➡️लखनऊ- कैबिनेट के बाद पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की पीसी, यूपी कैबिनेट में 22 में से 21 प्रस्तावों पर लगी मुहर, अयोध्या में 465 करोड़ से 3 सड़कों का चौड़ीकरण होगा, रायबरेली डलमऊ मार्ग 4 लेन बनाने का प्रस्ताव मंजूर, गुंडा एक्ट 1970 में 2015 में आंशिक संशोधन किया गया, अब राशन लेने पर मोबाइल में मैसेज आएगा,पर्ची मिलेगी, उत्तरप्रदेश में खेल नीति 2023 को स्वीकृत किया गया, कॉलेज, ग्रामीण इलाकों मे स्टेडियम खोले जाने का निर्णय, आयुष्मान भारत में एक-एक मरीज का डाटा उपलब्ध होगा, ग्रामीण स्टेडियम और ओपन जिम के लिए नीति बनी, परिवहन विभाग में स्क्रैप पॉलिसी लाई गई है, 15 साल पुराने वाहनों को हटाए जाने का प्रस्ताव मंजूर, पर्यटन और औद्योगिक विकास के प्रस्ताव भी पास, यूपी में 4 निजी विश्वविद्यालयों को अनुमति दी गई, वरुण अर्जुन विवि शाहजहांपुर,टीएस मिश्रा विवि लखनऊ फारुख हुसैन विवि आगरा, विवेक राष्ट्रीय विवि बिजनौर, अयोध्या में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के कई प्रस्ताव पास, अयोध्या में 65 करोड़ से 2 मार्ग बनने का प्रस्ताव मंजूर, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण और विस्तार होगा, अयोध्या के लिए कुल 465 करोड रुपए पास किए गए, ADM,JCP,ACP को भी गुंडा एक्ट लगाने का अधिकार.
➡️लखनऊ- योगी कैबिनेट के बाद प्रेस ब्रीफिंग, कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर, NCERT के स्लेबस को लागू करने का प्रस्ताव मंजूर, यूपी में खेल विकास प्राधिकरण की स्थापना होगी, परिवहन विभाग में स्क्रैप पॉलिसी को मंजूरी, अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा मार्ग 4 लेन होगा, पर्यटन नीति को भी कैबिनेट की मंजूरी मिली, 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के लिए 200 करोड़ रुपए, 14 कोसी परिक्रमा पथ का चौड़ीकरण कार्य होगा, एनएच रायबरेली,डलमऊ,फतेहपुर का विस्तार होगा, NH रायबरेली,डलमऊ,फतेहपुर मार्ग के लिए 465 करोड़, ग्रामीण इलाकों में खेल मैदान और ओपन जिम बनेंगे.
➡️लखनऊ- राजकीय निर्माण निगम में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंचा, एमडी योगेश पवार ठेकेदारों से करते हैं मोलभाव, UPRNN में चलते काम ठेकेदारों से छीने जा रहे हैं, DCU पद्धति समाप्ति और टेंडर के नाम पर वसूली, योगेश पवार ने रजिस्ट्रेशन में भी सारे मानक तोड़ दिए, A क्लास रजिस्ट्रेशन में 20 लाख की FDकी शर्त, पूरे यूपी में कोई विभाग 20 लाख की FD नहीं लेता, योगेश पवार तबादलों से भी जमकर उगाही कर रहे हैं, नरेंद्र भूषण के चहेते रहे योगेश पवार जमकर मनमानी की.
➡️लखनऊ- डीजी जेल आनंद कुमार ने की समीक्षा बैठक, जिला जेल चित्रकूट,जिला जेल बरेली की समीक्षा, कुख्यात बंदियों की निगरानी की स्थिति की समीक्षा, जेल अधिकारियों को सर्कुलर के जरिए सख्त निर्देश, टॉप टेन अपराधियों की लाइव फीड उपलब्ध कराएं-DG जेल, प्रत्येक दशा में कारागार मुख्यालय पर उपलब्ध कराया जाए, निर्देशों की अवहेलना पर जेल अफसरों पर होगी कार्रवाई.
➡️प्रयागराज- प्राइवेट हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर नशे में होने का आरोप, अस्पताल के डॉक्टर ने नशे में किया इलाज, परिवार के लोगों ने अस्पताल में किया हंगामा, डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की, CMO ने जांच के लिए बनाई कमेटी. यमुनापार के कोरांव थाना क्षेत्र का है मामला.
➡️बुलंदशहर- गला दबाकर 22 वर्षीय युवक की हत्या, तीसरी मंजिल की छत पर पड़ा मिला युवक शव, युवक के गले पर पाए गए रस्सी के निशान, फारेंसिक टीम के साथ पुलिस के अधिकारी मौजूद, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,
शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव अजनारा का मामला.
