उत्तरप्रदेश

शेखर न्यूज़ पर रात 8:30 बजे की बड़ी खबरें……06.09.2023

➡️लखनऊ- छेड़छाड़ के आरोपी की जबरदस्त पिटाई का वीडियो वायरल, 11वीं की छात्रा ने ड्राइवर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, छेड़छाड़ की बात सुनते ही ग्रामीणों ने ड्राइवर की पिटाई की, बचने के लिए भाग रहे ड्राइवर की स्कूल में घुसकर पिटाई, स्कूल ड्राइवर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, छात्रा ने ड्राइवर पर लगाया घूरने तथा चिट्ठी देने का आरोप, बंथरा थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.

➡️लखनऊ – ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक कर रही बस हादसे का शिकार, सीतापुर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई रोडवेज बस, बस की जोरदार भिड़ंत में ट्रैक्टर ट्रॉली के उड़े परखच्चे, रोडवेज बस में बैठे दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल, सूचना पर पहुंची पुलिस राहत-बचाव कार्य में जुटी, सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, बीकेटी थाना क्षेत्र के सीतापुर हाईवे की घटना.

➡️लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बयान, ‘घोसी में सपा जमानत बचाने की लड़ाई लड़ रही थी’, घोसी में दारा सिंह चौहान की जीत हुई – राजभर,शिवपाल, रामगोपाल गली-गली, गांव-गांव घूमे हैं- राजभर, 8 सितंबर को सपाई घोसी से भाग जाएंगे – राजभर, बहुत जल्दी मैं मंत्री पद की शपथ लूंगा – ओपी राजभर, मैं भारत का समर्थन करता हूं – ओम प्रकाश राजभर.

➡️लखनऊ- जिला पंचायत सदस्य उपचुनाव का चल रहा मतदान, सपा के सदस्य के इस्तीफे के बाद हो रहा मतदान, लखनऊ में वार्ड संख्या 18 में जारी है मतदान , 17 पंचायतों के 30 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी, 44 हजार मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला.

➡️लखनऊ- सरोजनीनगर फुटबाल चैंपियनशिप का शुभारंभ, कानपुर रोड स्थित जय जगत पार्क में शुभारंभ, सरोजनीनगर फुटबाल चैंपियनशिप की शुरुआत, इंटर स्कूली प्रतियोगिता में 18 टीमें ले रहीं हिस्सा, क्लबों की प्रतियोगिता में 35 टीमों ने हिस्सा लिया , PWD मंत्री जितिन प्रसाद ने किया शुभारंभ, मेयर सुषमा खर्कवाल,विधायक राजेश्वर सिंह भी मौजूद रहे, टूर्नामेंट में जीतने वाली टीम को 50 हजार का मिलेगा इनाम, रनरअप टीम को 25 हजार की धनराशि दी जाएगी.

➡️लखनऊ- जन्माष्टमी पर 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति के निर्देश, प्रदेश के सभी क्षेत्रों में 24 घण्टे आपूर्ति के निर्देश, कल जन्माष्टमी पर 24 घण्टे बिजली मिलेगी,सीएम, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के आदेश पर निर्देश,यूपीपीसीएल चेयरमैन आशीष गोयल ने दिए निर्देश,निगमों के प्रबन्ध निदेशकों को सतर्क रहने के निर्देश,शिकायतों का तत्परता से निस्तारण कराने के निर्देश,’सभी वितरण कार्मिक फोन चालू रखें,कार्यक्षेत्र में रहें’, शक्ति भवन में चेयरमैन आशीष गोयल ने की बैठक

➡️लखनऊ- पुराने लखनऊ में पुलिस का फ्लैग मार्च,चेहल्लुम के मद्देनजर पुलिस ने किया मार्च,फ्लैग मार्च में कई बड़े अधिकारी रहे मौजूद, कल निकालेगा चेहल्लुम का जुलूस, नक्खास से कर्बला ताल कटोरा तक निकलेगा जुलूस,हजारों की संख्या में लोग करेंगे शिरकत.

