अयोध्याउत्तरप्रदेश
Trending

बड़ी खबरें… 12.11.2024

अभी तक की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ – बेहिसाब संपत्ति बनाने वालों का ब्योरा तलब किया गया, लखनऊ समेत विभिन्न जिलों से ब्योरा तलब किया गया, 16 वर्षों में बड़ी खरीद फरोख्त करने वालों पर आयकर की नजर, प्रतिबंधित बेनामी संपत्ति ट्रांजेक्शन एक्ट में होगी जांच, ज्यादा जमीन खरीदने वाले जांच के दायरे में, 1000 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन खरीदने वाले दायरे में, खुद या कंपनी के नाम जमीन खरीदने वाले पर नजर , आयकर आयुक्त ने ऐसे खरीदारों की सूची मांगी, जनवरी 2008 से नवंबर 2024 तक खरीदारों की सूची मांगी , कई मंत्री, विधायक, अफसर, बिल्डर, उद्यमियों पर कसेगा शिकंजा, जानकारी उपलब्ध न कराने वालों पर लगेगा जुर्माना, दूसरे के नाम जमीन खरीदने वाले भी जांच के दायरे में, रिश्तेदार या नौकरों को भी बताना होगा अपना ब्योरा, आयकर विभाग की बेनामी संपत्ति इकाई ने मांगा विवरण, डीएम, प्राधिकरणों के वीसी,आवास आयुक्त से मांगा विवरण, लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ जिलों पर खास फोकस, बरेली, कानपुर और वाराणसी जिलों पर भी खास फोकस.

➡लखनऊ- यूपी लोक सेवा आयोग के दफ्तर पर प्रदर्शन का मामला, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर किया पोस्ट , छात्रों की चिंताएं गंभीर और महत्वपूर्ण हैं-केशव मौर्य,. छात्रों की मांग है कि परीक्षाएं निष्पक्ष और पारदर्शी हों-केशव, उनकी मेहनत का सम्मान हो और भविष्य सुरक्षित रहे-केशव, सरकार ने निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया की मिसाल पेश की है-केशव, लगभग 7 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया है-केशव, सरकार ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय दिया है-केशव मौर्य, अधिकारी छात्रों की मांगों को संवेदनशीलता से सुनें,समाधान निकालें, छात्रों का कीमती समय आंदोलन में नहीं, उनकी तैयारी में लगे, न्यायालय में लंबित मामलों का भी शीघ्र समाधान निकाला जाए, ताकि किसी छात्र का भविष्य अंधकार में न रहे-केशव मौर्य.

➡लखनऊ- आबादी के हिसाब से लेखपालों के पद बढ़ाने की कवायद, सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने की योजना, राजस्व मामलों में तेजी लाने के लिए मंथन , प्रदेश में करीब 5300 लेखपालों के पद रिक्त हैं,. लेखपालों के मौजूदा समय में 30837 पद , जिलों से लेखपालों के रिक्त पदों का मांगा विवरण, मानक के अनुसार एक राजस्व निरीक्षक पर 5 लेखपाल हों, जिलों से रिपोर्ट आने के बाद शासन से ली जाएगी भर्ती की मंजूरी

➡लखनऊ- यूपी कांग्रेस ने अपने नेताओं,कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश, उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताएं-कांग्रेस, कांग्रेस ने विरोध में काम करने पर निष्कासन की चेतावनी दी, कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों में समाभाएं कराएं, हर चुनावी क्षेत्र में प्रत्याशियों के लिए घर-घर जाकर वोट मांगे, महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए घर-घर जाकर वोट मांगे

➡लखनऊ- निकाय हर महीने देंगे कर वसूली का हिसाब , राजस्व पोर्टल पर 6 सालों की देनी होगी सूचना , हर माह के पहले हफ्ते बतानी होगी कितनी इनकम हुई, गृहकर, जलकर, सीवरकर की टैक्स वसूली का हिसाब देना होगा, नगर विकास विभाग ने मामले में दिया निर्देश, नगर पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड को दिया निर्देश

➡प्रयागराज – यूपी लोक सेवा आयोग के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन जारी, पूरी रात आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करते रहे प्रतियोगी छात्र , छात्रों ने सुबह राष्ट्रगान के साथ की आज के प्रदर्शन की शुरुआत , प्रदर्शनकारी प्रतियोगी छात्रों ने सुबह 6 बजे राष्ट्रगान गाया, सोमवार से शुरू हुए प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला अभ्यर्थी शामिल, रात के समय भी महिला अभ्यर्थी आयोग के दफ्तर के बाहर डटी रही , रात भर नारेबाजी कर अपने प्रदर्शन को जारी रखे थे प्रतियोगी छात्र, प्रदर्शन के चलते दफ्तर के बाहर का इलाका छावनी में तब्दील, पुलिस के साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात की गई है, अभ्यर्थी एक ही दिन में परीक्षा कराए जाने की मांग पर अड़े, एक ही दिन पीसीएस,आरओ एआरओ परीक्षा कराए जाने की मांग

