खनन अधिकारी बन साथी संग वाहनों से अवैध वसूली करने वाले 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से वसूली की धनराशि, कूटरचित परिचय पत्र सहित अन्य कागजात बरामद
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना ड्रमण्डगंज पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है ।
दिनांकः22.06.2023 को थाना ड्रमण्डगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हनुमना बॉर्डर पर फर्जी खनन अधिकारी बनकर वाहनों से अवैध वसूली की जा रही है । उक्त सूचना पर क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना ड्रमण्डगंज पुलिस टीम द्वारा मौके से अवैध वसूली कर रहे दो व्यक्तियों 1.सुधांशु रंजन द्विवेदी पुत्र भवानी शंकर द्विवेदी निवासी भाठी थाना हनुमना जनपद रीवा(मध्य प्रदेश) व 2.आशीष जायसवाल पुत्र छोटेलाल उर्फ रामखेलावन निवासी कस्बा हनुमना बड़कुड़ा थाना हनुमना जनपद रीवा(मध्य प्रदेश) को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त सुधांशु रंजन द्विवेदी उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद कूटरचित परिचय पत्र जिला खनन अधिकारी, विभाग जिलाधीश कार्यालय खनन, एटा तथा 02 अदद आधार कार्ड पता भिन्न-भिन्न अंकित होना पाया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से वसूली की धनराशि ₹ 2440/- बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ड्रमण्डगंज पर मु0अ0सं0-42/2023 धारा 170,419,420,467,468,471 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
विवरण पूछताछ —
गिरफ्तार अभियुक्त सुधांशु रंजन द्विवेदी उपरोक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह जनपद एटा में खान निरीक्षक के पद पर नियुक्त था जहां अवैध वसूली करने के कारण माह सितम्बर-2021 में निलंबित कर दिया गया था । जिसे लखनऊ मुख्यालय द्वारा जनपद प्रयागराज कटरा खनन कार्यालय सम्बद्ध कर दिया गया था । अभियुक्त सुधांशु रंजन द्विवेदी उपरोक्त द्वारा अपने सहयोगी आशीष जायसवाल के साथ फर्जी खनन अधिकारी मीरजापुर बनकर वाहनों को रोककर पद का धौंस जमाते हुए चालान करने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही थी ।
निर्मल दुबे ब्यूरो प्रमुख मिर्जापुर उत्तर प्रदेश