➡️मुरादाबाद- पूर्व मालखाना प्रभारी दारोगा पर लगे गंभीर आरोप, मुकदमो से सम्बंधित साक्ष्य नहीं देने का लगा आरोप, कुछ ही केस से सम्बंधित साक्ष्य ही हेड मुहरिर को मिले , साक्ष्यों के अभाव में कोर्ट की कार्रवाई में हो रही थी देरी, कोर्ट की फटकार के बाद हरकत में आए थाने के अधिकारी, हेड मुहरिर ने रिटायर्ड दारोगा के खिलाफ दर्ज़ कराया केस, चार्ज दिए बिना ही चले जाने का दारोगा धर्म सिंह पर आरोप, मालखाने के साक्ष्य गायब करने की जताई जा रही आशंका, पुलिस अधिकारियों का दावा, जांच के बाद होगी कार्रवाई, ठाकुरद्वारा सर्किल के भोजपुर थाने का हैं मामला.

➡️अम्बेडकरनगर- गन्ने के खेत में बोरे में शव मिलने से हड़कंप, शव सड़ने की वजह से नहीं हो पा रही शिनाख्त, करीब एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है शव, हत्या कर शव को खेत में फेंकने की आशंका,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अहिरौली थानाक्षेत्र के अटवई गांव का मामला

➡️चन्दौली- चंदौली में डीडीयू जीआरपी ने मां को दिया तोहफा, 3 दिन पहले चोरी हुए बच्चे को मां से मिलाया, बच्चा चोरी करने वाली महिला को गिरफ्तार,मां से दोस्ती कर कोल्ड ड्रिंक में दिया था जहर,जहरखुरानी कर बच्चे को चुरा ले गई थी महिला, चंदौली मझवार स्टेशन से जीआरपी ने किया गिरफ्तार.

➡️हापुड़ – हापुड़ में बीमार महिला से तांत्रिक ने किया दुष्कर्म, महिला पर जिन्न का साया बताकर किया दुष्कर्म, तांत्रिक ने वीडियो बनाकर महिला से कई बार किया रेप, जिन्न का साया हटाने के लिए परिवार से हड़पे लाखों रुपए तांत्रिक ने पीड़ित महिला के बेटे की हत्या की दी धमकी, हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र का मामला.

➡️गाजियाबाद-बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर पाया काबू, आग लगने से कई इलाकों की बिजली हुई गुल, गाजियाबाद के लोनी भोपुरा रोड की घटना

➡️बुलंदशहर- एसडीएम ने शराब की दुकानों पर की छापेमारी, शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग के चलते की छापेमारी, सेल्समैन प्रिंट रेट से अधिक रुपए में दे रहे शराब,SDM स्याना ने शिकायत के आधार पर की कार्रवाई, बुलंदशहर के स्याना, बीबीनगर, ऊंचा गांव में की कार्रवाई.

➡️बुलंदशहर- तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवार को कुचला, दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से हुए घायल , ट्रक चालक और कंडक्टर मौके से हुआ फरार, दोनों घायलों को निजी अस्पताल में कराया भर्ती, खुर्जा के NH 91 हाईवे पर रोहिंदा गांव का मामला.

➡️कन्नौज- बिना नोटिस मकान गिराने का लेखपाल पर आरोप, मकान को सरकारी अस्पताल की भूमि बताकर गिरवाया, किसान यूनियन ने लेखपाल का किया घेराव, जिला अध्यक्ष ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ किया घेराव. किसान नेता, मकान स्वामी ने लेखपाल पर लगाया आरोप, 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का लगाया गंभीर आरोप, गुरसहायगंज कोतवाली के सराय प्रयाग का मामला.

➡️गोरखपुर- बिजली सुरक्षा के संबंध में कार्यशाला का हुआ आयोजन, तारामंडल स्थित एक निजी होटल में हुआ आयोजन, गोरखपुर के होटल, बैंक्वेट हॉल के स्वामी रहे मौजूद, बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी, मनोज शर्मा सहित कई अधिकारी रहे मौजूद.

➡️सीतापुर- फर्जी तलबी के नाम पर जेल से कैदी लाए जा रहे कोर्ट, फर्जी आदेश से जेल से कैदियों को कोर्ट हवालात लाया गया, भूमाफिया मुजीब को बिना जज के आदेश के ही लाया गया, पैरोकार के शक होने पर हुआ मामले का खुलासा, सीतापुर गैंगस्टर कोर्ट के जज ने एसपी को लिखा पत्र, कोर्ट मोहर्रिर गिरिजा शंकर द्विवेदी की जांच शुरू हुई.

