उत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडाजिला मिर्जापुरप्रयागराजलखनऊसीतापुर

शेखर न्यूज़ पर शाम 5:00 बजे की बड़ी खबरें………14.09.2023

➡️लखनऊ- स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने की प्रेस कॉंफ्रेंस, गांडीव-5 मॉक ड्रिल को लेकर की प्रेस कॉफ्रेंस, कल कई जगहों पर मॉक ड्रिल की गई- स्पेशल डीजी, ‘एनएसजी और पुलिस द्वारा मॉक ड्रिल की गई’, ‘विधानभवन, पुलिस मुख्यालय पर मॉक ड्रिल की गई’, ‘एनएसजी,पुलिस की आज मॉकड्रिल संपन्न हुई है’, ‘मॉक ड्रिल को विधानसभा अध्यक्ष ने खुद देखा’, इस एक्सरसाइज को सभी ने सराहा- स्पेशल डीजी, ‘इसकी तैयारी पिछले चार महीने से चल रही थी’, ‘रियल लाइफ सिचुएशन की तरह सभी चीजें की गई’, ‘आवश्यकता पड़ने पर बाहर भी ऑपरेशन कर सकते हैं’

➡️लखनऊ- प्राथमिक शिक्षक संघ ने आंदोलन का एलान किया,बदायूं कांड को लेकर शिक्षक संघ नाराज,शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष को सस्पेंड किया गया था,शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम की वजह से सस्पेंड किया था,डीजी विजय किरण के आदेश पर टीचर सस्पेंड हुआ था,प्राथमिक शिक्षक संघ ने आंदोलन का एलान किया,20 सितंबर को बदायूं में जुटेंगे प्रदेश भर के शिक्षक.

➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान,कैंसर अभिशाप है,इसको दूर करना होगा-पाठक,750 से ज्यादा बेड की व्यवस्था की जाएगी-पाठक,जल्द 7वें वेतनमान को लागू किया जाएगा-पाठक,कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट में कार्यक्रम,डीडीयू राज्य कर्मचारी कैशलेस स्कीम का शुभारंभ.

➡️लखनऊ- ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा हादसा, ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से कई लोग घायल, कार में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर कर रहे थे सफर, अचानक ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा, पुलिस ने घायलों को ट्रॉमा सेंटर में कराया भर्ती,ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बालागंज की घटना.

➡️लखनऊ- हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज का मामला,अखिलेश अवस्थी ने मुख्य अधिवक्ता पद से दिया इस्तीफा,मुख्य स्थाई अधिवक्ता तृतीया के पद से इस्तीफा दिया,CM योगी से मुलाकात का समय न मिलने पर इस्तीफा ,अब स्वतंत्र रूप से विधि का व्यवसाय करेंगे-अवस्थी.

➡️लखनऊ- AIMIM प्रवक्ता असीम वकार का बयान, पीएम मोदी के एमपी ने दिए बयान पर बोले, पीएम ने झांसी की रानी पर बयान दिया-वकार, असीम वकार ने प्रधानमंत्री मोदी को दी सलाह,पीएम मोदी सिंधिया परिवार का भी जिक्र करें-वकार.

➡️लखनऊ- एयरपोर्ट पर ‘काउंटर टेररिस्ट आकस्मिकता’ मॉकड्रिल,सिम्युलेटेड ड्रिल का आयोजन हवाई अड्डे पर हुआ,आपात स्थिति में एजेंसियों की तैयारियों की जांच की, NSG ने एयरपोर्ट तक जाने के लिए विशेष रुट बनाया.

➡️महराजगंज- आतंकी गतिविधियों की जांच में पहुंची थी NIA,आतंकी गतिविधियों के मिले सुराग,डॉ. फैजल हक के दामाद पर ताल्हा खान पर मिले सुराग,NIA ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अपने कब्जे में लिया,बिहार के सिवान का रहने वाला है ताल्हा खान,ताल्हा की महराजगंज के फरेंदा में हुई है शादी,शादी के बाद फरेंदा में रहता था ताल्हा,ISIS आतंकी फैजान अंसारी संग अलीगढ़ में रहा था ताल्हा,प्रतिबंधित डार्क नेट, अन्य साधनों से थे सम्बन्ध,आपत्तिजनक वीडियो, ब्रेन वाश मैसेज का होना पाया गया ,रांची NIA कोर्ट ने ISIS आतंकी फैजान को UAPA में भेजा था जेल,अब ताल्हा भी NIA के रडार पर, परिजनों को थमाया नोटिस.

➡️बुलंदशहर – बुलंदशहर में सभासद ने जमकर किया हंगामा, राशन कम बांटने की शिकायत पर किया हंगामा, सभासद ने वीडियो वायरल कर लगाए गंभीर आरोप, राशन बांटने वालों पर कम बांटने का लगाया आरोप, पहले भी राशन विक्रेता पर लगा चुके हैं गंभीर आरोप, माधोदास बाजार स्थित राशन की दुकान का मामला.

