उत्तरप्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 6:30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें….* 25.03.2023

➡️लखनऊ- प्रदेश के राजकीय स्टेडियम में लगेंगे हेल्थ एटीएम,खिलाड़ी स्टेडियम में ही रूटीन चेकअप करा सकेंगे,सभी जिलों के राजकीय स्टेडियम में लगेंगे हेल्थ एटीएम, अपर मुख्य सचिव डॉ नवनीत सहगल ने दी जानकारी, इसके लिए 7.95 करोड़ रुपये व्यय किया जाएगा,खिलाड़ी मुफ्त में करा सकेंगे अपना हेल्थ चेकअप,यह हेल्थ एटीएम एसजीपीजीआई से कनेक्ट रहेगा.

➡️लखनऊ- कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान,’कांग्रेस के सभी सांसदों को इस्तीफा दे देना चाहिए’,राहुल की सदस्यता रद्द होने पर बोले प्रमोद कृष्णम,सभी कांग्रेस सांसदों को इस्तीफा दे देना चाहिए-आचार्य,’राहुल संसद नहीं जा सकते तो कोई भी कांग्रेस सांसद न जाए संसद.’

➡️लखनऊ- इटौंजा पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार,10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया,मुखबिर की सूचना पर हरिश्चंद्र को किया अरेस्ट,3 अन्य वारंटियों को भी किया गया गिरफ्तार,अलग-अलग गांव से 3 वारंटी को किया अरेस्ट.

➡️लखनऊ- आलमबाग बस डिपो में इंजीनियर की मौत का मामला,आलमबाग बस डिपो में घटना का विभाग ने लिया संज्ञान,गोपीनाथ वरिष्ठ लिपिक को किया गया निलंबित,घायल को कोई सहायता उपलब्ध न कराने पर कार्रवाई.

➡️लखनऊ- अभिनेता नाना पाटेकर ने सीएम से की मुलाकात,मुख्यमंत्री योगी से मिले अभिनेता नाना पाटेकर,सीएम आवास पहुंच कर शिष्टाचार मुलाकात की,सीएम ने नाना पाटेकर को ODOP प्रोडक्ट गिफ्ट किया.

➡️कौशांबी- राजूपाल हत्याकांड मामले से जुड़ी बड़ी खबर,शूटर अब्दुल कवि की तलाश में छापेमारी,यमुना की तराई इलाके में की गई छापेमारी,भारी पुलिस फोर्स के साथ चला सर्च ऑपरेशन,8 लाइसेंसी असलहे,एक तमंचा किया बरामद,6 बंदूक, दो राइफल, एक तमंचा किया बरामद,सर्च ऑपरेशन के दौरान 5 लोग हिरासत में,राजूपाल हत्याकांड में 18 साल से फरार है शूटर अब्दुल कवि,माफिया अतीक अहमद का शार्प शूटर है अब्दुल कवि,शूटर अब्दुल कवि पर है 50 हजार का इनाम घोषित,सराय अकिल के भकंदा का रहने वाला है कवि.

➡️वाराणसी- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान,दूसरे कार्यकाल के 1 साल पूरा होने पर बोले डिप्टी सीएम,इन 6 वर्षों में प्रदेश में बहुत परिवर्तन हुआ है- ब्रजेश पाठक,राज्य में कानून का राज स्थापित हुआ है- ब्रजेश पाठक,बेसिक शिक्षा के स्कूल बहुत अच्छा हुआ है- ब्रजेश पाठक,राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर बोले पाठक,लोकतंत्र की बात कांग्रेस ना करें-ब्रजेश पाठक,ये कोर्ट का निर्णय है हम इसका सम्मान करते हैं- पाठक

➡️लखनऊ- यूपी में 6 आईएएस अफसरों के तबादले,बीना कुमारी प्रमुख सचिव महिला कल्याण बाल विकास पुष्टाहार,बीना के पास प्रमुख सचिव खाद्य रसद भी बना रहेगा,किंजल सिंह डीजी मेडिकल एजुकेशन बनीं,प्रकाश बिंदु एमडी यूपी सिडको बनाए गए,एसपी आनंद विशेष सचिव वित्त बनाए गए,सुनील चौधरी विशेष सचिव दिव्यांग जन विभाग.

