शेखर न्यूज़ पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……19.09.22
➡सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, उत्तर प्रदेश की सड़कें जर्जर हैं – अखिलेश, सूखे से प्रभावित किसानों को राहत नहीं मिली- अखिलेश, बीमारी से गायों की मौत हो रही है – अखिलेश, लगातार महंगाई बढ़ती चली जा रही – अखिलेश, कानून व्यवस्था का बुरा हाल है – अखिलेश, यूपी में क्राइम लगातार बढ़ रहा है – अखिलेश, नौकरियों में भर्ती नहीं हो रही है – अखिलेश यादव, रोजगार नहीं है, किसान परेशान,युवा बेहाल- अखिलेश, हम जनता की बात उठाना चाहते हैं – अखिलेश, हर मुद्दे पर सरकार फेल हो चुकी है – अखिलेश, गरीबों के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही- अखिलेश
➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया, मानसून सत्र को लेकर मायावती ने ट्वीट किया, BJP का दावा, प्रतिपक्ष बेरोजगार है – मायावती, यह भाजपा की अहंकारी सोच है – मायावती, प्रतिपक्ष के खिलाफ द्वेषपूर्ण रवैया- मायावती, ‘सरकार गंभीर होती तो विपक्ष विरोधी बयान नहीं आता’, सरकार जनहित के प्रति गंभीर नहीं – मायावती.
➡लखनऊ- प्रमोद तिवारी, आराधना मिश्रा की प्रेसवार्ता,2 बजे मीडिया से बात करेंगे प्रमोद तिवारी,कांग्रेस कार्यालय में प्रमोद तिवारी की पीसी।
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट, महंगाई,बेरोजगारी, बदहाल कानून व्यवस्था- अखिलेश, ‘महिला,युवा उत्पीड़न के मुद्दे पर सपा का पैदल मार्च’, पैदल मार्च के मार्ग में भाजपा सरकार बाधा – अखिलेश,‘जन आक्रोश से डरकर BJP असुरक्षित महसूस कर रही’, ‘सत्ता जितनी कमजोर होती है दमन उतना ही बढ़ता है’।
➡लखनऊ- यूपी कांग्रेस कमेटी में आज महत्वपूर्ण बैठक, राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव पर होगी चर्चा, कमेटी प्रस्ताव को पास करके कांग्रेस मुख्यालय भेजेगी।
➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी का राज्य एवं राष्ट्रीय सम्मेलन, 28 और 29 सितंबर को सपा का बड़ा सम्मेलन, लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में सम्मेलन, 28 सितंबर को राज्य सम्मेलन का आयोजन होगा, 29 सितंबर को राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन, सम्मेलन में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों की सूची मांगी गई।
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, सपा के डीएनए में अराजकता है – ब्रजेश पाठक, सपा के लोग अव्यवस्था खड़ी करते हैं – पाठक, अराजकता न हो इसलिए उन्हें रोका गया- पाठक, नीतीश कुमार का समय पूरा हो चुका है- पाठक.
➡लखनऊ- जिलाधिकारी आवास जाएंगे शिया धर्मगुरु, मौलाना कल्बे जवाद करेंगे हजरतगंज तक पदयात्रा, डीएम आवास पहुंचकर मौलाना जताएंगे नाराजगी, वक्फ शादरा की संपत्ति पर कब्जे का लगाया आरोप, शाम 5 बजे अपने घर से निकलेंगे कल्बे जवाद.
➡लखनऊ – ठाकुरगंज में दारोगा के बेटे की पिटाई का मामला, पिटाई करने वाले युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, ठाकुरगंज पुलिस ने गंभीर धाराओं में किया केस दर्ज.
➡लखनऊ- पीलीभीत में रेप के बाद पीड़िता को जलाने का मामला, केजीएमयू में इलाज के दौरान पीड़िता की हुई मौत, 2 आरोपी पहले गिरफ्तार कर भेजे जा चुके हैं जेल.