➡️हरदोई- बिलग्राम क्षेत्रीय वन अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार , सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने गिरफ्तार किया , कमल किशोर जैन को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा, ठेकेदार ने पेड़ काटने के लिए आवेदन किया था , वन विभाग से पेड़ काटने के लिए आवेदन लिया था , क्षेत्रीय वन अधिकारी पेड़ काटने के लिए मांगे रुपये, पीड़ित से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते किया अरेस्ट , बिलग्राम क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय का मामला

➡️बरेली- एसएसपी ऑफिस में महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा,दामाद पर सास ने ईंट से किया जानलेवा हमला,सास के हमले में बाल बाल बचा दामाद,बेटी को पीटने,दहेज के लिए परेशान करने का आरोपी,एसएसपी ऑफिस में दामाद के दिखने पर किया हंगामा,पुलिस ने दामाद को मौके से छुड़ाया दामाद फरार,बरेली एसएसपी ऑफिस परिसर का मामला.

➡️गोरखपुर- ADG अखिल कुमार हुए सख्त,माफ़िया विनोद उपाध्याय की गिरफ्तारी को लेकर सख्त,1 लाख का इनामी है माफ़िया विनोद उपाध्याय,4 माह से फरार चल रहा है इनामी माफिया,विनोद पर गंभीर धाराओं में 32 केस दर्ज हैं,रंगदारी के मामले में फरार चल रहा है माफिया,बहुत जल्द माफिया को गिरफ्तार कर लिया जाएगा- ADG,स्थानीय पुलिस के साथ STF भी कर रही तलाश- ADG.

➡️बिजनौर- हॉस्पिटल में लगी आग से मरीजों में अफरा तफरी,शॉट सर्किट की वजह से अस्पताल में लगी आग,फायर ब्रिगेड ने मरीजों का रेस्क्यू कर निकाला बाहर,अस्पताल मालिक को हुआ लाखों का नुकसान,फायर ब्रिगेड ने कड़ी मस्कत के बाद पाया काबू,कोतवाली शहर बिजनौर के बुद्धा हॉस्पिटल का मामला.

➡️अयोध्या- राम मंदिर को भारत का नया स्मृति चिन्ह समर्पित,भारत का नया स्मृति चिन्ह समर्पित किया गया, राजस्थान के विशेष पत्थरों से तैयार हुआ स्मृति चिन्ह,तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को स्मृति चिन्ह समर्पित किया गया,कारसेवकपुरम में स्मृति चिन्ह को सुरक्षित रखा गया, नए स्मृति चिन्ह पर “भारत” लिखा गया है.

➡️प्रयागराज- पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की होगी शुरुआत, पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को होगी शुरुआत, OBC की 18 कामगार जातियों के उत्थान के लिए योजना, योजना का लाभ ओबीसी की कुल 140 जातियों को मिलेगा, योजना से उत्तर प्रदेश के 30 लाख लोग लाभान्वित होंगे.

➡️कानपुर- जीजा साले ने किया दुष्कर्म, किशोरी ने दी जान,किशोरी ने सुसाइड नोट में दोनों को बताया जिम्मेदार,पीड़ित परिजनों ने पुलिस से की थी शिकायत,पुलिस ने दोनों में करवा दिया था समझौता,प्रेम के जाल में फंसा कर किया था दुष्कर्म,ब्लैकमेलिंग, समझौते से आहत किशोरी ने की आत्महत्या,कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र की घटना.

➡️कानपुर – दिल्ली से लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस को रोका, नाराज रेलवेकर्मियों ने शताब्दी एक्सप्रेस को रोका, असिस्टेन्ट लोको पायलट की मौत के बाद से भड़के कर्मी,इलाज न मिलने से मौत का आरोप लगाकर किया था हंगामा,रेलवे अधिकारियों ने कर्मियों को शांत करा ट्रेन को किया रवाना.

➡️कानपुर- पुलिस के शर्मनाक बयानबाजी से परेशान पीड़िता, पीड़ित युवती से दारोगा ने की आपत्तिजनक बात, पीड़ित युवती शिकायत करने पहुंची थी थाने, दारोगा ने आरोपी के सामने की आपत्तिजनक बात , दारोगा की बात सुनकर डरी सहमी पीड़ित युवती , युवती ने पुलिस कमिश्नर से लगाई न्याय की गुहार, पुलिस कमिश्नर ने नवाबगंज पुलिस को दिए आदेश, नवाबगंज पुलिस को केस दर्ज करने के दिए आदेश.

➡️आगरा- आगरा में बन रही थी नकली दवाएं, कफ सीरप, एल्जोसेल और एल्प्रासेफ 0.5 टैबलेट हुए फेल, वेलसी रेक्स, ओसि रेक्स, फैंसी ड्रिल कफ सिरप फेल, दवा माफिया विजय गोयल की पथोली में हुई थी रेड, कफ सिरप और नींद की दवा के 19 नमूने फेल, बाकी नमूनों की रिपोर्ट आनी बाकी– ड्रग असिस्टेंट कमिश्नर, 11 राज्यों में थी कफ सिरप, नींद की दवा की सप्लाई, छापे में दोनों फैक्ट्रियों से मिली थी करोड़ों की दवाएं.

