शेखर न्यूज़ पर शाम 5 बजे की बड़ी खबरें……27.09.22
➡लखनऊ- NIA, ATS टीम ने 6 लोगों को हिरासत में लिया,बीकेटी के अचरा मऊ गांव से 6 लोग हिरासत में,ग्राम प्रधान अरशद की तलाश में पहुंची थी टीम,अरशद के फरार होने के बाद 6 लोग उठाए गए,प्रधान अरशद के भाई फैजान,आरिफ हिरासत में,गांव के सलमान और रेहान भी ATS की हिरासत में,सरकारी टीचर अब्दुल वाहिद,अब्दुल माजिद हिरासत में,मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर हाडिक्स,अन्य सामान जब्त,रात 2 से 3 बजे के बीच NIA-ATS टीम ने मारा छापा,पीएफआई कनेक्शन को लेकर लगातार हो रही कार्रवाई.
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश निवेशकों की पहली पसंद बना, पहली बार ग्रीन एनर्जी सेक्टर में आ रहा निवेश, ग्रीन एनर्जी सेक्टर में 19 हजार करोड़ का निवेश होगा, दो कंपनियां ग्रीन एनर्जी सेक्टर में निवेश करेंगी, ग्रीनको ग्रुप 13 हजार करोड़ का निवेश करेगा, जेएसडब्ल्यू ग्रुप करेगा 5900 करोड़ का निवेश, वरुण बेवरेजे 4 प्लांट लगाने के लिए करेगी निवेश, वरुण बेवरेजे यूपी में 3600 करोड़ का निवेश करेगी, ग्लोबल इंवेस्टर समिट से पहले ही आने लगा निवेश, 55 कंपनियों ने 45 हजार करोड़ के निवेश का दिया प्रस्ताव.
➡लखनऊ- राष्ट्रीय खिलाड़ियों के बीच मुख्यमंत्री योगी,सीएम योगी ने खिलाड़ियों का सम्मान किया,खिलाड़ियों के साथ मुख्यमंत्री योगी का संवाद,28 खेलों में यूपी की भागीदारी- सीएम योगी,खेल के प्रति जागरूकता बढ़ी- सीएम योगी,’देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को बधाई’,खिलाड़ियों के लिए कई कदम उठाए गए- CM,खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा- CM,स्टेडियम निर्माण के कार्यों को गति मिली-CM
➡लखनऊ- लखीमपुर खीरी में प्रभात गुप्ता हत्याकांड मामला, अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ अपील पर सुनवाई टली, मामले की अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को होगी, टेनी ने मामले को इलाहाबाद HC में ट्रांसफर की अर्जी दी है, मंत्री टेनी के वकील ने लखनऊ हाईकोर्ट में बताया, SLP पर चार हफ्ते के भीतर सुनवाई हो सकती है, इसे आधार बताकर वकील ने कोर्ट से समय मांगा.
➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह का बयान, सपा के अधिवेशन में हमें फर्क नहीं पड़ेगा- धर्मपाल, सपा सिर्फ एक परिवार की पार्टी है- धर्मपाल सिंह, सपा को जनता से कोई मतलब नहीं है- धर्मपाल सिंह, कांग्रेस को कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए- धर्मपाल, पीएफआई छापेमारी पर बोले मंत्री धर्मपाल सिंह, आतंकवाद को खत्म करना हमारी प्राथमिकता- धर्मपाल.
➡लखनऊ – लोक बंधु अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने फीता काटकर किया उद्घाटन, तमाम लोगों ने रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया, डिप्टी सीएम ने तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया, ब्लड बैंक का प्रस्ताव डिप्टी सीएम को दिया गाया, डिप्टी सीएम ने जल्द बैंक खुलने का आश्वासन दिया.
➡लखनऊ- एडीजी एलओ प्रशांत कुमार का बयान,PFI को लेकर एडीजी एलओ का बयान,STF,ATS ने आज 26 जिलों में छापेमारी की-ADG,कुल 57 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया-ADG,बरामद साक्ष्यों की जांच की जा रही है-एडीजी एलओ,साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी-ADG.
