शेखर न्यूज़ पर दोपहर 12:30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें…10.09.2023
➡️लखनऊ- कौशल किशोर के बेटे के आवास पर हत्या का मामला, विनय के हत्यारों को लखनऊ पुलिस लेगी रिमांड पर, जेल भेजे गए आरोपियों को पुलिस लेगी रिमांड पर , बंटी और सौरभ को आमने सामने कर करेगी पूछताछ, पुलिस मंत्री के बेटे विकास किशोर से भी कराएगी सामना, हत्या में इस्तेमाल विकास की पिस्टल की हो रही तफ्तीश, सौरभ की भूमिका को लेकर भी पुलिस कर रही तफ्तीश, रिमांड के दौरान पुलिस हत्यारोपियों को घटनास्थल ले जाएगी , कल अरुण उर्फ बंटी,सौरभ से थाने में पुलिस करेगी पूछताछ, ठाकुरगंज के बेगरिया में मंत्री के बेटे विकास पर हुई थी हत्या.
➡️लखनऊ- यूपी के 19 शहरों में चलेंगी इलेक्ट्रॉनिक बसें, लखनऊ समेत 3 शहरों को सबसे ज्यादा बसें मिलेंगी , लोगों को बेहतर ट्रांसपोर्ट की सुविधा देने की तैयारी, प्रदेश के 17 नगर निगमों समेत 19 शहरों में सुविधा , यूपी के 19 शहरोंमें इलेक्ट्रॉनिक बसें चलाई जाएंगी, पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत चलाई जाएंगी बसें, नगर विकास विभाग जल्द तैयार कर रहा है प्रस्ताव, शासन से मंजूरी के बाद इसे केंद्र सरकार को भेजेंगे, यूपी के बड़े शहरों में 150-150 बसें चलाई जाएंगी, यूपी के मध्यम शहरों में 100-100 बसें चलाई जाएंगी , यूपी के छोटे शहरों में 50-50 बसें चलाए जाने की योजना.
➡️लखनऊ – स्कूल के स्विमिंग पूल में छात्र की मौत का मामला, स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से इकलौते बेटे की मौत, शव मिलने के मामले में मृतक के पिता का आरोप, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत की पुष्टि हुई, मृतक का शरीर पड़ गया था नीला, विसरा सुरक्षित, कैप्टन मनोज पांडेय सैनिक स्कूल में हुई थी मौत , छात्र की स्वीमिंग पूल में डूबने से हुई थी मौत, स्कूल प्रबंधन और प्रिंसिपल पर लापरवाही का आरोप, जांच में सीसीटीवी कैमरे 10 मिनट बंद मिले थे , कैप्टन मनोज पांडेय सैनिक स्कूल का मामला.
➡️लखनऊ- प्रदेश में फिर से खुलेंगे इंजीनियरिंग संस्थान, करीब 5 साल बाद फिर से खुलेंगे इंजीनियरिंग संस्थान, AICTE की सहमति के बाद कार्रवाई शुरू होगी, जल्द प्रदेश में सात नए इंजीनियरिंग संस्थान खुलेंगे, लखनऊ, ग्रेटर नोएडा में खुलेंगे प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज , एक-एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जाएंगे, कॉलेज खोलने की सहमति शासन को भेजी गई, गोंडा, बस्ती, मिर्जापुर व प्रतापगढ़ में पठन पाठन शुरू होगा, नए राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में पठन-पाठन शुरू होगा.
➡️लखनऊ- मदरसा शिक्षकों के वेतन की हो रही कटौती, हज यात्रा कर लौटे शिक्षकों के वेतन में कटौती , हज और उमरा करने से लौटने पर कटा वेतन, मदरसा शिक्षकों,कर्मचारियों के वेतन में कटौती, टीचर्स संगठन मदारिसे अरबिया ने की शिकायत, शासन से की 8 जिलों के डीएमओ की शिकायत, मऊ, आजमगढ़, महाराजगंज के DMO की शिकायत, कुशीनगर, अंबेडकरनगर, अयोध्या के DMO की शिकायत, बलरामपुर और भदोही के डीएमओ की शिकायत.
➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती आज, माल्यार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम योगी, जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे, लोक भवन परिसर में 10.30 बजे माल्यार्पण कार्यक्रम.
➡️लखनऊ- यूपी के कई जिलों में लगातार बारिश जारी, आज यूपी के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश, 9 सितंबर से 11 सितंबर तक बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने कई जिलों में जारी किया अलर्ट, फसलों के लिए लाभदायक मानी जा रही बारिश, कई दिनों में उमस झेल रहे लोगों को मिली राहत.
