उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 8.30 बजे की बड़ी खबरें………. 10.08.2024

➡लखनऊ- किसान पथ पर भीषण सड़क हादसा, प्राइवेट बस को पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर, टक्कर के चलते बस डिवाइडर पर चढ़ी, पलटी,डग्गामार बस में सवार थे 70 से अधिक यात्री, टक्कर से ट्रक पलटा, बस सवार यात्री सुरक्षित, गोरखपुर से दिल्ली के लिए जा रही थी प्राइवेट बस, बिजनौर थाना के अलीनगर खुर्द किसान पथ का मामला.

➡अयोध्या- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज अयोध्या दौरा, 2:30 बजे मिल्कीपुर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी, भगवान राम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे सीएम, मिल्कीपुर के करम डांडा फार्मेसी कॉलेज में कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री,अशर्फी भवन से संचालित हो रहा है फार्मेसी कॉलेज, अशर्फी भवन के महंत श्रीधराचार्य भी रहेंगे मौजूद, मंत्रियों, भाजपा नेताओं के साथ उपचुनाव पर करेंगे मंथन.

➡हरदोई- हरदोई के चर्चित अधिवक्ता हत्याकांड का मामला, मामले में शामिल मुख्य शूटर मुठभेड़ में गिरफ्तार, टड़ियावां थाना क्षेत्र में हुई पुलिस की मुठभेड़, मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ शूटर लल्ला महावत, घायल शूटर को इलाज के लिए भेजा मेडिकल कॉलेज,देशी तमंचा, घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद, वकील कनिष्क महरोत्रा की गोली मारकर हुई थी हत्या, अभी भी घटना में शामिल दो शूटर चल रहे फरार, पुलिस ने फरार शूटरों पर रखा है 25 हज़ार का इनाम, हत्याकांड मामले में 5 लोगों को भेजा जा चुका हैं जेल,शहर कोतवाली क्षेत्र के सिनेमा चौराहे के पास की घटना.

➡इटावा- असर, खबर चलने के 2 घंटे के भीतर डीएम ने की कार्रवाई, ताखा तहसील में तैनात लेखपाल अनूप को किया निलंबित, किसान को जूते दिखा कर हड़काते वीडियो हुआ था वायरल, ताखा तहसील क्षेत्र का बताया जा रहा वायरल वीडियो.

➡दिल्ली- पीएम मोदी आज केरल के वायनाड का दौरे पर जाएंगे, पीएम मोदी कन्नूर पहुंचेंगे वहां से हवाई सर्वेक्षण करेंगे, वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे, प्रधानमंत्री चल रहे पुनर्वास कार्यों की भी निगरानी करेंगे, प्रधानमंत्री राहत शिविर, अस्पताल का भी दौरा करेंगे, पीएम मोदी भूस्खलन के पीड़ित लोगों से बातचीत करेंगे.

➡ब्राजील-ब्राजील में विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, विमान में सवार सभी सदस्यों के मारे जाने की जताई जा रही आशंका, सभी यात्री, क्रू मेंबर्स और चालक दल के मरने की आशंका, वीडियो देखकर सभी लोगों की मरने जाने की जताई जा रही आशंका, किसी का भी बचना इस हादसे में लगभग नामुमकिन है.

➡पेरिस- पेरिस ओलंपिक में भारत को छठा पदक मिला, कुश्ती में अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता, अमन ने 57 KG वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता, अमन ने डेरियन क्रूज को 13-5 से हराया.


Related Articles

Back to top button