➡लखनऊ- लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर का बयान, सपा के पैदल मार्च पर बोले पुलिस कमिश्नर, सुरक्षा और यातायात के पूरे प्रबंध किए हैं – सीपी, हमें उम्मीद है विधायक हमारा अनुरोध मानेंगे- सीपी.
➡लखनऊ- विधानसभा की कार्यवाही में नहीं आएंगे शिवपाल, एटा दौरे के चलते शिवपाल यादव नहीं आएंगे, एटा में पदाधिकारियों से मिलेंगे शिवपाल यादव, कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे शिवपाल यादव.
➡मेरठ- भ्रष्टाचारी बाबुओं पर RFC चैत्रा की मेहरबानी, फूड कमिश्नर का भेजा सस्पेंशन आदेश दबाया, RFC के लिए महीनादारी उगाही करते है बाबू, ऑडियो वायरल होने पर सस्पेंशन का आदेश, पुराने भ्रष्टाचारी बाबू कालाबाजारी का आरोपी, कालाबाजारी के 2 केस होने पर भी पैरोकारी, एक केस में चार्जशीटेड है बाबू राहुल भूषण गौड़, RFC का बदनाम बाबू है राहुल भूषण गौड़, गौड़ के खिलाफ सहारनपुर, मेरठ में शिकायतें, 20 दिन से 2 बाबुओं का निलंबन रोका गया, अपर आयुक्त चैत्रा वी पर RFC का चार्ज है
➡शाहजहांपुर- चलती ट्रेन से इंजन हुआ अलग, गंगा सतलुज एक्सप्रेस का इंजन हुआ अलग, 1 किलोमीटर आगे निकल गया था इंजन, इंजन अलग होने से यात्रियों में मचा हड़कंप, शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर हो रही जांच, मीरानपुर कटरा रेलवे स्टेशन के पास का मामला.
➡अयोध्या- कोल्ड स्टोरेज में मजदूर की मौत हुई, कंडेनसर साफ करते समय वॉटर टैंक में गिरा मजदूर, कंडेनसर साफ करते समय मजदूर का पैर फिसला, नगर के उसुरू बंसल कोल्ड स्टोरेज का मामला , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
➡मुजफ्फरनगर- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, 5 साल पूर्व मृतक ने किया था प्रेम विवाह, ससुरालियों पर लगा हत्या का आरोप, पुलिस मौके पर जांच-पड़ताल में जुटी, मीरापुर के कुतुबपुर गांव का मामला.
➡बुलन्दशहर- शौचालय में स्नान करने पहुंचे विधायक, भाजपा के सदर विधायक प्रदीप चौधरी पहुंचे, सुलभ शौचालय में किया टूथ ब्रुश और स्नान, गेस्ट हाउस में संख्या बढ़ने से शौचालय में किया स्नान, विधायक प्रदीप चौधरी ने सुलभ शौचालय में किया स्नान.
➡अम्बेडकरनगर- पुलिस ने एक दर्जन जुआरी किया गिरफ्तार, जुआरियों के पास से ताश की गड्डी, पैसे बरामद, आलीशान मकान में चल रहा था जुआ, स्वाट टीम और पुलिस ने की छापेमार कार्रवाई, अकबरपुर क्षेत्र के मिर्जापुर से हुई गिरफ्तारी.
➡प्रयागराज- शिक्षा माफिया के साम्राज्य पर कार्रवाई की तैयारी, एल पटेल के अवैध साम्राज्य पर कार्रवाई की तैयारी, शहर, ग्रामीण इलाके में 4 संपत्तियां चिन्हित, संपत्तियों के सत्यापन को लेकर राजस्व विभाग से मांगी रिपोर्ट, गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत की जाएगी कुर्क, गैंगस्टर एक्ट के तहत सोरांव थाने में दर्ज है मुकदमा, सरकारी भर्ती परीक्षाओं में धांधली का है आरोपी.
