उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 12:30 बजे की प्रमुख मुख्य खबरें…. 10.05.2023

12:30 बजे की बड़ी खबरें……………….

➡️लखनऊ- सपा ने उपचुनाव को लेकर आयोग से की शिकायत, पुलिस पर मतदाताओं को परेशान करने का आरोप, स्वार के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में परेशान करने का आरोप, आईडी चेक करने के नाम पर परेशान करने का आरोप, टांडा,दढ़ियाल,लंबाखेड़ा,अकबराबाद में वोटर परेशान-सपा, रसूलपुर,फरीदपुर,खेमपुर,मिलक काजी में वोटर परेशान-सपा, ‘बार-बार आईडी चेक करने के नामपर परेशान किया जा रहा’, मतदाताओं को पुलिस पीट रही है- समाजवादी पार्टी, चुनाव आयोग मामले का संज्ञान ले – समाजवादी पार्टी, रामपुर की स्वार सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी.

➡️लखनऊ- पीएफआई सदस्यों की एटीएस ने मांगी रिमांड, एटीएस की रिमांड की मांग पर निर्णय आज, दोनों सहयोगी संगठनों को कर रहे थे मजबूत, फरार चल रहे कई पदाधिकारियों के संपर्क में थे दोनों, दोनों पर नई भर्तियों का भी था जिम्मा, परवेज अहमद,रईस अहमद को किया था अरेस्ट, एटीएस ने दोनों को वाराणसी से गिरफ्तार किया था, पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की कवायद शुरू , लखनऊ की विशेष अदालत में रिमांड की मांग में अर्जी , कोर्ट आज इस पर सुनवाई कर निर्णय लेगी.

➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, समाजवादी पार्टी चुनाव हार रही है-पाठक, बौखलाहट में सपा बयानबाजी कर रही-पाठक, ‘निकाय चुनाव में बीजेपी ने बहुत मेहनत की’, चुनाव के परिणाम बहुत बेहतर आएंगे- पाठक, अयोध्या का चुनाव भी बीजेपी ही जीतेगी-पाठक.

➡️लखनऊ- फर्जी फर्मों और जालसाजों के खिलाफ 16 मई से अभियान, फर्जी फर्मों और जालसाजों के खिलाफ चलेगा अभियान, 16 मई से चलने वाले अभियान की रूपरेखा तय हो गई .

➡️लखनऊ- स्वार और छानबे उपचुनाव को लिए वोटिंग जारी, स्वार विधानसभा में 9 बजे तक 8 फीसदी मतदान, छानबे विधानसभा में 9 बजे तक 11 फीसदी मतदान.

➡️लखनऊ- निकाय चुनाव के बीच बीजेपी ने लॉंच किया गाना, ‘सपा की ABCD’ नाम से गाने को किया गया शेयर, यूपी बीजेपी ने ट्वीट कर वीडियो किया शेयर.

➡️जालौन- जालौन जनपद में बदमाशों के हौसले बुलंद, पुलिस कर्मी की गोली मारकर हत्या से सनसनी, पिकेट पर तैनात सिपाही भेदजीत सिंह की हत्या, चौकी पर तैनात सिपाही ने बदमाशों को रोका था, चेकिंग के दौरान बदमाशों को रोकने का किया था प्रयास, एसपी समेत पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे, बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमों का गठन, हत्या के बाद बेखौफ बदमाश मौके से हुए फरार, उरई के झांसी-कानपुर के गोविन्दम होटल की घटना.

➡️मथुरा- बिना अनुमति के निकाली जा रही रैली, पुलिस के रैली रोकने पर किया गया पथराव, अराजकतत्वों ने पुलिस टीम पर किया पथराव, पुलिस ने 2 अराजकतत्वों को हिरासत में लिया  , गिरिराज जी परिक्रमा मार्ग के आन्यौर की घटना, महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर निकाली थी रैली, बैंडबाजे के साथ कुछ लोग रैली निकाली जा रही थी, पुलिस की दो सरकारी बाइकों में की तोड़फोड़, गोवर्धन थाना पुलिस के साथ मारपीट और पथराव

➡️रामपुर – रामपुर की स्वार विधानसभा पर मतदान शुरू, भारत समाचार पर पहला वोटर बोला बदलाव चाहते हैं, अब स्वार में न तो यहां कोई रोडवेज है-मतदाता, स्वार में न ही बच्चों के खेलने का मैदान है-मतदाता, पिछले कई वर्षों से किया है मतदान-पहला मतदाता, लेकिन इस बार बनाया है प्लान करना-मतदाता.

