जिला मिर्जापुर
Trending

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में किया, सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी, उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को दिया गया निर्देश

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में किया गया सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी, उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश —
आज दिनांकः10.02.2023 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में सैनिक सम्मेलन किया गया । सैनिक सम्मेलन के आयोजन में सर्वप्रथम जनपद के सभी थानों एवं शाखाओं से आये पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याओं के बारें में जानकारी की गयी तथा उनके निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया तत्पश्चात् पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा मासिक अपराध एवं कानून व्यवस्था समीक्षा गोष्ठी प्रारम्भ की गयी । इसी दौरान प्रदेश में आयोजित उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 एवं जी-20 की बैठकों के मद्देनजर जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सहित यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनायें रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने क्षेत्र महत्वपूर्ण/सार्वजनिक स्थलों, प्रतिष्ठानों, रोड़वेज व रेलवे स्टेशन सहित बाजरों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में फुट पेट्रोंलिंग, संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं/वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिये गये । वैलेन्टाइन-डे तथा आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि आदि के दृष्टिगत क्षेत्र में होटल, ढ़ाबों, सार्वजनिक स्थलों, मॉल्स, पॉर्कों, झरनों सहित विभिन्न पर्यटक व धार्मिक स्थलों आदि स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर पैदल गश्त व चेकिंग कराने के निर्देश दिये गये तथा महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा व्यवस्था हेतु क्षेत्र में महिला पुलिस कर्मियों की सादे तथा वर्दी में ड्यूटी लगाने एवं एण्टी रोमियों टीम को क्षेत्र में भ्रमणशील रखते हुए त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न करायें जाने के निर्देश दिये गये । आगामी हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में बनायें गये परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस प्रबंध करते हुए बोर्ड परीक्षा को सकुशल सम्पन्न हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपदीय पुलिस द्वारा गांवो/मोहल्लों मे चौपाल लगाकर, स्कूल व कालेजों में जाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को उनकी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलम्बन के प्रति तथा उन्हे सुरक्षित परिवेश की अनुभूति, जनजागरूकता, आत्मरक्षा के बारे में, विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरो सहित साइबर अपराधों के बारें में जन जागरूकता के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दी गई । अवैध/अपमिश्रित शराब व नशीले पदार्थों के रखने व बेचने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान एवं शराब माफिया, भू माफिया, वन माफिया व खनन माफिया के विरुद्ध कार्यवाही करने, महिला संबंधी अपराधों में अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही, गैंगस्टर अधिनियम एवं गुंडा अधिनियम की कार्यवाही तथा टॉप-10 अपराधियों के विरूद्द प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया । मा0न्यायालय में चार्जशीट, एफआर का दाखिला, मालों का निस्तारण तथा मुकदमों खासकर महिला सम्बन्धित अपराध के मुकदकों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । पॉक्सो एक्ट व बलात्कार जैसे मुकदमों की विवेचनाओं का समयबगद्य निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया । इनामिया अपराधियों पर नकेल लगाने हेतु समुचित विधिक कार्यवाही निगरानी व चेकिंग, पुराने अपराधियों व हिस्ट्रीशीटरों की कड़ी निगरानी व चेकिंग, दुर्घटना से संबंधित प्रकरणों में प्राथमिकता के आधार पर अभियोग करने, चरित्र सत्यापन पासपोर्ट सत्यापन तथा शस्त्र लाइसेंस की रिपोर्ट शीघ्र प्रेषित करने, आईजीआरएस एवं अन्य शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध निस्तारण किये जाने के संबंध में, मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत सम्मन, वारण्ट, बीडब्ल्यू, एनबीडब्ल्यू का शत् प्रतिशत समयबद्ध तामिला कराये जाने के संबंध में पुराने अभियोगों के तत्काल निस्तारण के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए ।
उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ऑपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, आशुलिपिक, प्रतिसार निरीक्षक, आरआई रेडियो, प्रभारी डीसीआरबी, अपराध शाखा प्रभारी, आबकारी विभाग अधिकारी सहित जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व शाखा प्रभारीगण उपस्थित रहें ।

ब्यूरो प्रमुख निर्मल दुबे

Related Articles

Back to top button