उत्तरप्रदेशजिला मिर्जापुर
Trending

समाधान दिवस में सभी प्रार्थना पत्रों पर जल्द किया जाए निस्तारण जिलाधिकारी…

*समाधान दिवस में सभी प्रार्थना पत्रों पर जल्द किया जाए निस्तारण जिलाधिकारी*

उत्तर प्रदेश मिर्जापुर,-: लालगंज तहसील सभागार कक्ष में दिनांक 4 फरवरी 2023 को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। फरियादियों द्वारा कुल 196 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 9 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष बचे प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारित करने का आदेश दिया गया। नदौली निवासी श्यामलाल ने आरोप लगाया कि तालाब के भीटा पर मकान बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा है जिसमें रोकने हेतु तहसीलदार को निर्देशित किया गया। पुरवाऔसान सिंह की ग्राम प्रधान कृष्णावती ने सार्वजनिक गौशाला बनवाने की मांग किया। चितांग निवासी सुनील कुमार ने पत्र देकर आरोप लगाया कि भूमि के सीमांकन के बावजूद भी दबंगों द्वारा जबरन ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण किए जाने का आरोप लगाया जिसमें लेखपाल एवं थाना प्रभारी लालगंज को निर्देशित किया गया। ग्राम धसडा में चकबंदी समिति के अध्यक्ष व समिति के सदस्यों ने धसड़ा में हो रही चकबंदी में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जिसमें उप जिलाधिकारी लालगंज को समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया गया। कवलझर निवासी हिंछलाल ने आरोप लगाया कि मेरी भूमिधरी भूमि सेअतिक्रमण हटवाया जाय जिसमें तहसीलदार को आदेश दिया गया। दुबार बाजार निवासी अरुण कुमार मिश्रा ने आरोप लगाया कि दुबार बाजार में बनाई गई नाली पूरा कचरा से जाम हो गई है जिसे साफ कराया जाना जनहित में आवश्यक है। कठवार निवासी लक्ष्मीना ने आवास की मांग की जिसमें खंड विकास अधिकारी लालगंज को निर्देश दिया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेटआईएएस/उपजिला धिकारी नवनीत सेहारा, डीएफओ, नायब तहसीलदार राम नारायण वर्मा, मधु जैन ,थाना प्रभारी श्रीमती ज्ञानू प्रिया थाना प्रभारी हलिया खंड विकास अधिकारी लालगंज संजय श्रीवास्तव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी केके सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी आदि संबंधित विभाग के अधिकारी एवं राजस्व निरीक्षक लेखपाल मौजूद रहे।ब्यूरो प्रमुख निर्मल दुबे – 7518211918

Related Articles

Back to top button