➡️एटा- एटा पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में 2 गौ तस्करों को लगी गोली , तीसरा शाकिर भागते समय गिरने से घायल, मुठभेड़ में एक पुलिस कर्मी को भी लगी गोली, पावस नगर पुल के नहर की पटरी पर मुठभेड़.

➡️मिर्जापुर- छानबे उप चुनाव को लेकर सपा का बड़ा आरोप, सपा ने निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र, पीठासीन अधिकारी मतदान अभिकर्ता नहीं बना रहे-सपा, सपा के मतदान अभिकर्ता नहीं बना रहे पीठासीन अधिकारी, बूथ संख्या 276,277,278,279 के पीठासीन अधिकारी पर आरोप, सपा का बड़ा आरोप, पत्र लिखकर की शिकायत.

➡️रामपुर – स्वार विधानसभा उपचुनाव में सपा ने लगाए आरोप, जिला प्रशासन पर सपा प्रत्याशी ने लगाए गंभीर आरोप, मतदाताओं को मतदान करने से रोकने का आरोप, खुद को भी नहीं जाने देने का प्रत्याशी ने लगाया आरोप, सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान का जिला प्रशासन पर आरोप.

➡️जौनपुर- सीएचसी पर लगा ऑक्सीजन प्लांट बना शोपीस, ऑक्सीजन के लिए तड़पती रही बुजुर्ग महिला, ऑक्सीजन के लिए तड़प रही महिला जिला हॉस्पिटल रेफर, क्षेत्रीय विधायक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग, जौनपुर के बदलापुर सीएचसी का मामला .

➡️सुल्तानपुर- सपा प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करना युवक को पड़ा मंहगा, युवक की जमकर की पिटाई, पिटाई का वीडियो वायरल, सपा प्रत्याशी ने पीड़ित युवक की मां के साथ दी तहरीर, सुल्तानपुर के लंभुआ खुदौली गांव का मामला.

➡️रामपुर – स्वार टांडा विधानसभा सीट पर हो रहा मतदान, एनडीए के प्रत्याशी सफीक अंसारी का बयान, यह चुनाव बदलाव का चुनाव है- सफीक अंसारी, सत्ता के साथ लोग जा रहे हैं – सफीक अंसारी, यहां पर बड़ा बदलाव होगा – सफीक अंसारी, हम निश्चित तौर पर चुनाव जीत रहे हैं- सफीक, आजम खान के बयानबाजी से ही मुकदमें लगे हैं, हमको बड़ा फायदा मिलेगा लोग हमारे साथ हैं-सफीक.

➡️हापुड़- उड़न दस्ता टीम और पुलिस कर्मियों से अभद्रता, सेक्टर मजिस्ट्रेट,पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता, चेकिंग के दौरान कार सवार लोगों ने की अभद्रता, गाली गलौज कर टीम से कैमरा छीनने का किया प्रयास, उड़न दस्ते की टीम बागड़पुर में कर रही थी चेकिंग , सेक्टर मजिस्ट्रेट ने थाने में दबंगों के खिलाफ दी तहरीर , बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के बागड़पुर गांव रोड की घटना.

➡️प्रयागराज- पीसीएस प्री 2023 की परीक्षा 14 मई को, लोक सेवा आयोग ने तैयारियां की पूरी, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी परीक्षा, प्रदेश के 51 जिले में 1241 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा, पीसीएस प्री 2023 की 173 पदों के लिए परीक्षा, 5 लाख 67 हजार 656 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा.

➡️ग्रेटर नोएडा- अनिल दुजाना के करीबियों पर पुलिस की कार्रवाई शुरू , अनिल दुजाना के करीबी की संपत्ति कुर्क की गई, बंबावड़ गांव में बने फार्म हाउस को कुर्क किया, चंद्रपाल प्रधान पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई, एक करोड़ 60 लाख की कीमत का फार्म हाउस कुर्क, बादलपुर थाना क्षेत्र के बंबावड़ गांव का मामला.

➡️हापुड़- बहादुरगढ़ थाना पुलिस का कारनामा आया सामने, विवाद में थाने पहुंचे पति को बनाया दिया तस्कर, थाने पहुंचे पति को पुलिस ने बना दिया शराब तस्कर, गुडवर्क के चक्कर में निर्दोष को बनाया शराब तस्कर, किसान पर दारोग़ा ने दिखाई 30 लीटर कच्ची शराब , किसान ने हापुड़ एसपी से मामले की शिकायत की, बहादुरगढ़ क्षेत्र के आलमनगर गांव का मामला.