➡लखनऊ- BJP विधायक राजेश्वर सिंह की अच्छी पहल, रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा का शुभारंभ किया, मां तारा सिंह की पुण्यस्मृति में यात्रा शुरू की, वृद्धजनों को निशुल्क राम मंदिर दर्शन कराएंगे, सरोजनी नगर के लोग निशुल्क यात्रा कर सकेंगे, प्रत्येक माह रामरथ का संचालन किया जाएगा.
➡लखनऊ- CCSI एयरपोर्ट के बेड़े में 6 इलेक्ट्रिक वाहन शामिल,हवाईअड्डे ने बेड़े में 6 इलेक्ट्रिक वाहन शामिल किए,इको-सस्टेनेबल एयरपोर्ट बनने के निरंतर प्रयास जारी,एक इलेक्ट्रिक एसयूवी और 5 इलेक्ट्रिक कारें शामिल.
➡लखनऊ- अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़,एसटीएफ ने 2 तस्करों को किया गिरफ्तार,अवैध असलहे और उपकरण बरामद किए,एसटीएफ ने एटा में फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया.
➡फर्रूखाबाद- 28 साल से फरार हत्या आरोपी की गिरफ्तारी, बौद्ध भिक्षु के रूप में बदायूं में रह रहा था आरोपी, 1991 में हुए सामूहिक हत्याकांड का है आरोपी, कायमगंज कोतवाली के गांव लखनपुर का था मामला, आरोपी रामसेवक ने 6 लोगों को उतारा था मौत के घाट, बदायूं में पहचान छिपाकर रह रहा था हत्या आरोपी, पुलिस ने लाल गेट से हत्या आरोपी को दबोचा, फर्रुखाबाद के शहर कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡वाराणसी- महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों का प्रदर्शन, फीस वृद्धि के खिलाफ लामबंद हुए छात्र, इलाहाबाद विवि में चल छात्रों के प्रदर्शन को समर्थन, केंद्रीय शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री का पुतला दहन के लिए पहुंचे, पुलिस ने छात्रों से पुतला छीना, छात्रों को खदेड़ा, पुतला छिनने में पुलिस और छात्रों के बीच झड़प, लगातार फीस वृद्धि के खिलाफ छात्र कर रहे प्रदर्शन.
➡कन्नौज – केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने दिया बयान, मदरसे पर हो रही राजनीति को लेकर बयान, मंत्री बीएल वर्मा ने विपक्ष पर बोला हमला, सरकार की मंशा सबका साथ सबका विकास- मंत्री, सुधार करने में कोई हर्ज नहीं – बीएल वर्मा, जन सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में पहुंचे हैं छिबरामऊ, तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत के आवास पर रुके मंत्री, खाटू श्याम निशान यात्रा में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री.
➡वाराणसी- वाराणसी पहुंची सुभासपा की सावधान यात्रा,यूपी के 75 जिलों से होकर पटना में खत्म होगी यात्रा,ओपी राजभर के नेतृत्व में निकली सावधान यात्रा,सावधान यात्रा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद,जातिगत जनगणना, बेरोजगारी को लेकर निकाली यात्रा,जातिवाद जनगणना क्यों नहीं हो रही – ओपी राजभर,एक समान अनिवार्य फ्री शिक्षा क्यों नहीं लागू – राजभर
➡अमरोहा- देशी शराब की दुकान के बाहर महिलाओं का हंगामा,महिलाओं ने दी पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की चेतावनी,गांव से शराब के ठेके को बंद कराने के लिए किया हंगामा,सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुईं महिलाएं
महिलाओं ने शराब की दुकान में लगाया ताला,आबकारी टीम और महिलाओं के बीच नोंकझोंक,गजरौला थाना क्षेत्र के बिजोरा गांव का मामला.
➡सम्भल- घोटाले की जांच के दौरान 2 पक्षों में मारपीट,घोटाले की शिकायत मिलने पर जांच को पहुंचे बीडीओ,बीडीओ के सामने चले लात-घूंसे और लाठी-डंडे,पूर्व प्रधान पक्ष के लोगों ने की थी शिकायत,वर्तमान ग्राम प्रधान के घोटाले की शिकायत की थी,मारपीट होने पर बीडीओ अधूरी जांच कर भागे,जुनावई थाना के गांव रामसहाय घोंसली का मामला.
