रदेश वित्त एवं लेखा सेवा संघ ने किया आयोजन,मंत्री सुरेश खन्ना ने किया वार्षिक अधिवेशन में की शिरकत,मंत्री ने कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया,75 वर्ष से ऊपर के सेवा निवृत अधिकारियों का हुआ सम्मान।
➡लखनऊ- मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी से जुड़ी खबर,अब्बास को भगोड़ा घोषित करने का नोटिस चस्पा होगी,लखनऊ पुलिस गाजीपुर जाकर नोटिस चस्पा करेगी,विधायक अब्बास अंसारी के मकान पर नोटिस चस्पा होगी,कोर्ट ने विधायक अब्बास अंसारी को भगोड़ा किया है घोषित,कोर्ट में पेश न होने पर कुर्की की होगी कारवाई।
➡लखनऊ- लखनऊ में बनेगा दूसरा सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर,8000 लोगों की बैठने की होगी क्षमता,निर्माण पर आएगा 500 करोड़ का खर्च,300 कमरों का 5 स्टार होटल भी होगा,आवास विकास परिषद अवध विहार योजना में करेगा निर्माण,अभी मुंबई में निर्माणाधीन है देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर।
➡लखनऊ- नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने के बाद BJP दफ्तर में हलचल, कई जिलों के विधायक पहुंचे बीजेपी कार्यालय,दूर दूर से कार्यकर्ता भी पहुंच रहें बीजेपी कार्यालय, विधायकों ने नेतृत्व के फैसले पर खुशी ज़ाहिर की, ज़मीनी नेता के तौर पर जाने जाते हैं भूपेंद्र सिंह चौधरी.
➡लखनऊ- ASP संजय कुमार यादव को निलंबित किया गया,बलिया में एएसपी रहने के दौरान हुई थी जांच,सीतापुर पीटीसी में तैनात है ASP संजय कुमार यादव,निलम्बन के बाद DGP ऑफिस अटैच किया गया,संजय यादव को DGP ऑफिस से अटैच किया गया।
➡लखनऊ- अस्पताल के गार्डों ने तीमारदार की पिटाई की,तीमारदार की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल,बीच बचाव करने वालो को भी गार्डों ने पीटा,लात-घूसों और लाठी डंडों से पिटाई की गई,बीती रात का बताया जा रहा वायरल वीडियो,ठाकुरगंज के एरा मेडिकल कॉलेज का मामला।
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट,भाजपा के राज में बजट की नदी सूखी है-अखिलेश,ये अगर निकलती भी है तो पहुंचती कहीं और है- अखिलेश,’गोमती क्या हर नदी सुधार के लिए पानी मांगती दिख।रही’।
➡लखनऊ- लखनऊ एयरपोर्ट ने मोटर चालित व्हीलचेयर सेवा शुरू की, आगमन-प्रस्थान करने वाले यात्री इसका उपयोग कर सकते, यात्री सुविधा के लिए बैटरी-पावर व्हीलचेयर सेवा शुरू की.
➡लखनऊ- यूपी वित्त एवं लेखा सेवा संघ का वार्षिक अधिवेशन, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने की कार्यक्रम में शिरकत, 75 वर्ष से अधिक सेवानिवृत्त अधिकारियों का हुआ सम्मान.
