उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

 *19- फरवरी- रविवार* 2023

==============================

1 अमित शाह ने कहा- मोदी सरकार आने के बाद कश्मीर में आतंकवाद और पूर्वोत्तर में उग्रवाद में आई 80 प्रतिशत की कमी
2 अमित शाह ने ‘मोदी @20’ के मराठी संस्करण का किया विमोचन, उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा- चुनाव आयोग ने दूध का दूध पानी-पानी कर दिया
3 जेपी नड्डा आज से कर्नाटक के तीन दिवसीय दौरे पर, जनसभाओं में हिस्सा लेंगे, राज्य में अप्रैल-मई के बीच होने हैं विधानसभा चुनाव
4 पूर्वोत्तर में तीन लाख करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण किया जा रहा है : गडकरी
5 अब संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी, सरकार में भी दिख सकते नए चेहरे; BJP ने बनाया नया प्लान
6 भारतीय नौसेना का एलान: आईएनएस विक्रांत और विक्रमादित्य पर तैनात होंगे ‘मेड इन इंडिया’ फायर फाइटिंग बॉट
7 राज्यों को मिलेगा 16,982 करोड़ रुपये का मुआवजा, काउंसिल की 49वीं बैठक के बाद ये चीजें सस्ती होंगी
8 वित्त मंत्री के अनुासर राब (लिक्विड गुड़) पर जीएसटी की दर शून्य कर दी गई है। खुले लिक्विड गुड़पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर शून्य कर दिया गया है। कोई टैक्स नहीं लगेगा. वहीं पैकेट बंद लिक्विड गुड़ पर जीएसटी की दर 18% से घटाकर 5% कर दी गई है। पेंसिल और शार्पनर पर जीएसटी दरें 18% से घटाकर 12% कर दी गईं हैं
9 उद्धव ठाकरे ने अपने समर्थकों को किया संबोधित, कहा- चुनाव में गद्दारों को बिना जमीन में गाड़े चैन से नहीं बैठेंगे.
10 शिवसेना का ‘धनुष-बाण’ चुराया गया, चोर को सिखाएंगे सबक- मातोश्री में वर्कर्स के सामने उद्धव ठाकरे की हुंकार
11 जो राम का नहीं, धनुष-बाण उसका नहीं…अमरावती सांसद नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे पर कसा तंज
12 कांग्रेस के समय नहीं, PM मोदी और गृह मंत्री शाह के शासन में राहुल ने कश्मीर में फहराया तिरंगा’- फडणवीस ने ली चुटकी
13 रामदेव बोले- कोरोना के बाद भारत में कैंसर मरीज बढ़े, कहा- लोगों ने आंखों की रोशनी खोई; सुनने में परेशानी भी बढ़ी
14 दिल्ली:एलजी ने 22 फरवरी को एमसीडी सदन की बैठक बुलाने और महापौर चुनाव कराने की दी मंजूरी
15 किसी धर्म को लेकर ना करें बयानबाजी, एमपी में चुनावी माहौल के बीच BJP की हिदायत के बाद नेताओं के बदले सुर
16 राजस्थान कांग्रेस: रंधावा बोले-जोशी के बाद और भी आगे कार्रवाई होगी
17 राजस्थान में गर्मी की धमक, तपती गर्मी के लिए हो जाएं तैयार; बाड़मेर में पारा 37 डिग्री के पार
18 उज्जैन में टूटा अयोध्या का रिकॉर्ड, महाशिवरात्रि पर 18 लाख से ज्यादा दीयों से सजी महाकाल की नगरी
19 दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत 262 रन पर ऑलआउट; ऑस्ट्रेलिया का दूसरी पारी में स्कोर 61/1
20 T20 महिला World Cup : इंग्लैंड से हारकर भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह हुई कठिन, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज बन सकते हैं राह का रोड़ा
==============================

Related Articles

Back to top button