उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10:30 बजे की प्रमुख खबरें….17.02.2023

10.30 बजे की बड़ी खबरें…….

➡️लखनऊ- जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का बयान,’158 असिस्टेंट इंजीनियर को ज्वॉइनिंग लेटर सौंपा गया’,’ईमानदारी,पारदर्शिता और भ्रष्टाचार मुक्त भर्तियां की गई’,इससे पहले इनकी ट्रेनिंग कराई गई थी-स्वतंत्रदेव,इन्हे विभाग के कार्यों को लेकर ट्रेनिंग दी गई-स्वतंत्र,ये पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम करेंगे-स्वतंत्र,जो जिम्मेदारी दी गई है उसे बखूबी निभाएंगे-स्वतंत्रदेव.

➡️लखनऊ- मुख्य सचिव डीएस मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक, 10 सेक्टोरल ऑफिसर्स,डेलॉयट प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग, उत्तर प्रदेश में निवेश का माहौल बना हुआ है-दुर्गाशंकर, मैन्युफैक्चरिंग, ग्रीन एनर्जी में उद्यमियों ने रूचि दिखाई, ईवी, टेक्सटाइल, फूड प्रोसेसिंग, स्वास्थ्य में रुचि दर्शायी , प्रदेश की अर्थव्यवस्था,औद्योगिक विकास को गति मिलेगी, बैठक में सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी रहे मौजूद, आर्थिक सलाहकार केवी राजू,ACS सचिवालय प्रशासन मौजूद, ACS आबकारी संजय भूसरेड्डी भी बैठक में मौजूद रहे.

➡️लखनऊ – अंतर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ तस्करी का खुलासा, बलराम,सुखपाल हस्सा, कुंवर पाल,अतुल वर्मा गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से 10 किलो अफीम बरामद, पकड़ी गई अफीम की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 1.5 करोड़ रुपए.

➡️लखनऊ- UPPCL के KYC अभियान में जुड़े 1 करोड़ से अधिक नम्बर, ग्राहक सेवाओं को डिजिटाइज करने की मुहिम को सफलता, 15 दिनों में 65 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के नम्बर दर्ज, 1,34,797 उपभोक्ताओं के ई-मेल बिलिंग सिस्टम में शामिल,मोबाइल नम्बर, वाट्सएप और ई मेल पर मिल सकेंगे बिल.

➡️लखनऊ- PPP मॉडल पर बस अड्डों को बनाने के लिए निविदा खुली, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर निविदा खोली गई,पीपीपीबीईसी की सब कमेटी द्वारा निविदाएं खोली गईं , विभूतिखंड गोमतीनगर, चारबाग लखनऊ, आगरा फोर्ट, गाजियाबाद, बरेली, कानपुर झकरकट्टी, रायबरेली, कौशांबी , सिविल लाइंस के लिए प्रतिस्पर्धी टेक्निकल बिड्स खोली गईं.

➡️लखनऊ- डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने CMO को दिए निर्देश, सभी जिलों के सीएमओ को निर्देश जारी किए,गर्भवती महिलाओं की जांच को चिन्हित करें निजी सेंटर, PMSMS दिवस में पंजीकृत महिलाओं की जांच में देरी न हो, गर्भवती महिलाओं की अल्ट्रासाउंड जांच कराई जाए-ब्रजेश , इसके लिए निजी डायग्नोस्टिक सेंटर से करार करें-ब्रजेश.

➡️अलीगढ़- बस की छत पर मौत का सफर तय करते छात्र, परीक्षा के बाद बसों की छत पर सफर करते दिखे छात्र, बस की छत पर सफर करने का वीडियो वायरल, परिवहन विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने,छर्रा-अतरौली रोड का बताया जा रहा वायरल वीडियो.

➡️प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, तथ्य छिपाकर याचिका देने वाले शिक्षक पर HC सख्त, कोर्ट ने शिक्षक पर एक लाख का लगाया जुर्माना, एक महीने में जुर्माने की राशि के भुगतान के निर्देश, बरेली में बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत है आरोपी.

➡️सुल्तानपुर- 2 मालगाड़ियों की आमने सामने टक्कर का मामला, उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल का बयान, कल सुबह तक आवागमन चालू करने का प्रयास-गंगल, घटना के कारणों का पता लगाने में जुटा महकमा-गंगल.

➡️मुरादाबाद- सीए स्वेताभ तिवारी की हत्या का मामला, हत्याकांड के खुलासे को 5 पुलिस टीमें लगाई गई, अलग अलग एंगल पर जांच करेंगी पुलिस टीम, मझोला थाने में मुकदमा भी किया गया दर्ज़, पुलिस अधिकारियों का दावा जल्द होगा खुलासा.

➡️बागपत- बड़ौत-बुढ़ाना हाइवे पर बेकाबू बस का कहर, बाइक सवार 2 भाइयों को बस ने रौंदा,दोनों भाइयों की मौके पर दर्दनाक मौत, पुलिस ने दोनों के शवों को भेजा मोर्चरी, थाना दोघट क्षेत्र में हुआ दर्दनाक हादसा.

➡️लखनऊ- 50 हजार का इनामी युवराज कोरी गुजरात से अरेस्ट,SRN हॉस्पिटल में इलाज के दौरान फऱार हुआ था कोरी,8 साल से फरार था सजायाफ्ता इनामी युवराज कोरी,युवराज ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर की थी हत्या.