➡फतेहपुर- ट्रक चालक ने नौटंकी देख रहे लोगों पर चढ़ाया ट्रक, शराब के नशे में धुत ट्रक चालक ने चढ़ाया ट्रक, हादसे में 2 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत, आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल, ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया, असोथर थाना क्षेत्र के सातों जोगा गांव का मामला.
➡अलीगढ़- स्वामी यतिनरसिंहानन्द द्वारा विवादित बयान का मामला, स्वामी यतिनरसिंहानन्द पर पुलिस ने केस किया दर्ज, मदरसों, एएमयू को बम से उड़ाने का दिया था बयान, हिन्दू महासभा के कार्यक्रम में कुरान को बोला था वायरस, गांधी पार्क थाना इलाके के बी दास कंपाउंड में हुआ था आयोजन.
➡हमीरपुर- पुत्र और पौत्र ने की पिता की निर्मम हत्या, जमीनी विवाद के चलते पिता की निर्मम हत्या, पिता की पीट-पीटकर की निर्मम हत्या, शव को बीच सड़क छोड़कर पुत्र, पौत्र फरार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली राठ इलाके के करगांव गांव का मामला.
➡बागपत- राजमिस्त्री, मजदूर को पिता, बेटे ने बनाया बंधक, राजमिस्त्री, मजदूर पर लाठी-डंडे से हमला किया, हमले में राजमिस्त्री, मजदूर गंभीर रुप से घायल, झोलाछाप राजमिस्त्री के सिर में लगवाएं 8 टांके, सिंघावली अहीर थाने के सिंघावली गांव का मामला.
➡औरैया- पशुओं में चल रहे वायरस ने दी दस्तक, ब्लॉक औरैया के सहबदिया गांव में दी दस्तक, कई आवारा, पालतू गोवंश में दिखे वायरस के लक्षण, ग्रामीण इस गंभीर बीमारी को लेकर चिंतित, लगातार बढ़ रही बीमारी से किसान परेशान, सदर ब्लॉक के सहबदिया गांव का मामला.
➡देवरिया- जर्जर मकान गिरने से 3 की मौत का मामला, DM ने घटनास्थल का लिया जायजा, मृतक के परिजनों से की मुलाकात, CM सहायता योजना के तहत 12 लाख दिया जाएगा-DM, सभी SDM,लेखपालों को DM ने दिया निर्देश, जनपद में जर्जर मकानों को किया जायेगा चिन्हित-DM, पंचायत घर, सरकारी स्कूलों में ले शरण-DM, DM ने 4 दिनों का जारी किया एलर्ट.
➡फर्रुखाबाद- सिपाहियों से 10 दिन में दूसरी मारपीट की घटना, युवती ने महिला सिपाहियों से गाली-गलौज कर की मारपीट, महिला सिपाही से युवती ने मारपीट कर वर्दी फाडी, थानाध्यक्ष दबंगों पार लगाम लगाने में हो रहे नाकाम, थानाध्यक्ष की कार्यशैली से दबंगों के हौसले बुलंद, थाना मऊदरबाजा परिसर का मामला.
➡बिजनौर- दंपति ने मामूली झगड़े के विवाद में खाया जहर, अस्पताल में पत्नी की इलाज के दौरान मौत, पति की हालत नाज़ुक काशीपुर अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना बढ़ापुर के भोगपुर इलाके का मामला.
➡देवरिया- जर्जर मकान गिरने से 3 की मौत का मामला, DM ने घटनास्थल का लिया जायजा, मृतक के परिजनों से की मुलाकात, CM सहायता योजना के तहत 12 लाख दिया जाएगा-DM, सभी SDM,लेखपालों को DM ने दिया निर्देश, जनपद में जर्जर मकानों को किया जायेगा चिन्हित-DM, पंचायत घर, सरकारी स्कूलों में ले शरण-DM, DM ने 4 दिनों का जारी किया एलर्ट.
