उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 8:30 बजे की बड़ी खबरें…….*

➡लखनऊ- सीसीएसआई एयरपोर्ट के प्रवक्ता का बयान,अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का आज होने वाला स्थानांतरण रुका ,आज होने वाला स्थानांतरण अब 12 जून को होगा , परिचालन कारणों से उड़ानों का आज होना था स्थानांतरण,उड़ान संबंधित जानकारी के लिए जानकारी के लिए संपर्क करें, संबंधित जानकारी के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें

➡लखनऊ- नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने दिये निर्देश,सभी डिस्काम के प्रबंध निदेशकों निर्देशित किया ,विद्युत आपूर्ति के लिए आवश्यक कदम उठाएं-एके शर्मा ,गर्मी और लू से बचाव के लिए बिजली कटौती न करें-एके शर्मा, कहीं पर भी अनावश्यक बिजली कटौती न की जाए-एके शर्मा, विद्युत संबंधी शिकायतों का समय में निस्तारण करें-एके शर्मा

➡लखनऊ- दो अंतर्राष्ट्रीय चरस तस्कर कानपुर से गिरफ्तार , 10.300 किग्रा चरस के साथ कानपुर से पकड़ा, एसटीएफ ने शादाब,अब्दुल सलाम को किया गिरफ्तार

➡लखनऊ- अखिलेश यादव पार्टी मुख्यालय पहुंचे, नए निर्वाचित सांसदों से की मुलाकात , सपा दफ्तर के बाहर नेताओं की भारी भीड़

➡कानपुर – विधायक इरफान सोलंकी को 7 साल की सजा ,बुजुर्ग महिला की झोपड़ी जलाने के मामले में सजा ,इरफान के भाई रिजवान सोलंकी को भी 7 साल की सजा ,भाई रिजवान सोलंकी और तीन अन्य साथियों को भी सजा
,एमपी/ एमएलए कोर्ट ने इरफान सोलंकी को सुनाई सजा ,एमपी/ एमएलए कोर्ट ने 20 हजार रुपये का लगाया जुर्माना ,सभी आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में पुलिस लेकर हुई रवाना , 8 नवंबर 2022 को जलाई थी बुजुर्ग महिला की झोपड़ी

➡एटा – अज्ञात व्यक्ति का नहर में उतराता मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मिरहची क्षेत्र के कूटेना नहर के पुल पर मिला शव

➡बहराइच – टेंपो सवार भट्टा मजदूर को पिकअप ने मारी टक्कर,हादसे में घायल हुआ मजदूर, इलाज के दौरान मौत ,हादसे के समय टैंपो में 10 लोग सवार थे , मटेरा के परसा गांव का रहने वाला था मृतक

➡मिर्जापुर – मिर्जापुर में अवैध प्लाटिंग पर कमिश्नर सख्त, प्राधिकरण के मानक के अनुसार हो कॉलोनियो का निर्माण, सुनियोजित ढंग से कार्ययोजना बनाकर विकास हो- मंडलायुक्त , विंध्य विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में महायोजना पर चर्चा

➡अलीगढ़ – भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत अलीगढ़ पहुंचे, जम्मू में हुए हादसे में मृतक लोगों के परिवारों से मिले, मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की, 25-25 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की, देश में गठबंधन की सरकार गठित हो रही- राकेश, किसान, गरीब, मजदूर के लिए काम करना चाहिए, थाना इगलास इलाके के नाया में पहुंचे थे राकेश.

➡अलीगढ़- बदमाशों ने सब्जी विक्रेता से तमंचे के बल पर की लूट, तमंचे की बट मारकर सब्जी विक्रेता को किया घायल, लूट की सूचना पर बड़ी संख्या में पहुंचे क्षेत्रीय लोग, सब्जी विक्रेता से दो हजार रुपए लूटकर हुए फरार, हरदुआगंज थाना क्षेत्र के साधु आश्रम की घटना.

