18.05.2023
➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,12 बजे MLC प्रत्याशियों के नामांकन में होंगे शामिल,6 बजे वाराणसी, गोरखपुर मंडल के कार्यों की समीक्षा बैठक, वाराणसी, गोरखपुर मंडल के एकीकृतकार्यालयों के संबंध मे बैठक, मुख्यमंत्री आवास पर बैठक करेंगे सीएम योगी
➡️लखनऊ- HSRP नंबर प्लेट लगने में सुस्ती पर परिवहन आयुक्त नाराज,वाहनों में HSRP नंबर प्लेट लगवाने की रफ्तार काफी धीमी है, अभी तक 18% निजी,30% व्यावसायिक वाहनों में ही लगी HSRP,समीक्षा बैठक में सभी जिलों की सुस्ती पर नाराजगी जताई है,बगैर एचएसआरपी चल रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश.
➡️लखनऊ- प्रदेश में एक लाख निजी स्कूल, पोर्टल पर सिर्फ 60 हजार,बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पत्र पर समीक्षा शुरू हुई,RTE के तहत स्कूलों के रजिस्ट्रेशन में जिला स्तर पर कमियां ,प्रदेश में करीब 40 हजार स्कूलों का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन ही नहीं,इसे लेकर पूरे प्रदेश की समीक्षा कराने का निर्णय लिया गया,लखनऊ में ही 100 से अधिक स्कूल दो बार दर्ज हैं,इसमें एडेड कॉलेजों को भी मैप किया,जबकि वह RTE में शामिल नहीं है.
➡️लखनऊ- बिजली विभाग की टीम ने अभियान चलाया ,डीके प्रजापति उपखंड अधिकारी माल ने पकड़ा,21 लोगों को बिजली का चोरी करते पकड़ा, आहिंडर गांव में 3,उमरावल में 6 लोगों को पकड़ा,गहदों गांव में 5, तिवारी खेड़ा में 6 लोगों को पकड़ा, माहिमा खेड़ा में भी बिजली चोरी करते विभाग ने पकड़ा, 10 हजार से अधिक बिजली बकाया पर कनेक्शन काटे.
➡️बाराबंकी- जल निगम के खोदे गए गड्ढे बन रहे मुसीबत,पाइप लाइन डालने के लिए खोदे गए थे गड्ढे, स्थानीय लोगों को सड़क में गड्ढे होने से परेशान,जल निगम के अधिकारियों की घोर लापरवाही, गड्ढा खोदने के बाद जल निगम ने नहीं पाटा , सतरिख के आलमपुर नरौली मार्ग का मामला.
➡️सोनभद्र- बाइक और पिकअप में भीषण टक्कर,बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत,देर रात दूध बांटने के लिए निकला था मृतक , पिपरी क्षेत्र के रनटोला मुर्धवा मार्ग की घटना.
➡️हापुड़- तेज रफ्तार रोडवेज बस ट्रैक्टर-ट्रॉले से टकराई, ट्रैक्टर चालक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, ब सवार एक दर्जन यात्री घायल, कई गंभीर घायल,लखीमपुर से दिल्ली जा रही थी रोडवेज बस,पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती , गढ़ कोतवाली क्षेत्र के बृज घाट पुल की घटना .
➡️बांदा- भाजपा ने तिंदवारी मंडल अध्यक्ष को किया निष्कासित,निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशी की हार के बाद निकाला,हार के बाद पार्टी से निकाले गए तिंदवारी मंडल अध्यक्ष ,पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता का आरोप, तिंदवारी नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी की हार हुई थी.
➡️बाराबंकी- ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की दर्दनाक मौत,ट्रेन के चालक ने स्थानीय स्टेशन पर दी सूचन,लोनी कटरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लोनी कटरा क्षेत्र के दहिला गांव के पास का मामला.
