शेखर न्यूज़ पर सुबह 8 बजे की बड़ी खबरें….16.01.2023
➡लखनऊ- अमीनाबाद में कपड़े की दुकान में लगी आग,आग लगने से दुकान में रखा सामान जला,दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू,अमीनाबाद के गड़बड़झाला मार्केट का मामला.
➡गोरखपुर – CM योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में किया रात्रि विश्राम,आज दौरे के चौथे दिन सुबह करेंगे पूजा अर्चना, 10 बजे के बाद जाएंगे कैंट स्थित गोरखपुर क्लब,बदलता परिदृश्य,पत्रकारिता संगोष्ठी कार्यक्रम में पहुंचेंगे,मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति का है संगोष्ठी कार्यक्रम.
➡प्रयागराज- संगम नगरी में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हुआ,समिट में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी हुए शामिल ,बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मंत्री नंदी , 33.307 करोड़ रुपए का एमओयू साइन हुआ,ऐसा विश्वास है यूपी उत्तम प्रदेश बना है-नंदी,सर्वोत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर हैं-नंदी,इन्वेस्टर्स समिट से यूपी में निवेश आएगा-नंदी,प्रदेश की जनता को इसका लाभ भी मिलेगा-नंदी.
➡बाराबंकी- रोडवेज बस और ट्रक की भीषण टक्कर ,बस सवार एक दर्जन यात्री गंभीर घायल,घायलों को जिला अस्पताल किया गया रेफर, हादसे में रोडवेज बस के उड़े परखच्चे, लखनऊ से सिद्धार्थनगर की ओर जा रही थी बस, मसौली क्षेत्र के बिंदौरा नहर के पास की घटना.
➡मेरठ – सर्राफा व्यापारी के घर में लूट का प्रयास ,युवती समेत दो बदमाश घर में घुसने का किया प्रयास,किराए पर मकान लेने के बहाने पहुंचे थे बदमाश,महिला के शोर मचाने, कुत्ते के भौंकने पर भागे बदमाश, हथियारों से लैस बदमाश भागते CCTV में हुए कैद,मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी के जरिए जांच में जुटी,सिविल लाइन थाना क्षेत्र के विजयनगर का मामला.
➡प्रयागराज- भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे प्रयागराज,माघ मेला क्षेत्र में अगले तीन दिनों तक करेंगे प्रवास,भाकियू के शिविर में अगले तीन दिनों तक करेंगे प्रवास,किसानों की समस्याओं को लेकर करेंगे महापंचायत, 17 जनवरी को महापंचायत करेंगे राकेश टिकैत,संगम क्षेत्र में रहकर किसानों की समस्याओं को सुनेंगे,देश भर से आए भाकियू पदाधिकारियों से जानेगे समस्याएं.
➡पीलीभीत- टाइगर रिजर्व में घास की तस्करी का कारोबार,रेंजों की घास कटान के दिए गए अवैध ठेके,NTCA को ठेंगे पर रखकर तस्करी का खेल,ठेकेदारों के हाथ SDO और रेंजरों ने बेच दी घास,ठेकेदार महंगे दामों में बेच रहे बेशकीमती घास ,बेशकीमती घास की जंगल के अंदर हो रही लोडिंग,माला समेत दियोरिया रेंज में घास की तस्करी.
➡आगरा – मरणोपरांत शहीद को मिला शौर्य चक्र,शहीद के पिता को दिया गया शौर्य चक्र,थल सेना अध्यक्ष मनोज पांडे ने किया सम्मान,गोविंद स्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में कार्यक्रम,शहीद गोपाल सिंह भदोरिया के पिता को मिला शौर्य चक्र,2017 में जम्मू कश्मीर के पुलगांव में शहीद हुए थे , बाह के तालपुरा का रहने वाला है शहीद का परिवार.
➡रायबरेली- रायबरेली पुलिस की दरियादिली आई सामने, भीषण ठंड में सड़कों के किनारे लोगों को बांटे कंबल,मीडिया सेल प्रभारी गोपालमणि मिश्रा ने बांटे कंबल,ठंड में कंबल पाकर खिल उठे जरूरतमंदों के चेहरे.
➡रायबरेली- सड़क हादसे में एक युवक की मौत,तेज रफ्तार कार ने युवक को मारी टक्कर,रायबरेली से लखनऊ लाते समय युवक की मौत, शहर क्षेत्र के एसजेएस स्कूल के पास की घटना.
➡अयोध्या- आचार्य नरेंद्र देव विवि का 24वां दीक्षांत समारोह आज, गवर्नर आनंदीबेन पटेल दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल, गवर्नर मेधावी छात्र-छात्राओं को देंगी गोल्ड मेडल,सुबह 11 बजे कृषि विवि पहुंचेंगी गवर्नर आनंदीबेन पटेल.
➡कानपुर- एफ.एम कॉलोनी में दो गुटों में जमकर मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,ग्वालटोली के कमिश्नर आवास के पास की घटना.
➡कानपुर- महिला के साथ चलती गाड़ी से हुई लूट, पति के साथ बाइक से जा रही थी महिला, रावतपुर के मसवानपुर चौराहे की घटना.
➡रुद्रप्रयाग- केदारनाथ में लगातार भारी बर्फबारी जारी है , केदारनाथ में साढ़े 3 फीट बर्फ जमा हो चुकी है, केदारपुरी में तापमान माइनस 10 डिग्री पहुंचा,बर्फबारी होने से पुनर्निमाण कार्य ठप हुए , कारण धाम से मजदूर सोनप्रयाग लौट आए हैं,अब धाम में पुलिस,आईटीबीपी के जवानों रहेंगे,साथ ही कुछ साधू-संत भी धाम में रहेंगे.
➡दिल्ली- जोशीमठ मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज ,सुप्रीम कोर्ट भू-धंसाव से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करेगा,स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने डाली है याचिका , जोशीमठ संकट को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग ,चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ करेगी सुनेगी.
➡दिल्ली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पहुंचेंगे दिल्ली, आज 2.45 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेंगे CM योगी, एयरपोर्ट से NDMC सेंटर पहुंचने का है कार्यक्रम, 2 दिन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचेंगे.
➡दिल्ली- दिल्ली में आज से 6 दिनों का येलो अलर्ट जारी, पहले 3 दिन शीतलहर,अगले 3 दिन घना कोहरा.
➡दिल्ली- भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज होगी बैठक,बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष पर आज हो सकता है फैसला, जेपी नड्डा के फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की अटकलें.
➡नेपाल- नए साल का सबसे बड़ा विमान हादसा, वो अपनी मौत का लाइव प्रसारण कर रहे थे, अंदाजा नहीं था कुछ सेकंड बाद मौत दबोच लेगी,यूपी के गाजीपुर जिले के 4 युवकों की हुई मौत,हादसे से पहले का विमान का वीडियो आया सामने, सोनू जायसवाल ने प्लेन से फेसबुक लाइव किया था, फेसबुक लाइव के दौरान ही विमान क्रैश हो गया , सभी लोग 13 जनवरी को नेपाल घूमने गए थे.