➡️बांदा- दबंगों ने पेट्रोल पंप कर्मी को जमकर पीटा, किया घायल, पेट्रोल के 40 रुपए मांगने पर दबंगों ने पंप कर्मी को पीटा, पेट्रोल पंप कर्मी को पीटने की पूरी घटना CCTV में कैद , पेट्रोल पंप कर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में किया भर्ती, पुलिस ने 4 नामजद,3 अज्ञात पर मुकदमा किया दर्ज, बदौसा थाना अंतर्गत एक पेट्रोल पंप का मामला.

➡️उन्नाव- आपसी विवाद में महिला के सिर पर डंडे से वार, 3 लोगों ने घेरकर किया महिला के सिर पर वार, हैंडपंप के हत्थे से हमले के कारण सिर में आई चोट, घायल महिला को अस्पताल में करवाया गया भर्ती, उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡️उन्नाव- युवक की बाइक ले जाता पकड़ा गया संदिग्ध चोर, संदिग्ध चोर पर लगा बाइक चोरी करने का आरोप, धानीखेड़ा चौराहे में लोगों ने संदिग्ध चोर को पकड़ा, हाथापाई और झड़प का वीडियो जमकर हुआ वायरल, मौके पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध चोर को पकड़ा, बारासगवर थाना क्षेत्र के धानीखेड़ा कस्बे का मामला.

➡️महराजगंज- मकान मालिक पर हत्या-रेप समेत 10 धाराओं में केस दर्ज, मकान मालिक को अरेस्ट कर मामले की जांच में जुटी पुलिस, दुष्कर्म पीड़िता का मेडिकल और न्यायिक बयान जारी, छोटी बेटी से छेड़छाड़,बड़ी से दुष्कर्म के चलते पिता ने दी जान, पुलिस पर लापरवाही का आरोप,सक्रिय होती तो बच जाती जान, आरोपी BJP नेता राही मासूम रजा को किया गया अरेस्ट.

➡️सोनभद्र- डीएम के आदेश पर पेट्रोल पंपों पर छापेमारी, मिलावट, कम माप की सूचना पर की छापेमारी, डीएम चंद विजय सिंह ने की छापेमार कार्रवाई, आए दिन पेट्रोल पंपों की मिल रही थी शिकायतें, डीएम के आदेश के बाद डीएसओ ने की छापेमारी, ओबरा कस्बे में तीन पेट्रोल पंपों पर की छापेमारी, छापेमारी से जिलेभर के पेट्रोल पंप संचालकों में हड़कंप.

➡️भदोही- दुर्गागंज पुलिस के खिलाफ लेखपालों ने किया सड़क जाम, 1 लेखपाल को मारपीट कर गंभीर घायल करने का आरोप, घायल लेखपाल को वाराणसी ट्रामा सेंटर किया गया रेफर, लेखपालों ने ज्ञानपुर नगर त्रिमुहानी पर किया प्रदर्शन, मौके पर पहुंचे एसडीएम ज्ञानपुर, लेखपालों से की वार्ता, कमेटी बनाकर निष्पक्ष जांच कराने का दिलाया भरोसा.

➡️ललितपुर- अवैध खनन रोकने गई टीम पर दबंगों ने किया हमला, खनिज टीम पर दबंगों ने किया ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास, मुरम से भरे ट्रैक्टर को रोकने का किया था प्रयास, ट्रैक्टर सवार दबंगों ने टीम पर पथराव भी किया, 2 नामजद,1 अज्ञात लोगों पर कराया केस दर्ज, खनन माफिया ट्रैक्टर लेकर हुए फरार, कोतवाली तालबेहट क्षेत्र के पिपरई गांव का मामला.