➡️लखनऊ- शहर के अलग-अलग इलाकों में डेंगू के 9 मरीज मिले, इंदिरानगर और चिनहट में डेंगू के 3-3 मरीज मिले, आलमबाग के चंदरनगर में 2, अलीगंज में 1 मरीज मिला, इसमें से कई मरीजों का अस्पतालों में चल रहा इलाज.
➡️लखनऊ- लापरवाही के चलते गई युवक की जान, हादसे में दो युवक ट्रेन की चपेट में आए, एक युवक की मौके पर मौत,दूसरा घायल, कान में ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर बैठे थे, लखनऊ के विभूतिखंड क्षेत्र की घटना.
➡️लखनऊ- सपा दफ्तर के बाहर नेताओं ने लगाई होर्डिंग, सपा दफ्तर के बाहर लगाई पार्टी कार्यकर्ताओं ने होर्डिंग, टाइगर अभी जिंदा है पोस्टर में लिखा गया, घोसी चुनाव के बाद सपा दफ्तर के बाद लगाई होर्डिंग.
➡️बलिया- घोसी उपचुनाव में हार के बाद बोले ओपी राजभर, “मैं बनूंगा मंत्री कोई नहीं रोक सकता”- ओपी राजभर, बलिया में ओम प्रकाश राजभर ने खुला ऐलान किया , देर रात बलिया में मीडिया से बात करते हुए बोले राजभर, उपचुनाव हार की वजह से राजभर विपक्ष के निशाने पर हैं, दारा सिंह चौहान पर ओपी राजभर ने सवाल उठाए, दारा की जगह किसी और को टिकट मिलता तो जीतते, दारा सिंह चौहान से जनता नाराज थी-ओपी राजभर, हार का बड़ा कारण दारा सिंह चौहान प्रत्याशी-राजभर, राजभर ने हार का ठीकरा दारा सिंह चौहान पर फोड़ा
➡️कन्नौज – करेंट लगने से हुई महिला की मौत., चारा कटाई मशीन के पास हुआ दर्दनाक हादसा, इलाज को ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम, डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित किया, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के खालेपुरवा का मामला.
➡️बांदा- अवैध शराब के साथ पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार, घर पर शराब बनाकर बेचने का काम करता था युवक, सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस, 50 लीटर शराब व 50 किलो लहन किया बरामद, पुलिस ने मौके पर बरामद लहन को किया नष्ट, संडा थाना अंतर्गत अकौना गांव का मामला.
➡️बाराबंकी- ट्रक ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, सड़क हादसे में युवक की मौके पर हुई मौत, कोठी थाना क्षेत्र के महरूपुर गांव का निवासी था युवक, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, पोस्टमार्टम को भेजकर आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस, सतरिख थाना क्षेत्र के नानमऊ गांव के पास की घटना.
➡️अयोध्या- सरयू में स्नान के दौरान डूबने का सिलसिला जारी, सरयू का जलस्तर बढ़ाने से पानी का बहाव है तेज, श्रद्धालुओं की गहरे पानी में जाने डूब कर होती है मौत, समाजसेवी व तैराक कविराज ने प्रशासन से लगाई गुहार, सरयू घाट पर बैरिकेडिंग लगाए जाने का आरोप .
➡️रायबरेली – बड़े पैमाने पर चल रहा प्रतिबंधित हरे पेड़ों की कटान , एसडीएम ने लकड़ी की टालों पर की छापेमारी , वन विभाग और पुलिस टीम भी रही मौजूद, बड़ी तादाद में मिला अवैध लकड़ियों का जखीरा, सालोन कोतवाली क्षेत्र पर की गई छापेमारी.
➡️मैनपुरी- भारत समाचार की खबर का असर, चौकी इंचार्ज सहित तीन सिपाही निलंबित, भ्रष्टाचार और मारपीट के मामले में निलंबित, पुलिस की बर्बरता का चेहरा आया था सामने, 2 भाइयों को पुलिस ने घर से उठाया था, चौकी नवीगंज की हवालात में बंद किया था, दोनों भाइयों को रात भर जमकर पीटा था, 40 हजार रुपये रिश्वत नहीं देने पर पीटा.
➡️नोएडा- पार्क मे टहल रहे दम्पति पर कुत्तों से हमला कराया, ट्रैक से कुत्तों को हटाने की बात पर हुआ था विवाद, दो पालतू कुत्तों को लेकर टहल रही थी महिला, कुत्तों के हमले से घायल हुआ व्यक्ति, पीड़ित की शिकायत पर थाना सेक्टर 39 मे FIR दर्ज, सेक्टर 105 के सेंट्रल पार्क में हुआ था विवाद.
