➡लखनऊ- पावन छठ महापर्व का चौथा और अन्तिम दिन, उगते सूर्य देवता को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा, सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती अपने व्रत को खोलेंगी, उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन होगा,कल 7 नवंबर को डूबते सूर्य को दिया गया अर्घ्य , व्रती छठ का प्रसाद ग्रहण कर व्रत का पारण करेंगे
➡लखनऊ- यूपी उपचुनाव में सीएम योगी आज से करेंगे रैलियां, 8 नवंबर से सीएम योगी ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे, 8,9 और 11 नवंबर को सीएम योगी की जनसभाएं, आज गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर में होगी रैली, 9 नवंबर को सीसामऊ, करहल और खैर में जनसभा , 11 नवंबर को कटेहरी, फूलपुर और मझवां में जनसभा
➡मुजफ्फरनगर- पश्चिमी यूपी के दौरे पर आज मुख्यमंत्री योगी, मीरापुर सीट पर उपचुनाव में करेंगे चुनाव प्रचार, मोरना इंटर@ कॉलेज में सीएम योगी की जनसभा,RLD राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी भी होंगे मौजूद, BJP-RLD प्रत्याशी मिथलेश पाल के समर्थन में रैली.
➡गाजियाबाद- सीएम योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद में रहेंगे,उपचुनाव में पन्ना प्रमुखों संग अहम बैठक करेंगे,आज शाम 4 बजे सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में बैठक,मतदान से पहले होगा रोड शो और जनसभा .
➡सोनभद्र- टेलर और ट्रक में हुई जोरदार भिड़ंत, दोनों की टक्कर में उड़े वाहनों के परखच्चे, दोनों वाहन के चालक गंभीर रूप से घायल , CHC से घायलों को अस्पताल किया रेफर ,चोपन क्षेत्र के पटवध स्टेट हाईवे की घटना.
➡लखनऊ-DGP प्रशांत कुमार ने परिवार समेत मनाया छठ त्यौहार, डीजीपी प्रशांत कुमार ने सूर्य भगवान को दिया अर्घ्य ,डीजीपी ने सभी को शांति, समृद्धि की शुभकामनाएं दी ,सोशल मीडिया पर डीजीपी ने फोटो के साथ दिया संदेश.
➡सीतापुर – परिवार के 2 पक्षों में धारदार हथियार से मारपीट, घर में ताला तोड़ने को लेकर हुआ दोनों में विवाद, मारपीट में 4 लोग घायल, अस्पताल में किया भर्ती,मिश्रिख थाना क्षेत्र के मल्लपुर गांव की घटना.
➡अलीगढ़ AMU के अल्पसंख्यक दर्जे का मामला,मामले में सुप्रीम कोर्ट का आज आएगा निर्णय, सुबह 10:30 बजे सुप्रीम कोर्ट का आएगा निर्णय, एएमयू अल्पसंख्यक दर्जे को लेकर आएगा निर्णय, अलीगढ़ पुलिस फैसले को लेकर अलर्ट मोड पर,एएमयू कैंपस के चारों ओर प्रशासन की पैनी नजर.
➡कानपुर – यूपी में नहीं थम रहा पोस्टर वॉर, कानपुर के परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर में लगे पोस्टर,सत्य सनातन धर्म बंटोगे तो कटोगे के लगे पोस्टर.
➡मुरादाबाद – सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा आज , भदासना गांव में विशाल जनसभा करेंगे सीएम, कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव को लेकर करेंगे बैठक, सीएम योगी स्थानीय नेताओं को देंगे जीत का मंत्र,कुंदरकी से प्रत्याशी रामवीर सिंह के समर्थन में जनसभा,दोपहर 1.30 बजे पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
➡प्रयागराज – सपा नेता इरफान सोलंकी की अपील पर HC में आज सुनवाई, आज सुबह 10.30 बजे से मामले में होगी महत्वपूर्ण सुनवाई, शाम तक मामले में हाईकोर्ट अपना फैसला भी सुना सकता है,7 साल की सजा के खिलाफ इरफान ने दाखिल की है अपील, 2 दिनों से लगातार मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है.
➡बरेली- कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बरेली दौरा , आज सुबह 9 बजे विकास भवन में करेंगे बैठक,मत्स्य पालन अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, 9:30 बजे पर कलेक्ट्रेट सभागार में करेंगे बैठक, जिले के विभागीय अधिकारियों के साथ करेंगे, बैठक आज 1 बजे कार द्वारा रामपुर के लिए होंगे रवाना.
➡प्रतापगढ़- छठ पर्व पर महिलाओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, बेल्हा देवी घाट पर अर्घ्य देने पहुंची व्रती महिलाएं, विधि-विधान से छठ व्रतियों अर्घ्य देकर आराधना की,सूप डाला, दौरी में ठेकुआ, लड्डू के प्रसाद को रखा, आज सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ का होगा समापन
➡दिल्ली- आज से 2 दिन के पंजाब दौरे पर अरविंद केजरीवाल, पंजाब उपचुनाव में प्रचार करेंगे अरविंद