➡️गोंडा- ससुराल आए युवक की संदिग्ध मौत, कटरा घाट क्रॉसिंग के पास मिला शव, बहराइच निवासी मुकेश की कटरा में ससुराल, होली मनाने मुकेश अपनी ससुराल आया था, ससुराल में मुकेश का कल शाम हुआ झगड़ा, झगड़े के बाद कल शाम से मुकेश था लापता, मुकेश के घर वालों ने लगाया हत्या का आरोप, सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, कर्नलगंज के कटरा रेलवे क्रासिंग का मामला.
➡️मिर्जापुर- यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान, निकाय चुनाव अप्रैल के अंत तक होगा-भूपेंद्र, बढ़ती मंहगाई अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा है-भूपेंद्र चौधरी, यूपी में सरकार संविधान से चलेगी-भूपेंद्र, उमेश पाल हत्याकांड दुखद है-भूपेंद्र चौधरी, सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है-भूपेंद्र, माफियों को सपा सरकार में संरक्षण मिला-भूपेंद्र.
➡️अलीगढ़- मिट्टी खनन माफियाओं के ट्रैक्टर ट्रॉली ने बच्ची को रौंदा, घर के बाहर खेल रही बच्ची की दर्दनाक मौत, 8 वर्षीय नाबालिक बच्चा ट्रैक्टर को चला रहा था, घटना के बाद ग्रामीणों में पनपा आक्रोश, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अकराबाद थाना इलाके के गांव दंभी की घटना.
➡️प्रयागराज- माफिया अतीक अहमद के 2 नाबालिग बेटों से जुड़ी ख़बर, बाल सुधार गृह और पुलिस की आज नहीं दाखिल हुई रिपोर्ट, 13 मार्च को हर हालत में रिपोर्ट पेश करने का दिया निर्देश, अतीक की पत्नी की याचिका पर कोर्ट कर रही है सुनवाई, उमेश पाल हत्याकांड के बाद से दो नाबालिग बेटे लापता हैं, कोर्ट ने पुलिस और बाल सुधार गृह से अस्पष्ट रिपोर्ट तलब की.
➡️मथुरा- श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामला, महेंद्र प्रताप की रिवीजन याचिका पर नहीं हुई सुनवाई, न्यायालय ने सुनवाई की अगली तारीख 15 मार्च दी, याचिकाकर्ता ने शाही ईदगाह के अमीन सर्वे की मांग की, शाही ईदगाह कमेटी 7/11 पर सुनवाई की कर रहा मांग, एडीजे 6 कोर्ट में विचाराधीन है मामला.
➡️नोएडा- सेक्टर-50 में डॉग शेल्टर का हुआ उद्घाटन, सीईओ रितु महेश्वरी ने डॉग शेलटर का किया उद्घाटन, खूंखार और बीमार कुत्तों को शेल्टर होम में रखा जाएगा, सेक्टरों में अचानक कुत्ते हो जाते हैं अक्रोशित और खुखार, RWA समिति करेगी अपने खर्च से रख-रखाव, शेल्टर होम में डॉक्टर रहेगा मौजूद, कुत्तों का होगा इलाज.
➡️बागपत- दारोग़ा वीरेंद्र राणा पर दर्ज हुआ मुकदमा, भ्रष्टाचार और मारपीट करने का आरोप, कोर्ट के आदेश पर हुआ मुकदमा दर्ज, वीरेंद्र राणा और अज्ञात 4 पुलिसकर्मियों पर आरोप, घर में घुसकर मारपीट और पैसे मांगने का आरोप, चौकी चौराहा इंचार्ज थे तत्कालीन दारोगा, वर्तमान में खेकड़ा कोतवाली प्रभारी हैं राणा.
➡️बांदा- घर में सो रहे बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या, गांव के चौकीदार ने दी पुलिस को घटना की सूचना, एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, मृतक बुजुर्ग के भांजे नीतू को लिया हिरासत में, जमीन को लेकर ही हत्या की आशंका, मटौध थाना के मोहन पुरवा गांव का मामला.
➡️मैनपुरी- फांसी पर लटकता मिला युवती का शव, परिजन गुपचुप करना चाह रहे थे अंतिम संस्कार, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए, आत्महत्या की बात कह रहे हैं परिजन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी कार्रवाई-Asp, थाना दन्नाहार क्षेत्र के गांव जरामई का मामला.