➡गाजियाबाद- रोरी गांव में 10 साल की बच्ची से रेप का मामला,अगवा कर रेप करने के मामले में फाइल हुई चार्जशीट,आरोपी पर पुलिस ने 7 दिन में फाइल की चार्जशीट,आइसक्रीम खिलाने के बहाने ले हमला कर किया था रेप,एसपी देहात ने जल्द कार्रवाई करने के दिए थे आदेश।
➡प्रयागराज- हाईकोर्ट के अधिवक्ता आज भी न्यायिक कामकाज नहीं करेंगे,कई मांगों को लेकर स्ट्राइक पर हैं हाईकोर्ट के अधिवक्ता,तीसरे दिन हाईकोर्ट के वकीलों के स्ट्राइक से कामकाज ठप,हाईकोर्ट आने वाले वादकारियों को उठानी पड़ रही दिक्कतें,बार एसोसिएशन ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का लिया फैसला।
➡प्रयागराज- सपा नेता गैंगस्टर जावेद उर्फ पप्पू गंजिया पर इनाम घोषित,पप्पू की गिरफ्तारी पर घोषित किया 25 हजार का इनाम,40 से ज्यादा अपराधिक मुकदमे पप्पू गंजिया पर हैं दर्ज,नैनी थाने में पप्पू गंजिया की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है,काफी समय से जावेद उर्फ पप्पू गंजिया फरार चल रहा।
➡वाराणसी- तेजी से खतरे के निशान की ओर गंगा का जलस्तर, खतरे के निशान के मात्र 30 सेमी की दूरी पर जलस्तर , 71.26 मीटर के करीब 70.92 तक पहुंचा गंगा का जलस्तर, गंगा और वरुणा के उफान से शहर में बढ़ने लगी दुश्वारियां, कालोनियों, बीएचयू ट्रामा सेंटर के साथ सड़क पर लगा पानी.
➡कानपुर- रावतपुर पुलिस की चोरों से यारी का बड़ा खुलासा, ई-रिक्शा मालिक ने रावतपुर पुलिस को सौंपा था चोर, जेल भेजने के बजाए पुलिस ने शांति भंग में किया चालान, ई रिक्शा और बैटरी की रकम दिलाने का था आश्वासन, पीड़ित से भी पुलिस ने दबिश के नाम पर कर ली वसूली, रावतपुर थाने के चक्कर काट रहा पीड़ित ई-रिक्शा मालिक.
➡बांदा- पूर्व विधायक बृजेश प्रजापति की मुश्किलें बढ़ी,एमपी एमएलए कोर्ट ने समर्पण करने के दिए आदेश,2 सितंबर तक कोर्ट में समर्पण करने के दिए आदेश,2018 में तत्कालीन खनिज अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया था,वसूली,धमकी,सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप,तिंदवारी के पूर्व विधायक बृजेश प्रजापति जुड़ा है मामला।
➡चित्रकूट- ज्योतिषाचार्य और पुत्र,सहयोगी पर जानलेवा हमला,घर में घुसकर 3 दबंगो ने चाकू से जानलेवा हमला किया,लड़के की हालत गंभीर,गंभीर हालत में लखनऊ रेफर,दो लोगो का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज,कर्वी कोतवाली के शंकर बाजार के पास की घटना।
➡मेरठ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ पहुंचे,पुलिस लाइन में उतरा सीएम का हेलीकॉप्टर,कूड़ा कलेक्शन गाड़ियों को दिखाएंगे हरी झंडी,कमिश्नरी सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक,चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में टेबलेट वितरण।
➡सहारनपुर- राशन डिपो के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष,दोनों पक्षों में फायरिंग और जमकर चले लाठी डंडे,झगड़े में कई लोगों के गंभीर रूप से घायल हुए,सभी घायलों को ज़िला चिकित्सालय रेफर किया गया,मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया,तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात,कोतवाली गंगोह के ग्राम दौलत पुर की घटना।
➡बागपत- रिटायर्ड फौजी की हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी,रिटायर्ड फौजी के शव पर गंभीर चोट के निशान,पीट-पीटकर की गई रिटायर्ड फौजी की हत्या,शराब पीने के लिए आए युवक पर हत्या का आरोप,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,चांदीनगर के खट्टा गांव के जंगल में मिला शव।
➡मथुरा- सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जीआरपी पुलिस की लापरवाही, बच्चे को उठाकर ले जाते शातिर का सीसीटीवी वायरल ,घटना के समय एक भी पुलिसकर्मी दिखाई नहीं दिया, 8,9 प्लेटफार्म पर महिला के पास सो रहा था बच्चा, 2 दिन बीतने के बाद भी बच्चा नहीं हुआ बरामद.
