उत्तरप्रदेशदेश-विदेशराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

Https://www.shekharnews.com 

==============================

1. 5 दिन में सिर्फ 97 मिनट चली संसद, पक्ष-विपक्ष की पॉलिटिक्स में देश के खजाने का 50 करोड़ स्वाहा
2.PM नरेन्द्र मोदी आज करेंगे ‘ग्लोबल मिलेट्स सम्मेलन’ का उद्घाटन, सौ देशों के प्रतिनिधि ले रहे हिस्सा
3.केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 20वें एडिशन में बोले कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. ऐसा 70 के दशक के बाद पहली बार होगा.
4.पीएम मोदी ने भारत के लोगों के अंदर महत्वकांशा को जीवित करने का काम किया है. देश के 60 करोड़ लोग जो सपना नहीं देख पाते थे, उन गरीब लोगों के मन में स्वप्न देखने की आशा का संचार करने का काम नरेंद्र मोदी ने किया”:अमित शाह
5.महंगाई का सबसे बुरा दौर गुजर चुका’,आरबीआई गवर्नर ने कहा है कि हमारा विदेशी कर्ज मैनेजेबल (नियंत्रण में) है, इसलिए डॉलर के मजबूत होने से हमें कोई समस्या नहीं है।
6. अमेरिका में बैंकों की उथल पुथल के बीच स्थिर है भारत की अर्थव्यवस्था, RBI गवर्नर ने बताए ताजा हालात
7.अमेरिका के बैंकिंग संकट के बाद आरबीआई गवर्नर ने बैंकों को चेताया, बोले- संपत्ति-देनदारी में न हो गड़बड़ी
8. ऑक्सफोर्ड को मना कर राहुल को आईना दिखा गए वरुण गांधी, कांग्रेस में जाने की सारी संभावनाएं खत्म?
9.स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सा नहीं लेने वाले हमें देश भक्ति न सिखाएं, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का नड्डा पर पलटवार
10. दूर कर लें भ्रम, न घूमें बेपरवाह: H3N2 को हल्के में ले रहे कोरोना टीका लगवा चुके लोग, जरूर अपनाएं सतर्कता
11. लोगों के इस भ्रम को दूर करने के लिए फिलहाल न तो नागरिक अस्पताल के स्वास्थ्य विशेषज्ञों की ओर से कोई पहल हुई और ना हीं राज्य सरकार कुछ करती नजर आ रही है।
12. राजस्थान में बनेंगे 19 नए जिले, चुनाव से ठीक पहले सीएम अशोक गहलोत की बड़ी घोषणा
13. राजस्थान में 19 नए जिलों की घोषणा, गहलोत की गुगली से बीजेपी बोल्ड? 60 सीटों पर असर
14.अशोक गहलोत फिर से, कांग्रेस के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर हुई एड फिल्म; चढ़ा सियासी पारा, पायलट केंप का पारा गर्म?
15.नींबू को लगी नजर: गर्मी के शुरू होते ही आसमान छूने लगे दाम, शिकंजी भी महंगी; 10 रुपये में मिलने वाला गिलास बंद
16.बिना कांग्रेस के नया मोर्चा तैयार? ममता बनर्जी और अखिलेश यादव में हुई सहमति
17. व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ ICC ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, यूक्रेन के राष्ट्रपति बोले- ये महज शुरुआत है
18. रूस ने व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ ICC के गिरफ्तारी वारंट का उड़ाया मजाक, आदेश की तुलना टॉयलेट पेपर से की
19. मुश्किल में आई टीम इंडिया को केएल राहुल ने कंगारुओं के मुंह से छीनी जीत! जडेजा ने भी किया कमाल, भारत ने 5 विकेट से जीता पहला वनडे
20.बदला मौसम का मिजाज, फसलों को नुकसान, अगले तीन दिनों तक बारिश के साथ आंधी और ओलावृष्टि के आसार
=============================
सोना + १,४१४= ५९,४२०
चांदी + २,११८ = ६८,६४९

Related Articles

Back to top button