➡फर्रुखाबाद- सिपाहियों से 10 दिन में दूसरी मारपीट की घटना, युवती ने महिला सिपाहियों से गाली-गलौज कर की मारपीट, महिला सिपाही से युवती ने मारपीट कर वर्दी फाडी, थानाध्यक्ष दबंगों पार लगाम लगाने में हो रहे नाकाम, थानाध्यक्ष की कार्यशैली से दबंगों के हौसले बुलंद, थाना मऊदरबाजा परिसर का मामला.
➡बिजनौर- दंपति ने मामूली झगड़े के विवाद में खाया जहर, अस्पताल में पत्नी की इलाज के दौरान मौत, पति की हालत नाज़ुक काशीपुर अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना बढ़ापुर के भोगपुर इलाके का मामला.
➡कानपुर- महाराजपुर थाना पुलिस का कारनामा, पुलिस परचून की दुकान से बिकवा रही शराब, 6 हजार रुपए महीने लेकर दे रही शराब बेचने का लाइसेंस, परचून की दुकानों से हो रही देशी अंग्रेजी शराब की बिक्री, अवैध शराब से हो चुकी हैं आउटर क्षेत्र में लोगों की मौतें, महाराजपुर थाना क्षेत्र के डोमनपुर गांव का वीडियो वायरल.
➡पीलीभीत- दलित किशोरी का रेप के बाद जिंदा जलाने का मामला, इलाज के दौरान 10 दिन बाद दलित किशोरी की मौत, लखनऊ KGMU में हुई मौत, गांव में भारी पुलिस बल तैनात, 3 दिन बाद पुलिस ने दर्ज किया था मुदकमा, थाना माधौ टांडा इलाके के गांव का मामला.
➡चन्दौली- महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस लाइन के गेट पर आत्मदाह का प्रयास, भूमि विवाद में चकिया के कोतवाल पर पक्षपात का आरोप, पुलिस कर्मियों की सतर्कता से महिला को सुरक्षित बचाया गया, चकिया कोतवाली क्षेत्र के सैदुपर की निवासी है अनिता देवी.
➡सिद्धार्थनगर- डुमरियागंज पुलिस के हत्थे चढ़ा गौ तस्कर, पुलिस ने हल्लौर नहर पुलिया से किया गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा, 2 अदद कारतूस किया बरामद, अभियुक्त के खिलाफ 3 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज, पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी.
➡शामली- यमुना में डूबे बुजुर्ग का नहीं लगा सुराग, खादर के बसेड़ा घाट पर डूब गया था बुजुर्ग, गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम बुलाई, यमुना नदी में सर्च अभियान चलाया जा रहा, प्राइवेट गोताखोरों को भी तलाश में लगाया.
➡रायबरेली – छात्र के अपहरण, फिरौती मांगे जाने का मामला, पुलिस की जांच में मामला निकला फ़र्ज़ी, फर्जी तरीके से घर से रुपये वसूलने का रचा था सडयंत्र, पुलिस ने गैर जनपद से बरामद किया छात्र, दो दिन पूर्व घर से टहलने निकला था छात्र, बछरावां थाना क्षेत्र के कुटी मोहल्ले की घटना.
➡श्रावस्ती- नाले में नहाने गए 2 मासूमों की डूबकर मौत, पैर फिसलने से नाले में डूबने से हुई मौत, दो मासूमों की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, इकौना थाने के रामपुर बनकट गांव का मामला.
➡आगरा- खोया पाया सेल को मिली सफलता, पुलिस ने 100 मोबाइलों को खोज निकाला, 17.50 लाख की कीमत के मोबाइल किए बरामद, मोबाइल पाकर लोगों के खिले चेहरे, एसपी सिटी के नेतृत्व में टीम ने किया काम.
