➡️लखनऊ- सीएमएस संस्थापक जगदीश गांधी ने की प्रेसवार्ता,योगी सरकार के 6 साल के कार्यकाल पर पीसी की,CM योगी ने निस्वार्थ सेवा भाव से काम कर रहे-गांधी,प्रदेश के 24 करोड़ जनमानस उनका परिवार है-गांधी,सभी क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश में विकास हो रहा है-गांधी,संगठित अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति-गांधी,महिला सुरक्षा के प्रयासों से खुशहाली में चांद लगे-गांधी.
➡️लखनऊ- बलरामपुर,सिविल,लोकबंधु अस्पताल में कोविड जांच,भर्ती मरीजों की आरटीपीसीआर एंटीजन जांच शुरू,कोविड जांच के बाद मरीजों का किया जा रहा इलाज,कोविड के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए आदेश हुआ जारी,उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 319 नए मामले,24 घंटों में कोविड के 66 नए केस दर्ज किए गए,उत्तर प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1192 हुई.
➡️लखनऊ- लखनऊ कमिश्नरेट में 376 कॉन्स्टेबल का तबादला,251 पुरुष कांस्टेबल,125 महिला कांस्टेबल का ट्रांसफर,हजरतगंज,हुसैनगंज,गौतमपल्ली,अमीनाबाद से तबादला,कैसरबाग,महिला थाना,नाका,महानगर,हसनगंज से ट्रांसफर,डीसीपी सेंट्रल अर्पणा रजत कौशिक ने किए ट्रांसफर.
➡️अयोध्या- महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस,अयोध्या राम मंदिर से हमारी भावनाएं जुड़ी है-शिंदे,राम मंदिर हमारी आस्था का विषय है-शिंदे,हजारों की संख्या में रामभक्त अयोध्या पहुंचे-शिंदे,पूरा वातावरण राममय हो गया है-एकनाथ शिंदे,इतनी बड़ी संख्या में आए लोगों का धन्यवाद-शिंदे,अयोध्या राम मंदिर से हमारे हृदय का जुड़ाव है-शिंदे,राम मंदिर हिन्दू अस्मिता का प्रतीक है-शिंदे,राम मंदिर का काम तेजी से चल रहा है-शिंदे,आज राम मंदिर के निर्माण का कार्य भी देखा-शिंदे,आज छत पिलर सब तैयार हो रहे है तेजी से-शिंदे,’पीएम मोदी के नेतृत्व में मंदिर का कार्य हो रहा है’,2024 जनवरी में स्थापना भी होगी मूर्ति की-शिंदे,राम मंदिर का सपना पूरा हो रहा है-शिंदे,मंदिर राजनीति का विषय नहीं है-एकनाथ शिंदे,आज की यात्रा जीवन भर याद रहेगी- शिंदे,देश में कुछ लोगों को हिन्दुत्व से समस्या है-शिंदे,पूरी महाराष्ट्र सरकार राम मंदिर आई है-शिंदे,हमारी यात्रा से कुछ लोगों को दर्द हुआ है-शिंदे.
➡️ग्रेटर नोएडा- प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को लेकर प्रदर्शन,सैकड़ों अभिभावकों और बच्चों ने किया प्रदर्शन,प्राइवेट स्कूल जबरन ड्रेस, किताबें बेच रहे कैम्पस में,स्कूल से ही ड्रेस और किताबें लेने का बना रहे दबाव,मनमाने ढंग से स्कूल बढ़ा रहे फीस,भीषण गर्मी और धूप में चल रहा प्रदर्शन,स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की कर रहे मांग,गौड़ चौक पर पेरेंट्स एसोसिएशन कर रहा प्रदर्शन.
➡️वाराणसी- कैंट पुलिस को मिली सफलता,लूट, चोरी का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार,पुलिस ने 48 घंटे के भीतर दोनों को किया गिरफ्तार,कब्जे से लूट के पर्स, मोबाइल, नकद बरामद,दूसरे अभियुक्त के पास चोरी का मोबाइल बरामद,बीते दिनों अधिवक्ता का फोन किया था चोरी,वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र का मामला.
➡️गोरखपुर- गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान,हमने प्रदेश के विकास के बारे में सोचा-सीएम,कोरोना को भारत ने मिलकर हराया-सीएम,यूपी में 6 साल में कोई भी दंगा नहीं हुआ-सीएम,पिछली सरकारों ने गरीब के लिए कुछ नहीं किया,पहले की सरकारों में परिवारवाद हावी था-सीएम.
