शाम 4:00 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें……………….*
➡लखनऊ- FIR होने के बाद से मैदान से बाहर हुए आकाश आनंद,BSP ने आकाश आनंद की सभाएं रद्द की,बिना कारण बताए पार्टी ने रद्द किए कार्यक्रम,सीतापुर में आकाश आनंद पर दर्ज हुई थी एफआईआर,आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था,केस दर्ज होते ही आकाश दिल्ली गए, तब से लौटे ही नहीं,आकाश ने कहा था ये आतंकवादियों की सरकार है,BSP कोऑर्डिनेटर और मायावती के उत्तराधिकारी हैं आकाश.
➡लखनऊ- BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया का बयान,शहजादे डरकर भाग रहे हैं – गौरव भाटिया ,BJP की यूपी में 80 की 80 सीट आएगी- गौरव ,कल राहुल गांधी थर-थर कांप रहे थे- गौरव भाटिया ,राहुल गांधी मम्मी-मम्मी कर रहे थे- गौरव भाटिया ,अमेठी जाने की राहुल की हिम्मत नहीं थी- गौरव,राहुल अपरिपक्व पार्ट टाइम बालक हैं- गौरव भाटिया , राहुल गांधी रायबरेली व वायनाड दोनों हारेंगे- भाटिया.
➡लखनऊ- महापौर सुषमा खर्कवाल ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र,GIS सर्वे पर रोक लगाने के लिए नगर आयुक्त को पत्र लिखा,लगातार मिल रही गड़बड़ियों की शिकायत के बाद पत्र लिखा ,नगर आयुक्त को महापौर ने रोक लगाने के लिए लिखा पत्र,GIS सर्वे के चलते कई मकान का गृह कर बढ़कर आया,लगातार मिल रही शिकायत के बाद महापौर ने उठाया कदम , GIS सर्वे के लिए 10 करोड़ खर्च कर चुका है नगर निगम.
➡फिरोजाबाद- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का संबोधन ,जनसभा में आने वाले सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद-अखिलेश ,3 काले कानून पास होने पर किसानों की जमीन चली जाती-अखिलेश ,बड़े लोगों का कर्ज माफ हुआ,किसानों का कर्ज नहीं माफ हुआ-अखिलेश ,सरकार आने पर सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ करेंगे-अखिलेश ,‘5 हजार करोड़ वाला कर्ज माफ हुआ,किसान का कर्ज नहीं माफ हुआ’ ,बीजेपी सरकार में सभी परीक्षाएं लीक हुई हैं-अखिलेश यादव ,बीजेपी सरकार में 10 से ज्यादा पेपर लीक हुए-अखिलेश यादव, ग्निवीर नौकरी में कोई सुविधाएं नहीं मिलेंगी-अखिलेश यादव ,ये चार साल की नौकरी कभी नहीं स्वीकार करेंगे-अखिलेश यादव ,सरकार आने पर अग्निवीर नौकरी को खत्म करेंगे-अखिलेश यादव ,बीजेपी दोबारा आएगी तो खाकी की नौकरी 3 साल की हो जाएगी-अखिलेश, किसी को पता नहीं था अग्निवीर की नौकरी 4 साल की होगी-अखिलेश ,किसी को पता नहीं था की एयरपोर्ट बेच दिये जाएंगे-अखिलेश , किसी को पता नहीं था आधी रात नोटबंदी कर दिया-अखिलेश
➡फर्रुखाबाद- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन,हमने कहा था अयोध्या में राम मंदिर बनेगा-सीएम,माफियाओं का राम नाम सत्य होगा-सीएम योगी,भारत राम-कृष्ण की धरती है जिहाद की धरती नहीं है-CM,देश में एक ही माहौल है फिर एक बार मोदी सरकार-CM,देश का दूसरा नारा है जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे-CM,2014 के पहले का भारत अलग ही था-सीएम योगी,2014 के पहले भ्रष्टाचार चरम पर था-सीएम योगी,पहले योजनाएं जनता तक नहीं पहुंच पाती थीं-सीएम,नए भारत में दुनिया में हमरा सम्मान है-सीएम योगी,दुनिया के अंदर भारत का सम्मान बढ़ा है-सीएम योगी,अब पटाखा भी फटता है तो पाकिस्तान सफाई देता है-CM,नया भारत छेड़ता नहीं है छड़ने वालों को छोड़ता नहीं है-CM,फर्रुखाबाद जिले को भी हाईवे से जोड़ रहे हैं-सीएम योगी ,फर्रुखाबाद को विकास की योजनाओं से जोड़ रहे हैं-सीएम,भारत में फ्री राशन मिल रहा है,पाकिस्तान में भुखमरी है-CM,जिहाद की बात करने वाले लोकतंत्र के लिए कलंक हैं-सीएम.