➡️मेरठ- नाले में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप, चौकी से चंद कदमों की दूरी पर नाले में मिला शव, पुलिस ने शव नाले से निकाला, जांच शुरू, मृतक की जेब से मोबाइल, पर्स गायब, हत्या या हादसा पुलिस कर रही जांच, लिसाड़ी गेट के इस्लामाबाद चौकी के पास का मामला.
➡️औरैया- ट्रक ने मारी ऑटो में जोरदार टक्कर, ऑटो चालक सहित एक बच्चे की मौत, 6 बच्चे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती, दिबियापुर से आ रहे ऑटो में ट्रक ने मारी टक्कर, ऑटो में सवार थे कुल 7 बच्चे, NTPC के केंद्रीय विद्यालय से पढ़कर आ रहे थे बच्चे, दिबियापुर थाना क्षेत्र का मामला.
➡️अलीगढ़- दबंगों के डर से मकान बेचने को हुए लोग मजबूर, 40-50 घर, दुकान, गलियों में मकान बिकाऊ के पोस्टर, कुछ लोगों पर हथियार लेकर घूमने का आरोप, बाहर के लोगों को कराते हैं शराब पार्टी, गली से बहन-बेटियों को निकलते वक्त करते हैं परेशान, गांधी पार्क के नौरंगाबाद के डिप्टी गंज मोहल्ले का मामला.
➡️कानपुर- होली पर हुड़दंग पड़ा भारी,हादसों में 20 से ज्यादा मौतें, शराब,तेज रफ्तार से अलग-अलग इलाकों में हादसा, अलग-अलग सड़क हादसों में दर्जनों लोग हुए धायल, सड़क हादसों में ज्यादातर युवाओं की हुई है मौत, परिजनों की चीख पुकार से गूंजता रहा पीएम हाउस.
➡️रामपुर- नाले में युवती का शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, युवती के शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस, थाना सिविल लाइन के पनबड़िया की घटना.
➡️कानपुर- एमजी कैफे में नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामला, हुक्का बार संचालक शोभित पाल की हुई गिरफ्तारी, मुख्य आरोपी की पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी, जांच में संचालक की भूमिका के चलते गिरफ्तारी.
➡️आगरा-खबर का असर, बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मामला, क्षेत्रीय विधायक ने जिलाधिकारी से की मुलाकात, नुकसान के आंकलन कराने की मांग की, किसानों को हुआ है फसल में भारी नुकसान.
➡️हरदोई- डीसीएम ने मारी बाइक में टक्कर, बाइक पर सवार थे तीन लोग, हादसे में दो की मौत, एक गंभीर रुप से घायल, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के पास हुआ हादसा.
➡️ललितपुर- किसान ने पेड़ से फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने कर्ज के चलते जताई आत्महत्या की आशंका, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, थाना पाली के पिपरिया जागीर गांव का मामला.
➡️ललितपुर- सूने घर में महिला ने फांसी लगाकर की आत्हत्या, दो दिन पूर्व पड़ोसियों से हुआ था महिला का विवाद, पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच में जुटी, थाना गिरार क्षेत्र का मामला.
➡️कानपुर- नहर में उतराता मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बिधनू थाना क्षेत्र के कौशलपुर का मामला.
➡️मसूरी- जिले में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी कार, कार में सवार पांच लोग गंभीर रुप से हुए घायल, मौके पर मसूरी पुलिस और फायर सर्विस के जवान मौजूद, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल ने भी किया लोगों का रेस्क्यू, घायलों को रेस्क्यू कर भेजा जा रहा अस्पताल, मसूरी-देहरादून मार्ग मसूरी झील के पास हुआ हादसा.
➡️बागेश्वर- धोखाधड़ी मामले में 9 लोगों के खिलाफ केस, न्यायिक मजिस्ट्रेट गरूड़ के आदेश पर दर्ज हुआ केस, कई मामलों में धोखाधड़ी के लगे हैं आरोप, सहकारी साधन समिति के अध्यक्ष और सचिवों पर मुकदमा, बैजनाथ थाने को मिले मुकदमा दर्ज करने के आदेश.
➡️हल्द्वानी- वन रैंक वन पेंशन टू को लेकर पूर्व सैनिकों का प्रदर्शन, रक्षा मंत्री और पीएम को भेजा है ज्ञापन, 7 सूत्रीय मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी के जरिए भेजा ज्ञापन, ज्ञापन में विसंगतियों को दूर करने का किया आग्रह.
➡️हरिद्वार- पतंजलि में भर्ती मरीज ने लगाया मौत को गले, वैलनेस सेंटर की तीसरी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, पत्नी संग मैनपुरी से आया था मानसिक विक्षिप्त, हरिद्वार थाना के बाहदराबाद क्षेत्र का मामला.