➡️हापुड़- संदिग्ध परिस्थितियों में 26 बंदरों की मौत का मामला ,बंदरों के पोस्टमार्टम के बाद बरेली भेजा गया बिसरा, पुलिस के हाथ नही लगा अभी घटना से जुड़ा कोई सुराग,आरोपियों को पकड़ने के लिये पुलिस ने फैलाया जाल, बीटीएस के माध्यम से मौत का खुल सकता है राज,गुड में जहर देकर बंदरों की मौत होने की आशंका , गढ़ कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर चौधरी की घटना.
➡️बदायूं- अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा,हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मूसाझाग क्षेत्र के बिरिया मंदिर के पास की घटना.
➡️सहारनपुर- सहारनपुर जिले में बदला मौसम का मिजाज,तेज आंधी तूफान ने मचाई तबाही,हल्की बूंदाबांदी , तेज आंधी तूफान से पेड़,बिजली के पोल टूटकर गिरे, विद्युत पोल गिरने से बिजली व्यवस्था खराब.
➡️सम्भल – दबंग सरकारी कर्मचारी का वीडियो हुआ वायरल,उच्च अधिकारियों के प्रति कर रहा अभद्र भाषा का प्रयोग,राजनीतिक पार्टी का नाम लेकर DPRO बनने की कह रहा बात,पहले भी विवादों में रहा है वीडियो में दिखने वाला कर्मचारी, जुनावई विकास खंड क्षेत्र में ADO पंचायत है कुलदीप कुमार.
➡️रायबरेली- लापता 10 वर्षीय बच्चे का शव मिलने से सनसनी,पड़ोस के ही घर से बरामद हुआ आयुष तिवारी का शव, नाबालिग साथियों पर है हत्या कर शव छिपाने का आरोप,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की शुरू,दो नाबालिग बच्चों को पुलिस ने हिरासत में लिया, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के सैमसी गांव की घटना.
➡️चंदौली- चंदौली का लाल नक्सली मुठभेड़ में हुआ शहीद, मणिपुर में तैनात 23 वर्षीय आलोक कुमार राव शहीद, मणिपुर में 10 मई को नक्सली हमले में हुआ था घायल,कोलकाता के कमांड हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत, आज सुबह 10 बजे चकिया CRPF ग्रुप सेंटर पहुंचेगा शव ,सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर से रसिया गांव भेजा जाएगा शव, शहाबगंज के रसिया गांव निवासी था शहीद आलोक राव..
➡️अमेठी- शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से कारखाने में लगी आग,आग से लाखों रूपए कीमत का सामान जलकर राख,पुलिस,फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू,जामों के भादर मोड़ के पास लकड़ी कारखाने की घटना.
➡️बांदा- महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या,घरेलू विवाद के चलते महिला ने खाया जहरीला पदार्थ,घर के कामकाज को लेकर सास बहू में हुई थी कहासुनी, कालिंजर थाना क्षेत्र के गोपारा गांव की घटना
➡️बागपत- ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बडौत क्षेत्र के रेलवे पटरी पर मिला शव
➡️आगरा-आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में बंदरों का उत्पात, कैंसर विभाग के नर्स स्टेशन में बंदरों ने मचाया उत्पात,दवाइयां और पर्चे किया बर्बाद,दवाइयां चारों तरफ बिखराईं.
➡️आगरा – बाह के युवक से पुलिस भर्ती के नाम पर ठगी, जालसाजों ने युवक से 21 लाख रुपये ठगे ,पैसे वापस मांगने पर फर्जी नियुक्ति पत्र थमाया,पुलिस कमिश्नर के आदेश पर केस दर्ज,महिला समेत सात लोगों पर हुआ केस दर्ज,बाह के मुडियापुरा गांव का रहने वाला है युवक.
➡️अमरोहा- कॉटन वेस्ट कारखाने में मजदूर की हार्ट अटैक से मौत,मौत की लाइव तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,कॉटन वेस्ट को गाड़ी में भरने का काम करता था ,मजदूर की अचानक मौत से परिवार में मचा कोहराम,अमरोहा नगर कोतवाली के कल्यानपुरा का मामला.
