उत्तरप्रदेशराष्ट्रीय
Trending

शेखर न्यूज पर सुबह 8:30 बजे की बड़ी खबरें….. 07.10.2022

शेखर न्यूज पर सुबह 8:30 बजे की बड़ी खबरें…..07.10.2022

➡लखनऊ- एलडीए उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने की सुनवाई,महायोजना 2031 प्रारुप में आपत्तियों की सुनवाई,कुल 405 आपत्तियां मिली,15 अक्टूबर तक सुनवाई,आपत्ति दर्ज कराने वालों को डाक से भेजी सूचना.

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की समीक्षा बैठक,गड्ढामुक्त सड़कों के लिए अभियान चलाएं-सीएम, 15 नवम्बर तक गड्ढामुक्त हो उत्तर प्रदेश-सीएम,अच्छी सड़क हर प्रदेशवासी का अधिकार- सीएम,सड़क निर्माण में निजी निवेश को दें प्रोत्साहन-CM, PPP मोड पर सड़क निर्माण की कार्ययोजना बनाए-CM।

➡कुशीनगर- समाधि लिए व्यक्ति को पुलिस ने जमीन से निकाला बाहर, व्यक्ति को समाधि से बाहर निकालने का वीडियो वायरल, विजयादशमी की रात का बताया जा रहा वायरल वीडियो,तंत्र मंत्र सिद्धि के लिए मिट्टी खोद कर लिया था समाधि,लल्लन उर्फ साधू यादव के रूप में हुई व्यक्ति की पहचान,तुर्कपट्टी थाना के मछरिया के पांडेयपट्टी टोला का मामला।

➡सम्भल- चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टला,ट्रैक्टर-ट्रॉली को बचाने में रोडवेज बस अनियंत्रित,सड़क पर खड़ी कर ट्रैक्टर ट्रॉली में भरे जा रहे थे पेड़,ट्रॉली को बचाने में बस खाई में गिरने से बची,पुलिस ने यात्रियों को दूसरी बस से किया रवाना,अलीगढ़ से मुरादाबाद जा रही थी रोडवेज बस,गुन्नौर कोतवाली के गांव कैल के पास का मामला.

➡श्रावस्ती- नाव पलटने से लेखपाल के डूबने का मामला, घंटों बाद भी लेखपाल का नहीं लगा कोई सुराग,बाढ़ग्रस्त इलाके में नाव पलटने से डूबे थे किसान,डीएम ने रेस्क्यू टीमों को दिए सख्त निर्देश।

➡नोएडा – महिला ने गार्ड को जड़े कई थप्पड़,सेक्टर-74 सुपरटेक कैपटाउन सोसाइटी का मामला,महिला ने गार्ड से आवारा कुत्ते को हटाने को कहा,गार्ड के मना करने पर महिला हुई आग बबूला,एक युवक ने प्राइवेट पार्ट पर हमला किया- गार्ड,पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ की कार्रवाई,थाना सेक्टर 113 क्षेत्र का मामला.

➡गोंडा- मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक लापता ,लापता युवक का अबतक नहीं चला कोई पता,नाराज लोगों ने कटहा घाट रोड की जाम,लोगों को समझा-बुझाकर खुलवाया जाम,मामले में नगर कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा,मुकदमा दर्ज कर रेस्क्यू में जुटी नगर पुलिस,नगर कोतवाली के कटहा घाट रोड का मामला.

➡गोरखपुर- दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में नाचने को लेकर विवाद,विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक को मारी गोली,ताबड़तोड़ 3 गोलियां लगने से युवक गंभीर घायल,पुलिस ने घायल युवक को भेजा मेडिकल कॉलेज,SSP ने आरोपी की गिरफ्तारी में कई टीम लगाई,गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र का मामला.

➡कानपुर – भैरमपुर में महिलाओं से छेड़छाड़, मारपीट मामला, सचेंडी पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया, महिला के शिकायत के आधार पर आरोपी हिरासत में,आरोपियों को छुड़ाने के लिए सफेदपोश नेता पहुंचे, थाना सचेंडी क्षेत्र के भैरमपुर का है मामला।

➡सहारनपुर- शाकुंभरी देवी में अचानक आई बाढ़,बाढ़ के चलते अस्थाई पुल,बैरिकेडिंग बही,देर रात शिवालिक पहाड़ियों पर हुई बारिश,परिक्षेत्र में मौजूद श्रद्धालुओं में भगदड़ मची,श्रद्धालुओं के वाहन रेस्क्यू किए जा रहे
श्रद्धालुओं को भूरादेव मंदिर पर रोका गया.

➡गाजीपुर- जिला अस्पताल में इंजेक्शन लगाने के बाद हुई महिला की मौत, महिला की मौत के बाद जिला अस्पताल में मची अफरा-तफरी,करंडा के लीलापुर गांव की रहने वाली सावित्री देवी की मौत,परिजनों ने लापरवाह डॉक्टरों पर केस दर्ज कराने की उठाई मांग.

➡आगरा- यमुना नदी में मिले दो व्यक्तियों के शव, तीन से चार दिन पुराने प्रतीत हो रहे शव, दोनों शवों को पीएसी गोताखोरों ने निकाला, शवों की नहीं हो सकी कोई पहचान, थाना डौकी पुलिस मौके पर पहुंची, डौकी क्षेत्र के गांव ठार रामपुर का मामला.

➡आगरा- पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, अलग-अलग मामलों में आरोपी गिरफ्तार हुए, मामूली झगड़ें को लेकर कई जगहों पर हुआ विवाद, पुलिस ने 5 लोगों का शांति भंग में किया चालान, बाह थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों का मामला.