➡️लखनऊ- थाना जीआरपी चारबाग पुलिस को मिली सफलता,शातिर चोर शाकिर अली की GRP ने किया अरेस्ट,कब्जे से पर्स,आधार कार्ड,UAE रेजीडेंट आई कार्ड बरामद,ट्रेन में यात्रियों से मेलजोल बढ़ाकर करता था चोरी.

➡️लखनऊ- यूपी एसटीएफ ने 2 गांजा तस्करों को किया अरेस्ट,सवा कुंतल गांजा, महिन्द्रा ट्रेलर तस्करों से बरामद,थाना क्षेत्र बीकापुर अयोध्या से पकड़े गए तस्कर,महिन्द्रा ट्रेलर के इंजन केबिन में रखा था गांजा.

➡️प्रयागराज- कार की चपेट में आने से महिला की मौत का मामला, देर शाम तक शव नहीं उठने दे रहे परिजन, ग्रामीण, नहीं माने उपजिलाधिकारी, एसीपी करछना की बात, जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े, कहासुनी के दौरान दारोगा को परिजनों ने जड़ा घूंसा, मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने किसी तरह छुड़ाया, कई थाने की पुलिस फोर्स और पीएसी बुलवाया गया, करछना थाना के भष्मा गांव का मामला.

➡️फिरोजाबाद- भारत समाचार की खबर का फिर हुआ असर,RTO कार्यालय में भ्रष्टाचार की चली थी खबर,सिटी मजिस्ट्रेट ने तहसीलदार के साथ की छापेमारी,RTO कार्यालय से कई दलालों को हिरासत में लिया गया,RTO कार्यालय में तैनात भ्रष्ट बाबू से हो रही पूछताछ.

➡️मिर्जापुर – मंत्री ने पेयजल की समस्या को लेकर दिया निर्देश , निराकरण हेतु संवदेनशीलता दिखाये अधिकारी-अनुप्रिया पटेल, कार्य योजना बनाकर उपलब्ध कराये प्रस्ताव- आशीष पटेल,‘सोन लिफ्ट कैनाल के क्षमता वृद्धि के लिये कराये प्रस्ताव’  , ‘बारिश होने तक अनवरत नहर चलाने का निर्देश’

➡️बाराबंकी – रिटायर्ड लेखपाल रमाकांत ने की आत्महत्या, पंखे से फांसी लगाकर की आत्महत्या , साइबर ठगी से काफी परेशान थे रिटायर्ड लेखपाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , रामसनेहीघाट के कस्बा सुमेरगंज का मामला.

➡️हरदोई- भाई और चाचा ने की थी युवती की हत्या,रिश्तेदार के साथ मिलकर की थी हत्या,अरवल के बानामऊ गांव निवासी थी युवती ,हत्या कर परिजनों ने शव को खेतों में फेंका था,स्वाट/सर्विलांस, एसओजी, अरवल पुलिस ने की कार्रवाई ,2 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार,एक बालअपचारी पुलिस संरक्षण में है.

➡️बलिया – सीने में गोली मारकर पूर्व प्रधान की हत्या, तहसील से जमानत कर लौट रहे थे पूर्व प्रधान, 2 पक्षों के जमीनी विवाद में जमानतदार थे पूर्व प्रधान, अज्ञात 2 बाइक सवार बदमाश गोली मारकर फरार, सूचना के बाuvद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची,रसडा थाना के नथुपुर गांव के पास का मामला.

➡️मेरठ – स्वामीप्रसाद मोर्य पर बेलगाम हुए बीजेपी नेता, बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष का बयान, स्वामी को बताया कीड़ा, कहा- पाकिस्तान जाओ, ‘स्वामी, मदनी के लिए लगाई जाए खुली अदालत’, ‘बीच चौराहे पर सजा हो, देशबदर किए जाएं’

➡️कानपुर- डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने औचक निरीक्षण किया,डीसीपी ने निरीक्षण कर थाने का जायजा लिया,निरीक्षण के बाद प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे डीसीपी,शिवरात्रि पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से न आने की अपील की,पैदल मार्च कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया.

➡️लखीमपुर- तिकुनिया हिंसा मामले में आरोपियों की रिहाई,जिला जेल में बंद चार आरोपियों की हुई रिहाई,हाइकोर्ट से मिली अंतरिम ज़मानत के बाद रिहाई.

➡️सीतापुर- शिवपाल सिंह यादव का जनपद दौरा कल,पूर्व विधायक राकेश राठौर के साथ करेंगे बैठक,सपा इकाई को मजबूत करेंगे शिवपाल यादव.

➡️दिल्ली- दिल्ली पुलिस का 76वां स्थापना दिवस समारोह, गृह मंत्री अमित शाह समारोह में शामिल हुए, दिल्ली पुलिस का इतिहास गौरवमयी है- शाह,9 राज्यों में NFSU कैंपस की स्थापना हुई- शाह,2 वर्षों में सभी राज्यों में NFSU कैंपस खोले जायेंगे.

➡️दिल्ली- दिल्ली में निक्की यादव हत्याकांड का मामला,राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट,NCW ने दिल्ली पुलिस से मामले में रिपोर्ट मांगी.

Related Articles

Back to top button