शेखर न्यूज़ पर शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें……. 21.07.2022
➡लखनऊ- कैशलेस चिकित्सा योजना का शुभारंभ,सीएम योगी ने योजना का शुभारंभ किया,राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना शुरू,लोक भवन के ऑडिटोरियम में योजना का शुभारंभ,सीएम योगी ने लाभार्थियों को हेल्थकेयर कार्ड दिया,राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को सुविधा मिलेगी,एक हेल्थ कार्ड मिलेगा जिसमे यूनिक नंबर होगा,परिवार के अन्य सदस्यों को भी लाभ मिलेगा,योजना से कुल 75 लाख लोग लाभान्वित होंगे,वेबसाइट sects.up.gov.in पर पंजीकरण भी शुरू,’हेल्थकेयर कार्ड से कर्मचारियों को लाभ मिलेगा’,’प्रति वर्ष 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवर’,ये योजना लागू करने वाला यूपी पहला राज्य-CM,सालों से कैशलेश इलाज की मांग थी-सीएम योगी,राज्य कर्मियों की आज मांग पूरी हुई- सीएम योगी,यूपी में तेजी से विकास हो रहा है- सीएम योगी।
➡लखनऊ- डॉ संजय निषाद ने भी कई ट्रांसफर किए निरस्त,संजय निषाद ने विभाग में कई ट्रांसफर किए निरस्त,ट्रांसफर में खेल की आशंका से ट्रांसफर रद्द किए,ट्रांसफर पॉलिसी के अनुसार तबादले हो रहे-संजय,दिनेश खटीक के पत्र पर संजय निषाद का बयान,’सरकार में कुछ अधिकारी पंजे,हाथी,साइकिल वाले मौजूद हैं’,ऐसों को समय-समय पर चिन्हित किया जाता है-संजय,ऐसे अधिकारियों के चलते परेशान होना पड़ता है-संजय,’जनप्रतिनिधियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है’।
➡लखनऊ- पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन की पुण्यतिथि आज,सीएम ने लालजी टंडन को श्रद्धांजलि अर्पित की,जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी साथ मौजूद,प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी साथ मौजूद,लालजी टंडन जी को नमन- सीएम योगी,लालजी टंडन जी लखनऊ की पहचान- सीएम,लालजी टंडन जी सहज और सरल थे- सीएम,’पार्षद से राज्यपाल तक का सफर तय किया’।
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश के 42 जिलों में बारिश का अलर्ट,हमीरपुर तथा उसके आसपास बारिश का अलर्ट,पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में भी अलर्ट जारी,पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की की चेतावनी,भारी बारिश में बचाव के लिए जारी की एडवाइजरी,कल लखनऊ में 52MM बारिश रिकॉर्ड की गई,सबसे ज्यादा उरई में 62MM दर्ज की गई बारिश।
➡लखनऊ- खनन माफिया,चार्टर्ड अकाउंटेंट पर मुकदमा दर्ज,करोड़ों रुपए की ठगी करने पर मुकदमा दर्ज,कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज किया गया,करोड़ों का फर्जीवाड़ा करने वालों पर दर्ज कराई FIR,फर्जी दस्तावेज दिखाकर 3.30 करोड़ की ठगी की,दीपक माधव ने खनन माफियाओं पर लगाया आरोप,CA संजय मदान समेत 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज,गोमतीनगर थाने में दर्ज हुई एफआईआर।
➡लखनऊ- लखनऊ ED दफ्तर के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन,ED दफ्तर के बाहर कांग्रेसियों का प्रदर्शन जारी,सोनिया गांधी से पूछताछ को लेकर विरोध प्रदर्शन,ईडी दफ्तर का घेराव करने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता,पुलिस और कांग्रेसियों के बीच झड़प जारी,ईडी दफ्तर पर कांग्रेसी कर रहे हंगामा,प्रदर्शन।