➡बागपत- बच्चा चुप नहीं होने पर मां ने हाईवे पर फेंका, कार से कुचलने से मासूम बच्चें की हुई मौत, कार चालक बच्चे को कुचलकर हुआ फ़रार, पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में लिया, बागपत के दिल्ली-सहारनपुर हाईवे का मामला।
➡अमरोहा- कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की कोयले से बनाई तस्वीर, 15 दिनों बाद होश आने पर फैंस में खुशी की लहर, आर्टिस्ट जुहैब खान ने कोयले से दीवार पर बनाई तस्वीर,जुहैब खान ने दीवार पर 8 फिट की तस्वीर बनाई, तस्वीर बनाकर जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की।
➡मुरादाबाद- मुरादाबाद के युवक ने खुद लिखी अपनी मौत की स्क्रिप्ट,इंश्योरेंस की रकम,पुलिस से बचने के लिए लिखी स्क्रिप्ट,मुकेश यादव नाम के गैंगस्टर ने लिखी स्क्रिप्ट,7 सालों से आइडेंटिटी बदल कर शाहजहांपुर रह रहा था,मोर्चरी में रखे शव के कपड़ों में रखी थी अपनी सभी आईडेंटिटी,उत्तराखंड के सितारगंज से बनवाया था मृत्यु प्रमाण पत्र,शाहजहांपुर में पुराने वाहन खरीदने और बेचने का करता था,शाहजहांपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर किया गिरफ्तार,जनपद मुरादाबाद का रहने वाला था आरोपी मुकेश यादव।
➡गोंडा- सड़क कटने से पानी के तेज बहाव में डूबा युवक,घंटे भर खोजबीन के बाद मिली युवक की लोकेशन,कौड़िया पुलिस युवक को लेकर अस्पताल गई,गुदगुदियापुर गांव का रहने वाला कमलेश,सड़क कटी होने से धोबीपुरवा तालाब में बहा था,कौड़िया थाना क्षेत्र के भैरमपुर गांव की घटना।
➡सहारनपुर- सीसीटीवी मे कैद हुई दो महिलाओं की करतूत,जिला अस्पताल इमरजेंसी से चोरी की व्हीलचेयर,एक महिला,एक युवती ने घटना को दिया अंजाम,ई रिक्शा में लादकर चोरी कर ले गए व्हीलचेयर,अस्पताल प्रशासन ने थाना जनकपुरी में दी तहरीर।
➡ललितपुर – जिले में प्राइवेट बस संचालकों ने की हड़ताड़, बसों के पहिए थमने से यात्रियों को हो रही परेसानी, इलाइट चौराहे पर अस्थाई बस स्टैंड बनाने से नाराजगी, मांग को लेकर बस संचालको ने डीएम को सौंपा ज्ञापन.
➡प्रतापगढ़- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक शव,बाग में शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप,ग्रामीणों ने युवक की जताई हत्या की आशंका,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मानिकपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर का मामला।
➡शामली- थाना बाबरी पुलिस देर रात बदमाशों से मुठभेड़,मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली,एक बदमाश मौके से भागने में हुआ कामयाब,घायल बदमाश सीएचसी थाना भवन में भर्ती।
➡चन्दौली- कक्षा में सोते हुए शिक्षक का वीडियो वायरल,सरकारी स्कूल में सोते शिक्षक का वीडियो वायरल,बच्चों को पढ़ाने के बजाए स्कूल में सो रहे टीचर,धानापुर के मिर्जापुर के परिषदीय विद्यालय का वीडियो।
➡रायबरेली- मिट्टी की दीवार गिरने से युवक की मौत,मलबे में दबकर युवक की दर्दनाक मौत,पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया,महराजगंज कोतवाली के पहरावा की घटना।
➡देहरादून- आपदा की दृष्टि से वेदनशील उत्तराखंड में लगेंगे 6 नए डॉप्लर रडार,बद्रीनाथ, केदारनाथ,गंगोत्री,धारचूला में होंगे नए डॉप्लर रडार स्थापित,मैदानी क्षेत्रों में देहरादून/हरिद्वार और नैनीताल में लगाए जाएंगे रडार,अभी तक प्रदेश में एकमात्र डॉप्लर रडार मुक्तेश्वर में कर रहा काम,सुरकंडा में स्थापित रडार इस माह के अंत तक करने लगेगा काम,इसी तरह लैंसडाउन में भी स्थापित किया जाना है डॉप्लर रडार,डॉप्लर रडार से मिल सकेगी मौसम की सटीक भविष्यवाणी,साथ ही तेज बारिश आंधी के पूर्वानुमान की भी होगी जानकारी।
➡देहरादून- UKSSSC पेपर लीक प्रकरण के बाद अभ्यर्थियों में आक्रोश, परीक्षाओं को रद्द करने के आदेश से अभ्यर्थियों में आक्रोश, आक्रोशित अभ्यर्थियों ने आंदोलन करने का चेतावनी दी, हम अपनी मेहनत पर चयनित हुए हैं- अभ्यर्थी, सरकार जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें-अभ्यर्थी, भर्ती रद न करें, और जल्द छात्रो को नियुक्ति दें-अभ्यर्थी, CM ने धांधली वाली भर्तियों को रद्द करने का आदेश दिया है.