➡कानपुर – पोस्टमार्टम प्रभारी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप , आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने लिखित शिकायत की,मुख्य चिकित्साधिकारी को लिखित में दी शिकायत , CMO ने जांच कराकर कार्रवाई का दिया आश्वासन।

➡चंदौली- किशोरी से छेड़खानी के दोषी को चार साल की कैद, दोषी ने घर में घुसकर किया था किशोरी से छेड़खानी, 5 हजार अर्थदंड नहीं देने पर एक माह की सजा बढ़ेगी, वर्ष 2017 में सैयदराजा थाना क्षेत्र में हुई थी छेड़खानी.

➡गोंडा- बारिश में करंट उतरने से महिला की मौत,घर की छत से गुजरे बिजली क़े तार में उतरा करंट,करंट की चपेट में आकर महिला की हुई मौत,नगर क्षेत्र क़े विष्णुपुरी भुतहा ताल की घटना.

➡आगरा- स्वास्थ्य विभाग की 8 टीमों ने की छापेमारी,स्वास्थ्य टीम ने 19 हॉस्पिटल पर की कार्रवाई, 4 को किया सील, 1 के खिलाफ एफआईआर दर्ज,बिना मानक के चल रहे थे निजी हॉस्पिटल,सीएमओ के आदेश के बाद हो रही है कार्रवाई।

➡मिर्जापुर – गालीबाज सिपाही का वीडियो हुआ वायरल, सहयोगी सिपाही को गाली,जातिसूचक शब्दों से नवाजा, गालीबाज सिपाही रमेश सिंह यादव का वीडियो वायरल, मंडी समिति चौकी पर तैनात है गालीबाज सिपाही।

➡शाहजहांपुर- राजगद्दी शोभायात्रा का मंत्री सुरेश खन्ना ने खींचा रथ, प्रभु श्रीराम के रथ के साथ सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल, बैंड बाजा और डीजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा।

➡बस्ती – पिकअप और बाइक के बीच जोरदार टक्कर, टक्कर के दौरान बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा युवक गंभीर घायल, चल रहा इलाज, भुवर निरंजन काली मंदिर के पास की घटना।

➡रामपुर- अनियंत्रित बाइक ने राहगीर को मारी टक्कर,हादसे में राहगीर की मौके पर दर्दनाक मौत,बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हुआ,रामपुर के मेघा नगला बाजार के पास की घटना.

➡जौनपुर- असलहे के बल पर अज्ञात बदमाशों ने की लूट,व्यक्ति से नगदी और 2 मोबाइल लूटकर फरार,पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी,केराकत थाना क्षेत्र के भीतरी गांव का मामला.

➡कौशाम्बी- परिवारीजनों ने मां-बेटी को बेरहमी से पीटा,दोनों को आई चोटें, वीडियो हुआ वायरल,पुलिस की दी तहरीर पर एफआईआर दर्ज,चरवा थाना क्षेत्र के बड़ी गौहानी का मामला.

➡बागपत- बदमाशों ने अलग-अलग दो युवकों से की लूट,दोनों युवकों से नगदी और बाइक की लूट,युवकों को खेत के बांधकर बदमाश हुए फ़रार,रमाला थाना क्षेत्र की हुई वारदात.

➡मैनपुरी- डीएम ऑफिस के पास दो नेताओं में चले जूते ,नेताओं में हुई जूतम पैजार का वीडियो वायरल,दोनों नेता थाना बरनाहल इलाके के रहने वाले हैं.

➡सितारगंज- मंत्री ने शहरवासियों को 5 किमी सड़क की दी सौगात, 4 करोड़ की लागत की सड़कों का शिलान्यास किया, सड़क निर्माण के लिए PWD ने टेंडर प्रक्रिया शुरू की, गन्ना विकास मंत्री ने सड़कों का शिलान्यास किया, विकास की गति तेज रहेगी,सड़कों का जाल बिछेगा-मंत्री.

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कल का कार्यक्रम,11.30 बजे महिला श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर बैठक,डॉ.अब्दुल कलाम भवन सभागार में होगी बैठक,दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक शासकीय कार्य।

➡दिल्ली- कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा पहुंचे मेदांता गुरुग्राम,नेता जी की तबीयत में सुधार हुआ है- दीपेंद्र,उन्हें सबकी दुआओं की ज़रूरत है- दीपेंद्र,मैंने अखिलेश जी से मिलकर जानकारी ली-दीपेंद्र,नेताजी जल्दी से स्वस्थ्य यही कामना है-दीपेंद्र

➡दिल्ली- कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शशि थरूर ने मांगे वोट, मलिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला, शशि थरूर ने वीडियो जारी कर कार्यकर्ताओं से की अपील, 17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए है वोटिंग, 19 अक्टूबर को आएगा अध्यक्ष पद का परिणाम.

➡दिल्ली- जम्मू कश्मीर ने तोड़ा 75 साल का रिकॉर्ड, 2022 में J&K में अबतक 1.62 करोड़ पर्यटक पहुंचे, आजादी से लेकर अब तक का आंकड़ा सर्वाधिक,जम्मू कश्मीर सरकार की ओर जारी हुआ आंकड़ा, धारा 370 हटाने के बाद J&K में बदलाव का दावा।

➡दिल्ली- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मेदांता से निकले, अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, नेताजी की तबीयत में सुधार है-अखिलेश यादव, सपा नेता धर्मेंद्र यादव,अनुराग भदौरिया भी मौजूद।

https://www.shekharnews.com/
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखें आपको हर पल अपडेट…………

https://www.shekharnews.com/

Related Articles

Back to top button