➡प्रयागराज – UP लोकसेवा आयोग के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन जारी, देर रात डीएम और सीपी की छात्रों से हुई वार्ता बेनतीजा रही, आयोग के सचिव भी प्रदर्शनकारी छात्रों को समझाने में नाकाम, 2 दिन परीक्षा कराए जाने के फार्मूले को समझाने में नाकाम रहे, अभ्यर्थी एक ही दिन में परीक्षा कराए जाने की मांग पर अड़े, एक ही दिन पीसीएस,आरओ एआरओ परीक्षा कराए जाने की मांग , सोमवार की सुबह 11 बजे से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन जारी , रात के अंधेरे में अभ्यर्थी आयोग के बाहर ही सड़क पर बैठे रहे,m आयोग के चारों तरफ 500 मीटर के दायरे में बैरिकेडिंग, बिहार, उत्तराखंड, एमपी, दिल्ली से भी छात्र आंदोलन में शामिल

➡लखनऊ- 5 शहरों में एसी डबलडेकर इलेक्ट्रिक रोडवेज बसें चलेंगी, यूपी के 5 बड़े शहरों के लिए चलेंगी डबलडेकर बस, पहले चरण में 20 बसें खरीदने के लिए टेंडर जारी, यात्रियों का सफर आसान होगा,किराया भी होगा कम , यूपी परिवहन निगम भी डबलडेकर बस चलाने की तैयारी में, एसी डबलडेकर इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की तैयारी में

➡हापुड़ – जमीनी विवाद में राजकुमार हत्या कांड का मामला, दो दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर आरोपी, आरोपियों की तलाश में कई टीमें तलाश में लगी, पुलिस के हाथ अभी नहीं आया एक भी आरोपी,. भाई और भतीजों ने जमीनी विवाद में हत्या की थी, थाना बाबूगढ़ के गांव गोहरा आलमगीरपुर का मामला

➡कानपुर देहात- कानपुर देहात में किसानों को नहीं मिल रही DAP खाद, खाद न मिलने पर धरने पर बैठे किसान यूनियन संगठन, खाद केंद्र पर पिछले चार दिनों से चल रहा धरना, आज किसान यूनियन संगठन करेगा विशाल प्रदर्शन, किसानों का उत्पीड़न देख धरने बैठे किसान यूनियन, रसूलाबाद के कहिंजरी सहकारी साधन समिति का मामला

➡गोरखपुर – वाराणसी निवासी संदीप सिंह ने CM से लगाई गुहार, सीएम योगी से डीजे पर रोक लगाने की मांग की , डीजे के शोर के कारण गायें कम दूध दे रहीं-पशुपालक, वाराणसी के दशवतपुर गांव निवासी ने की शिकायत, पशुपालक ने मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में शिकायत की, मुख्यमंत्री योगी ने इसे गंभीरता से सुना और निर्देश दिये, मुख्यमंत्री योगी ने शोर पर नियंत्रण की बात कही, जनता दर्शन में वाराणसी के पशुपालक ने बताई समस्या

➡ग्रेटर नोएडा- पुलिस की एक शातिर गैंगस्टर बदमाश से हुई मुठभेड़ , पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश को लगी गोली ,घायल बदमाश को इलाज के लिए कराया गया भर्ती,. कब्जे से अवैध तमंचा, घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद, नोएडा एनसीआर क्षेत्र में लूट,चोरी करता था बदमाश, सूरजपुर थाना पुलिस की चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़

➡हापुड़- सीएम की प्राथमिकताओं वाली योजनाओं में हापुड फिसड्डी, हापुड़ पुलिस की बेहतर कानून व्यवस्था का दावा खोखला, जिले को कानून व्यवस्था की रैंकिंग 34वां स्थान मिला , कई विभागों के लापरवाह अधिकारियों की वजह से फिसड्डी, कानून व्यवस्थाओं के मुद्दे पर जिले की रैंकिंग खराब, सीएम की डैशबोर्ड में योजनाओं को प्राथमिकता दी जाती है, अक्टूबर माह की रैंकिंग में प्रदेश में हापुड़ 34वें स्थान पर

➡प्रयागराज – यूपी लोकसेवा आयोग के बयान पर अभ्यर्थियों में नाराजगी, प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को अराजक बताने पर नाराजगी, अपनी नाकामी छिपाने के लिए हमें अराजक बता रहे-छात्र, अराजक बताने वाला आयोग का बयान निंदनीय है-छात्र, हजारों प्रतियोगी छात्र मांग को लेकर आयोग पहुंचे हैं, मांगों से पहले अभ्यर्थी कोई भी समझौता के लिए तैयार नहीं

