उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

वन विभाग और प्रापर्टी डीलरों के संरक्षण में मलिहाबाद फलपट्टी को समाप्त करनें पर अमादा वन माफिया

लखनऊ

वन विभाग और प्रापर्टी डीलरों के संरक्षण में मलिहाबाद फलपट्टी को समाप्त करनें पर अमादा वन माफिया

पहले डाल काट कर उसके बाद पेंड को आसानी काट कर उठा लेते है लकड्कट्टे |

प्रापर्टी डीलरों को आसान हो जाता है प्लाट बेंचना न परमिट का झाम और न मुक़दमे का डर |

यह सब वन विभाग की सरपरस्ती में चलता है खेल |पुछनें पर ज्वाब आता है शाखा तरासी ही तो हुई है इस पर क्या कार्यवाई करूं |

जब कि नियमानुसार फल उद्यान विभाग को प्रार्थना पत्र देकर बताया जाता कि आम की बाग फलहीन और रोगग्रस्त होने से शाखा तराशी की अनुमति दी जाए |

उसके बाद जांचोपरांत परमीशन दी जाती है नहीं मानते कोई भी कानून लकड़ी माफिया |

थाना दुबग्गा के लालनगर नहर की पुलिया पर चलता है यह खेल |

जब कि नहर विभाग से बिना परमीशन के बना दी ग ई पुलिया नही हो रही कोई कार्यवाही |

नहर विभाग के अधिकारियों के कान में नहीं रेंगता जू |

नहीं करता वन विभाग और नहर विभाग कोई कार्यवाई

Related Articles

Back to top button