अब तक के मुख्य समाचार……………….*
➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️
➡️लखनऊ- मणिपुर हिंसा में फंसे छात्र सुरक्षित पहुंचे दिल्ली, उत्तर प्रदेश के छात्रों का समूह पहुंचा दिल्ली, योगी सरकार के प्रयासों से लौटे यूपी के छात्र, छात्रों को 3 अलग-अलग फ़्लाइट्स से दिल्ली लाया गया, दिल्ली एयरपोर्ट से छात्रों को यूपी भवन लाया गया, वॉल्वो बसों से छात्रों को इनके गंतव्य तक भेजा जाएगा.
➡️लखनऊ- कुकरैल पिकनिक स्पॉट में युवती की हत्या का मामला, शादी के दिन युवती को फोनकर बुलाया और हत्या कर दी, शादी न होने पर आरोपी ने युवती की हत्या की, हत्या के बाद खुद परिवार को करता रहा गुमराह, पुलिस ने हत्यारोपी राहुल को किया गिरफ्तार.
➡️लखनऊ- पहला जीरो वेस्ट बड़ा मंगल भंडारा सफलता पूर्वक सम्पन्न, जीरो वेस्ट बड़ा मंगल भंडारा की लोगों ने की प्रशंसा, आयोजकों में से किसी एक को किया जाएगा सम्मानित , नगर निगम प्रशस्ति पत्र देकर करेगा सम्मानित, सभी जगहों से लगभग 110 गाड़ियों उठाया गया कूड़ा.
➡️लखनऊ- मंडलायुक्त डॉ रौशन जैकब ने समीक्षा बैठक की, मंडलायुक्त ने प्राधिकरण को कार्यों की समीक्षा की, समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश, ‘बटलर झील के सौंदर्यीकरण के कार्यों को पूरा करें’, कार्यों को मानसून से पहले पूरा करें- मंडलायुक्त.
➡️लखनऊ-रेलवे प्रशासन ने कई गाड़ियों को किया निरस्स,रेलवे ने कई गाड़ियों को रि-शेड्यूल भी किया,नॉन इण्टरलॉक कार्य के चलते गाड़ियां निरस्त,रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के कारण भी ट्रेन रि-शेड्यूल,सुन्धियामऊ- फतेहपुर-पैंतीपुर खण्ड का पैच दोहरीकरण.
➡️लखनऊ- कल नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह करेंगे निरीक्षण, ज़ोन 6 के न्यू हैदरगंज प्रथम वार्ड का करेंगे निरीक्षण, बड़े मध्यम छोटे नालों की साफ-सफाई का लेंगे जायजा.
➡️लखनऊ- बड़े मंगलवार पर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने किया निरीक्षण, डीसीपी विनीत जायसवाल ने कृष्णानगर क्षेत्र में किया निरीक्षण, मंदिरों और भंडारों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था परखी.
➡️लखनऊ- स्ट्रीट लाइटों के गायब होने के मामले में कार्रवाई, G-20, GIS के दौरान स्ट्रीट लाइटें गायब हुईं थी, एलईडी लाईट चोरी होने पर थाने में तहरीर दी , थाना एसजीपीजीआई में FIR के लिए तहरीर दी.
➡️लखनऊ- अज्ञात युवती का शव मिलने से हड़कंप, खुर्रमनगर और सुगामऊ चौकी क्षेत्र में मिला शव, कुकरैल जंगल में मिला युवती शव, मौके पर पुलिस बल के साथ अधिकारी पहुंचे.
➡️अयोध्या- बजरंग दल के तत्वाधान में हुआ हनुमान चालीसा का पाठ, जेष्ठ के बड़े मंगल पर हुआ हनुमान चालीसा का पाठ, कांग्रेस के विरोध में किया जा रहा कार्यक्रम, कांग्रेस ने बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कही थी, सोहावल तहसील क्षेत्र के भाईपुर हनुमान मंदिर पर पाठ.
➡️सहारनपुर- बजरंग दल का देशव्यापी हनुमत शक्ति जागरण, कांग्रेस, देश विरोधी मानसिकता की सद्बुद्धि के लिए पाठ, कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की कही थी बात, हिंदू समाज के अपमान को स्वीकार नहीं करेंगे- विकास त्यागी, धर्म विरोधी शक्तियों को परास्त करने का प्रयास करेंगे-विकास त्यागी, हिंदू समाज इस अपमान का लोकतांत्रिक सबक सिखाएगा-विकास.
➡️हरदोई- , पुलिस ने दबंग महिला के खिलाफ केस दर्ज किया, दबंग महिला ने दुकान में घुसकर दंपति को पीटा था, दंपति और दबंग महिला में था लेनदेन का विवाद, मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, पाली कस्बा के बाजार मोहल्ला निवासी हैं पीड़ित.
➡️मुरादाबाद- बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, कांगेस पार्टी के विरोध में हनुमान चालीसा का आयोजन, सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता हुए शामिल, हनुमान चालीसा गाकर किया कांग्रेस का विरोध, कांग्रेस ने बजरंग दल को बैन करने की बात कही थी, अंबेडकर पार्क में बंजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया आयोजन.