➡हरिद्वार- युवक को गोली मारकर लूटपाट करने का मामला,पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,तमंचा और 4 कारतूस, 2 चाकू भी बरामद किए,रानीपुर के सुमन नगर क्षेत्र निवासी से हुई थी लूट।
➡दिल्ली- सीजेआई एनवी रमना के विदाई में रो पड़े अधिवक्ता,विदाई देते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे रो पड़े,उन्होंने पूरी दृढ़ता के साथ अपना कर्तव्य निभाया-दवे,’अपने कार्यकाल के दौरान नागरिकों के न्यायाधीश बने रहे’,आपने अधिकारों को बरकरार रखा- वरिष्ठ अधिवक्ता दवे,आपने संविधान को बरकरार रखा- वरिष्ठ अधिवक्ता दवे,आपने जांच और संतुलन की व्यवस्था बनाए रखी- दवे।
➡दिल्ली- दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही जारी,दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र की कार्यवाही जारी,बीजेपी नेता औऱ कार्यकर्ता कर रहे प्रदर्शन,दिल्ली के शिक्षा मॉडल की दुनिया में चर्चा-सिसोदिया,दिल्ली में शराब नीति के विरोध में बीजेपी का प्रदर्शन,बीजेपी कार्यकर्तओं पर पानी की बौछार की गई,अमेरिका के अखबारों में दिल्ली मॉडल की चर्चा-सिसोदिया,मेरे ऊपर फर्जी आरोप लगाए गए- मनीष सिसोदिया,AAP सरकार को घेरने सड़कों पर उतरी बीजेपी,केजरीवाल सरकार के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन।
➡दिल्ली- यूपी सीएम से जुड़े एक आपराधिक मामले में SC का फैसला,एक आपराधिक मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला,उत्तर प्रदेश के CM योगी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत,सीएम योगी पर नहीं चलेगा हेट स्पीच देने का मुकदमा,इलाहाबाद HC के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर लगाई,योगी आदित्यनाथ पर 2007 में भड़काऊ भाषण देने का आरोप,SC में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई,यूपी सरकार ने मुकदमे की इजाज़त देने से मना कर दिया था,इलाहाबाद HC ने यूपी सरकार के फैसले को सही ठहराया था।
➡दिल्ली- यूपी BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,सभी कार्यकर्ताओं का आभार- भूपेंद्र सिंह चौधरी,सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलेंगे- चौधरी,जो अपेक्षा की गई उसपर खरा उतरूंगा- चौधरी,मेरे लिए गर्व की बात- भूपेंद्र सिंह चौधरी,’सबके साथ सबके सहयोग से यहां तक पहुंचा’,सभी की अपेक्षा को पूरा करने की कोशिश-चौधरी,’बीजेपी कार्यकर्ता हमेशा मिशन मोड में काम करते हैं’,’बीजेपी कार्यकर्ता हमेशा जनता से संपर्क में रहते हैं’,पार्टी ने मुझपर विश्वास जताया,खरा उतरूंगा-चौधरी,2024 में यूपी में बीजेपी सभी सीटें जीतेगी- चौधरी,पार्टी ही हमारा परिवार है- भूपेंद्र सिंह चौधरी,पार्टी ने जो कहा वो करके दिखाया- भूपेंद्र चौधरी,कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया गया-चौधरी।
➡दिल्ली- भूपेंद्र सिंह चौधरी ने राजनाथ सिंह से की मुलाकात,नए बीजेपी प्रदेश ने राजनाथ सिंह से मुलाकात की,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले भूपेंद्र सिंह चौधरी।
➡दिल्ली- SC ने कर्नाटक के 3 जिलों में लौह अयस्क उत्पादन सीमा बढ़ाई, SC ने कर्नाटक के 3 जिलों में लौह अयस्क उत्पादन सीमा बढ़ा दी, चित्रदुर्ग,तुमकुरु जिलों के लिए वार्षिक लौह अयस्क उत्पादन सीमा, बढ़ी, उत्पादन सीमा 7 MMT से बढ़ाकर 15 MMT कर दी, बेल्लारी के लिए लिमिट 28 एमएमटी से 35 एमएमटी कर दी.