➡️प्रयागराज- अतीक अहमद के सरकारी गनर की तलाश तेज, फरार गनर एहतेशाम की तलाश में जुटी पुलिस, राजूपाल हत्याकांड के बाद से फरार हुआ था, राजुपाल हत्या के बाद अतीक के गैंग में शामिल हुआ, गैंग में शामिल होकर जमीनों का काम संभालने लगा था, 6 साल पहले उसे विभाग से बर्खास्त किया जा चुका है, मो. मुस्लिम ने खुल्दाबाद थाने में दर्ज कराया है मामला, एक बार फिर से एहतेशाम की तलाश हुई तेज, 18 साल बाद भी ठिकाने का नहीं लगा सकी सुराग.

➡️ललितपुर- माताटीला वन रेंज में लकड़ी माफिया सक्रिय, खुलेआम किया जा रहा प्रतिबंधित हरे पेड़ों का कटान, जंगल में बेशकीमती पेडों का हो रहा लगातार कटान, वन विभाग कर्मचारियों का कारोबारियों को है संरक्षण, तालबेहट के माताटीला वन रेंज का मामला.

➡️प्रयागराज- उमेश पाल मर्डर केस से जुड़ी बड़ी खबर अतीक के चौथे नाबालिग बेटे से होगी पूछताछ, अतीक,शाइस्ता से बात करता था नाबालिग बेटा, असद,शूटरों से भी बात करता था चौथा बेटा, फेस टाइम एप के जरिए बात करता था, अतीक के चौथे नंबर के बेटे ने बनाई थी आईडी, फेस टाइम एप पर सभी की बनाई थी आईडी, वकील खान सौलत हनीफ ने पुलिस को दिया बयान, दोनों नाबालिग बेटे बाल सुधार गृह में हैं बंद.

➡️औरैया- खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन किया गया, भारी भीड़ लेकर घुसे बीजेपी प्रत्याशी राजेश पोरवाल, समर्थकों ने मतदाताओं के साथ की अभद्रता, रात 2 बजे गलियों में वोट मागते रहे बीजेपी प्रत्याशी, विवाद के बाद मौके पर पहुंची पुलिस देखती रही तमाशा, औरैया के अछल्दा नगर पंचायत क्षेत्र का मामला.

➡️प्रयागराज- उमेश पाल मर्डर केस से जुड़ी खबर, अतीक अहमद के गुर्गे देंगे गवाही, कई आरोपी पुलिस के संपर्क में हैं, उमेश पाल हत्याकांड में गवाही देने को तैयार हैं, बिल्डर मो. मुस्लिम ने अतीक के बेटे पर कराया है केस, अतीक के बेटे और गुर्गों पर मुकदमा दर्ज कराया है, उनके बेटों के खिलाफ गवाही देने को तैयार है, नफीस अहमद समेत कई गुर्गे गवाही देने को तैयार, अतीक,अशरफ की हत्या के बाद गुर्गों ने बताई सच्चाई.

➡️आगरा- आगरा में डॉक्टर और पैथलॉजी का कारनामा, किसान को जांच में बता दिया फेफड़ों में कैंसर, मुबंई के टाटा मेमोरियल में रिपोर्ट आई नेगेटिव, गुरुग्राम के मेदांता में रिपोर्ट आई नेगेटिव, डॉक्टर और पैथलॉजी की सीएमओ से की शिकायत, 4 सदस्यी जांच टीम बनी–15 दिन में मांगी रिपोर्ट, जांच रिपोर्ट के बाद हो सकती है बड़ी कार्रवाई, आगरा के किरावली तहसील का मामला.

➡️लखीमपुर- खीरी के मेजर अभिषेक सिंह को मिला शौर्य चक्र, राष्ट्रपति के हाथों मेजर को मिला शौर्य चक्र, पुलवामा हमले के बाद आतंकियों के मंसूबे नाकाम किए थे, दो आतंकी मार गिराए ग्रेनेड हमले में , घायल हुए थे मेजर अभिषेक सिंह , शहर के शिव कॉलोनी के रहने वाले हैं अभिषेक.

