उत्तरप्रदेशदेश-विदेशराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

Https://www.shekharnews.com 

==============================

1 36 घंटे, चार राज्य, 50 हजार करोड़ की 50 योजनाओं की सौगात देंगे पीएम, आज छत्तीसगढ़ से दौरे की शुरुआत

2 पीएम नरेंद्र मोदी आज से दो दिनों की छत्तीसगढ़, यूपी, तेलंगाना और राजस्थान यात्रा पर हैं. पीएम 36 घंटे में 5 शहरों में करीब एक दर्जन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे

3 इसके बाद वह गोरखपुर में गीता प्रेस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद तीन वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। 

4 कैबिनेट और संगठन में फेरदबल की अटकलों के बीच पीएम मोदी की अहम बैठक, जेपी नड्डा और अमित शाह रहे मौजूद

5 कैबिनेट विस्तार के बाद बढ़ेगी राजग की ताकत, मानसून सत्र से पहले होगी भाजपा के सभी सहयोगी दलाें की बैठक

6 मानहानि मामले में गुजरात HC आज राहुल गांधी की याचिका पर सुनाएगा फैसला, मोदी सरनेम वाली टिप्पणी पर हुई थी सजा

7 सरकारी बैंकों के कामकाज की वित्त मंत्री ने की समीक्षा, डिपॉजिट्स बढ़ाने के साथ सर्विसेज में सुधार की दी नसीहत

8 कट्टरता में डूबे देश में बेहतर समाज मुश्किल, UNSC में भारत की पाकिस्तान को लताड़

9 चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग 14 जुलाई को दोपहर 2:35 बजे, 23 या 24 अगस्त को चांद की सतह पर लैंडिंग हो सकती है

10 अजित को शरद पवार की खरी-खरी; बोले- 82 साल का हो जाऊं या 92 का, मैं अभी भी कर रहा हूं काम,पवार बोले- पार्टी का अध्यक्ष मैं हूं, उनके दावों में कोई सच्चाई नहीं; राहुल गांधी दिल्ली में पवार से मिले

11 मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को उन अटकलों को खारिज कर दिया जिसमें दावा किया जा रहा था कि उनके गुट के कई विधायक अजित पवार की सरकार में एंट्री से नाराज हैं. साथ ही उन्होंने इस्तीफे की खबरों को अफवाह बताया

12 आखिर मान ही गए पायलट! बैठक के बाद गहलोत की तारीफ, 25 साल वाला रिकॉर्ड तोड़ने का किया दावा

13 राजस्थान पर कांग्रेस की बड़ी बैठक इस बार पायलट को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, मीटिंग के बाद बाहर आए पायलट, बोले- बन रही स्ट्रेटजी जिससे अल्टरनेट नहीं रिपीट करेंगे सरकार

14 पायलट बोले-पार्टी ने मेरे मुद्दों पर कार्रवाई की रूपरेखा बनाई, कहा-करप्शन को चुनावी मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, पार्टी जो रोल देगी वह काम करूंगा

15 खड़गे ने कबीर का दोहा सुनाकर गहलोत पर कसा तंज, राहुल ने CM से कहा-अभी ब्यूरोक्रेट सरकार चला रहे; कार्यकर्ताओं की सरकार लगनी चाहिए

16 मानहानि मामले में सीएम अशोक गहलोत को समन, केंद्रीय मंत्री शेखावत की याचिका पर कोर्ट ने किया तलब

17 सीएम शिवराज ने धोए पीड़ित आदिवासी युवक के पैर, बोले- तुम मेरे दोस्त हो, कमलनाथ ने कहा- ’18 साल का पाप नहीं धुलेंगे. शिवराज की यह केवल कैमरे की नौटंकी है

18 कर्नाटक में खेत से 2.5 लाख के टमाटर चोरी, चोर 60 बोरियों में भरकर ले गए, बची हुई फसल भी नष्ट की

19 देश के कई हिस्सों में भारी बारिश, केरल-गोवा में रेड तो कुछ राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी
==============================
सोना – ९३= ५८,३८०
चांदी – १,०१२ = ७०,३४५

Related Articles

Back to top button