
Shekhar News
➡️लखनऊ- यूपी नगर निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, OBC आयोग ने सीएम योगी को सौंपी रिपोर्ट, 350 पेज की रिपोर्ट सीएम योगी को सौंपी, कल कैबिनेट बैठक में पेश की जाएगी रिपोर्ट, पिछड़ा वर्ग आयोग ने रिपोर्ट सौंपी, निकाय चुनाव में आरक्षण पर सौंपी रिपोर्ट, जल्द होगा निकाय चुनाव को लेकर बड़ा एलान, आयोग ने समय से पहले सौंपी अपनी रिपोर्ट, बोर्ड परीक्षा के बाद निकाय चुनाव हो सकता है.
➡️लखनऊ- मुख्य न्यायाधीशों की 18वीं तीन दिवसीय बैठक, 10 से 12 मार्च तक एससीओ की होगी बैठक, 18वीं बैठक की मेजबानी करेगा भारत, एससीओ में शामिल देशों के चीफ जस्टिस होंगे शामिल, न्यायपालिका की चुनौतियों पर बैठक में होगी चर्चा.
➡️लखनऊ- राजभवन कॉलोनी में युवक ने की आत्महत्या, IPS अधिकारी के यहां तैनात कर्मचारी ने लगाई फांसी, IPS विजय मीणा के फॉलोवर ने फांसी लगाकर दी जान, हजरतगंज थाना क्षेत्र की राजभवन कॉलोनी की घटना.
➡️लखनऊ- यूपी कैबिनेट की अहम बैठक आज, सुबह 11 बजे लोकभवन में होगी बैठक, CM योगी की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट बैठक.
➡️कौशांबी- उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर, 2.5 लाख के इनामी साबिर के भाई का मिला शव, शूटर साबिर के भाई जाकिर की संदिग्ध मौत, मोहम्मदपुर गांव के खेत में लावारिस मिला शव, हत्याकांड के बाद फरार चल रहा है शूटर साबिर, मृतक जाकिर के शरीर पर चोटों के निशान मिले, शूटर साबिर के चाचा और बहन ने की शिनाख्त, कौशांबी पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
➡️अलीगढ़- दबंग से परेशान युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, युवती ने वीडियो वायरल कर लगाई थी न्याय की गुहार, परिवार समेत आत्महत्या की युवती दे चुकी थी चेतावनी, इंटरमीडिएट की परीक्षा भी छोड़ने की बताई बात, दबंग युवक युवती की तुड़वा चुका है शादियां, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा, टप्पल थाना इलाके के गांव मादक की घटना.
➡️अयोध्या- बहू के बिस्तर पर ससुर को सोना पड़ा भारी, ससुर से खफा होकर बहू ने बच्चे समेत घर छोड़ा, पति ने भी लगाया पिता पर मारपीट, उत्पीड़न का आरोप, पति ने अपने ही पिता के खिलाफ थाना में दी तहरीर, पुलिस से पिता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, रौनाही के कोला के मजरे काली के पुरवा का मामला.
➡️मिर्जापुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संभावित दौरा आज, मंत्री स्वतंत्र देव की माता के निधन पर श्रद्धांजलि देंगे, जमालपुर के देवकली इंटर कालेज में पहुंचे अधिकारी, हेलीपैड के संभावित जगह का निरीक्षण कर रहे अधिकारी, देवकली इंटर कालेज से सड़क मार्ग से सीएम जाएंगे, जमालपुर से विंध्य कॉरिडोर का कर सकते हैं निरीक्षण.
➡️बुलंदशहर- श्मशान घाट की बाउंड्री के अंदर शव मिलने से सनसनी, शव के पास से एक गिलास में शराब और बोतल बरामद, श्मशान घाट के पास खेल रहे बच्चों ने देखा था शव, सिकंदराबाद के गांव सिरोधन का निवासी था मृतक, सिकन्द्राबाद के सिरोधन रोड श्मशानघाट का मामला.
