6:30 बजे सुबह तक की बड़ी खबरें
➡️ फ्रांस के टोटलएनर्जीज ने अडानी समूह के साथ हाईड्रोजन कारोबार में साझेदारी को डाला होल्ड पर।
➡️ जालौन
सरकारी बाबू के साथ हुई लूट का मामला 19 साल बाद आया न्यायालय का फैसला,4 आरोपियों को 10 साल की हुई सजा
लूट की घटना में 9 आरोपी थे शामिल।
➡️ लखनऊ। नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा ने किया निरीक्षण, आहिमामऊ अंडरपास का स्थलीय निरीक्षण किया, GIS,जी-20 की तैयारियों को लेकर किया निरीक्षण
➡️ लखनऊ ।थोड़ी देर में सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे निरीक्षण ।G-20 की तैयारियों को लेकर सीएम योगी का निरीक्षण ।रात 9.30 बजे पिपराघाट चौराहा पर करेंगे निरीक्षण ,जनेश्वर मिश्रा पार्क के आसपास CM योगी का निरीक्षण।
➡️ निराशावादी लोग, कश्मीर का जिक्र, एजेंसियों का एक्शन.. पीएम मोदी ने राहुल पर चुन-चुनकर किए पलटवार
➡️ बलिया ।शिक्षिका द्वारा मासूम को 4 घंटे खड़ा कराने का मामला।पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया।प्रबंधक,हेडमास्टर, टीचर के खिलाफ केस दर्ज किया।आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की दबिश जारी,रसड़ा के दिल्ली पब्लिक सिटी स्कूल का मामला।
➡️ गाजियाबाद की कोर्ट में घुसा तेंदुआ: सामने मौत देख मची भगदड़, हमला कर तेंदुए ने कई लोगों को किया लहूलुहान।
➡️ यूपी की कवयित्री मधुमिता शुक्ला की हत्या, PM के बाद गाँव रवाना शव सीतापुर से वापस लाकर भ्रूण संरक्षित कराने वाले IPS अनिल अग्रवाल यूपी वापस ! मार्च बाद DGP बनने के संकेत. उसी भ्रूण की DNA मैचिंग से CBI के IO टी.राजा.बालाजी केस खोल पाये. अमरमणि, मधुमणि को उम्र कैद हुई ।
➡️ कानपुर में बाबू घूस लेते हुए गिरफ्तार।आवास विकास ऑफिस में कार्यरत है बाबू,एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा,थाने में आवास विकास कर्मचारियों का जमावड़ा।
➡️ यूपी की राजधानी लखनऊ एवं गाजीपुर का नाम बदलने की मांग के बाद अब अहमदाबाद का नाम बदलने की उठी मांग. एबीवीपी ने गुजरात की राजधानी अहमदाबाद का नाम कर्णावती करने की मांग की है. कांग्रेस ने अब इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
➡️ गाजियाबाद।तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में पकड़ा गया।मेरठ से आई टीम तेंदुए को पकड़कर ले गई।कोर्ट रूम के बाहर भागने के दौरान तेंदुआ घायल ,तेंदुए ने आधा दर्जन लोगों को घायल किया था।वन विभाग की टीम उसे अपने साथ ले गई।
➡️ PM नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र का दौरा करेंगे। सुबह करीब 10 बजे वह लखनऊ जाएंगे जहां वे यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन करेंगे। लगभग 2:45 बजे वे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई में 2 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
➡️ घरेलू उत्पादन में वृद्धि से कोयला आयात में भारी कमी
लोकसभा में बोले केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी
1-04-2022 तक 177.18 बिलियन टन था कोयला भंडार।