शेखर न्यूज़ सुबह 10:30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें…….*
➡लखनऊ- प्रदेश में मदरसा बोर्ड से संचालित सरकारी मदरसे होंगे बंद, हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने इसको लेकर सख्त टिप्पणी की, कानून को धर्म निरपेक्षता के सिद्धांत के खिलाफ बताया,यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड कानून असंवैधानिक- हाईकोर्ट, छात्रों की शिक्षा की व्यवस्था करे सरकार- हाईकोर्ट, मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों को बुनियादी शिक्षा के निर्देश, बच्चे मान्यता प्राप्त संस्थानों में दाखिले से न छूटे-HC, उत्तर प्रदेश में मान्यता प्राप्त कुल मदरसे 16512 हैं, सरकारी मदरसों पर HC के फैसले से लग जाएगा ताला?
➡लखनऊ- लोकसभा चुनाव के लिए सपा-कांग्रेस ने बनाई रणनीति,चुनाव के लिए सपा-कांग्रेस ने बनाई संयुक्त रणनीति ,सपा के नेता कांग्रेस के वार रूम में बैठकर रखेंगे नज़र,कांग्रेस के नेता सपा के वार रूम में बैठकर रखेंगे नज़र ,दोनों दलों के 5-5 वरिष्ठ नेताओं की समन्वय बैठक बनेगी , हर लोकसभा क्षेत्र में दोनों दलों के 1 नेता बनाए गए समन्वय.
➡फ़तेहपुर – डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में लगभग 60 से 70 यात्री घायल,हादसे में 15 लोग गंभीर रूप से घायल,हादसे के समय बस में 102 लोग थे सवार,घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज,थरियांव थाना क्षेत्र के देहुली मोड़ की घटना.
➡जालौन- बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में घुसा दूसरा ट्रक, हादसे में ट्रक चालक की हुई मौत, क्लीनर हुआ घायल,पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भिजवाया अस्पताल,कुठौंद थाना क्षेत्र के किमी संख्या 221 के पास का हादसा
➡अलीगढ़- मारपीट में घायल युवक की दिल्ली एम्स में मौत, परिजनों ने शव थाने के सामने रख कर धरना दिया, शव रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की, गांव के कुछ लोग युवक को घर से बुलाकर ले गए थे, युवक के साथ गांव के 3 साथियों ने की थी मारपीट, थाना पालीमुकीमपुर का बताया जा रहा मामला
➡मुजफ्फरनगर – किसान कृष्णपाल की गोली मारकर हत्या, अज्ञात हत्यारे ने गोली मारकर की हत्या, पुलिस मौके पर मामले की जांच में जुटी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,शाहपुर थाने के कुटबा गांव का मामला.
➡बदायूं- राशन कोटेदार ने ग्राम प्रधान के ससुर को पीटा,राशन कोटेदार की ग्रामीणों ने शिकायत की थी, ग्रामीणों ने राशन कम देने का लगाया था आरोप,जिलाधिकारी से राशन कोटेदार की शिकायत की थी,ग्रामीणों ने शपथ पत्र पर प्रधान के कराए थे हस्ताक्षर,शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करने से खफा था राशन कोटेदार, ग्राम प्रधान के ससुर ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया, राशन कोटेदार द्वारा पिटाई करने से प्रधान के आई चोट, बदायूं की बिसौली कोतवाली क्षेत्र के मीठामई का मामला.
➡आगरा – न्यू दक्षिणी बाईपास पर बड़ा सड़क हादसा, ओवरब्रिज से ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, एक घंटे तक फंसे रहे चालक और परिचालक,पुलिस ने रेस्क्यू कर चालक, परिचालक को बचाया, हादसे में चालक और परिचालक हुए घायल,पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, न्यू दक्षिणी बाईपास भांडई रेलवे स्टेशन के पास का मामला
➡बांदा- अवैध खनन पर अधिकारियों की खानापूर्ति वाली कार्रवाई,खनिज अधिकारी और एसडीएम ने की मामूली कार्रवाई ,दोनों अधिकारियों को डीएम से मिला था कार्रवाई का निर्देश,डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की सख्ती के बाद लिया एक्शन,दादो खादर में आलोक शुक्ला कर रहा था अवैध खनन,पट्टाधारक फाल्गुन व आलोक पर 24 लाख का जुर्माना लगाया, दोनों अधिकारियों को हर महीने भारी पैकेट मिलने की खबर.
➡ललितपुर -दो छात्रों की आधा दर्जन युवकों ने जमकर की पिटाई, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर हुआ विवाद,सूचना के बाद पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी,सदर कोतवाली क्षेत्र के तलाबपुरा का मामला
➡आगरा – छात्रा से छेड़छाड़ करने पर शोहदे की जमकर पिटाई , छात्रा का हाथ पकड़कर अश्लील हरकत कर रहा था शोहदा, छात्रा के शोर मचाने पर राहगीरों ने शोहदे को पकड़कर पीटा, पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर दर्ज किया केस, आगरा के थाना सिकंदरा रुनकता क्षेत्र का मामला
➡बस्ती- सामूहिक दुष्कर्म के मामले में केस दर्ज करने का आदेश, कोर्ट ने मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया,4 युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था, लवकुश,मुलायम,लल्ला यादव और मनोज पर आरोप, पीड़िता ने वीडियो बनाने का भी लगाया था आरोप, लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा पूरा मामला
➡संभल – दुष्कर्म के आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा, दोनों आरोपियों पर 1-1 लाख का जुर्माना लगाया गया, आरोपियों के खिलाफ 2014 में कराया गया था केस दर्ज, संभल के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र का था मामला.
➡देवरिया- जिले के आयुर्वेदिक चिकित्सालयों का बुरा हाल ,अस्पतालों में डाक्टरों की कमी से लोग परेशान , 42 अस्पतालों पर 28 डॉक्टर,27 फार्मासिस्ट की तैनाती,किराये के भवनों में चलते हैं कई आयुर्वेदिक अस्पताल
➡झांसी – मजदूरी के 300 रुपए को लेकर युवक की हत्या,एक युवक ने दूसरे युवक की गला दबाकर हत्या की,मजदूरी के 300 रुपए के बंटवारे को लेकर हुआ विवाद,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र के पनारी गांव की घटना
➡हापुड़- दबंगों ने घर में घुसकर महिला के साथ की मारपीट, महिला के साथ मारपीट कर की अभद्रता,बचाव में आए बच्चों को भी दबंगों ने जमकर पीटा, मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ,पीड़ित महिला ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार ,थाना बाबूगढ़ के गांव बहरामपुर का मामला
➡ललितपुर – नशे में युवक ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, बाइक से लिफ्ट देने के बहाने युवक ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी युवक राजू कुशवाहा को किया गिरफ्तार, ललितपुर के कोतवाली तालबेहट क्षेत्र का मामला
➡हरदोई – ADO AG ने अध्यापक से दबाव बनाकर की वसूली रिश्वत, रिश्वत मांगने और लेने का ऑडियो हो रहा है वायरल, विद्यालय निरीक्षण में BDO के साथ रहे ADO AG हैं आरोपी, पिहानी ब्लॉक के ADO सिद्धार्थ मिश्रा पर लगे हैं आरोप, पिहानी ब्लॉक के जाजू पारा संविलियन विद्यालय का मामला