➡कानपुर- जेईई एडवांस पास करने वाले छात्रों के लिये खुशखबरी, आईआईटी में प्रवेश के लिये कल लॉक होगी सीटें, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में प्रवेश के लिये सीटें लॉक, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में प्रवेश के लिये सीटें लॉक, आज होगा माक सीट एलोकेशन.
➡अलीगढ़- बारिश में तड़पता रहा ट्रेन की चपेट में आया युवक, स्थानीय लोग पुलिस, एम्बुलेंस से फोन पर लगाते रहे गुहार, PRV पुलिस से घायल को ले जाने के लिए करते रहे हंगामा, ढाई घंटे बाद पहुंची एम्बुलेंस युवक को लेकर गई अस्पताल, गांधी पार्क थाना इलाके के छावनी रेलवे ट्रेक की घटना.
➡बाराबंकी- कच्ची दीवार गिरने से 2 लोगों की दर्दनाक मौत, हादसे में बुआ और भतीजे की दबकर दर्दनाक मौत, रात में अचानक कच्ची दीवार छप्पर सहित गिर गई, अस्पताल में डॉक्टर ने किया दोनों को मृत घोषित, थाना घूघंटेर क्षेत्र के पिपरिया गांव की घटना.
➡प्रयागराज- इविवि में छात्र वृद्धि का मामला, छात्रों के आमरण अनशन का आज 14वां दिन, छात्र आदर्श भदौरिया ने आत्मदाह की दी चेतावनी, पुलिस पर उत्पीड़न का लगाया आरोप, कर्नलगंज के छात्र संघ भवन के सामने का मामला.
एटा – एटा पहुंचे शिवपाल यादव का जोरदार स्वागत, शिवपाल ने मदरसों पर हो रही जांच पर उठाए सवाल , सभी स्कूलों की भी होनी चाहिए जांच- शिवपाल, बुल्डोजर कार्रवाई पर कहा निर्दोष को न सताया जाए, यदीकुल जागरण मंच मंथन पर एटा पहुंचे हैं शिवपाल।
➡बागपत- स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला करने का मामला, पुलिस ने मामले में की कार्रवाई, 1 नामज़द समेत 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, चौहान डेंटल क्लीनिक को सील करने गई थी टीम, आरोपियों ने महिला कर्मचारी के साथ भी की थी अभद्रता, सिंघावली अहीर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल.
➡आगरा- हाई टेंशन लाइन की चपेट में आये 2 युवक, 1 युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, दूसरे की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत, दोनों की मौत से परिवार में मचा कोहराम, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अछनेरा थाना क्षेत्र का मामला.
➡मैनपुरी- 11वीं की छात्रा का शव फंदे से लटकता मिला, छेड़छाड़ से आहत होकर की आत्महत्या, गांव का युवक स्कूल आते-जाते समय करता था परेशान, छात्रा के पिता की हो चुकी है मौत, घटना से पहले मां को छात्रा ने दी थी जानकारी, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया, थाना भोगांव क्षेत्र के एक गांव की घटना.
➡रायबरेली- लम्पी स्किन वायरस को लेकर रायबरेली पहुंची मल्टी परपज़ वैन, गाय सहित कई पशुओं में लम्पी वायरस का है खतरा, केंद्रीय पशु विभाग की ओर से रायबरेली को मिली सौगात, डीएम माला श्रीवास्तव ने दिखाई वाहनों को हरी झंडी, पूजन अर्चन के साथ वाहनों को किया गया रवाना, मौके पर सीडीओ सहित कई अधिकारी भी रहे मौजूद.
➡आगरा- बच्चों के विवाद में परिजन ने बच्चे को पीटा, एक बच्चे के परिजन ने की दूसरे बच्चे की पिटाई, बच्चे को लात-घूंसो से बुरी तरह मारा, पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद, बच्चा घायल, परिजनों ने हरीपर्वत थाने में कराया केस दर्ज, थाना हरीपर्वत क्षेत्र के वजीरपुरा की घटना.