➡लखनऊ- गोरखपुर में गोडधोइया नाले के विकास के संबंध में प्रस्तुतीकरण, 5 केडी पर शाम 5.30 बजे प्रस्तुतीकरण देखेंगे मुख्यमंत्री योगी, शाम 6 बजे मंडी परिषद संचालक मंडल की बैठक लेंगे सीएम, शाम 7 बजे उपाध्यक्ष नीति आयोग के साथ बैठक करेंगे CM, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नीति आयोग भी साथ रहेंगे मौजूद, 5 कालिदास मार्ग आवास पर बैठक करेंगे मुख्यमंत्री योगी।
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट,दूध,दही,छाछ पर GST लगाने पर अखिलेश का तंज,जन्माष्टमी के पहले दूध,दही,छाछ पर GST-अखिलेश,’जन्माष्टमी के पहले भाजपा सरकार ने GST लगाया’,GST लगाकर कृष्ण भक्तों को चोट दी है- अखिलेश,’दूध,दही,छाछ पर बने मुहावरों पर भी GST देना पड़ेगा?’।
➡नोएडा- मधुसूदन घी ग्रुप पर IT की छापेमारी,सेक्टर 136 स्थित दफ्तर में चल रही छापेमारी,IT के एक दर्जन अफसर कर रहे छापेमारी,मधुसूदन के 40 ठिकानों पर चल रही IT की रेड,वित्ती गड़बड़ी को लेकर IT की बड़ी कार्रवाई,टैक्स चोरी के सबूत मिलने की आशंका।
➡नोएडा- नोएडा में भंयकर जाम लगा,नोएडा से दिल्ली जाने वाला रास्ता चोक,नोएडा अथॉरिटी के कुप्रबंधन से जाम,सड़कों की बदइंतजामी से नोएडा में जाम,नोएडा से दिल्ली जाना मुहाल कर दिया है,नोएडा से दिल्ली पहुंचना बड़ा संघर्ष है,सीजन-समय कोई भी हो नोएडा-दिल्ली हमेशा जाम,नोएडा अथॉरिटी के अफसरों पर लखनऊ से कोई कार्रवाई नहीं।
➡वाराणसी- बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की बढ़ीं मुश्किलें,मुख्तार अंसारी पर दर्ज हुआ वाराणसी में मुकदमा,31 साल पुराने हत्याकांड की केस डायरी गायब होने का मामला,अवधेश राय हत्याकांड की मूल केस डायरी गायब हुई थी,कैंट के कचहरी चौकी इंचार्ज की तहरीर पर केस दर्ज,मूल केस डायरी गायब करने को लेकर मुकदमा दर्ज,वाराणसी के कैंट थाने में मुकदमा हुआ दर्ज,3 अगस्त 1991 में की गई थी अवधेश राय की हत्या।
➡वाराणसी- ज्ञानवापी और मां श्रृंगार गौरी का मामला, जिला जज एके विश्वेष की अदालत में आज सुनवाई , जिला जज के समक्ष राखी सिंह के अधिवक्ता देंगे दलीलें , केस की पोषणीयता पर होगी बहस, हिन्दू पक्ष की सुनवाई आज हो सकती है पूरी, हिन्दू पक्ष को सुनने के बाद मुस्लिम पक्ष देगा जवाब।
➡फर्रुखाबाद- गंगा, रामगंगा का जलस्तर बढ़ने से गांवों में घुसा पानी, एक दर्जन से अधिक गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, नरौरा बांध से पानी छोड़े जाने से गंगा का जलस्तर बढ़ा, गंगा का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों की बढ़ी मुश्किले, खेतों में बाढ़ का पानी भरने से किसानों की फसले डूबी।
➡चन्दौली- जमीनी विवाद को लेकर दो समुदायों में खुनी संघर्ष,दोनों समुदायों में जमकर चले लाठी-डंडे,मारपीट में लगभग आधा दर्जन लोग घायल,स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,लेखपाल के नापी के बाद बढ़ा विवाद,अलीनगर थाना क्षेत्र के कठौरी गांव की घटना।
➡वाराणसी- वाराणसी में बढ़ने लगा गंगा का जलस्तर, 40 मिली प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा जलस्तर , 61.14 मीटर पहुंचा गंगा का जलस्तर, पहाड़ी क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश का असर, गंगा के साथ सहायक नदियों का भी जलस्तर बढ़ा।
➡लखीमपुर- पुलिस प्रताडना आशंका को लेकर नदी में कूदने का मामला,पुलिस को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराज़गी,पुलिस पिकेट का घेराव कर भारी नारेबाजी,ग्रामीण एसओ सिपाहियों को हटाने की मांग कर रहे,पति पत्नी विवाद में युवक को पुलिस ने बुलवाया था,खीरी थाने के अमृतगंज पुलिस पिकेट का मामला।