➡बागपत- भगत सिंह की जयंती कार्यक्रम में पहुंचे सांसद,बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह पहुंचे कार्यक्रम में,कुल और जाति के चक्कर में न पड़ने की अपील की,जिनके गोत्र एक हैं उनके पूर्वज एक- सत्यपाल,लोगों से पूर्वजों की विरासत संभालने की अपील,युवाओं से नशे से दूर रहने के लिए भी किया प्रेरित,बागपत जाट समाज ने किया कार्यक्रम का आयोजन.
➡रामपुर- सुरक्षाकर्मियों को वापस करने के बाद बोले एसपी,एक केस में सपा नेता आज़म खां की सुनवाई आज,MP-MLA केस में चल रही है सुनवाई आज,कोर्ट में नहीं आ रहे हैं आजम खान – एसपी,सर्च वारंट मांगा है हमने कोर्ट से- एसपी,आज उस पर भी कोर्ट से आएगा डिसीजन- एसपी,आजम के स्वास्थ्य को लेकर कोर्ट ने मांगा है जवाब-SP
➡अमरोहा- भू-माफियाओं ने करोड़ों की वक्फ संपत्ति पर की प्लाटिंग, कागजों में फर्जीवाड़ा कर बेच दी वक्फ संपत्ति, वक्फ सम्पत्ति पर जांच के आदेश के बाद हुआ खुलासा, सैकड़ों लोग हुए धोखाधड़ी का शिकार, लोगों ने एसडीएम कार्यालय का किया घेराव , जांच के बाद होगी कठोर कार्रवाई – SDM , मोहल्ला सुबोध, पुष्कर नगर का है मामला.
➡मेरठ- युवक का सिर कटा शव मिलने से हड़कंप , हत्या कर सिर अपने साथ ले गए हत्यारे, हाथ में लगी चोट से हुई युवक की पहचान, मृतक की जेब से मिले मोबाइल का सिम गायब, पुलिस और ग्रामीण खेतों में तलाश कर रहे सिर, प्रेम प्रसंग में हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के जंगल में मिला शव.
➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर ग्रामीण इलाकों में मदरसों का सर्वे, दारुल उलूम शाहवलीउल्लहा बुढ़ाना पहुंची सर्वे टीम, SDM अरुण टीम के साथ मदरसों के सर्वे में लगे, दूसरे मदरसे सिद्दिकिया में जांच करने पहुंची टीम, मदरसों के स्टाफों से जांच टीम कर रही बातचीत, गैर मान्यता प्राप्त बुढ़ाना मदरसों में जांच हुई शुरू.
➡आगरा- पर्यावरणविद डॉ. शरद गुप्ता को मिला न्याय, 4 साल की कानूनी लड़ाई के बाद मिला न्याय, पर्यावरण बचाने के लिए कानूनी लड़ाई में जुटे हैं शरद गुप्ता, कीठम का वन क्षेत्र 800 हेक्टेयर होगा -सुप्रीम कोर्ट, जल्द निर्धारित होगा नया इको सेंसटिव जोन, अनाधिकृत निर्माणों पर भी होगी कार्रवाई.
➡प्रयागराज- इविवि के छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी,फीस वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी,छात्रों ने भू-समाधि लेने का किया प्रयास,पुलिस-पीएसी और छात्रों के बीच जमकर हाथापाई,पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर छात्रों को हटाया,22 दिन से छात्रसंघ भवन के सामने जारी है अनशन.
➡प्रतापगढ़- सदर बाजार वार्ड में दम तोड रही है सुविधाएं, नाली न होने से घरों में घुसता है गंदा पानी, बिजली के पोल में है तारों का मकड़जाल, बिजली के पोल में आए दिन उतरता है करंट, सीवर लाइन की खुदाई से वार्ड का बुरा हाल, नगर पालिका के सदर बाजार वार्ड नंबर 22 का मामला.
➡अलीगढ़- विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,2 माह पूर्व महिला ने दिया था बच्चे को जन्म,घर पर ट्रीटमेंट के दौरान हुई मौत,ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप,परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,अकराबाद थाना के गांव शेखा का मामला.