➡️आगरा- गर्भपात की सूचना पर स्वास्थ विभाग का छापा, छापे में टीम को मिला पांच माह का भ्रूण, जिस महिला का गर्भपात हुआ वही भर्ती मिली,परिजनों ने भ्रूण के पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार, मौके से गर्भपात की दवाएं और उपकरण मिले,अस्पताल किया सील, सीएमओ को भेजी रिपोर्ट, बाह थाना के न्यू प्रतिज्ञा अस्पताल का मामला.
➡️नोएडा- सोसायटी में बिजली कर्मियों और स्थानीय लोगों में विवाद, मल्टीपॉइंट कनेक्शन कनेक्शन लगाने को लेकर हुआ हंगामा,बिना एग्रीमेंट कनेक्शन लगाने पहुंचे थे बिजली कर्मचारी,सोसायटी वासियों ने बिजली कर्मियों से की धक्का मुक्की, लोगों का आरोप बिल्डर पहले ही ले चुका मीटर के पैसे,अब बिजली विभाग दोबारा मांग रहा मीटर के पैसे,बिजली कर्मियों ने सोसायटी वालों पर दर्ज कराई FIR,सेक्टर 113 स्थित ग्रैंड अजनारा सोसायटी का मामला.
➡️नोएडा- साइबर ठगों ने CA से 18 लाख रुपए ठगे,यूट्यूब पर वीडियो लाइक करने का दिया था झांसा, वीडियो लाइक कर के पैसे कमाने का दिया था झांसा, सेक्टर 46 निवासी पीड़ित ने FIR दर्ज कराई.
➡️दिल्ली- आर्यन खान मामले में बहुत बड़ा खुलासा,अशोक मुथा जैन और समीर वानखेड़े का चैट वायरल,भारत समाचार के पास जैन-समीर वानखेड़े की चैट है,आर्यन खान मामले में पूरा अपडेट ले रहे थे जैन,समीर वानखेड़े को लगातार निर्देश दे रहे थे जैन,छापे से लेकर रिमांड तक पल-पल का अपेडट ले रहे थे जैन,वानखेड़े के हर कारनामे में अशोक मुथा जैन शामिल थे,वानखेड़े ने जो किया सीनियर अफसरों से पूछकर किया,NCB के डीजी और अन्य अफसरों की चैट भी वायरल,चैट से प्रतीत होता है जैन-वानखेड़े का सिंडिकेट था,शाहरूख खान से 25 करोड़ की वसूली का सिंडिकेट,वानखेड़े और जैन से लेकर ऊपर तक के अफसर शामिल थे,अशोक मुथा जैन अभी वाराणसी के पुलिस कमिश्नर हैं,सीबीआई अशोक मुथा जैन से पूछताछ करेगी-सूत्र,यूपी सरकार ने अभी जैन पर कोई कार्रवाई नहीं की,जैन अभी पुलिस कमिश्नर जैसे महत्वपूर्ण पद पर हैं,वानखेड़े ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर खुलासा किया,भारत समाचार ने पहले ही जैन के कारनामे का खुलासा किया था.
➡️दिल्ली- बिहार में जातीय जनगणना मामले में SC में सुनवाई,बिहार सरकार की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, जस्टिस अभय एस ओका,जस्टिस राजेश बिंदल की बेंच करेगी सुनवाई,, बिहार सरकार ने SC में पटना हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी, हाईकोर्ट ने जातीय जनगणना के सर्वे पर अंतरिम रोक लगाई है.
➡️दिल्ली- दिल्ली के पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत का मामला,मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन की जमानत पर SC में सुनवाई,सत्येंद्र जैन ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को SC में चुनौती दी,हाईकोर्ट ने सत्येंद्र जैन को जमानत देने से इनकार कर दिया था.