➡उन्नाव- बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का फिर विवादित पोस्ट,साक्षी महाराज ने मस्जिद को लेकर हिंदुओं को चेताया,हिन्दुओं के मजार पर जाने को लेकर खड़े किए सवाल,देश में 4 धाम, 12 ज्योतिर्लिंग, 52 शक्तिपीठ हैं- साक्षी,देश में 7 पुरी,108 सिद्धपीठ,अनेकों दिव्य मंदिर हैं-साक्षी,फिर भी हिंदुओं को मजार जाना पड़ता है क्यों?- साक्षी।
➡फर्रुखाबाद- बेटी की हत्या कर पिता ने की आत्महत्या,मानसिक रूप से परेशान पिता ने बेटी को मारी गोली,बेटी की हत्या कर खुद को मारी गोली,जुआ खेलने में पिता हार गया था बड़ी धनराशि,मृतक युवक पर बड़े पैमाने पर था कर्ज,एएसपी ने मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल,कोतवाली फतेहगढ़ के यकूतगंज का मामला।
➡उन्नाव- सफीपुर विधायक बम्बालाल दिवाकर से अभद्रता,एक्सईएन ने फोन पर विधायक से की अभद्रता,अधिशाषी अभियंता ने MLA को सुनाई खरी खोटी,फोन पर भाजपा विधायक को सुनाई खरी खोटी,एक्सईएन रजनीश चंद्र अनुरागी ने की अभ्रदता,एक्सईएन ने कहा कि ‘मुझे लाइनमैन समझ रखा है’,CDO ने अधिशाषी अभियंता हसनगंज को तलब किया,सीडीओ ने एक्सईएन को जमकर फटकार लगाई,CDO ने CO सिटी को FIR दर्ज करने का दिया आदेश,अधीक्षण अभियंता को विभागीय कार्रवाई के आदेश।
➡आगरा- छापेमारी के बाद खुली शिक्षा विभाग की पोल,बेसिक शिक्षा के विद्यालयों से शिक्षक गायब,महीनों से गैर हाजिर शिक्षकों पर कार्रवाई हुई,बेसिक के 643 शिक्षकों को नोटिस जारी की गई,मिड डे मिल में भी कई मिली खामियां।
➡बलिया- पत्रकार पर जानलेवा हमले का वीडियो CCTV में कैद,हत्या की नीयत से किया गया हमला,दबंग ने घर में घुस कर लाठी-डंडो से किया हमला,पत्रकार और उसका भाई गम्भीर रूप से घायल,पुलिस ने 1 आरोपी को किया गिरफ्तार,कोतवाली अंतर्गत का मामला।
➡मिर्जापुर- एक दिन के बरसात ने बिगाड़ दी नगर की व्यवस्था, बुढेनाथ मंदिर में नाली के पानी से डूबा शिवलिंग, सावन में नाले का पानी आने पर भक्तों में आक्रोश, बीजेपी के नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ लगाए नारे।
➡कौशाम्बी- शिक्षिका को बीएसए ने किया बर्खास्त,फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी हथियाने का था आरोप,सेवा समाप्त कर एफआईआर दर्ज करवाने का दिया निर्देश,एसटीएफ की जांच में फर्जी मिले शिक्षिका के अभिलेख,सिराथू ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय का मामला।
➡औरैया- सीएससी बिधूना में गर्भवती महिला की मौत,परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाए गंभीर आरोप,महिला की मौत से परिजनों में मचा कोहराम ,महिला को डिलीवरी के लिए कराया गया था भर्ती,बेला थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव का मामला।
➡मैनपुरी- नाले में पड़ा मिला युवक का शव,युवक के सिर पर चोट के निशान मिले,जीजा साले में हुआ था विवाद,जीजा ने जान से मारने की धमकी दी थी,अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत की आशंका,थाना एलाऊ के गांव अजीतगंज नाले की घटना।
➡आगरा- बरसात के कारण बढ़ने लगा चंबल नदी का जलस्तर, पिनाहट घाट पर 3 मीटर बढ़ा चंबल नदी का जलस्तर, 117.50 मीटर पहुंचा नदी का जलस्तर, चंबल नदी के जलस्तर को लेकर अधिकारी सतर्क.
➡बुलंदशहर- बुलंदशहर में माइंस विभाग की बड़ी कार्रवाई, NGT के आदेश की धज्जियां उड़ाने पर कार्रवाई, करोड़ों की कच्ची ईटों पर मिट्टी में किया तब्दील, 6 ईंट भट्ठों में पकाने के लिए लगी थीं कच्ची ईंट, दमकल, वाहनों से कच्ची ईंटों में भरवाया गया पानी, ईंट भट्ठा चलाने की तैयारी में थे भट्ठा स्वामी, बंदी के आदेश के बावजूद चलाने की तैयारी थी.