➡बिजनौर- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहुंचे बिजनैर, PWD गेस्ट हाउस में प्रदेश अध्यक्ष ने की प्रेसवार्ता, 2024 लोकसभा चुनाव में 80 सीट जीतने का किया दावा, चुनाव में हर वार्ड में भाजपा उतारेगी कैंडीडेट -भूपेंद्र, कल्याणकारी योजनाओं की दी जाएगी जानकारी- -भूपेंद्र.
➡आगरा- ग्राम सभा की जमीन पर मूर्ति रखने का मामला,दो दर्जन महिलायें पहुंची थाने,पूजा करने के दौरान मारपीट का लगाया आरोप,दोनों पक्षों से बुजुर्ग महिला सहित किशोरी घायल,पुलिस मामले की जांच में जुटी
बाह थाना के भजनलाल का पुरा गांव का मामला.
➡हरदोई- विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप,सूचना देने पहुंचे पिता को पुलिस ने भगाया,पीड़ित परिवार ने कप्तान से लगाई गुहार,कप्तान के आदेश पर पुलिस कर रही कार्रवाई,पाली क्षेत्र के मेंहदीपुर का मामला.
➡प्रयागराज- इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि का मामला, 2 प्रदर्शनकारी छात्र भू समाधि लेने की कर रहे तैयारी, आदर्श भदौरिया, सत्यम कुशवाहा ले रहे भू समाधि , विश्वविद्यालय परिसर में छात्र खोद रहे हैं गड्ढा, चार गुना फीस वृद्धि से नाराज हैं छात्र.
➡प्रयागराज- इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि का मामला, धरना पर बैठे छात्र इंद्रजीत मौर्या की बिगड़ी हालत, एम्बुलेंस से छात्र को भेजा गया हॉस्पिटल, बेली हॉस्पिटल में इलाज के लिए किया गया भर्ती, डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप.
➡फिरोजाबाद- लोगों के नहीं बन रहे राशन कार्ड,महीनों से चक्कर लगा रहे लोग,नाम संशोधन को लेकर भी नहीं होती सुनवाई,अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक नदारद,बिना पैसे दिए सुनवाई न करने का आरोप,जिला पूर्ति कार्यालय का मामला.
➡कुशीनगर- तालाब में मिला लापता मासूम का शव,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,परिजनों ने शव रखकर सड़क किया जाम,पडरौना-बांसी मार्ग को किया जाम,एसडीएम सदर मौके पर पहुंचे,पडरौना कोतवाली के खिरकिया की घटना.
➡फतेहपुर- चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का खुलासा,एटीएम कार्ड बदलकर पैसे चोरी करते था गैंग,मौके से पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,24 एटीएम, तमंचा और कारतूस भी बरामद,बिंदकी पुलिस और सर्विलांस टीम ने किया खुलासा.
➡चन्दौली- दुर्गापूजा दशहरा को देखते हुए शांति समिति की बैठक,DM, SP समेत आला अधिकारी बैठक में रहे शामिल,पूजा पंडाल और मूर्ति विसर्जन को लेकर हुई चर्चा,मुगलसराय के सभी वर्ग के लोग हुए शामिल.
➡मुरादाबाद- बड़ी संख्या में काट दिए गए हरे पेड़, एक दर्ज़न से ज्यादा लोग काट रहे हैं पेड़, क्षेत्रीय रेंजर को नहीं है कोई जानकारी, वन विभाग की इज़ाजत के बिना काटे गए पेड़, सिविल लाइन क्षेत्र का है मामला.
➡प्रयागराज- अनशन पर बैठे एक छात्र की बिगड़ी हालत,इलाज के लिए भेजा गया हॉस्पिटल,22 दिन से लगातार छात्र दे रहे धरना,चार गुना फीस वृद्धि से नाराज हैं छात्र,नितिन सारस्वत भूषण की बिगड़ी हालत.
➡कानपुर देहात- संदिग्ध परिस्थितियों में किसान ने लगाई फांसी,पेड़ पर रस्सी के सहारे किसान ने लगाई फांसी,पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी,थाना सिकंदरा के कस्बा सिकन्दरा का मामला.
➡जयपुर- सचिन पायलट दिल्ली के लिए हुए रवाना,कांग्रेस आलाकमान से करेंगे सचिन पायलट मुलाकात,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अभी जयपुर में मौजूद,सचिन पायलट के भी संपर्क में हैं कुछ विधायक.
