
15.05.2023
➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट, निकाय चुनाव को लेकर अफसरों पर सवाल उठाए, चुनाव नतीजे बदले जाने की खबर से जनाक्रोश- अखिलेश, मैनपुरी, बेवर ही नहीं पूरे प्रदेश में ऐसी खबर- अखिलेश, CDO, अन्य अफसरों द्वारा नतीजे बदले जाने की खबर, इसका तुरंत संज्ञान लिया जाना चाहिए – अखिलेश, ऐसे करप्ट अफसर नौकरी से बाहर किए जाने चाहिए, ऐसे अफसरों की फास्ट ट्रैक जांच होनी चाहिए- अखिलेश, निलंबन नहीं इन्हें नौकरी से बाहर किया जाना चाहिए, सपा इन भ्रष्टों की नाम, फोटो की लिस्ट देगी- अखिलेश.
➡️लखनऊ- आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का बयान, BJP पर लोगों का विश्वास बढ़ा है – नितिन, सभी लोग बीजेपी से जुड़ना चाहते हैं- नितिन, लोगों को योजनाओं का लाभ मिला- नितिन, ग्राउंड लेवल पर BJP ने मेहनत की है- नितिन.
➡️लखनऊ- IPL मैच में सट्टेबाजी करने वाले गिरोह का खुलासा, पुलिस ने गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया, गिरोह के 3 आरोपियों को आशियाना से किया अरेस्ट, 10 मोबाइल,रजिस्टर और 44 हजार कैश बरामद.
➡️लखनऊ- उद्यमियों की मदद के लिए उद्यमी मित्र की नियुक्ति, देश और विदेशी उद्यमियों की मदद के लिए हुआ चयन, उद्यमी मित्रों का सेलेक्शन प्रोसीजर हुआ पूरा, यूपी ने लिखित परीक्षा,इंटरव्यू के बाद जारी किया रिजल्ट, निवेश में समस्याओं का निस्तारण करेंगे उद्यमी मित्री, यूपी में 105 उद्यमी मित्रों का रिजल्ट जारी किया गया, जिलों और इन्वेस्ट यूपी कार्यालय में नियुक्ति दी जाएगी.
➡️लखनऊ- यूपी कृषि विभाग ने 4 साल की कार्ययोजना बनाई, दलहन,तिलहन के मामले में आत्मनिर्भर होगा यूपी, 2023 से 2027 की मुकम्मल कार्ययोजना तैयार की, योजना के क्रियान्वयन में 236 करोड़ रुपए खर्च होंगे, फसलों के बीज के मिनीकिट का निःशुल्क वितरित होंगे, किसान पाठशालाओं में विशेषज्ञों द्वारा मिलेगी जानकारी, खेती के उन्नत तरीकों की जानकारी किसानों को मिलेगी.
➡️लखनऊ- निकाय चुनाव पर मंत्री नरेंद्र कश्यप का बयान, बीजेपी ने अल्पसंख्यकों पर भरोसा जताया था-कश्यप, नतीजा इस निकाय चुनाव में देखने को मिला-कश्यप , बीजेपी पर लोगों का भरोसा लगातार बढ़ रहा-कश्यप , विपक्ष मुद्दाहीन और दिशाहीन हो चुका है- कश्यप , निकाय चुनाव में विपक्ष पूरी तरह साफ हुआ-कश्यप.
➡️अयोध्या- ब्रजेश पाठक आज व्यक्तिगत दौरे पर अयोध्या जाएंगे, बिरला धर्मशाला में वैवाहिक समारोह में करेंगे शिरकत, भाजपा नेता विशाल मिश्रा के भाई की शादी में होंगे शामिल, शाम 6:00 बजे बिरला धर्मशाला पहुंचेंगे डिप्टी सीएम.