➡️सम्भल – डीएम, एसपी ने धर्मगुरुओं के साथ की बैठक,धर्मगुरुओं के साथ की पीस कमेटी की बैठक, आगामी त्योहारों को लेकर की गई बैठक, साफ सफाई को लेकर डीएम के सख्त निर्देश, शांति, सौहार्द पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की, कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई बैठक

➡️हरदोई- प्रधानी की रंजिश के चलते हुई मारपीट, दरवाजे पर जाकर तोड़फोड़ के साथ की मारपीट,5 नामजद समेत 40 के विरुद्ध केस दर्ज, संडीला कोतवाली क्षेत्र के परिहावा गांव का मामला

➡️वाराणसी – काशी हिंदू विवि के बाहर छात्रों का प्रदर्शन ,भगत सिंह छात्र मोर्चा से जुड़े छात्रों का प्रदर्शन, NIA की छापेमारी को लेकर छात्रों में भारी रोष , कार्यकर्ताओं पर NIA ने की थी छापेमारी, आक्रोशित छात्रों ने NIA पर लगाया गंभीर आरोप, सरकार के इशारे पर कार्य करने का लगाया आरोप , छात्रों के प्रदर्शन को लेकर कई थानों की पुलिस मौजूद

➡️हरदोई- पंचायत समिति सदस्य उपचुनाव का मतदान संपन्न, कुसुमा देवी और शारदा देवी हैं उपचुनाव की प्रत्याशी,कूल मतों की संख्या 1667 जिसमें पड़े 1012 मत,विकास खंड शाहाबाद की आगापुर सीट का मामला.

➡️अयोध्या- ग्राम प्रधानों और बीडीओ का चल रहा विवाद समाप्त, बीडीओ गौरीशा श्रीवास्तव ने प्रधान संघ से मांगी माफी, प्रधान संघ ने आज मया ब्लॉक परिसर में की थी पंचायत, पूर्व में मनरेगा का किया था अनिश्चितकालीन बहिष्कार, प्रधानों पर दबाव बढ़ने के बाद बीडीओ आई बैक फुट पर

➡️मेरठ- चोरी करने घुसे चोर तीसरी मंजिल से कूदे, 2 चोर मकान में चोरी करने घुसे थे ,आवाज़ होने पर परिजनों ने मचाया शोर,डर से चोरों ने तीसरी मंजिल से कूदे, एक चोर का पैर टूटा दूसरा हुआ फरार, लोगों ने पिटाई कर अस्पताल में भर्ती कराया,लिसाड़ी गेट के शाहजहां कॉलोनी का मामला

➡️सम्भल – मंत्री गुलाबो देवी ने पीड़ित लोगों को बांटी धनराशि, जनहानि, धनहानि के पीड़ित लोगों को बांटी राहत राशि, मंत्री ने लोगों को 24.80 लाख की राहत राशि बांटी, मंत्री ने लोगों को लाखों रुपयों के सौंपा स्वीकृति पत्र, जिलाधिकारी मनीष बंसल ने भी सौंपे पत्र,चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के गांधी पार्क में सौंपा पत्र

➡️शामली – गन्ना समिति में 17वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी,बकाया गन्ना भुगतान को लेकर किसानों का आंदोलन, किसानों के आंदोलन में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत, धरने पर MLA प्रसन्न चौधरी, पूर्व MP हरेंद्र मलिक मौजूद, सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्राली लेकर पहुंचे, जिले की शुगर मिलों पर बकाया है किसानों का भुगतान,किसानों का करीब 600 करोड़ रुपए भुगतान बकाया

➡️महोबा – किसान यूनियन ने प्रदर्शन जारी करने का किया ऐलान , सांसद, MLA से नाराज किसानों ने किया पैदल मार्च , मुर्दाबाद के नारे लगाकर मांगों को पूरा करने की मांग ,10 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं किसान

➡️भदोही- दुर्गागंज पुलिस पर लगा बड़ा आरोप, लेखपालों से मारपीट कर दिया गंभीर घायल, भारी संख्या में लेखपालों ने किया जाम, लेखपालों ने दुर्गागंज त्रिमुहानी को किया जाम, मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद.

➡️बांदा- प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में मतदान संपन्न, ग्राम पंचायत पारा में प्रधान पद के लिए हुए उप चुनाव, हल्की बूंदाबांदी के बीच 52% रहा मतदान, मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था के रहा पर्याप्त इंतजाम

➡️प्रयागराज- स्कूल के बाहर छात्र गुट में हुआ झगड़ा, आईपीएम कान्वेंट स्कूल के पास झगड़ा, एक छात्र ने दूसरे छात्र को मारा चाकू, घायल छात्र को अस्पताल में कराया भर्ती, प्रयागराज के सिविल लाइंस का मामला.