➡श्रावस्ती- संयुक्त जिला चिकित्सालय में बाइक चोरी,अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हुए चोर,पीड़ित युवक ने पुलिस को दी चोरी की सूचना,भिनगा कोतवाली के बंठिहवा गांव का है पीड़ित.
➡मैनपुरी- लूट, ठगी से अर्जित डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क,पुलिस और प्रशासन ने संपत्ति की कुर्क,आरोपियों के मकान, जमीन, कारें की सीज,थाना एलाऊ के गांव में मेदेपुर की घटना.
➡हरदोई- गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा गोकश गिरफ्तार,थाना मल्लावां में दर्ज है चोरी का मामला,25 हजार का इनामी है गोकश लल्ला,थाना माधौगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार.
➡अमेठी- सर्पंदंश से युवती की हुई मौत,इलाज के लिए ले जाते समय मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा,मुंशीगंज के पूरे कल्लू मिश्र गांव का मामला.
➡लखीमपुर- वाहन पर ठाकुरवाद लिखा घूम रहा चौकी इंचार्ज, नियमावली के खिलाफ चौकी इंचार्ज काम कर रहा, महेवागंज चौकी इंचार्ज है चेतन प्रकाश तोमर.
➡देहरादून- अंकिता हत्याकांड को लेकर बड़ी खबर, राजस्व उपनिरीक्षक उदयपुर वैभव सिंह निलंबित, DM की जांच के आधार पर निलंबित किया गया, DM ने वैभव सिंह पर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की, राजस्व पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई थी, विवेचना के लिए नियमित पुलिस को ट्रांसफर किया था.
➡देहरादून- भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा का प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम,29-30 सितम्बर को दो दिवसीय उत्तर क्षेत्रीय प्रशिक्षण वर्ग,8 राज्यों के लगभग 400 प्रतिनिधि कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे,14 सत्रों में विभिन्न विषयों पर विचार मंथन किया जाएगा,BJP किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश मान ने दी जानकारी.
➡देहरादून- विधानसभा की नियुक्तियों को निरस्त करने का मामला,कर्मचारियों के टर्मिनेशन की कार्रवाई जारी,कल 40 टर्मिनेशन लेटर कर्मचारियों को दिए गए थे,आज 100 और कर्मचारियों के टर्मिनेशन लेटर जारी,
अवैध नियुक्त कर्मियों को जारी हो रहे टर्मिनेशन लेटर.
➡देहरादून- भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी का बयान,हिमाचल में नवम्बर में चुनाव की संभावनाएं हैं-आदित्य,’हिमाचल में क़रीब 50 पदाधिकारियों की ड्यूटीज़ लगी है’,’कुछ दिन बाद 20 और पदाधिकारी प्रदेश का रुख़ करेंगे’
➡देहरादून- जेम सेलर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया,मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स ने कार्यक्रम का आयोजन किया,देहरादून स्थित मीडिया सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन,विक्रेताओं को लाभ देगा जेम पोर्टल- एडी, ट्रेजरी.
➡अल्मोड़ा- जिला सहकारी बैंक की 51वीं वार्षिक निकाय की बैठक,बैठक में एक साल का आय-व्यय का लेखा-जोखा रखा,’समितियों के माध्यम से लोगों को बैंकिंग का लाभ’,’ऋण योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लाभ दे रहे हैं’,’लोगों को शून्य फीसदी ब्याज दर पर ऋण मिल रहा.’
➡श्रीनगर- अंकिता के परिवार से मिलने पहुंचे यशपाल आर्य,न्याय की लड़ाई में सहभागी बनने का दिया भरोसा,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा में साथ रहे मौजूद,पीड़ित परिवार से मुलाकात की, उन्हें सांत्वना दी,साक्ष्यों के साथ प्रशासन ने छेड़छाड़ की है-गोदियाल.
➡अल्मोड़ा- अल्मोड़ा के भिकियासैंण में हत्या का मामला,उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के नेता थे जगदीश ,आज ‘आंखे खोलो चुप्पी तोड़ो’ रैली की गई,गांधी पार्क में सभा के दौरान की गई नारेबाजी.