➡कानपुर देहात – पीड़ित आढ़ती ने ग्रामीणों की मदद से चोरों को पकड़ा, चोरी का माल ले जाते लोडर समेत 3 चोरों को पकड़ा, लोडर समेत तीन चोरों को पकड़कर पुलिस को सौंपा, 22 मई को पीड़ित यहां से 63 बोरी सरसों हुई थी चोरी, पीड़ित ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की लगाई गुहार, कानपुर देहात के थाना रूरा क्षेत्र के कस्बा रूरा का मामला .

➡पीलीभीत- लड़की को ले जाने के शक में 5 दिनों से थाने में बैठा युवक, एक ही मामले में कई बार कोतवाल पर वसूली का आरोप, थाने में रखकर कोतवाल नरेश पर पैसे मांगने का आरोप, छोड़ने के बदले पैसे की मांग, घर बेचने को मजबूर परिजन, युवक के परिजनों ने SP से की पुलिस वसूली की शिकायत, सुनवाई न होने पर परिवार ने आत्मदाह की दी चेतवानी, शहर कोतवाली में इलाके के बकसपुर गांव का है युवक.

➡फतेहपुर- राधानगर के SI राजेंद्र पर रिश्वत मांगने का आरोप, सुलह कराने के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप, रिश्वत न मिलने पर युवक को जमकर पीटा, युवक मनोज के ट्रैक्टर से बाइक को लगी थी टक्कर, बाइक बनवाने की शर्त पर हो गया था समझौता,दारोगा ट्रैक्टर मालिक पर बना रहा था पैसा का दबाव ,युवक की पिटाई कर फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी , फतेहपुर के राधानगर थाना क्षेत्र का मामला

➡कानपुर – विधायक इरफान सोलंकी को 7 साल की सजा,बुजुर्ग महिला की झोपड़ी जलाने के मामले में सजा ,एमपी/ एमएलए कोर्ट ने इरफान सोलंकी को सुनाई सजा

➡आगरा – आचार संहिता खत्म होते ही SDM के कार्य क्षेत्रों में फेरबदल , जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने SDM के किए ट्रांसफर , सदर SDM नवोदिता शर्मा को जिला मुख्यालय किया अटैच, कृष्ण कुमार सिंह एसडीएम एत्मादपुर बने एसडीएम सद,. दिव्या सिंह एसडीएम किरावली बनी एसडीएम एत्मादपुर, सचिन राजपूत अपर नगर मजिस्ट्रेट बने एसडीएम किरावली.

➡बहराइच – बहराइच में अचानक भरभराकर गिरा जर्जर मकान, हादसे में 7 लोग घायल, 2 मेडिकल कॉलेज रेफर, हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं, नान-पारा इलाके के राजापुरवा गांव का मामला.

➡उन्नाव- मोबाइल की दुकान में 14 लाख की चोरी ,चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद ,सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस जांच में जुटी , बांगरमऊ नगर के लखनऊ चौराहे के पास की घटना

➡रायबरेली- महिला की निर्मम हत्या करने का मामला, मां की हत्या करने वाला बेटा गिरफ्तार,पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार , ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के उसरैना की घटना

➡दिल्ली- आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी का बयान, नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे-जयंत, एनडीए ने नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना-जयंत, हमने कई चर्चाएं की हैं-जयंत चौधरी, आज हमने नरेंद्र मोदी को नेता चुना है-जयंत, एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी को नेता चुना है-जयंत, नरेंद्र मोदी जैसे ऊर्जा के साथ काम किया आगे भी करेंगे-जयंत, मंत्री पद को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है-जयंत चौधरी

➡दिल्ली- NDA की बैठक में मंच पर RLD को जगह नहीं, विपक्ष ने उठाया मुद्दा, आरएलडी से आया जवाब, यूपी में RLD कोटे से मंत्री अनिल कुमार का बयान,हो सकता है मंच पर जगह कम रही हो- अनिल कुमार ,हमारे नेता जयंत जी बहुत ब्रॉड माइंड हैं- अनिल कुमार,ये जो हुआ है ये कोई बड़ी बात नहीं है- अनिल कुमार ,जल्द ही समाजवादी पार्टी को जवाब मिल जाएगा- अनिल , प्रधानमंत्री जी जयंत जी को बड़ी जिम्मेदारी देंगे- अनिल


Related Articles

Back to top button