➡️जालौन- जालौन में सचिवालय बना जुआरियों का अड्डा, सचिवालय पर सरकारी कार्य की जगह होगा जुआ, ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वीडियो किया वायरल, कुठौंद थाना क्षेत्र ग्राम नैनापुर का मामला.

➡️देहरादून- कार्बेट पार्क में अवैध कटान व निर्माण मामला, हाईकोर्ट ने मामले में CBI जांच के आदेश दिए, हरक सिंह रावत और कुछ IFS अफसरों की मुश्किलें बढ़ीं, याचिकाकर्ता अनु पंत की याचिका पर CBI जांच के आदेश, अभी तक इस मामले की विजिलेंस जांच चल रही थी, पूर्व IFS किशन चंद कार्बेट पार्क केस में जेल जा चुके हैं, पूर्व मंत्री हरक के प्रतिष्ठान से 2 जनरेटर बरामद हुए थे, CJ विपिन सांघी, जस्टिस आलोक वर्मा की बेंच का फैसला.

➡️देहरादून- सत्र के दूसरे दिन सरकार ने अनुपूरक बजट पेश किया, वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अनुपूरक बजट पेश किया, सदन में 11321 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया,राजस्व में 3530 करोड़,पूंजीगत में 7791 करोड़ का बजट, बजट पेश करने के दौरान मुख्यमंत्री भी साथ रहे मौजूद, अनुपूरक बजट पर बोले वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सरकार वित्तीय अनुशासन पर जोर दे रही – प्रेमचंद्र, ‘राजस्व को बढ़ाने के लिए वित्तीय अनुशासन पर जोर’.

➡️कोटद्वार- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, पाखरों और मोरघट्टी में भ्रष्टाचार का मामला,कालागढ़ टाइगर रिजर्व के पाखरों और मोरघट्टी, भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई जांच के आदेश, नैनीताल हाईकोर्ट ने CBI जांच का आदेश दिया, करोड़ों रुपए की वित्तीय अनियमिताएं हुई हैं, सामाजिक-राजनीतिक लोगों ने भी फैसले का स्वागत किया

➡️दिल्ली- यूपी की AKTU को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली, AKTU से जुड़े कॉलेजों की संबद्धता मामले में राहत, विश्वविद्यालय को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली.,कोर्ट ने एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करने की इजाज़त दी, बीटेक समेत अन्य कोर्स में एडमिशन शुरू करने की इजाज़त दी, AKTU को संबद्धता जारी करने के लिए 15 सितंबर तक का समय, सुप्रीम कोर्ट ने AKTU को 15 सितंबर तक का समय दिया,फैसले के बाद कॉलेजों की रुकी हुई काउंसिलिंग शुरू होगी.

➡️दिल्ली- 8, 9 और 10 सितंबर के लिए ट्रैफिक सर्कुलर जारी, गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने सर्कुलर जारी किया, गुरुग्राम से दिल्ली एयरपोर्ट जाने के लिए डायवर्जन, कोई गाड़ी सरहौल बॉर्डर से होकर नहीं जा सकेगी

➡️दिल्ली- 9, 10 सितंबर को बंद रहेगा चांदनी चौक का दरीबा कलां, विदेशी मेहमानों की सुविधा, सुरक्षा को देखते हुए फैसला,दरीबा कलां में करीब 1000 दुकानें बंद रहेंगी

➡️दिल्ली- सनातन धर्म विवाद पर पहली बार बोले पीएम, मंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने कहा, उदयनिधि स्टालिन को तथ्यों के साथ जवाब दें- PM, सनातन धर्म विवाद पर अधिकृत लोग की बोलें- PM, उदयनिधि के बयान पर जवाब देना चाहिए- पीएम.

➡️दिल्ली- केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र , प्रहलाद जोशी ने पत्र में लिखा कि ‘यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है’, अनावश्यक विवाद उत्पन्न करने की प्रयास – प्रहलाद जोशी, आपको परंपराओं पर ध्यान नहीं है- मंत्री प्रहलाद जोशी, सत्र बुलाने से पहले राजनीतिक दलों से चर्चा नहीं की जाती, सत्र बुलाने से न ही मुद्दों पर चर्चा की जाती है- जोशी, ‘सत्र शुरू होने से पहले सभी दलों के नेताओं की बैठक होती है.

Related Articles

Back to top button