➡रूड़की- मतगणना को लेकर हो रही तैयारी,28 सितंबर को होनी है मतगणना,6 ब्लॉको पर होगी मतगणना,मतगणना को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट.
➡दिल्ली- दादा साहेब फाल्के सम्मान को लेकर एलान, अभिनेत्री आशा पारेख को मिलेगा पुरस्कार, इस वर्ष दादा साहेब फाल्के सम्मान आशा पारेख को मिलेगा, फिल्म जगत का सबसे बड़ा पुरस्कार आशा पारेख को मिलेगा.
➡दिल्ली- PFI छापेमारी पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का बयान, ‘अगर PFI गलत काम कर रही तो बैन क्यों नहीं किया’, क्यों नहीं पीएफआई पर बैन लगा रही केंद्र सरकार- सुप्रिया, छापेमारी कर दिखावा कर रही केंद्र सरकार – सुप्रिया.
➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे के कार्यक्रम में बदलाव,अमित शाह तीन दिवसीय अक्टूबर में जम्मू-कश्मीर दौरे पर रहेंगे,3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक अमित शाह का जम्मू कश्मीर दौरा,गृह मंत्री पहले 30 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर के दौरे पर जाने वाले थे.
➡दिल्ली- RJD अध्यक्ष पद के लिए लालू दिल्ली में करेंगे नामांकन,10 अक्टूबर को होगा आरजेडी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव,लालू प्रसाद यादव का अध्यक्ष चुना जाना लगभग तय,RJD के कल बड़े नेता लालू के साथ दिल्ली में रहेंगे मौजूद,कल लालू प्रसाद यादव दिल्ली में करेंगे नामांकन.
➡दिल्ली- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव का मामला,सोनिया गांधी,राहुल गांधी यूपी से डेलीगेट्स बने,प्रियंका गांधी दिल्ली से बनीं हैं डेलीगेट्स,पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी दिल्ली से डेलीगेट्स,17 अक्टूबर को होना है अध्यक्ष के लिए मतदान,30 सितंबर तक होना है अध्यक्ष पद के लिए नामांकन.
➡दिल्ली- उत्तराखंड के सीएम को अचानक दिल्ली बुलाया गया, CM पुष्कर धामी देहरादून से दिल्ली के लिए निकले, जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीएम दिल्ली के लिए निकले, आलाकमान ने मुख्यमंत्री धामी को दिल्ली बुलाया है, CM धामी को अचानक दिल्ली बुलाने से बढ़ी हलचल, मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के इस्तीफे की चर्चा के बीच दौरा, विधानसभा भर्ती मामले में फीडबैक लेगा शीर्ष नेतृत्व, कल रामनगर में होने वाला मंथन शिविर भी कैंसिल, मंत्री-अफसरों का मंथन शिविर भी कैंसिल किया गया.
➡दिल्ली- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह का बयान,पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात पर पर बोले,स्वदेश दर्शन में 5 योजनाएं प्रस्तावित हैं- धामी,मिनी प्रसाद में 7 योजनाएं प्रस्तावित हैं-CM धामी,योजनाओं को स्वीकृति देने को कहा है-सीएम धामी,’स्वदेश दर्शन में 2 योजना स्वीकृति,3 पर चर्चा जारी’,अंकिता हत्याकांड पर बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी,’सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की HC से अपील की’,जल्द से जल्द दोषियों को सजा दिलाएंगे-CM धामी,ये बहुत जघन्य अपराध हुआ है- मुख्यमंत्री धामी,इस प्रकार की घटनाओं का कोई स्थान नहीं है-धामी
➡जम्मू-कश्मीर- केंद्र सरकार पर फूटा महबूबा मुफ्ती का गुस्सा, नेशनल हाईवे को ब्लॉक करने की दी चेतावनी, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती बोलीं, केंद्र सरकार ने कश्मीर को जेल खाना बनाया- महबूबा, कश्मीर के हालात बहुत बुरे हैं – महबूबा मुफ्ती, कश्मीर में सरकार की पाबंदियों पर जताई आपत्ति.
➡गुजरात- गुजरात दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, गांधी नगर को शाह की बड़ी सौगात, 750 बेड वाले अस्पताल की रखी आधारशिला.