उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह सवेरे देश राज्यों से बड़ी खबरें… 21.04.2023

Https://www.shekharnews.com 

==============================

1 दुनिया में अलग-अलग देशों में शांति मिशन हो या फिर तुर्की के भूकंप जैसी आपदा हो, भारत अपना पूरा सामर्थ्य लगाकर हर संकट के समय मानवता के साथ खड़ा होता है, ‘मम भाव’ से खड़ा होता है:पीएम मोदी
2 बुद्ध व्यक्ति से आगे बढ़ कर एक बोध हैं, बुद्ध स्वरूप से आगे बढ़कर एक सोच हैं, बुद्ध चित्रण से आगे बढ़कर एक चेतना हैं और बुद्ध की ये चेतना चिरंतर है निरंतर है। यह सोच शाश्वत है, ये बोध अविस्मरणीय है:पीएम मोदी
3 सिविल सर्विस डे पर विज्ञान भवन जाएंगे PM मोदी, IAS अधिकारियों को संबोधित करेंगे, अच्छा काम करने वाले अफसरों को अवॉर्ड भी देंगे
4 गृह मंत्री अमित शाह का दो दिवसीय कर्नाटक दौरा, BJP के रोड शो समेत कई बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, चुनाव की धोषणा के बाद पहला दौरा
5 असम-अरुणाचल ने खत्म किया सीमा विवाद, गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हुआ समझौता.
6 पुंछ-जम्मू हाईवे पर सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने ग्रेनेड से किया हमला, आग लगने से 5 जवान शहीद
7 हम नहीं कह रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान हैं, लोग उनको भगवान के रूप में देखते हैं। जो कुछ भी उन लोगों(कांग्रेस) ने मोदी जी के खिलाफ बात की है उसके लिए लोगों ने उनको करारा जवाब दिया है:केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, हुबली
8 गुजरात में नरोदा दंगे के सभी 67 आरोपी बरी, बाबू बजरंगी-माया कोडनानी पर भी इल्जाम था, 11 हत्याएं हुई थीं; 21 साल बाद फैसला
9 कर्नाटक में बढ़ी भाजपा की मुश्किलें, बगावत के बीच परिवारवाद के आरोप; येदियुरप्पा-बोम्मई पर बढ़ा दबाव
10 वसुन्धरा का पायलट को जवाब, कहा-लोगों का दुष्प्रचार ‘वो मिले हुए’, क्या दूध और नींबू रस मिल सकते हैं ?
11 अपनों के निशाने पर फिर अशोक गहलोत, विधायक ने कहा- प्रदेश सराकर में मंत्री सिर से पांव तक भ्रष्टाचार में लिप्त
12 कोई भी प्रभारी क्यों नहीं सुलझा पाया गहलोत-पायलट विवाद?, 3 साल में 3 प्रभारी बदले, हर बार पक्षपात के आरोप
13 कर्नाटक चुनाव खत्म होने के बाद BJP की फौज आएगी राजस्थान, बंगाल से बड़ी शिकस्त देंगे : गहलोत
14 सियाया अब ज्वाला, ओबान पवन तो एल्टन कहलाएगा गौरव, दक्षिण अफ्रीका-नामीबिया से लाए गए चीतों का नामकरण
15 एलन मस्क ने दिया झटका, Twitter पर आज से नहीं दिखेंगे फ्री वाले ब्लू टिक, कंपनी ने बंद की सर्विस
16 भीषण गर्मी की चपेट में भारत, सभी रिकॉर्ड टूटे,हाल के वर्षों में देश सबसे अधिक गर्मी की चपेट में है, विशेषज्ञों को डर है कि यह साल और भी बुरा हो सकता है
17 IPL 2023: एकतरफा मुकाबले में RCB की जीत, पंजाब को 24 रनों से हराया, डुप्लेसी-कोहली की शानदार पारी
18 IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की पहली जीत, संघर्षपूर्ण मुकाबले में कोलकाता को 4 विकेट से हराया
==≠===========================
सोना + २२०= ६०,५०८
चांदी + २३ = ७५,४९५

Related Articles

Back to top button