➡️मेरठ – भगत सिंह मार्केट में ‘रिवर्स लव जेहाद’ का मामला, घटना का एक और वीडियो आया सामने, मार्केट के बाहर भी रोके गए थे युवक, युवतियां, युवतियों पर तंज- “मुस्लिम होकर हिंदू ब्वॉयफ्रेंड”, हिंदू युवक को सरेआम दी जा रही गाली, युवतियों के मना करने पर भी वीडियो शूट, अब तक केवल एक आरोपी की हुई गिरफ्तारी, नए वीडियो का FIR में नहीं है कोई जिक्र, मुस्लिम युवतियों के सरेआम हिजाब खींचे गए, सभी आरोपी बाजार के, बस एक की गिरफ्तारी हुई, BJP,हिंदू संगठनों ने पुलिस कार्रवाई को नाकाफी बताया, कमजोर धाराओं में दर्ज किया गया है मुकदमा, कोतवाली के भगत सिंह मार्केट में बदसलूकी हुई.
➡️मेरठ- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर,नेशनल क्रिकेट को हवालात में डालने का मामला,SSP ने दोनों आरोपी दारोगा को किया सस्पेंड,दारोगा वरुण शर्मा, जितेंद्र कुमार निलंबित,दारोगा जितेंद्र पुलिस लाइन में तैनात था,SOG का बदनाम दारोगा रहा है वरुण शर्मा,,थाना पुलिस के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई,आरोपी दारोगाओं के कहने पर खिलाड़ियों को उठाया,राष्ट्रीय क्रिकेटरों को गुंडों जैसे थाने लाई पुलिस,सिविल लाइन के भामाशाह क्रिकेट पार्क का मामला.
➡️मेरठ – 16 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, स्कूल जा रही छात्रा को बहला फुसलाकर ले गया आरोपी, पहले नशीला पदार्थ फिर होटल के कमरे में किया दुष्कर्म, गांव के युवक पर नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म का आरोप, शिकायत के बाद भी थाना पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, 24 घंटे बीतने के बाद भी पीड़िता का नहीं कराया मेडिकल, पीड़िता ने परिजनों संग SSP से लगाई न्याय की गुहार, थाना परतापुर पुलिस पर आरोपी को संरक्षण देने का आरोप.
➡️जौनपुर – बदलापुर में नहीं रुक रहा धर्म परिवर्तन का खेल, पुलिस, एलआईयू की कार्य प्रणाली पर भी उठ रहा सवाल, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने दर्जन भर लोगों को पकड़ा, धर्म परिवर्तन करा रहे लोगों को किया पुलिस के हवाले, मौके से धर्म परिवर्तन संबंधित सामग्री बरामद, पादरी महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज , बदलापुर थाना क्षेत्र के सरायगुंजा गांव का मामला.
➡️बांदा- तेज रफ्तार अनियंत्रित ऑटो डिवाइडर से टकराया, ऑटो सवार 6 लोग घायल हुए, पुलिस ने सभी घायलों को पहुंचाया ट्रामा सेंटर, ऑटो से बांदा से खप्टिहा जा रहे थे सभी घायल, देहात कोतवाली के लामा गांव के पास की घटना.
➡️सहारनपुर – पुलिस की शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, चेकिंग के दौरान तीन शराब तस्कर गिरफ्तार, बादशाहीबाग चौकी इंचार्ज असगर अली ने की कार्रवाई, चेकिंग के दौरान शराब से लदी पिकअप गाड़ी को पकड़ा, पिकअप से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई, थाना मिर्ज़ापुर क्षेत्र का मामला.
➡️अयोध्या – अभिरामदास वार्ड से मुस्लिम प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत, वार्ड में मुस्लिम युवक ने 442 मतों से जीत दर्ज की, प्रत्याशी सुल्तान अंसारी को लगभग 996 मत प्राप्त हुए, वार्ड में रहने वाले संतों ने भी सुल्तान अंसारी की तारीफ की.
➡️हरदोई- बंदरों की धमाचौकड़ी से गिरी निर्माणाधीन दीवार, मलबे में दबकर रिटायर्ड कर्मी, बीएससी के छात्र की मौत, रिटायर्ड कर्मी दिनेश के घर चल रहा था मरम्मत का कार्य, बंदरों ने टीन शेड पर लगाई छलांग, गिरी निर्माणाधीन दीवार, टीन शेड के नीचे बैठे थे रिटायर्ड कर्मी और बीएससी का छात्र , इलाज के दौरान दोनों की हुई मौत, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,. हरदोई के माधौगंज थाना के ग्राम आजाद नगर का मामला.