➡️बस्ती- हरैया विधायक अजय सिंह की मेहनत लाई रंग , श्री राम अवतरण कोरिडोर को लेकर उठाये थे प्रश्न, विधानसभा सत्र के दौरान में उठाये थे प्रश्न, सीएम ने विस्तृत विवरण प्रस्तुत करने के दिए निर्देश, ‘कॉरिडोर को बौद्ध परिपथ, राम परिपथ से जोड़ा जा सकेगा’, अयोध्या से जुड़ा होने के कारण पर्यटन का विकास होगा- अजय.
➡️उन्नाव- घर पर सो रही महिला की हत्या से हड़कंप, युवक ने धारदार हथियार से वार कर की हत्या, पास में लेटे बेटे को भी आई गम्भीर चोटें, हत्या आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पड़ोसी युवक ने दिया हत्या की वारदात को अंजाम, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सफीपुर के बाकरगंज मोहल्ले का मामला.
➡️बहराइच – दबंगों ने गरीब बुजुर्ग की जमीन पर किया कब्जा, विरोध करने पर गाली गलौज, मारपीट की धमकी की, पुलिस में शिकायत के बावजूद नहीं बाज आ रहे दबंग, पीड़ित ने परेशान होकर डीएम से की शिकायत, जरवल थाना क्षेत्र का है पूरा मामला.
➡️गाजियाबाद- पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल, घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश का दूसरा फरार, कब्जे से स्कूटी और तमंचा किया गया बरामद, गिरफ्तार बदमाश पर डेढ़ दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं, थाना लोनी क्षेत्र के निठोरा अंडरपास के पास हुई मुठभेड़.
➡️हरदोई- आयुष्मान कार्ड को लेकर ब्लाकों में हो रही वसूली, अवैध वसूली को लेकर आपस मे हुआ विवाद, गालीगलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, वसूली को लेकर ग्रामीण से गालीगलौज, मारपीट, अहिरोरी की हास बरौनी स्थित पंचायत भवन का मामला.
➡️मेरठ – गंगानगर में नगरनिगम की करोड़ों की सड़क में भ्रष्टाचार कांड, 20 महीने बाद सड़क की एक लेयर डाली, 80 लाख का भुगतान, टेंडर में काम करने की अवधि 3 महीने, 20 महीने में निर्माण क्यों?, अभी एक लेयर पड़ी है, बाकी काम भी होगा- निगम अभियंता, भ्रष्टाचारियों के गठजोड़ से अटकी सड़क, नाली और इंटरलोकिंग.
➡️नोएडा – महर्षि आश्रम ट्रस्ट सालों से सरकार को दे रहा धोखा, जिला प्रशासन की करोड़ों की ज़मीन बेच डाली, नोएडा प्राधिकरण की बेशकीमती ज़मीन बेच डाली, ट्रस्ट 20 हज़ार में करता है रजिस्ट्री, 1 लाख से ऊपर दो नंबर के लिए जाते हैं पैसे, आश्रम ने कई लोगों को पहुंचाया करोड़ों नुकसान, ट्रस्ट की आड़ में धड़ल्ले से चल रहा ज़मीन का खेल.
➡️अमेठी- बारिश से कच्चा मकान गिरने से बुजुर्ग की दबकर मौत, बुजुर्ग की मौत के बाद बेटियों का रो रोकर बुरा हाल, पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी, जामों थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव का मामला.
➡️बरेली- अधिवक्ता के घर में लगी आग , घर में खड़ी बाइक स्कूटी जलकर हुई राख, लाखों का सामान भी जलकर हुआ राख, फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू , प्रेम नगर के कोहाड़ापीर की फैयाज बिल्डिंग का मामला .
➡️गाज़ियाबाद- दिल्ली एनसीआर में बारिश बनी आफत, लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जलभराव, जलभराव के कारण लोगों को हो रही परेशानी, लाल कुंआ रोड पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी.
➡️सम्भल – बुखार से अलग-अलग क्षेत्रों में 3 लोगों की मौत, बहजोई नगर में बुखार से एक छात्र की मौत, जुनावई के सिकरौरा खादर में चाचा-भतीजे की मौत.
➡️अयोध्या- एलपीजी गैस टैंकर में लगी आग, पुलिस, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, करीब डेढ़ घंटे एनएच 27 पर यातायात रहा बाधित, रुदौली के रौजागांव ओवरब्रिज के ऊपर हुआ हादसा.
➡️बांदा- आकाशीय बिजली की चपेट आए तीन लोग, अलग-अलग थाना क्षेत्र में 3 लोग झुलसे, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती.
➡️रायबरेली- नशे में धुत सिपाही का हाई वोल्टेज ड्रामा, शराब के नशे में सिपाही ने घंटों काटा हंगामा, सदर कोतवाली में तैनात है नशेड़ी सिपाही संतोष शुक्ला, मिल एरिया थाना क्षेत्र के रतापुर चैराहे का मामला.