➡शामली- मेडिकल स्टोर पर हरियाणा नारकोटिक्स टीम की छापेमारी,4 सदस्यीय नारकोटिक्स टीम शामली के हनुमान रोड पहुंची ,मेडिकल स्टोर संचालक को तलब के लिए नोटिस दिया था ,नशीली दवाइयों की बिक्री करने के मामले में खुलासा हुआ था ,मेडिकल स्टोर संचालक को हिरासत में लेने के लिए टीम पहुंची , हरियाणा के कुरुक्षेत्र से नारकोटिक्स टीम शामली आई है
➡आगरा – बसपा अध्यक्ष मायावती का बयान,‘पार्टी ने सर्व समाज के लोगों को टिकट दिया’ ,गलत प्रणाली से कई राज्यों से कांग्रेस बाहर- मायावती ,‘इस बार भाजपा की सरकार केंद्र में आने वाली नहीं है’ ,बीजेपी ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया- मायावती , बड़े पूंजीपतियों को माला माल बनाया गया- मायावती,BJP ने जांच एजेंसियों का राजनीतिकरण किया- माया , आरक्षण को खत्म किया जा रहा है – मायावती
➡कौशाम्बी – ,रकारी तालाब में JCB से हो रहा मिट्टी खनन ,विरोध करने गए स्थानीय को खनन माफियाओं ने पीटा ,खनन माफियाओं ने युवक का तोड़ा हाथ ,पीड़ित युवक का अस्पताल में चल रहा इलाज ,पीड़ित युवक ने थाने में दी तहरीर , चारवा थाना इलाके का मामला
➡बदायूं- शिवपाल यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला, 7 तारीख को इंजेक्शन के रूप में बटन दबाना- शिवपाल,इसकी चीख दिल्ली तक जरूर पहुंचनी चाहिए- शिवपाल ,अखिलेश यादव के चेहरे पर वोट देना- शिवपाल यादव , नेताजी को श्रद्धांजलि के रूप में वोट देना- शिवपाल
➡प्रयागराज- लालमणि हत्याकांड मामले से जुड़ी बड़ी खबर ,3 आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार ,हत्या मामले में फरार चल रहे थे गिरफ़्तार बदमाश ,रंजिश में लालमणि का अपहरण कर की गई थी हत्या , थरवई थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
➡मैनपुरी – समाजवादी पार्टी निकालेगी बेरोज़गार बारात यात्रा,शहर के बीच से निकलेगी बेरोज़गार बारात यात्रा ,ईशन नदी से शुरू होकर सिंधिया तिराहे पर समापन ,अखिलेश यादव मतदाताओं को संबोधित भी करेंगे , शाम 4 बजे से निकलेगी बेरोज़गार बारात यात्रा
➡देहरादून- उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार का बयान,अग्निकांड की घटनाओं पर बोले अभिनव कुमार,उत्तराखंड का 70% हिस्सा जंगल से ढका – DGP,वन्यजीव संरक्षण पुलिस की भी प्राथमिकता- DGP,अग्निकांड मामलों की जांच की जाएगी – DGP,अबतक 9 जिलों में केस दर्ज किए जा चुके हैं- DGP,एक मामले में 3 आरोपियों को अरेस्ट किया- DGP.
➡देहरादून- दिल्ली में मौजूद सीएम धामी ने बैठक की,वीसी के जरिए राज्य के अफसरों के साथ बैठक,वनाग्नि, चारधाम यात्रा, पेयजल व विद्युत आपूर्ति पर बैठक,उत्तराखंड सदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे सीएम,वनाग्नि को लेकर जिम्मेदारी तय की जाए – सीएम धामी.
➡रुड़की- चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट , पुलिस ने होटल स्वामियों के साथ बैठक की,बिना ID प्रूफ होटल में रूम न देने के आदेश , रुड़की, मंगलौर पुलिस के अधिकारी रहे मौजूद
➡दिल्ली- उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान,वनाग्नि हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती है-सीएम धामी,वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारी तय हो-सीएम धामी,10 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं-धामी,तेजी से चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी-सीएम धामी,जिसके लिए भी तैयारियां की गई हैं-सीएम धामी,काम को लेकर निर्देश दिये गए हैं-सीएम धामी,पेय जल की व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई है-सीएम.
➡मध्य प्रदेश- मध्य प्रदेश के गुना में बोले सीएम योगी, ‘तुलसी दास ने अकबर का नवरत्न बनने से इनकार किया था’,तुलसीदास ने कहा था मेरे तो एक ही राजा हैं वो हैं राम- CM ,ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए सीएम योगी ने जनसभा की ,‘अफगानों को सिंधिया परिवार ने भारत से धकेलने का काम किया’,सिंधिया परिवार के योगदान को सीएम योगी ने सराहा.
➡गुजरात- गुजरात के बनासकांठा में बोलीं प्रियंका गांधी,प्रधानमंत्री मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं- प्रियंका,ये शहजादे 4 हजार किलोमीटर पैदल चले हैं- प्रियंका,कन्याकुमारी से कश्मीर तक आपकी समस्याएं सुनीं- प्रियंका.