➡️हरदोई- बैंक मित्र, जन सेवा केंद्र कर्मी से हुई लूट का खुलासा , 3 शातिर लुटेरे गिरफ्तार किए गए, कब्जे से लूटे गए रुपयों में से 95,800 रुपए बरामद , बाइक, मोबाइल, अवैध शस्त्र, कारतूस भी बरामद, पाली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं तीनों शातिर लुटेरे, रेकी करने वाले चौथे अभियुक्त की पुलिस कर रही तलाश, बीते 9 मई को पिहानी क्षेत्र में हुई थी लूट की वारदात.
➡️अम्बेडकरनगर- महिला ने वीडियो ट्वीट कर सीएम-एसपी से लगाई गुहार, महिला का बच्चे के साथ मार्मिक वीडियो हुआ वायरल, रिश्तेदारों पर 3 दिन से घर में कैद करने का लगाया आरोप, घर पर कब्जा करने का प्रयास करने का लगाया आरोप, मामले की जांच में जुटी पुलिस, अलीगंज के छोटी बाजार की रहने वाली है महिला.
➡️मेरठ – ट्यूबवेल में युवक का शव मिलने से सनसनी, सुबह काम पर जाने के लिए निकला था युवक, युवक की पहचान शाहवेज़ निवासी काशीराम के रूप में हुई, हत्या के बाद ट्यूबवेल में शव फेंके जाने की आशंका, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी , थाना खरखौदा के बिजली बंबा बाईपास का मामला.
➡️महराजगंज- फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने की आत्महत्या, कुंडी से रस्सी के सहारे कर्मचारी ने लगाई फांसी, कुशीनगर के कसया का रहने वाला है आकाश , किराए के मकान में रहकर नौकरी करता था आकाश, मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस, जांच पड़ताल में जुटी, सदर कोतवाली थाना के इंदिरानगर मोहल्ले की घटना.
➡️जालौन- खनन माफ़ियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के साथ संपत्ति जब्त, अपराध से अर्जित करीब 2 करोड़ की संपत्ति जब्त, 4 आरोपियों की 2 करोड़ की संपत्ति जब्त, 4 ट्रक, 1 स्कार्पियो कार की गई जब्त, डीएम के आदेश पर की गई गैंगस्टर की कार्रवाई, जालौन के रेढ़र थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई.
➡️वाराणसी- भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत का मामला, न्याय की फरियाद लेकर कमिश्नर ऑफिस पहुंची किन्नर, आकांक्षा दुबे की मां के साथ पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंची, पुलिस कमिश्नर से लगाई न्याय की गुहार, आकांक्षा की मां के साथ किन्नरों ने की CBI जांच की मांग की, दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की.
➡️हमीरपुर- मार्च महीने में 2 घरों में चोरी का मामला, बिवांर थाना पुलिस घटना का नहीं कर सकी खुलासा, दो घरों से हुई थी लाखों रुपए की चोरी, बुंदेलखंड नवनिर्माण सेना ने CO को ज्ञापन दिया, बिवांर थाना क्षेत्र के रतौली गांव का मामला.
➡️हमीरपुर- नगर निकाय चुनाव में मतदान प्रतिशत को लेकर रैंकिग, हमीरपुर जिले का उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान, जारी रैंकिंग में हमीरपुर जिले का दूसरा स्थान, जिले की सभी निकायों का टोटल 66.9% हुआ था मतदान.
➡️गोंडा – बच्चों के विवाद में आपस में भिड़ी महिलाएं, बच्चों में मारपीट के बाद दो परिवारों में हाथापाई, घर से लेकर सड़क तक मचा हंगामा, सड़क पर महिलाओं की मारपीट का वीडियो वायरल, मौके पर मौजूद लोगों ने किया बीच बचाव, जैसे-तैसे पूरे मामले को कराया शांत, कौड़िया थाना क्षेत्र के नएगांव का मामला.