➡️झांसी- बेतवा नदी में नहाते समय 2 युवक पानी में डूबे, साथियों के साथ बेतवा नदी में नहाने के लिए आए थे, परिजनों, ग्रामीणों ने रोड जाम कर हंगामा काटा, गोताखोर लगातार डूबे युवकों की तलाश कर रहे, झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र का मामला.
➡️रायबरेली- सन्दिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने लगाई फांसी, स्थनीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के सकरपुर गांव की घटना.
➡️गोरखपुर- SHO जयन्त कुमार सिंह की बड़ी कार्रवाई, 13 लोगों का किया चालान, होली में हुड़दंग करने वालों का चालान, होली में शांति व्यवस्था को कर रहे थे प्रभावित, चिलुआताल के विभिन्न स्थानों पर कर रहे थे हुड़दंग.
➡️कुशीनगर- संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मिला व्यक्ति का शव, प्रथम दृष्टया परिवारिक कलह की बात आई सामने, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के छहूं का मामला.
➡️प्रयागराज- कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर ही एक ही मौत, एक गंभीर घायल, घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नैनी इलाके के लेप्रसी मिशन चौराहे की घटना.
➡️ग़ाज़ियाबाद- बन्द पड़ी बीपीएल कंपनी में लगी भीषण आग, पिछले 4 घण्टों से लगी आग, दमकल मौके पर, फैक्ट्री में चल रहा था मशीनों को निकालने का काम, लिंक रोड के साहिबाबाद साइट 4 में है कंपनी.
➡️सोनभद्र- सड़क हादसे में मौके पर 2 युवक की दर्दनाक मौत, हादसे को लेकर मामले की जांच में जुटी पुलीस, शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने में जुटी पुलिस, पिपरी थाना क्षेत्र की घटना.
➡️फतेहपुर- इलेक्ट्रॉनिक बस की टक्कर से बच्चे की मौत, पुलिस मौके पर पहुंची, बिंदकी क्षेत्र के पुरानी बिंदकी इलाके का मामला.
➡️देहरादून- सीएम पुष्कर धामी ने केंद्र सरकार से की मांग, जोशीमठ आपदा के लिए 2 हजार करोड़ की मांग की, जोशीमठ के पुनर्वास,पुनर्निर्माण के लिए मांगी मदद, जोशीमठ आपदा में 8 एंजेसियों की रिपोर्ट भेजी गई, नुकसान के आंकलन के आधार पर राहत पैकेज मांगा.
➡️देहरादून- फर्जी दारोगाओं की दूसरी लिस्ट बनकर तैयार, 2015 बैच के फर्जी दारोगाओं की विजिलेंस ने बनाई लिस्ट, विजिलेंस अगले सप्ताह शासन को सौंप सकती है दूसरी लिस्ट, 20 फर्जी दारोगाओं को पहले ही किया जा चुका है बर्खास्त.
➡️दिल्ली- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट, अब ED ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया-केजरीवाल, मनीष को पहले CBI ने गिरफ़्तार किया-केजरीवाल, CBI को कोई सबूत नहीं मिला-केजरीवाल, रेड में कोई पैसा नहीं मिला,कल बेल पर सुनवाई है, कल मनीष छूट जाते,तो ED ने गिरफ्तार किया-केजरीवाल, इनका एक मकसद,मनीष को जेल में रखना है-केजरीवाल, मनीष पर रोज नये फर्जी मामले बनाए जा रहे-केजरीवाल, जनता देख रही है, जनता जवाब देगी-केजरीवाल.
➡️दिल्ली- मनीष सिसोदिया ने जेल से देश के नाम पत्र लिखा, बीजेपी लोगों को जेल में डालने की राजनीति कर रही है, हम बच्चों को पढ़ाने की राजनीति कर रहे हैं-मनीष, जेल भेजना आसान है,बच्चों को पढ़ाना मुश्किल-मनीष, राष्ट्र शिक्षा से आगे बढ़ेगा,जेल भेजने से नहीं-मनीष.
➡️दिल्ली- मनीष सिसोदिया की और बढ़ी मुश्किलें, तिहाड़ जेल में ED ने 8 घंटे की पूछताछ, पूछताछ के बाद ईडी ने किया गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिसोदिया की गिरफ्तारी.