➡️गोरखपुर- मुखबिर की सूचना पर पीपीगंज पुलिस को सफलता,पुलिस ने बुजुर्ग के ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा,अवैध संबंधों को लेकर हुई थी बुजुर्ग की हत्या,अभियुक्त भोला को किया गया गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डंडा किया बरामद,पीपीगंज क्षेत्र से अभियुक्त की गिरफ्तारी.
➡️झांसी- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान,सपा पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य का हमला,अगर गुंडागर्दी छोड़ देंगे,तो शायद उद्धार हो-केशव,देश,प्रदेश का बहुत संतुलित विकास हो रहा है-केशव,जिन लोगों ने लूट करके तिजोड़ियां भरी थी-केशव,उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच होती है-केशव.
➡️आगरा- आगरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,दो सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार,बरौली अहीर स्थित घर के अंदर कर रहे थे सट्टेबाजी,एक लैपटॉप, 11 मोबाइल फोन और नगदी बरामद,मोबाइल के माध्यम से करते थे आईपीएल की सट्टेबाजी,ऑनलाइन तरीके से लेते थे सट्टे का पेमेंट,ताजगंज पुलिस ने बरौली अहीर से किया गिरफ्तार.
➡️मेरठ- गांव के दबंगों ने घर पर किया पथराव,घर का गेट तोड़कर अंदर दाखिल हुए गुंडे,महिलाओं से अभद्रता, लूटपाट भी की गयी,थाने पर पीड़ित की शिकायत नहीं ली जा रही,सुबह से थाने पर पीड़ित, 3 बार तहरीर बदली,मामले को दबाने की कोशिश में जुटे थानेदार,पीड़ित ने ट्विटर पर यूपी पुलिस से की शिकायत,सरधना के नहाली गांव में बीती रात की वारदात.
➡️बस्ती- दोना पत्तल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग,शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है आग लगने का कारण,देखते ही देखते आग ने विकराल रूप किया धारण,गोदाम में रखा 15 लाख का दोना पत्तल हुआ राख,फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू,पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के हवेली खास का मामला.
➡️जालौन- पिछली सरकारों पर जमकर बरसे ब्रजेश पाठक,दिया लालटेन के सहारे थे यूपी के ग्रामीण – ब्रजेश,‘सड़कों को बेहतर बनाने का काम योगी सरकार ने किया’,गुंडों माफ़ियाओं का यूपी में पूरी तरह सफाया हो गया- ब्रजेश,कानून का राज स्थापित करने का काम सरकार ने किया- ब्रजेश,यूपी का माहौल पूरी तरह बदल गया- ब्रजेश पाठक,नगर निकाय चुनाव में भारी बहुमत से जीत होगी- ब्रजेश.
➡️हाथरस- सड़क किनारे बैठे तीन लोगों को ट्रैक्टर ने रौंदा,एक व्यक्ति की मौत, दो व्यक्ति गंभीर घायल,भूसे का ट्रैक्टर खड़ा कर आराम कर रहे थे तीनों,तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने तीनों को रौंद डाला,पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,दोनों घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,कोतवाली मुरसान क्षेत्र के सादाबाद रोड की घटना.
➡️अमरोहा- लेखपाल की दबंगई सामने आई,भू-माफियाओं पर बुल्डोजर बनकर गरजे लेखपाल,बुलडोजर नहीं मिला तो पैर से गिराई अवैध प्लॉटिंग,लेखपाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,सदर तहसील में तैनात है लेखपाल दिवाकर,अमरोहा सदर तहसील क्षेत्र के रजबपुर का मामला.
➡️प्रतापगढ़- पेट्रोल पंप पर हुई लूट की वारदात,बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने लूटा,सेल्समैन को बदमाशों ने मारा-पीटा,लूटपाट के बाद बदमाश हुए फरार,मोबाइल, 3 हजार रूपये लूटे,बदमाश सीसीटीवी में कैद, पुलिस जांच में जुटी,मांधाता थाना के उसरापुर का मामला.
➡️हाथरस- शादी में स्टेज पर बैठकर दुल्हन ने कई राउंड की फायरिंग,खुलेआम कई राउंड हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल,सलेमपुर में गेस्ट हाउस का बताया जा रहा वायरल वीडियो,पुलिस ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान,पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर केस किया दर्ज,हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सलेमपुर गेस्ट हाउस का मामला.
➡️झांसी- झांसी से इस वक्त की बड़ी खबर,दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत,कार और ट्रक की टक्कर में 4 की मौत,ड्राइवर समेत 3 महिलाओं की हुई मौत,एक की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती,पीतांबरा माई के दर्शन करके लौट रहे थे सभी,कानपुर हाईवे के करगुआं के पास की घटना.