➡️पीलीभीत- नगर पालिका कर्मी ने वाटर ओवरहेड टैंक से कूदकर दी जान, 80 फीट की ऊंचाई से कर्मचारी ने कूदकर किया सुसाइड, आवास विकास के फीडर 2 में ड्यूटी पर तैनात था मृतक रफीक, आर्थिक तंगी से तंग आकार कर्मचारी ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शहर कोतवाली इलाके के वाटर ओवरहेड टैंक का मामला.
➡️प्रतापगढ़- डीएम ऑफिस के सामने अधिवक्ताओं ने दिया धरना, जुबाए महामंत्री संतोष मिश्रा ने थानाध्यक्ष पर लगाया आरोप, 13 मई को मतगणना स्थल पर अभद्रता का आरोप, अंतू एसओ जीतेंद्र सिंह ने धक्कामुक्की के साथ की अभद्रता, मतगणना स्थल पर ही कपड़ा उतारकर धरने पर बैठे थे , अधिवक्ताओं ने थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग की, अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत होकर किया विरोध,कार्रवाई न होने पर होगा उग्र आंदोलन- जुबाए अध्यक्ष इंदुभाल मिश्रा.
➡️संतकबीरनगर- पूर्व विधानसभा प्रत्याशी और जिलाध्यक्ष बीच नोंकझोंक, जयराम पांडेय और अब्दुल कलाम के बीच नोंकझोंक, पद की लड़ाई को लेकर आपस में उलझे थे दोनो सपाई, मेंहदावल से एक भी कार्यकर्ता को उपाध्यक्ष पद नहीं मिला, उपाध्यक्ष पद न मिलने से खपा थे पूर्व प्रत्याशी जयराम.
➡️मेरठ- नव दंपति ने जताया ऑनर किलिंग का खतरा, 2 महीने पहले की थी लव मैरिज , युवती के भाई से जान का खतरा, भाई की धमकी से डरा नव दंपति शहर से रह रहा दूर, जाति अलग-अलग होने से परिजन थे खिलाफ, दंपति ने SSP को पत्र देकर सुरक्षा की लगाई गुहार, SSP ने सीओ ब्रह्मपुरी शुचिता सिंह को जांच सौंपी, धमकी से डरे नव दंपति नौकरी पर भी नहीं जा रहा, थाना टीपी नगर क्षेत्र की एक कॉलोनी का मामला.
➡️मिर्जापुर – गंगा में नहाते समय युवक डूबा, नाविकों की मदद से खोजबीन जारी, शहर कोतवाली क्षेत्र के बरिया घाट की घटना.
➡️मिर्जापुर- गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा के लिए प्राइवेट स्कूल की मनमानी, निशुल्क प्रवेश और फ्री फीस से पढ़ने के लिए होता है एडमिशन, करोड़ो फीस बकाया होने के कारण निजी स्कूलों की मनमानी.
➡️मैनपुरी- सीएमओ पीपी सिंह का वीडियो हुआ वायरल, स्टाफ नर्स फिल्मी गानों पर थिरक रही हैं, कार्यक्रम में सीएमओ हुए मंत्रमुग्ध , ताली बाजाकर भरपूर लिया जा रहा है आनंद, सीएमओ का विवादों से पुराना नाता है , 12 मई को सीएमओ ऑफिस में नर्स डे का था कार्यक्रम.
➡️मैनपुरी- कस्बा करहल के नगला के कंस पहुंचे अखिलेश यादव, मृतक के परिजनों से की मुलाकात, दुख की घड़ी में परिजनों को बंधया ढांढस, शादी के एक दिन बाद दूल्हे की हुई थी मौत, घर में लगे इनवर्टर में आया था करंट.
➡️मैनपुरी- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, मैनपुरी,बेवर के परिणाम सपा के पक्ष में थे-अखिलेश, अधिकारियों ने बेइमानी कर सपा को हरवाया-अखिलेश, हर चुनाव में बीजेपी बेईमानी करती हैं-अखिलेश यादव, विरोध करने पर पुलिस को आगे कर देती है-अखिलेश.