➡कौशाम्बी- खेत में किशोरियों पर गिरी आकाशीय बिजली,एक किशोरी की मौके पर दर्दनाक मौत,3 गम्भीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,महेवाघाट थाना क्षेत्र का मामला।
➡भदोही- युवक की हत्या कर सड़क किनारे फेंका शव,मृतक के चेहरे पर मिले चोट के निशान मिले,पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया,कोइरौना थाना के राम किशनपुर बसई गांव की घटना।
➡बरेली- बेटे ने पिता की गोली मारकर हत्या की ,ससुराल वालों को फसाने के लिये हत्या की,साले, ससुर के खिलाफ लिखाई थी हत्या की रिपोर्ट,पुलिस की जांच में हुआ खुलासा,पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार,हाफिजगंज थाने के गजरामपुर गांव की घटना।
➡देहरादून- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल को मानहानि का नोटिस,बद्री-केदार मंदिर समिति के सदस्य आशुतोष डिमरी ने भेजा नोटिस,कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल को भेजा मानहानि का नोटिस,आशुतोष ने गणेश गोदियाल पर लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप,गणेश गोदियाल ने आशुतोष डिमरी पर ही उठा दिए थे सवाल,आज गणेश गोदियाल पर उन्होंने मानहानि का नोटिस भेजा है।
➡देहरादून- उत्तराखंड में 4 दिनों तक भारी बारिश के आसार,मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर जताई संभावना,उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल,चंपावत और पिथौरागढ़ में भारी बारिश के आसोर,अगले 4 दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई।
➡काशीपुर- सीएम पुष्कर सिंह धामी आज पहुंचेंगे आज काशीपुर,रुद्रपुर रोड स्थित गौतमी हाइट्स होटल पहुंचेंगे CM,BJP के प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग का 3 दिवसीय कार्यक्रम,तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आज होगा समापन,प्रशिक्षण वर्ग के समापन के कार्यक्रम में होंगे शामिल।
➡कोटद्वार- हिस्ट्रीशीटर मेहरबान सिंह के शव की होगी बिसरा जांच,एसएसपी के निर्देश पर बिसरा जांच कराने की तैयारी,कोटद्वार पुलिस बिसरा जांच की कर रही है तैयारी,हिस्ट्रीशीटर मेहरबान की 4 जुलाई को हुई थी मौत,मेहरबान के भाई ने की है उच्चस्तरीय जांच की मांग।
➡देहरादून- देहरादून में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया,STF की टीम ने कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया,एक कॉम्प्लेक्स में रेड कर भंडाफोड़ किया गया,द्वारका स्टोर के पास न्यू रोड पर है कॉम्प्लेक्स,अब तक STF 300 लोगों से पूछताछ कर चुकी,करीब एक करोड़ रुपए की नगदी भी मिली है,विदेशों में कॉल कर ठगी का धंधा चल रहा था।
➡दिल्ली- सोनिया की पेशी पर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस,बीजेपी का एजेंसियों के साथ गठबंधन-कांग्रेस,मुद्दे उठाते हैं तो चुप कराया जाता है- कांग्रेस,बीजेपी विपक्ष मुक्त भारत चाहती है- कांग्रेस,हमें चुप कराने की साजिश हो रही है-कांग्रेस,हम डर कर घर बैठने वाले नहीं है- कांग्रेस,लोकतंत्र को कुचला जा रहा-अशोक गहलोत,देश की जनता डरी हुई है- अशोक गहलोत,BJP के कानून सबके लिए बराबर नहीं-गहलोत,हमारी लड़ाई देश को बचाने की है- गहलोत,देश में आज 2 कानून है- अशोक गहलोत,’विपक्ष के लिए अलग,सत्ता के लिए अलग कानून’,संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रहीं- गहलोत,’ED की कार्रवाई हमें चुप कराने की साजिश’,सरकार गिराने में ED का उपयोग हो रहा-गहलोत,देश की आर्थिक स्थित खराब है- गहलोत।
➡दिल्ली- डीएसपी को डंपर से कुचलने का मामला पहुंचा SC,सुप्रीम कोर्ट में वकील ने मामले में मेंशनिंग की,हरियाणा सरकार से स्टेटस रिपोर्ट तलब करने की मांग,सुप्रीम कोर्ट इस मामले में सुनवाई को राजी हुआ,सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार से रिपोर्ट मांगी,DSP की मौत से संबंधित एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी।
➡दिल्ली- द्रौपदी मुर्मू को बधाई देने जाएंगे पीएम मोदी, मतगणना के बाद बधाई देने पहुंचेंगे पीएम, एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं द्रौपदी मुर्मू , करीब 3 बजे बधाई देने जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी , दिल्ली स्थित उनके आवास पर जाकर देंगे बधाई.
➡दिल्ली- AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिया नोटिस,संजय सिंह ने राज्यसभा के शून्यकाल में दिया नोटिस,ED का दुरुपयोग को लेकर राज्यसभा में नोटिस दिया,सदन में इस मुद्दे को उठाने के लिए मांगी अनुमति।
https://www.shekharnews.com:/
बने रहिय दिनभर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट