उत्तरप्रदेशदेश-विदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 2 बजे की बड़ी खबरें………02.09.22

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 2 बजे की बड़ी खबरें………02.09.22

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में भ्रष्ट अफसरों पर IT रेड मामला, छापे में मिले दस्तावेजों की तैयार हो रही रिपोर्ट, लखनऊ-कानपुर और दिल्ली में 22 जगहों पर रेड, उद्योग विभाग के उपायुक्त राजेश यादव के ठिकानों पर रेड, आयकर विभाग को लैंड डील से संबंधित दस्तावेज मिले, इंटेक्को कंपनी के ऑफिस में भी खंगाले दस्तावेज, लैंड डिटेल के दस्तावेजों की गहराई से हो रही पड़ताल, इंदिरानगर के फरीदी नगर में बीपी सिंह के यहां रेड जारी, बिजली विभाग का बड़ा ठेकेदार है बीपी सिंह।

➡लखनऊ- राजधानी को जाम से मुक्त कराने को लेकर बड़ी पहल, सीएम योगी लगातार कर रहे अधिकारियों को निर्देशित, हाईवे से जाम का कारण बन रहे अवैध ढाबे हटाए जाएंगे, कानपुर रोड, अयोध्या तथा सीतापुर रोड पर चिन्हीकरण, 36 ढाबों को चिन्हित कर हटाने की दिया गया नोटिस, सबसे अधिक 18 ढाबे कानपुर रोड पर किए गए चिन्हित, 11 ढाबे अयोध्या,7 ढाबे सीतापुर रोड पर चिन्हित हुए।

➡लखनऊ- LDA की जमीन पर 4 साल तक बेधड़क काम चला, 5 मंजिला अपार्टमेंट तैयार, करोड़ों के फ्लैट्स बिके, LDA की करीब 100 करोड़ की जमीन पर बने फ्लैट, LDA की NOC के बिना अग्रसेन हाईट्स अपार्टमेंट बना, डेवलपर ने बेधड़क 90 फ्लैट्स बनाकर बेच डाले, बिना NOC बने अग्रसेन हाईट्स का मानचित्र निरस्त।

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश बीजेपी संगठन में होंगे बड़े बदलाव, मंत्री बने कई पदाधिकारी संगठन का पद छोड़ेंगे, बीजेपी में एक व्यक्ति एक पद की है परंपरा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानीमौर्य अपना पद छोड़ेंगे, प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर भी पद छोड़ेंगे, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष एके शर्मा भी पद छोड़ेंगे, प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह संगठन का पद छोड़ेंगे।

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे समीक्षा बैठक, शाम 6 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे बैठक, विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक, अवैध निर्माण समेत तमाम विषयों पर होगी चर्चा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जाएगी बैठक।

➡लखनऊ- साइबर क्राइम पर नकेल कसने की तैयारी, साइबर क्राइम सेल में बढ़ाए जाएंगे 150 पद, 1 SP, 3 ASP,16 CO, 65 इंस्पेक्टर,65 SI के पद बढ़ेंगे, पश्चिमी यूपी में साइबर क्राइम एसपी की तैनाती होगी, साइबर क्राइम की घटनाओं पर लगेगा अंकुश।

➡लखनऊ- प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण ले रहे बैठक, CM की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पहले प्रमुख सचिव की बैठक, सचिव और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक जारी, मुख्यमंत्री करेंगे प्राधिकरण के वीसी के साथ बैठक।

➡लखनऊ- अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप, दिलावर नगर रेलवे ट्रैक पर महिला का मिला शव, मृतक महिला की शिनाख्त के प्रयास जारी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

➡लखनऊ- लखनऊ के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में बवाल, नगर निगम कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट, नगर निगम की टीम पर हुआ हमला, लोगों और नगर निगम कर्मचारियों में मारपीट।

➡अमेठी- BOB के कैशियर से धोखाधड़ी से रुपए लेने का मामला, कैशियर ने चिंहित युवक के खिलाफ दी थी तहरीर, पुलिस ने युवक के घर दबिश देकर रूपए बरामद किए थे, छत से कूदकर भाग रहा था युवक, तभी हुआ था घायल, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान व्यक्ति की हुई मौत, सुल्तानपुर के धम्मौर थाना क्षेत्र का रहने वाला था युवक।

➡फिरोजाबाद- कैन्टर बस से टकराकर डिवाइडर पर चढ़कर पलटी, चालक को अचानक नींद आने से हुआ हादसा, चालक की हुई मौत, परिचालक गंभीर घायल, आधा दर्जन से अधिक यात्री मामूली घायल, पुलिस ने सभी घायलों को कराया हॉस्पिटल में भर्ती, थाना मटसेना के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की घटना।

➡बागपत- शहीद की लापता पत्नी को पुलिस नहीं खोज सकी, ग्रामीणों ने चलाया खेतों में सर्च अभियान, कई घण्टे बाद भी नहीं मिली शहीद की पत्नी, 30 अगस्त की सुबह लापता हुई थी महिला, उधार के रुपये लेने गई थी लोगों के पास, गुमशुदगी का पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, बड़ौत कोतवाली के बिजरौल गांव का मामला।

➡लखीमपुर- मंत्री जितिन प्रसाद समेत मंत्री समूह का निरीक्षण कार्यक्रम, चंदन चौकी इलाके में चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे, केंद्र राज्य की विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे, पलिया में सफाई-व्यवस्था का निरीक्षण भी करेंगे, योजनाओं में लापरवाही पर कार्रवाई करेंगे- जितिन, अन्य पार्टियां सो रही हैं, भाजपा काम कर रही- जितिन।

➡अलीगढ़- तमंचे पे डिस्को करते हुए युवकों का वीडियो वायरल, युवक ने बर्थडे पार्टी पर तमंचा लेकर किया डिस्को, कई दिनों पुराना बताया जा रहा है वीडियो, आरोपी युवक पर चल रहे हैं रंगदारी के कई केस, पुलिस के मुताबिक संज्ञान में है वीडियो, दबिश जारी, चंडौस थाना के गांव टीकरी भोगपुर का मामला।

➡हापुड़- मेरठ के हस्तिनापुर में डबल मर्डर के मामला, आरोपी ने आत्महत्या से पहले लिखा सुसाइड नोट, भाई-बहन और परिवार से मांगी माफी, मां-बेटे की हत्या से दुःखी था आरोपी रवि, बैंक मैनेजर की पत्नी और बेटे से भी मांगी माफी, आरोपी रवि ने तमंचे से गोली मारकर की थी आत्महत्या, थाना पिलखुआ कोतवाली के नयागांव का मामला।

➡वाराणसी- काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, भूपेंद्र चौधरी ने बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में किए दर्शन, बीजेपी संगठन और मदरसे के सर्वे पर बोले, भूपेंद्र चौधरीभाजपा किसी क्षेत्र, जाति विशेष की पार्टी नहीं है- भूपेंद्र, कश्मीर से कन्याकुमारी तक भाजपा की सरकार है-भूपेंद्र, गैर कानूनी कामों को क्या संरक्षण देना चाहिए?- भूपेंद्र, जिन्होंने अनैतिक कार्य किया है कार्रवाई होगी- भूपेंद्र।

➡आगरा- 24 घंटे में 15 पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई, चौकी प्रभारी समेत दो को किया गया निलंबित, 3 पुलिसकर्मी किए गए लाइन हाजिर, 4 दारोगा सहित 10 पुलिसकर्मी भेजे देहात, लगभग पूरी चौकी पर SSP ने की कार्रवाई, वाट्सएप पर लगातार मिल रही थी चौकी की शिकायत, थाना एत्मादौला के फाउंड्री नगर चौकी का मामला।

➡मथुरा- ज्वेलर्स राधा रानी शोरूम के डायरेक्टर की दबंगई का मामला, पीड़ित महिला ने शोरूम संचालक पर लगाए गंभीर आरोप, पीड़ित महिला ने किराए पर 5 साल के एग्रीमेंट पर ली थी दुकान, शोरूम संचालक पर अभद्र भाषा प्रयोग करने का लगाया आरोप, चौकी इंचार्ज ने नहीं की शोरूम संचालक पर कार्रवाई, पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार, कृष्णा नगर चौकी क्षेत्र के राधारानी ज्वेलर्स का मामला।

➡गोरखपुर- बाइक से जा रहे युवक को अगवा कर पीटा, जब तक बेहोश नहीं हुआ तब तक पीटते रहे, ग्राम प्रधान, उसके बेटे और अन्य लोगों पर आरोप, भूमि विवाद को लेकर पिटाई का आरोप, पुलिस ने 8 लोगों पर किया केस दर्ज, गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही दबिश, गगहा क्षेत्र के मजूरी गांव का मामला।

➡रायबरेली- कार ने 2 बाइक सवार सहित 3 लोगों को मारी टक्कर, बाइक और कार सवार लगभग 5 लोग हुए घायल, सड़क पर खड़े दो युवक गंभीर रूप से हुए घायल, कार खाई में पलटी, बाइक के उड़े परखच्चे, पुलिस ने सभी घायलों को पहुंचाया अस्पताल, हरचंदपुर थाना क्षेत्र के थाने के पास की घटना।

➡गोरखपुर- 3 महिलाओं ने तांत्रिक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, झाड़-फूंक के बहाने तांत्रिक रात 12 बजे बुलाता था, नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप, तहरीर पर कैंपियरगंज पुलिस ने किया केस दर्ज, आरोपी तांत्रिक श्यामबिहारी को लिया हिरासत में, कैंपियरगंज क्षेत्र के एक गांव का मामला।

➡कन्नौज- शिक्षक ने कक्षा 4 के मासूम छात्र को बुरी तरह पीटा, बच्चे की आंख और पीठ में बने डंडे के निशान, आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ स्कूल घेरा, बीईओ बोले बच्चे को पीटने वाले शिक्षक पर होगी कार्रवाई, सदर ब्लॉक के नसरापुर गांव के प्राइमरी स्कूल का मामला।

➡अमरोहा- गंगानगर गांव में घुसा गंगा का पानी, घरों से बाहर रहने को मजबूर हो रहे ग्रामीण, गंगा के पानी से किसानों की फसलें हुईं बर्बाद, दो दर्जन से अधिक ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे, गंगा कटान न रोकने का लगाया आरोप, कुछ दिन पहले गंगा कटान से टूटा था पुल, हसनपुर के गंगानगर के ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट।

➡आगरा- स्थानीय शहरी निकाय चुनाव को लेकर RLD का यू टर्न, राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन आगरी का बयान, पार्टी मजबूती से निकाय चुनाव लड़ेगी- पवन आगरी, प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय के बयान को बताया अतिउत्साह, निकाय चुनाव को लेकर पार्टी ने गठित की है समिति- पवन।

➡उन्नाव- ओवरफ्लो हुई नहर, घरों में घुसना शुरू हुआ पानी, नहर विभाग की लापरवाही से कई मोहल्लों में भरा पानी, घुटनों तक पानी के बीच से जा रहे छात्र और मोहल्लेवासी, सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे नहर विभाग के जिम्मेदार, उन्नाव के आदर्श नगर मोहल्ले का मामला।

➡प्रयागराज- हिस्ट्रीशीटर ने मस्ज़िद के इमाम को दी धमकी, राशिद फरीदी ने मस्ज़िद के इमाम को दी धमकी, मुकदमा वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी, करैली थाने में हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ दर्ज है केस, साल भर पहले इमाम को मारने की कोशिश की थी।

➡रामपुर- कार में दुल्हन का शव मिलने से मचा हड़कंप, शादी के 2 घंटे बाद कार में मिला दुल्हन का शव, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, परिजनों की तहरीर पर दूल्हा समेत 3 लोगों पर केस, थाना मिलक क्षेत्र के गहलोहिया गांव की घटना।

➡जालौन- शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का मामला, पीड़िता का एक साल तक किया गया उत्पीड़न, थाने में शिकायत करने पहुंची पीड़िता को भगाया, पुलिसकर्मियों पर दुत्कार कर भगाने का आरोप, दारोगा ने पीड़िता को ही जेल भेजने की दी धमकी, कदौरा थाना के ग्राम करंमचद्रपुर की घटना।

➡फिरोजाबाद- देवर ने भाभी के पेट में मारा चाकू, गंभीर हालत में पुलिस ने कराया हॉस्पिटल में भर्ती, चिकित्सक ने महिला को किया आगरा रेफर, झगड़े में छोटे भाई ने बड़े भाई पर किया था हमला, बीच बचाव में महिला को लगा चाकू, सिरसागंज तहसील का है मामला।

➡मिर्ज़ापुर- डिप्टी सीएम केशव मौर्या पहुंचे मिर्ज़ापुर, प्रोटोकॉल में निर्धारित समय से पहले पहुंचे, अष्ठभुजा गेस्ट हाउस से पहुंचे विंध्यवासिनी धाम, विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर रहे डिप्टी सीएम, जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत।

➡कानपुर- कानपुर में भाजपा नेता की गुंडई आई सामने, भाजपा नेता और उसके समर्थकों ने युवक को पीटा, युवक की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, भाजपा नेता पिंटू ठाकुर शराब के नशे में दे रहा गालियां, गुजैनी थाना क्षेत्र के राम गोपाल चौराहा का मामला।

➡सहारनपुर- दबंग युवकों ने ऑटो चालक की सरेआम की पिटाई, ऑटो चालक के साथ गाली-गलौच करते हुए की पिटाई, पुलिस ने युवकों की पहचान कर कार्रवाई की कही बात, देहात कोतवाली के पुंवारका का बताया जा रहा वीडियो।

➡बरेली- नामकरण संस्कार के दौरान हुआ हादसा, टीन शेड गिरने से बच्ची की मौत, 8 घायल, जिस बच्ची का नामकरण था उसी की मौत, 9 दिन की बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम, मीरगंज थाना क्षेत्र के मल्लूपुरा का मामला।

➡प्रयागराज- प्रयागराज में लगातार घट रहा गंगा, यमुना का जलस्तर, 8 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से घट रहा जलस्तर, बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों ने ली राहत की सांस, राहत शिविरों में रह रहे ज्यादातर शरणार्थी घर वापस लौटे।

➡अमेठी- अज्ञात कारणों से बनी पशुशाला में लगी आग, आग लगने से आधा दर्जन पशु झुलसे, छप्पर के नीचे रखा समान भी जलकर राख, ग्रामीणों के मदद से आग पर पाया गया काबू, मुंशीगंज थाना के सरैया शाहगढ़ का है मामला।

➡सीतापुर- अधिशासी अधिकारी पर मारपीट, गाली देने का आरोप, नगर पालिका में तैनात सफाई कर्मचारियों का आरोप, नगर पालिका में संविदा पर रखे गए हैं सफाई कर्मचारी, अधिशासी अधिकारी और सफाई कर्मचारियों में हुआ हंगामा।

➡बलिया- बलिया में गंगा का कहर जारी, बाढ़ के पानी के बहाव से पलटा टैक्टर, रस्सी की मदद से टैक्टर निकाला गया, ट्रैक्टर निकालने की मशक़्क़त का वीडियो वायरल, नौरंगा गांव का बताया जा रहा वीडियो वायरल।

➡मेरठ- नशे में धुत पुलिसकर्मी ने युवक से की मारपीट, पुलिसकर्मी का वीडियो हुआ वायरल, शराबी पुलिसकर्मी की अभी नहीं हुई पहचान, दो दिन पुराना बताया जा रहा वायरल वीडियो, मेरठ के कस्बा किठौर का वायरल वीडियो।

➡बरेली- दबंग ने युवक को मारने की धमकी दी, दुकान पर बैठे युवक पर ताना तमंचा, दबंग का तमंचे के साथ वीडियो वायरल, पीड़ित ने दबंग के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर, मीरगंज थाना क्षेत्र के नाथपुरा रोड की घटना।

➡हापुड़- व्यापारी से लाखों की लूट का मामला, तीन लाख रुपये की लूट का कराया मुकदमा दर्ज, घटनास्थल पर ही बाइक छोड़कर भागे थे बदमाश, पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी, गढ़ कोतवाली क्षेत्र का मामला।

➡हमीरपुर- एक और महिला हुई गैंगरेप का शिकार, एक सप्ताह तक बंधक बनाकर किया रेप, महोबा के चरखारी से बरामद हुई पीड़िता, पीड़िता के पति और भाई ने महिला को कराया मुक्त, राठ कोतवाली में दर्ज हुई एफआईआर।

➡हाथरस- अचानक भरभरा कर गिरा नीम का पेड़, मासूम बच्चे की हुई मौत, बच्ची घायल, पेड़ के नीचे खेल रहे थे दोनों मासूम बच्चे, सादाबाद के गांव नीति निवास की घटना।

➡बदायूं- बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों की लापरवाही, स्कूल में छात्रा का झाड़ू लगाते वीडियो वायरल, प्राथमिक विद्यालय डलवा शहीदा का है वायरल वीडियो, स्कूल के संचालन के समय लगवाया जा रहा झाड़ू।

➡हमीरपुर- घर में घुसकर नाबालिग लड़की से छेड़छाड़, परिजनों के शिकायत करने पर दबंगों ने की मारपीट, पीड़िता परिजनों के साथ मौदहा कोतवाली पहुंची, तहरीर पर मौदहा कोतवाली में एफआईआर दर्ज।

➡बागपत- असलहे के साथ युवक का वीडियो वायरल हुआ, चांदीनगर का रहने वाला बताया जा रहा है युवक, पुलिस आरोपी अरुण गुर्जर की तलाश में जुटी, चांदीनगर के गढ़ी कलजंरी गांव का मामला।

➡सीतापुर- आवारा पशुओं से परेशान ग्रामीण पहुंचे डीएम ऑफिस, कई बार शिकायत के बाद भी कोई नहीं हुई सुनवाई, गौशाला में बिना रुपये के नहीं रखे जाते हैं पशु, थाना मछरेहटा क्षेत्र के रहने वाले हैं ग्रामीण।

➡कानपुर देहात- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाई, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना मूसानगर के गांव बहमरौली का मामला।

➡सहारनपुर- ऑटो की स्कूटी सवार युवतियों से टक्कर, स्कूटी सवार दोनों युवतियां हुईं घायल, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना, दो दिन पहले का बताया जा रहा वीडियो।

➡गाज़ियाबाद- कौशाम्बी स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में लगी आग, दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग पर पाया काबू, शार्ट सर्किट से लगी आग, कौशाम्बी थाना क्षेत्र की घटना।

➡बदायूं- कूड़े के ढेर में मिला भ्रूण, पुलिस जांच में जुटी, पुलिस ने भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना सिविल लाइन के खेडा नवादा का मामला।

➡रायबरेली- आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत, खेत में काम करते समय गिरी आकाशीय बिजली, पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, महाराजगंज के महाबलगंज मजरे सिकंदरपुर गांव की घटना।

➡आगरा- दो पक्षों में चले लाठी डंडे और ईट पत्थर, मारपीट में दोनों पक्षों से 10 लोग घायल, घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, दोनों पक्षों के 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, चित्रहाट थाना क्षेत्र का मामला।

➡बदायूं- दो पक्षों में हुई मारपीट में एक महिला की हत्या, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की, हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले फरार, बिल्सी थाना के मोहल्ला संख्या 6 का मामला।

➡देहररादून- उत्तराखंड में UKSSSC पेपर लीक मामला, मामले में अब तक 32 लोग गिरफ्तार, STF ने राजबीर को लक्सर से गिरफ्तार किया, राजबीर वर्तमान में कनिष्ठ सहायक है, राजकीय पॉलिटेक्निक हिंडोलखाल में नियुक्त है।

➡कोटद्वार- खनन माफियाओं के कारण बीच से धंसने लगा पुल, सुखरों नदी पर करोड़ों की लागत से बना था पुल, एसडीएम ने सुखरौ नदी पुल का निरीक्षण किया, सुखरों नदी का पानी डायवर्ट किया जा रहा।

➡रानीखेत- परिवर्तन पार्टी के नेता जगदीश चंद्र की हत्या, जगदीश चंद्र का हत्यारा निकला सौतेला पिता, सौतेला पिता और बेटा हुआ गिरफ्तार।

➡सितारगंज- फैक्ट्री की बस ने रिटायर फौजी को रौंदा, हादसे में रिटायर फौजी की दर्दनाक मौत, घास काटने गया था रिटायर फौजी, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

➡कालाढूंगी- कालाढूंगी में मूसलाधार बारिश जारी, मलबे से नैनीताल मार्ग हुआ बाधित, मलबे के कारण सड़क पर लंबा जाम, लोनिवि कर्मचारी मलबा हटाने में जुटे।

➡श्रीनगर- एनआईटी उत्तराखंड के दो कैंपस होंगे, करीब 6 हजार छात्र-छात्राएं करेंगे अध्ययन, एनआईटी के निदेशक ने दी जानकारी।

➡हल्द्वानी- शारदीय नवरात्र के अवसर पर आयोजन, 26 सितंबर से रामलीला का मंचन शुरू होगा, स्थानीय कलाकार अभी से ही कर रहे तैयारी।

➡दिल्ली- SC ने जनसंख्या नियंत्रण कानून वाली PIL स्वीकार की, अखिल भारतीय संत समिति के दाखिल की थी पीआईएल, सुप्रीम कोर्ट ने गृह मंत्रालय, कानून मंत्रालय को नोटिस भेजा, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को नोटिस जारी किया, सुप्रीम कोर्ट याचिका पर अगले माह करेगा सुनवाई।

➡दिल्ली- कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार वाली याचिका पर सुनवाई, SC ने याचिकाकर्ता को सवाल पूछने के अधिकार दिया, तत्कालीन राज्य-केंद्र सरकार से सवाल पूछने का अधिकार, ना संतुष्ट होने पर फिर कोर्ट आने का दिया आदेश, याचिकाकर्ता ने SIT गठित कर जांच की मांग की थी, पुनर्स्थापित करने को लेकर याचिका दाखिल की गई थी, याचिकाकर्ता ने कोर्ट के आदेश को लेकर जताई खुशी।

➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट में आज 2 प्रमुख मामलों की सुनवाई, उन्नाव रेपकांड में पीड़िता के खिलाफ NBW पर सुनवाई, 3 जुलाई को कोर्ट में हाजिर ना होने पर जारी था NBW, 90 के दशक में जम्मू में नरसंहार मामले में सुनवाई, कश्मीरी हिन्दुओं के पुनर्स्थापित को लेकर है याचिका।

➡दिल्ली- SC में 1991 प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट को चुनौती, 9 सितंबर को होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, एक्ट के तहत धार्मिक स्थल को बदला नहीं जा सकता, ज्ञानवापी केस में इस एक्ट को प्रमुख आधार बनाया, अश्वनी उपाध्याय ने कानून खत्म करने की लगाई गुहार।

➡दिल्ली- 4 सितंबर को महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, दिल्ली में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन, यूपी कांग्रेस के नेता रैली के लिए आज पहुंचेंगे दिल्ली, पूर्व यूपी अध्यक्ष अजय लल्लू शाम तक पहुंचेंगे दिल्ली।

➡दिल्ली- 11वीं की छात्रा को गोली मारने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने अमानत अली को मेरठ से अरेस्ट किया, छात्रा के बात नहीं करने पर अमानत ने मारी थी गोली, छात्रा के कंधे में लगी थी गोली,अस्पताल में भर्ती।

➡दिल्ली- उत्तराखंड के वित्तमंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल आएंगे दिल्ली, बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मिलकर रखेंगे अपनी बात, उत्तराखंड में हुई गड़बड़ी को लेकर आलाकमान है सख्त।

➡कोच्चि- नौसेना को मिला स्वदेशी युद्धपोत INS विक्रांत, पीएम मोदी ने नेवी में कमीशन किया INS विक्रांत, PM ने नौसेना के नए ध्वज का अनावरण किया, भारत का अद्वितीय प्रतिबिंब है INS विक्रांत-PM, देश के नए सूर्योदय के भविष्य का साक्षी-PM, भारत के बुलंद हौसले की हुंकार है विक्रांत-PM, विक्रांत ने देश में नया भरोसा भर दिया है-PM, ये युद्धपोत नहीं, परिश्रम और प्रतिबद्धता का प्रमाण है।


Related Articles

Back to top button