➡️हापुड़-टोल पर तैनात कर्मचारियों ने कार चालक को पीटा, टोल मांगने को लेकर कार चालक से हुआ विवाद, कर्मचारियों की गुंडागर्दी के चलते आये दिन होती है मारपीट , टोल पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई मारपीट की घटना , पिलखुवा कोतवाली के छिजारसी टोल प्लाजा का मामला.
➡️आगरा- कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का बड़ा बयान, जामा मस्जिद की सीढ़ियों में श्रीकृष्ण की प्रतिमाएं- ठाकुर, मामले में दाखिल किया कोर्ट में वाद – ठाकुर, कोर्ट ने जामा मस्जिद को जारी किया नोटिस- ठाकुर, सीढ़ियों में दबे केशव देव विग्रह वापस लेंगे- ठाकुर, आंदोलन में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री साथ हैं- ठाकुर.
➡️आगरा- युवती ने युवक पर लगाया धर्म परिवर्तन का आरोप, प्यार के झूठे जाल में फंसा कर कराया धर्म परिवर्तन, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का भी आरोप, धर्म परिवर्तन कर किया निकाह, निकाह के बाद दिया तीन तलाक, न्यायालय के आदेश के बाद हुआ मुकदमा दर्ज़, थाना रकाबगंज क्षेत्र का मामला.
➡️जालौन- डीएम चांदनी सिंह ने बदले एसडीएम के कार्यक्षेत्र, SDM कालपी को कालपी से भेजा मुख्यालय उरई, SDM कोंच कृष्ण कुमार को भेजा गया कालपी, SDM अंगद यादव को माधौगढ़ से भेजा कोंच, सदर SDM राजेश सिंह को बनाया गया SDM कोंच.
➡️रायबरेली- तेज रफ्तार सवारियों से भरा ऑटो पलटा, ऑटो पलटने से बैठी सवारियां हुईं घायल, 2 लोगों की हालत नाजुक, टायर फटने से हादसा, बछरावां थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा की घटना.
➡️कानपुर – कानपुर के सागर साड़ी सेंटर में लगी आग, तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी, बादशाहीनाका थाना अंतर्गत नौघड़ा का मामला.
➡️मेरठ – संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, ट्यूबवेल की हौज में मिला शव, शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना खरखौदा के CNG पम्प के पास की घटना.
➡️सीतापुर- अलग-अलग इलाकों में दो युवकों ने लगाई फांसी, अज्ञात कारणों के चलते लगाई फांसी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली इलाके में 2 जगहों पर युवकों ने लगाई फांसी.
➡️चंदौली- हाईटेंशन तार की चपेट में आकर 2 युवकों की मौत, करंट के कारण बुलेट में लगी आग, आग में जलकर हुई दर्दनाक मौत, फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर पाया काबू , मौके पर एडिशनल एसपी सहित पुलिस मौजूद, मुगलसराय कोतवाली के डहिया नहर मोड़ की घटना.
➡️संतकबीरनगर- सड़क दुर्घटना का लाइव वीडियो आया सामने , पैदल जा रही महिला को टेम्पो रौंदते दिखाई दे रहा , पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद ही गई, घायल महिला की अस्पताल में हुई मौत ,जिले के धनघटा चौराहे की बताई जा रही घटना
➡️बरेली- गोकशी की घटना से हिंदू संगठनों में आक्रोश, राष्ट्रीय योगी सेना गौ रक्षक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता पहुंचे मौके पर, घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस, बहेड़ी थाना क्षेत्र के शकरस गांव का मामला.
➡️बलिया- जीते हुए प्रत्याशी की दबंगई का वीडियो वायरल, हारे हुए प्रत्याशी के घर में घुसकर गुंडागर्दी, हारे हुए प्रत्याशी के परिजनों की घूसों-बेल्ट से पिटाई, हारे हुए प्रत्याशी के परिजन हुए गंभीर रूप से घायल, रसड़ा थाने अंतर्गत BSP प्रत्याशी की गुंडागर्दी.