➡दिल्ली- मुफ्त योजनाओं पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, SC ने इस मामलें को पुनर्विचार के लिए भेजा, तीन जजों के बेंच में पुनर्विचार के लिए भेजा, मामले में 2 हफ्ते बाद अगली सुनवाई होगी, लोकतंत्र में असली ताकत मतदाताओं के पास-SC, वोटर ही पार्टियों,उम्मीदवारों का फैसला करते हैं-SC, इस मसले पर विशेषज्ञ कमेटी का गठन सही होगा-SC, उससे पहले कई सवालों पर विचार जरूरी है- SC, 2013 के सुब्रमण्यम बालाजी फैसले की समीक्षा भी जरूरी-SC.
➡दिल्ली- CJI एनवी रमणा के कार्यकाल का आज आखिरी दिन, जस्टिस यूयू ललित देश के नए सीजेआई होंगे, CJI की अध्यक्षता वाली बेंच ने 5 मामलों पर फैसला सुनाया, कार्यकाल के आखिरी दिन 5 अहम मामलों पर फैसला सुनाया, फ्रीबीज, 2007 गोरखपुर दंगे, कर्नाटक माइनिंग मामले में फैसला सुनाया, राजस्थान माइनिंग लीजिंग और बैंकरप्सी केस में फैसला सुनाया, सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही की पहली बार लाइव स्ट्रीमिंग की गई.
➡दिल्ली- गुलाम नबी आजाद का कांग्रेस से इस्तीफा, कई दिनों से नाराज चल रहे थे गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस के सभी पदों से गुलाम नबी का इस्तीफा, गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया, कुछ दिन पहले प्रचार समिति से इस्तीफा दिया था, गुलाम नबी को लगातार मनाने में जुटी थी कांग्रेस, गुलाम नबी आजाद का कांग्रेस से इस्तीफा, गुलाम नबी आजाद ने 5 पेज का इस्तीफा भेजा, सोनिया गांधी को 5 पेज का इस्तीफा भेजा है.
➡दिल्ली- बिलकिस बानो केस में सीजेआई को लिखा गया पत्र, दोषियों की रिहाई के खिलाफ CJI को लिखा गया पत्र, IIM बैंगलोर के स्टाफ ने सीजेआई को लिखा पत्र।
➡दिल्ली- कांग्रेस राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी का बयान, यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष पर बोले प्रमोद तिवारी,700 किसानों की जान गई थी- प्रमोद तिवारी, एक अध्यक्ष बनाने से कुछ नहीं होगा- तिवारी, किसी को अध्यक्ष बना दें जनता इन्हे सत्ता से बाहर करेगी’, अब कांग्रेस भी जल्दी घोषित कर देगी यूपी अध्यक्ष-तिवारी.
➡दिल्ली- गुलाम नबी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस,जयराम रमेश और अजय माकन कर रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस,गुलाम नबी आजाद का इस्तीफा दुख की बात- कांग्रेस,गलत वक्त पर गुलाम नबी ने पार्टी छोड़ी- कांग्रेस,गुलाम नबी को गरीबों की आवाज उठानी चाहिए थी-कांग्रेस,गुलाम नबी आजाद का इस्तीफा देना दुख की बात-कांग्रेस।