➡बाराबंकी- सरयू नदी के तटवर्ती गांव में हालात हुए बेकाबू, नेपाल द्वारा लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने के हालात बेकाबू, सरयू नदी खतरे के निशान से 70 सेंटीमीटर ऊपर, तलहटी में बसे गांव में घरों तक पहुंचा बाढ़ का पानी, पानी पहुंचने पर बाढ़ पीड़ित पलायन करने को मजबूर, सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के दर्जनों गांव हुए जलमग्न.
➡सहारनपुर- जमीनी विवाद में महिला की हत्या, महिला का शव घर पर मिला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सहारनपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र का मामला.
➡नोएडा- गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर युवक ने की आत्महत्या, मेट्रो ट्रैक पर कूद कर युवक ने की आत्महत्या, हरियाणा के झज्जर का रहने वाला था मृतक, थाना सेक्टर 39 इलाके के मामला.
➡इटावा- धर्मेंद्र यादव को औरैया से लाया गया जिला कारागार, बेरिकेट लगा कर रोड किया गया जाम, भारी पुलिस व्यवस्था के साथ लाया गया जिला कारागार, औरैया, इटावा का भारी पुलिस बल रहा मौजूद.
➡शामली – संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, धान के खेत में पड़ा मिला युवक का शव, सूचना पर पहुंची झिंझाना पुलिस जांच में जुटी, झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव रंगाना की घटना.
➡सीतापुर- रिवाल्वर की सफाई करते समय चली गोली, गोली लगने से एक व्यक्ति घायल, जिला अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी, शहर कोतवाली इलाके का मामला.
➡अमेठी- हार्ट अटैक से चौकीदार रामप्रसाद की हुई मौत, ड्यूटी पर तैनात चौकीदार की हुई मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मोहनगंज क्षेत्र के जगदीशपुर गांव का मामला.
➡आगरा- मोहनपुरा नाले में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, सफाई कर्मचारियों ने मृतक के शव को निकाला बाहर, शव की शिनाख्त के प्रयास में जुटी पुलिस, थाना रकाबगंज क्षेत्र के ईदगाह मोहनपुरा का मामला.
➡दिल्ली- बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी का बयान, लखनऊ में सपा के पैदल मार्च पर बोले हरीश द्विवेदी, अखिलेश सड़क पर फोटो सेशन के लिए निकले- हरीश, शांतिपूर्ण तरीके से मार्च किया जा सकता है- हरीश, अराजकता फैलाने की छूट नहीं दी जा सकती- हरीश, नीतीश यूपी से चुनाव लड़ने का सपना देख रहे- हरीश, यूपी में हम 80 लोकसभा सीटें जीतकर आएंगे- हरीश.
➡दिल्ली- मंत्री सत्येंद्र जैन पर चल रही कार्रवाई पर रोक, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चल रही कार्रवाई पर रोक, राउस एवेन्यू कोर्ट ने कार्रवाई पर रोक लगाई, इस मामले में अगली सुनवाई 30 सितंबर को होगी.
➡दिल्ली- सीएम केजरीवाल से मिलेंगे भगवंत मान, पंजाब सीएम भगवंत मान की मुलाकात होगी.
➡दिल्ली- पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बयान, समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन पर बोले दिनेश शर्मा, विपक्ष मुद्दा विहीन है – दिनेश शर्मा, पैदल चलना स्वास्थ्य के लिए हितकर होता है- शर्मा, विधानसभा में मुद्दा उठाते,सरकार जवाब देती- शर्मा, JDU समाप्त हो चुका दल है – दिनेश शर्मा, नीतीश कुमार का यूपी में कोई आधार नहीं- शर्मा.
➡दिल्ली- मौत की सजा को कम करने का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने मामले को 5 जजों की बेंच को सौंपा, CJI यूयू ललित की अध्यक्षता वाली बेंच का फैसला, मामले में अब 5 जजों की बेंच करेगी सुनवाई।