➡️हापुड़ – स्कूल में हिंदू छात्रों के माथे से टीका हटवाया हटवाने का मामला, स्कूल में छात्रों के परिजनों ने पहुंच किया हंगामा, कलाई पर बंधी राखियां कूड़ेदान में डालने पर आक्रोशित , हंगामे की सूचना पर एसडीएम, बीएसए सहित पुलिस मौजूद , हापुड़ देहात के ततारपुर में है सेंट एंथोनी सर सेकेंडरी स्कूल.

➡️उन्नाव- तेंदुए की चहलकदमी से मचा हड़कंप,खेतों में रखवाली करने गए युवक पर किया हमला,जान बचाने के लिए युवक ने फावड़े-लाठी का किया प्रयोग, अपनी जान बचा कर युवक वहां से भागा,परिजनों ने घायल युवक को सीएचसी में कराया भर्ती,पुरवा कोतवाली के बड़ाखेड़ा गांव की घटना.

➡️वाराणसी- BHU ट्रामा सेंटर में भ्रष्टाचार का कांग्रेस ने लगाया आरोप , ट्रामा सेंटर में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ खोला मोर्चा , वाराणसी महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन, BHU के चीफ प्रॉक्टर को ज्ञापन सौंप की कार्रवाई की मांग , मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस टीम.

➡️हमीरपुर- पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार,अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या की थी,3 दिन पूर्व घर में संदिग्ध अवस्था में मिला था शव,पत्नी की हत्या के बाद से पति चल रहा था फरार,पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद किया हत्या का खुलासा,राठ कोतवाली क्षेत्र के जुगयाना इलाके में हुई थी हत्या.

➡️रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव,हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका,मृतक युवक का शव साड़ी से लिपटा था,रेलवे ट्रैक पर शव फेंके जाने की आशंका,पुलिस ने शव को कब्जे में लिया,गदागंज के जलालपुर धई रेलवे स्टेशन के पास की घटना.

➡️बुलन्दशहर- भारत समाचार की खबर का बड़ा कर, भारत समाचार की खबर का बीएसए ने लिया संज्ञान , रील बनाने वाली शिक्षिका को किया निलंबित, रील बनाने वाली शिक्षिका प्रभा नेगी सस्पेंड, स्कूल में स्टूडेंट्स से बनवाती थी रील्स , शिक्षकों ने बीएसए से की शिक्षिका की शिकायत, गांव रिवाड़ा उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात है शिक्षिका.

➡️संतकबीरनगर- खुद को बैंक कर्मी बताकर टप्पेबाज ने की ठगी , टप्पेबाज ने बुजुर्ग से की 26,000 रुपये की ठगी , पीड़ित बुजुर्ग ने लोनी कटरा थाने में दी तहरीर, धनघटा क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक सिक्टहा का मामला.

➡️चित्रकूट- हापुड़ घटना के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन। सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर किया प्रदर्शन,नाराज अधिवक्ताओं ने फूंका पुतला

➡️फर्रुखाबाद- परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, प्रेमिका के पिता की धमकी से परेशान था युवक , मृतक युवक के पास मिला सुसाइड नोट, प्रेमिका के पिता पर धमकी देने का लगाया आरोप, सॉफ्टी फैक्ट्री में पंखे से लटका मिला युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , थाना कादरी गेट के पपियापुर सॉफ्टी फैक्ट्री का मामला.

➡️गाजियाबाद- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मेरठ जाते हुए हुआ स्वागत, अजय राय ने सनातन को लेकर दिया बयान, सनातन धर्म सबका सम्मान करता है- अजय राय, सबको साथ लेकर चलता है- अजय राय, ‘हम सब सनातनी है बाबा विश्वनाथ के भक्त है’.

➡️देहरादून- उत्तराखंड सरकार के बजट खर्च करने का मामला,विधानसभा की मंजूरी के बिना बजट खर्च किया था ,कैग की रिपोर्ट में चौकाने वाला खुलासा हुआ था ,विधानसभा में कैग की रिपोर्ट पेश की गई थी,इसी मुद्दे को लेकर आप नेता ने आरोप लगाए,आप के प्रदेश संगठन समन्वयक ने आरोप लगाए,प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट का बयान,उत्तराखंड के वार्षिक बजट से भी ज्यादा खर्च किया,वार्षिक बजट से भी ज्यादा राज्य सरकारों ने खर्च किये,जिसका उनके पास कोई हिसाब तक नहीं है-आप,एक बड़े घोटाले की ओर इशारा कर रहा है-जोत सिंह,इस मामले पर सीबीआई से जांच करवाई जाए-जोत सिंह,‘अन्यथा आप न्यायालय में पीआईएल दाखिल करेगी’ .

➡️कोटद्वार- स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार बेस अस्पताल पहुंचे, डेंगू के बढ़ते मामलों लेकर बेस अस्पताल पहुंचे सचिव, बेस अस्पताल की व्यवस्थाओं का ले रहे हैं जायजा, डेंगू की रोकथाम,उपचार के अधिकारियों को दिए निर्देश, कोटद्वार में डेंगू आधा दर्जन लोगों की लें चुका है जान.

Related Articles

Back to top button