गोंडा :आग लगने से दर्जन भर घर जलकर हुए राख

परसपुर (गोण्डा) : जनपद गोंडा में परसपुर के ग्राम पंचायत मरचौर के मजरा दूरदुरू पुर में आग लगने से दर्जन भर घर जल कर रख हो गए घर मे रखा अनाज ,कपड़े ,गहने व नगदी जलकर खाक हो गए। सोमवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे अचानक अज्ञात कारणों से लगी आग ने देखते ही देखते भयानक रूप ले लिया जिसे एक दर्जन घर आग की चपेट में आ गए और जलकर पूरी तरह से राख हो गए वही चारा काटने वाली मशीन पम्पिंग सेट भी जल गए । अयोध्या का घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया वही रामावती,राजबख्श,रामतेज ,संतोष,संचित,रामराज,गंगाराम ,भिखयी का घर भी आग के चपेट में आने से जलकर राख हो गए।ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका हालांकि थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड व पुलिस भी घटना स्थल पर पहुच गयी । वही आग की चपेट में आने से भैंस पड़िया व बैल भी झुलस गए है वही सुदामा पत्नी राज बक्श का हाथ झुलस गया।मौके पर पशु डॉक्टर त्रिवेणी कुमार टीम के साथ पहुच कर झुलसे हुए पशुओ का इलाज किया व स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉ ओ पी गुप्ता ,अभिनव सिंह व धर्मेंद्र ने आग में झुलसी महिला का इलाज किया ।
राजस्व टीम भी मौके का मुआवना कर अग्नि कांड में हुए नुकसान का अवलोकन किया। करनैलगंज विधायक प्रतिनिधि इतेंद्र सिंह गुड्डू भी घटना पर पहुंच कर पीड़ितो की आर्थिक मदद की व हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