➡️सोनभद्र- अमृत सरोवर की रखी गई आधारशिला, समाज कल्याण मंत्री संजीव गौड़ ने रखी आधारशिला, करीब 25 लाख की लागत से तैयार होगा अमृत सरोवर, भूगर्भ जल को बचाने की बेहतरीन कोशिश- राज्यमंत्री, जल संरक्षण के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, अमृत सरोवर से हर तबके को फायदा पहुंचेगा- मंत्री, जून तक अमृत सरोवर का कार्य पूरा करा दिया जाएगा, सरोवर में सीढ़ी और चारों तरफ पेड़-पौधे लगाए जाएंगे, चोपन ग्राम में 16 वां अमृत सरोवर बनाया जाएगा.
➡️गोंडा- गौ आश्रय केंद्र की बदहाली आई सामने, मृत गोवंशों को ट्रैक्टर से घसीटने की तस्वीरें, ट्रैक्टर से गोवंश को घसीटते वीडियो वायरल , समदामाफी रानीपुर गांव आश्रय केंद्र बदहाल, जगह-जगह से टूटी गौ आश्रय केंद्र की दीवार, तमाम दौरों के बाद भी नहीं सुधर रहे हालात, इटियाथोक में पड़ती है समदा माफी रानीपुर गौशाला.
➡️चन्दौली- चन्दौली दौरे पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद, विभागीय समीक्षा बैठक के साथ कार्यकर्ताओं से की मुलाकात , लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का दिया निर्देश, जिला स्तरीय 7 कमेटियों का किया गठन, सपा नेत्री काजल निषाद को लेकर दिया बड़ा बयान , काजल ‘निषाद’ नहीं है – डॉ. संजय निषाद, कहासिर्फ निषाद लिख लेने से कोई निषाद नहीं हो जाता, डॉ. संजय निषाद ने बताई निषाद की परिभाषा, कहा – निषाद वो होता है जो निषाद कुल में जन्म ले, हक हकूक के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करे- संजय, सिर्फ निषाद लिखकर वोट मांगने वाला निषाद नहीं होता- संजय, सपा बसपा और कांग्रेस ने भ्रम पैदा करने की कोशिश की- संजय , गोरखपुर में इनके पास निषाद नेता नहीं है – संजय, निकाय चुनाव पर डॉ संजय निषाद ने दी प्रतिक्रिया.
➡️दिल्ली- सेक्रेटरी सर्विसेज आशीष मोरे को नोटिस,दिल्ली सरकार ने वरिष्ठ IAS अफसर को नोटिस दिया,दिल्ली सरकार ने थमाया कारण बताओ नोटिस,अवैध तरीके से पद पर बने रहने का आरोप,मंत्री सौरभ भारद्वाज ने नोटिस जारी किया.
➡️दिल्ली- कल 45 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन, 71 हजार युवाओं को पीएम देंगे नियुक्ति पत्र, लखनऊ में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रहेंगी मौजूद.
➡️दिल्ली- अडानी-हिंडनबर्ग मामले में SC में सुनवाई टली, सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई कल होगी.
➡️दिल्ली- जंतर मंतर पर पहलवानों का बड़ा ऐलान, 21 मई के बाद उठाएंगे बड़ा कदम-पहलवान, आंदोलन का दायरा बढ़ाएंगे प्रदर्शनकारी पहलवान.
➡️दिल्ली- फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ पर रोक की मांग, सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर सुनवाई टली, सुप्रीम कोर्ट 17 मई को सुनवाई करेगा, पत्रकार कुर्बान अली ने दाखिल की है याचिका, याचिका में केरल HC के फैसले को चुनौती दी.
➡️दिल्ली- जंतर मंतर पर महिला पहलवानों का प्रदर्शन जारी, आसपा अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पहुंचे जंतर मंतर, मैं भी यहां पहलवान बहनों का साथ दूंगा-आजाद, यही बैठकर पहलवान बहनों का साथ दूंगा-आजाद, अब इस लड़ाई को मजबूती से लड़ेंगे- आजाद.