➡️अमेठी- स्मृति इरानी की प्रेरणा से बनने शुरू हुए रेशे का उत्पाद,केले के तने से निकलने वाले रेशे का उत्पाद बनने शुरू,महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे हैं रेसे से उत्पाद,केले के तने के रेशे से बनाए जा रहे हैं हैंडिक्राफ्ट उत्पाद,स्वयं सहायता समूह की महिला बना रही हैं उत्पाद.
➡️कुशीनगर- पुस्तकालय का डीएम और विधायक ने किया उद्घाटन,गुरु द्रोणाचार्य लाइब्रेरी कसया किया उद्घाटन,नगर पालिका ने बनवाया है गुरु द्रोणाचार्य लाइब्रेरी,आधुनिक सुविधाओं से युक्त है पुस्तकालय,तहसील परिसर कसया में स्थित है पुस्तकालय.
➡️रायबरेली- आगामी निकाय चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट,एसपी की अध्यक्षता में गोष्ठी का हुआ आयोजन,सकुशल चुनाव सम्पन्न करवाये जाने की कही बात,लाइसेंस धारकों से शस्त्र जमा कराए जाने को कहा,शहर के पुलिस लाइन में गोष्ठी का हुआ आयोजन.
➡️कौशांबी- महोत्सव में पहुंची राज्यमंत्री प्रतिमा भौमिक,धार्मिक,ऐतिहासिक भूमि कौशांबी की तारीफ की,‘पहले की सरकारों ने दिव्यांगजनों को भाग्य के सहारे छोड़ा था’,मोदी जी ने दिव्यांगजन नाम देकर किया सम्मान-राज्यमंत्री,2277 दिव्यांगजनों को बांटे गए दिव्यांग उपकरण,दारानगर कड़ा धाम में आयोजित कौशांबी महोत्सव.
➡️कौशाम्बी- कौशांबी महोत्सव में शामिल हुईं मंत्री प्रतिमा भौमिक,मंत्री प्रतिमा भौमिक ने दिव्यांगों को बांटे उपकरण,12 सौ दिव्यांगों को उपकरण का किया जाएगा वितरण,सांसद डीएम, अन्य अधिकारीगण रहे मौजूद,कौशांबी महोत्सव का आज होगा समापन.
➡️सम्भल- गेहूं की 50 बीघा फसल जलकर हुई राख,गेहूं की फसल पर आफत बने बिजली के तार,खेत के ऊपर गुजर रही बिजली लाइन से निकली चिंगारी,ग्रामीणों ने मिलकर बमुश्किल पाया आग पर काबू,बहजोई के गांव अहमद नगर पस्तोरा का मामला.
➡️बुलंदशहर- व्यापारियों को चूना लगाने वाला ठग गिरफ्तार,भारी मात्रा में फेविकोल,पेंट की बाल्टी बरामद,पंखे,एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद,पकड़ा गया शातिर अरुण जैन मेरठ का है रहने वाला,व्यापारियों ने खुर्जा नगर कोतवाली में की थी शिकायत,पुलिस ने खुर्जा के नावल्टी रोड से किया गिरफ्तार.
➡️बस्ती- अनियंत्रित मोरंग लदा ट्रेलर मकान में घुसा,ट्रेलर की चपेट में आने से 8 बकरियों की मौत,ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक हुई क्षतिग्रस्त,घर के अंदर सो रही महिला घर गिरने से हुई चोटिल,कोतवाली थाना क्षेत्र के हरदिया चौराहे की घटना.
➡️सम्भल- चोरी के माल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,दुकान से चोरी किया ढाई लाख का माल बरामद,रिफाइनड के एक दर्जन पीपा, चावल के कट्टे आदि बरामद,परचून की दुकान में चार लोगों ने की थी चोरी,एक आरोपी गिरफ्तार, तीन फ़रार,असमोली थाना क्षेत्र का मामला.
➡️हरिद्वार- उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान,उत्तराखंड में लैंड जिहाद नहीं होने देंगे-सीएम धामी,उत्तराखंड में मजार जिहाद भी नहीं होंगे देंगे-धामी,ऐसा कार्य करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा-धामी,लैंड जिहाद देव भूमि पर नहीं होने देंगे-सीएम धामी.
➡️हल्द्वानी- भाजपा युवा मोर्चा ने लगाया रक्तदान शिविर,जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में युवाओं ने किया रक्तदान,केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी की शिरकत,अजय भट्ट ने भी की रक्तदान कार्यक्रम में शिरकत,सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत रक्तदान शिविर,स्थापना दिवस पर सामाजिक न्याय सप्ताह कार्यक्रम.