अयोध्याआगराउत्तरप्रदेशकानपुरगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरनोएडाप्रयागराजबलरामपुरबुलंदशहरमेरठलखनऊशाहजहांपुरसहारनपुर

ग़ाज़ियाबाद के डिप्टी सी. एम. ओ. डा० विश्राम सिंह जी को प्रान्तीय चिकित्सक सेवा संघ , ग़ाज़ियाबाद इकाई का पहली बार अध्यक्ष निर्वाचित होने पंजाबी समुदाय की तरफ से सरोपा वाह शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया

गाजियाबाद :-आज दा पंजाबी सर्किल ग्रुप के सदस्यों ने ग़ाज़ियाबाद के डिप्टी सी. एम. ओ. डा० विश्राम सिंह जी को प्रान्तीय चिकित्सक सेवा संघ , ग़ाज़ियाबाद इकाई का पहली बार अध्यक्ष निर्वाचित होने पर सरोपा व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉक्टर दीपक चौहान के साथ-सथ, जी० एस० भल्ला, रवीन्द्र कुमार आर्य, नरेन्द्र गोगिया, सी० एस० मल्होत्रा, बिशम्बर दयाल बाटला, राजेंद्र शर्मा व अनिल नागपाल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button