वन विभाग और प्रापर्टी डीलरों के संरक्षण में मलिहाबाद फलपट्टी को समाप्त करनें पर अमादा वन माफिया
लखनऊ
वन विभाग और प्रापर्टी डीलरों के संरक्षण में मलिहाबाद फलपट्टी को समाप्त करनें पर अमादा वन माफिया
पहले डाल काट कर उसके बाद पेंड को आसानी काट कर उठा लेते है लकड्कट्टे |
प्रापर्टी डीलरों को आसान हो जाता है प्लाट बेंचना न परमिट का झाम और न मुक़दमे का डर |
यह सब वन विभाग की सरपरस्ती में चलता है खेल |पुछनें पर ज्वाब आता है शाखा तरासी ही तो हुई है इस पर क्या कार्यवाई करूं |
जब कि नियमानुसार फल उद्यान विभाग को प्रार्थना पत्र देकर बताया जाता कि आम की बाग फलहीन और रोगग्रस्त होने से शाखा तराशी की अनुमति दी जाए |
उसके बाद जांचोपरांत परमीशन दी जाती है नहीं मानते कोई भी कानून लकड़ी माफिया |
थाना दुबग्गा के लालनगर नहर की पुलिया पर चलता है यह खेल |
जब कि नहर विभाग से बिना परमीशन के बना दी ग ई पुलिया नही हो रही कोई कार्यवाही |
नहर विभाग के अधिकारियों के कान में नहीं रेंगता जू |
नहीं करता वन विभाग और नहर विभाग कोई कार्यवाई