➡️अमेठी – स्कूली बच्चों को लेकर जा रही वैन में लगी आग , वैन में आग लगने से 6 से अधिक बच्चे झुलसे , 2 बच्चों की हालत गंभीर,अस्पताल में कराया भर्ती, प्राइवेट स्कूल की डग्गामार वैन में लगी भीषण आग, मिश्रौली स्थित केपीएस स्कूल की है प्राइवेट वैन, लगभग 18 बच्चों ने कूदकर बचाई अपनी जान, संग्रामपुर क्षेत्र के ठेंगहा बाजार में हुआ हादसा.

➡️ग्रेटर नोएडा- युवक की गोली मारकर हत्या से हड़कंप, शादी समारोह में विवाद के बाद मारी गोली , मृतक ताबिश यादव करा रहा था बीच बचाव, बीच बचाव से नाराज़ एक पक्ष ने मारी गोली, अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत, बिसरख क्षेत्र के हैबतपुर DF पैलेस की घटना.

➡️बाराबंकी- युवक का लहूलुहान हालत में शव मिला , गांव के पास पुलिया से बरामद हुआ शव, कनपटी पर लगी है गोली,पास में मिला तमंचा, सफदरगंज थाना क्षेत्र के चांदवारा गांव की घटना.

➡️जालौन- ट्रेन की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवती की मौत , चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसलकर ट्रेन के नीचे गिरी, यात्रियों ने चेन पुलिंग कर पुलिस को दी सूचना, उरई कोटवाली के राठ रोड रेलवे क्रासिंग की घटना.

➡️मिर्जापुर- छानबे विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी, एजेंट पर भड़की डीएम,एजेंट को लगाई फटकार, बूथ पर बार-बार अंदर- बाहर करने पर फटकारा, चंद्रशेखर आजाद स्कूल पर बूथ स. 243 का मामला

➡️बरेली- तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर , हादसे में युवक की मौत,आधा दर्जन लोग घायल, बस चालक मौके से बस छोड़कर हुआ फरार, मीरगंज थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज की घटना .

➡️फिरोजाबाद- शोरूम में भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप, दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू, आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख, थाना उत्तर क्षेत्र के डाक खाने चौराहे की घटना.

➡️हमीरपुर- तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, कार सवार एक की मौत,दूसरा गंभीर रूप से घायल, घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया, सुमेरपुर थाना क्षेत्र इंगोहठा के पास का मामला.

➡️सुल्तानपुर- प्रधान को जान से मारने की धमकी,अभद्रता का मामला, धमकी और अभद्र व्यवहार करना पड़ा भारी , ग्राम प्रधान की शिकायत पर मुकदमा दर्ज , मोतिगरपुर के ग्राम पंचायत श्रीरामपुर लमौली का मामला.

➡️देहरादून – ‘1905 सीएम हेल्पलाइन’ की मुख्यमंत्री ने समीक्षा की, सभी विभागों की रिपोर्ट इस पोर्टल पर आ जाएगी-CM, संबंधित विभागाध्यक्ष और सचिव समीक्षा करेंगे-CM, ‘सरकार का मंत्र है सरलीकरण, समाधान और निस्तारण’, जनता की परेशानियों का हल निकालना प्राथमिकता-CM.

➡️देहरादून- नए शहरों को बसाने की योजना पर काम कर रही सरकार, कई शहरों में बढ़ते दबाव को लेकर नए शहर बसाने की योजना , चाय बागान की जमीन पर भी ट्विनसिटी बरसाने की योजना, पहले चरण का सर्वे का कार्य पूरा होने का दावा किया जा रहा, चाय बागान की 790. 7 हेक्टेयर जमीन को चिन्हित किया गया.

➡️दिल्ली- मणिपुर हिंसा में फंसे छात्रों को लेकर यूपी सरकार संजीदा, यूपी के छात्रों को मणिपुर से दिल्ली लाया जा रहा है, अब तक मणिपुर से यूपी के 60 छात्र दिल्ली आए, सभी छात्रों को एयरपोर्ट से यूपी भवन लाया गया, मणिपुर से लौटे छात्रों ने सरकार को किया धन्यावाद, दिल्ली से अपने-अपने घरों को रवाना होंगे सभी छात्र.

➡️दिल्ली- उपचुनाव को लेकर पीएम मोदी ने की अपील, ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की , आज यूपी में भी 2 सीटों पर हो रहे हैं उपचुनाव.

Related Articles

Back to top button