➡प्रयागराज – बच्चियों से छेड़खानी का आरोपी दारोगा हुआ निलंबित, दो दिन पहले बारा क्षेत्र में छेड़खानी का आरोप लगा था, दारोगा शिवराम सिंह पर छेड़खानी का आरोप लगा था, धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गईं बच्चियों से छेड़खानी, प्रारंभिक जांच के बाद डीसीपी यमुना नगर ने किया निलंबित, बच्ची की मां ने आरोपी दारोगा के खिलाफ दी है तहरीर, पुलिस ने आरोपी दारोगा के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया

➡हमीरपुर – बैंकमित्र से लूट करने में शामिल 1 लुटेरा गिरफ्तार, पुलिस ने अवैध तमंचा, 20 हजार रुपए किए बरामद, आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर लुटेरों ने की थी लूट, 12 घंटे के अंदर पुलिस ने 1 लुटेरे को किया गिरफ्तार, लूट कर भागते हुए तीनों लुटेरे सीसीटीवी में हुए थे कैद,, मौदहा कोतवाली क्षेत्र के छिमौली रोड का मामला

➡बरेली – गोलीकांड का मुख्य आरोपी राजीव राणा गैंगस्टर घोषित, पुलिस ने राजीव राणा के गैंग को किया पंजीकृत, पुलिस ने राजीव राणा के गैंग को भूमाफिया किया घोषित, राजीव के गैंग में शामिल 33 सदस्यों पर भी लगा गैंगस्टर, पीलीभीत रोड पर गैंग ने गोलीबारी कर फैलाई थी दहशत, राजीव राणा कुछ दिन पहले ही जमानत पर हुआ रिहा, बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र का मामला.

➡मऊ – जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र गोयल के साथ मारपीट, जितेन्द्र गोयल को बाइक सवार बदमाशों ने जमकर पीटा, शोर मचाने पर बाइक सवार हमलावर मौके से हुए फरार, 3 बाइक से आए बदमाशों ने जितेन्द्र पर किया था हमला, जितेंद्र गोयल ने 6 लोगों के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित दो नामजद,4 अज्ञात पर केस, अश्लील हरकत करने पर जितेन्द्र के साथ हुई मारपीट-सूत्र, 1 सप्ताह पहले भी जितेन्द्र गोयल के साथ हुई थी मारपीट, इंदारा क्षेत्र के भेला बांध के रहने वाले है जितेंद्र गोयल.

➡बस्ती- बजरंग दल,हिंदू गौरक्षा दल ने थाने का किया घेराव, अन्य हिन्दू संगठन भी समर्थन में थाना पहुंचे, सहकारी समिति गंधारिया में हुआ था विवाद, बीज खरीदने को लेकर दो पक्षों में हुआ था विवाद, एक पक्ष के दबंग लोग मारपीट कर बाइक छीनी थी, मारपीट कर बाइक छीनकर हो गए थे फरार, दबंगों से रूधौली पुलिस ने किया था बाइक बरामद, बजरंग दल के कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी, तहरीर वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी, आश्वासन पर लोगों ने देर रात धरना किया समाप्त

➡अयोध्या – अयोध्या के मिल्कीपुर उप चुनाव मामले में सुनवाई आज, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में होगी सुनवाई, हाईकोर्ट ने निर्वाचन आयोग से मामले में मांगा है जवाब, मिल्कीपुर निवासी प्रभुनाथ तिवारी की जनहित याचिका पर सुनवाई, याचिका में उपचुनाव समय से कराने की मांग की.

➡दिल्ली- उत्तराखंड बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने किया पोस्ट , दिल्ली में सांसद अनिल बलूनी ने मनाया इगास पर्व, इगास पर्व में पीएम मोदी आने के लिए धन्यवाद-बलूनी, हम उत्तराखंड वासियों के लिए आज का दिन बहुत विशेष है, मेरे दिल्ली स्थित आवास पर आयोजित इगास पर्व-बलूनी, आपकी उपस्थिति ने विराट भव्यता ही नहीं दी-अनिल बलूनी, लुप्त हो चुके हमारे इस लोकपर्व के आयोजन को नई पहचान भी दी.

➡दिल्ली – दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों के लिए शुरू की बाइक टैक्सी सेवा, महिलाओं के लिए खास बाइक टैक्सी सेवा शेरीड्स भी उपलब्ध, अब DMRC मोमेंटम ऐप से बुक कर सकेंगे बाइक टैक्सी, शेरीड्स सिर्फ महिलाओं के लिए,RYDR सभी यात्रियों के लिए, ‘शेरीड्स’ सेवा से महिला राइडर्स ही महिलाओं को मिलेंगी, 12 मेट्रो स्टेशनों से सेवा शुरू,जल्द 100 स्टेशन पर होगी सुविधा , जल्द ही 100 से अधिक स्टेशनों तक विस्तारित की जाएगी, शुरुआती किराया 10 रुपये से, प्रति किमी 8 रुपये होगा चार्ज.


Related Articles

Back to top button