➡️महराजगंज- द केरला स्टोरी पर सांसद मनोज तिवारी का बयान, फ़िल्म, देखेंगे तभी जानेंगे ये है क्या- मनोज तिवारी, जो बैन करने की मांग कर रहे उन्हें कोर्ट जाना चाहिए-मनोज, फ़िल्म टैक्स फ्री करने के लिए सीएम योगी को धन्यवाद-मनोज, जिन स्टेट ने बैन किया वह केरल की घटनाओं को छुपाना चाहते, फ़िल्म वहीं बैन ही रही है जहाँ बजरंगबली बैन हो जा रहे- मनोज , रेस्टोरेंट के उद्घाटन में महराजगंज पहुंचे थे मनोज तिवारी.
➡️लखीमपुर- युवक की पिटाई से मौत के आरोप का मामला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं, मौत का कारण जानने के लिए बिसरा सुरक्षित किया , प्रेमिका के दो घरवालों से पुलिस पूछताछ कर रही , हैदराबाद इलाके में पिटाई से मौत का था आरोप.
➡️फर्रुखाबाद- निकाय चुनाव प्रचार अभियान थमा , 2 नगरपालिका, 7 पंचायतों में 11 मई को मतदान , 150 अध्यक्ष, 980 सभासदों के भाग्य का फैसला होगा, प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 3 लाख 99 हजार मतदाता, सुरक्षा व्यवस्था के किए गए कड़े इंतजाम.
➡️कन्नौज- शराब विक्रेता उड़ा रहे आदेशों की धज्जियां, निर्वाचन आयोग के आदेशों की उड़ाई धज्जियां, आदेश के बाद भी चोरी छुपे शराब की बिक्री, शाम 6 बजे से शराब ठेका बंद होने के थे आदेश, तिर्वा कस्बे के देशी शराब ठेका का मामला.
➡️बदायूं- चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद सड़कों पर उतरी पुलिस, सीओ ने पुलिस बल के साथ किया रूट मार्च, आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई-सीओ, बिल्सी में निकाय चुनाव को लेकर पुलिस ने बढ़ाई सख्ती.
➡️कानपुर देहात- अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत, ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार, अकबरपुर के हाईवे नबीपुर का मामला.
➡️सुल्तानपुर- जीआरपी की सजगता के चलते बची बुजुर्ग की जान, चलती ट्रेन में चढ़ते समय गिरे बुजुर्ग को बचाया, कांस्टेबल ने समय रहते बुजुर्ग यात्री की जान बचाई, सिपाही बृजेश कुमार ने बुजुर्ग को खींचकर बचाई जान.
➡️सीतापुर- युवक ने नहर में लगाई छलांग, युवक की गोताखोर कर रहे तलाश, शाम को घर से निकला था युवक, कोतवाली महमूदाबाद इलाके का मामला.
➡️आगरा- सुमित हत्याकांड का 12 घंटे में खुलासा, आरोपी सुनील को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मृतक का परिचित था आरोपी सुनील, घर में भी सुनील का आना-जाना था, सिकंदरा पुलिस ने किया खुलासा.
➡️हमीरपुर- अर्धनग्न अवस्था में खेत में पड़ा मिला युवक का शव, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुटी, सुमेरपुर थाना क्षेत्र के भौनिया इलाके का मामला.
➡️मेरठ- मुठभेड़ में गोकश के पैर में लगी गोली, गोकश आसिफ उर्फ आरिफ हुआ घायल, मौके से तमंचा, खोखा कारतूस बरामद, घायल को CHC में कराया गया भर्ती, खरखौदा पुलिस की हुई गोकश से मुठभेड़.
➡️बदायूं- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, गांव के तालाब में उतराता मिला युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , कुंवरगांव के लाही फरीदपुर गांव का मामला.
➡️चमोली- स्कूली छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली, गंगा संरक्षण जन जागरूकता रैली निकाली, शहीद भवानी दत्त इंटर कॉलेज के छात्रों ने निकाली रैली.
➡️देहरादून- मुख्यमंत्री धामी ने देखी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ , हाथीबड़कला स्थित सेंट्रियो मॉल में देखी फिल्म, सीएम धामी ने सपरिवार देखी ‘द केरल स्टोरी’, प्रदेश में भी धर्मांतरण हो रहा था- सीएम धामी, इसीलिए हमने धर्मांतरण पर प्रतिबंध लगाया-CM, ‘राज्य सरकार द्वारा सख्त कानून बनाया गया है’.
➡️देहरादून- वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी का निधन, सुशीला बलूनी के निधन पर सीएम ने दुःख जताया, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुःख व्यक्त किया , सीएम धामी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की, शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्ति की.
➡️लाहौर- इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन, पूरे पाकिस्तान में धारा 144 लागू की गई, पाकिस्तान के कई शहरों में हिंसा और आगजनी, PTI कार्यकर्ताओं ने हिंसा,आगजनी, तोड़फोड़ की, रावलपिंडी में सेना के मुख्यालय में तोड़फोड़, लाहौर के कमांडर हाउस में भी आगजनी, लाहौर में कोर कमांडर के घर में घुसे PTI कार्यकर्ता, पूरे पाकिस्तान में मोबाइल,इंटरनेट सेवा बंद, पेशावर के रेडियो दफ्तर में भी आगजनी की गई, लाहौर,पेशावर,कराची में PTI समर्थकों का प्रदर्शन.