➡️ललितपुर- आकाशीय बिजली से 8 महिलाओं सहित 10 झुलसे, रेलवे की तीसरी लाइन पर काम करते हुआ हुए हादसा, जाखलौन थाना क्षेत्र अंर्तगत धौर्रा के पास का मामला.
➡️गाजियाबाद – इलेक्ट्रिकल कंपनी में लगी भीषण आग, आस पड़ोस की फैक्ट्री में आग फैल गई, दमकल की 27 गाड़ियों ने आग पर पाया नियंत्रण, लिंक रोड क्षेत्र के साइट 4 इंडस्ट्रियल एरिया की घटना.
➡️बाराबंकी- ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , सतरिख के नानमऊ गांव के पास की घटना
➡️आगरा – बाह में बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल , नाले पड़े हैं चोक, नहीं निकल रहा पानी, कस्बे में जगह-जगह जलभराव के हालात, आगरा के बाह नगर पालिका क्षेत्र का मामला.
➡️देहरादून- प्रेरणा चित्र भारतीय फिल्म उत्सव के तहत कार्यक्रम , उत्तराखंड की हिमवंत फिल्म सोसाइटी का कार्यक्रम , राजपुर रोड स्थित नारायण मुनि भवन में कार्यक्रम, एक शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का पोस्टर लांच किया गया, भारतीय चित्र साधना के संस्थापक सदस्य अरुण अरोरा बोले, सिनेमा और संस्कृति परस्पर रूप से जुड़े हुए हैं-अरुण, फिल्म महोत्सव में भाग लेने वालों का फ्री रजिस्ट्रेशन-अरुण, इनाम को रूप में 2 लाख की धनराशि दी जाएगी-अरुण.
➡️देहरादून – डालनवाला में नौकर के चोरी करने का मामला, नौकर ने मालिक के घर में की थी बड़ी चोरी , अपने साथियों के साथ मिलकर की थी चोरी, पुलिस ने मामले में 3 अभियुक्तों को किया अरेस्ट, दो अभियुक्तों को नेपाल बॉर्डर से किया अरेस्ट, एक आरोपी को दिल्ली से किया गया गिरफ्तार, 64 ग्राम सोना एवं 72 हजार कैश बरामद हुआ, घटना में शामिल 3 अन्य की तलाश जारी है, देहरादून के डालनवाला में चोरी की वारदात .
➡️देहरादून- सचिव स्वास्थ्य आर राजेश कुमार चला रहे अभियान, सचिव स्वास्थ्य डेंगू के खिलाफ अभियान चल रहे, आर राजेश कुमार खुद अस्पतालों का दौरा कर रहें हैं, अस्पतालों में डेंगू मरीजों और परिजनों से मिल रहे हैं, स्वास्थ्य सचिव लगातार व्यवस्थाएं परख रहें हैं.
➡️कोटद्वार- NH-534 पर फिर निकला टस्कर हाथी, टूट गदेरे के जंगलों के हाईवे पर निकला हाथी, हाईवे पर धमकते ही लोगों की जान पर बन आई, जान बचाने के लिए लोगों ने दौड़ लगाई, सूचना मिलते ही वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची, कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को जंगल खदेड़ा.
➡️पौड़ी- पिछले 24 घंटे सें जारी है मूसलाधार बारिश, बारिश सें जनजीवन हुआ प्रभावित, बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन है अलर्ट, ज़िले के सभी हिस्सों में हो रही है बारिश, जानमाल के नुकसान की नहीं है अभी क़ोई खबर.
➡️नई दिल्ली- श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा अहम मुकाबला, पाक से हिसाब बराबर करने उतरेगा भारत, एशिया कप 2023 में पाक संग दूसरा मुकाबला आज, दोपहर 3 बजे से प्रेमदासा स्टेडियम में शुरू होगा खेल, मैच में बारिश होने की जताई जा रही है आशंका, पाक संग पिछले मैच में बारिश ने डाली थी खलल.
➡️दिल्ली- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन राजघाट पहुंचे , प्रधानमंत्री मोदी ने जो बाइडेन का स्वागत किया, राजघाट पर जो बाइडेन का पीएम ने स्वागत किया, राजघाट पर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि.
➡️दिल्ली- दिल्ली NCR में अगले कुछ घंटे तक लगातार होगी बारिश, कई हिस्सों में हल्की से मध्यम हो रही बारिश, छाया अंधेरा, मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटे तक होगी बारिश.
➡️मोरक्को- मोरक्को में कल आए भूकंप ने मचाई तबाही, भूकंप से 2 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौतें हुईं, भूकंप की तबाही में कई लोग घायल हुए , मोरक्कों में राहत बचाव कार्य अभी भी जारी है, कल मोरक्को में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था.