➡️प्रतापगढ़- प्रमुख सचिव हिमांशु कुमार ने की समीक्षा,विकास भवन में विकास कार्यों की समीक्षा की,समय सीमा के अंदर सड़कों का कार्य हो पूरा-प्रमुख सचिव,गो आश्रय स्थल पर पशुओं के लिए संपूर्ण व्यवस्था हो- प्रमुख सचिव,दवाओं की वजह से मरीजों को न हो दिक्कत- हिमांशु कुमार

➡️मैनपुरी- सिर कटी लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी,नहर में अज्ञात महिला की सिर कटी लाश मिली,ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस, शव को निकाल कर सिर की तलाश में जुटी,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बेवर थानाक्षेत्र के ग्राम कमलपुर की घटना.

➡️अयोध्या- ब्रांडेड कंपनी के नकली प्रॉडक्ट की खेप पकड़ी गई,दुकानों से ब्रांडेड कंपनी के नकली लोगो भी बरामद,तीन कपड़ा दुकानदारों के खिलाफ केस हुआ दर्ज,कॉपी राइट और ट्रेड मार्क अधिनियम के तहत मामला दर्ज,जिला मुख्यालय स्थित कोठापार्चा इलाके का मामला.

➡️शाहजहांपुर- राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप दौरे पर,अखिलेश और राहुल पर जमकर निशाना साधा,राहुल गांधी को उनके अहंकार की सजा मिली – नरेंद्र, कांग्रेस कोर्ट पर भी सवाल खड़े करती है – नरेंद्र, यूपी में तीसरे मोर्चे का कोई अस्तित्व नहीं – कश्यप.

➡️कानपुर- हिस्ट्रीशीटर गौरव जैन की पत्नी की फोटो वायरल,हाथ में अवैध असलहा लिए फोटो हुई वायरल,अपराधी की पत्नी को नहीं है कमिश्नरेट पुलिस का डर,बिच्छू गैंग का सरगना 307 के केस में जेल में है बंद,पत्नी काव्या जैन को लगा अवैध असलहों का चस्का.

➡️ग्रेटर नोएडा- बच्ची को आवारा कुत्ते ने घसीटने की कोशिश की,मासूम के दादा ने किसी तरह मासूम को बचाया,कुत्ते के काटने से बच्ची हुई घायल,बच्ची को बचाने में बुज़ुर्ग दादा को आई चोंटे,मासूम को अस्पताल में कराया गया भर्ती,बीटा 2 थाना क्षेत्र इलाके की घटना.

➡️वाराणसी- जीआरपी ने रेलवे स्टेशन से पकड़ा 9 हजार डॉलर,पटना के नामी मौर्या होटल की पकड़ी गई विदेशी करेंसी,करेंसी को वाराणसी से पटना ले जा रहा था अभियुक्त,आरोपी का पत्नी से हुआ स्टेशन पर विवाद,जीआरपी से आरोपी की पत्नी ने खोले राज,विदेशी करेंसी की सूचना ईडी ऑफिस में दी गई,अब ईडी करेगी पूरे मामले की जांच,जनपद के कैंट रेलवे स्टेशन का मामला.

➡️कानपुर- बैंक लॉकर से ज्वेलरी गायब होने का मामला,लॉकर से गायब हुई थी डेढ़ करोड़ की ज्वैलरी,बैंक मैंनेज़र कमलेश कुमार हाथ जोड़ते आए नज़र,एसीपी नौबस्ता विकास पांडेय का बयान,अन्य लॉकरों की स्थिती जांच के बाद बताएंगे- एसीपी,पीड़िता की तहरीर पर दर्ज़ होगी एफआईआर.

➡️कौशाम्बी- जिंदा जलाकर मारने वालों को उम्रकैद की सजा,जिला अदालत की एससी एसटी कोर्ट ने सुनाई सजा,दो सगे भाइयों ने दिया था वारदात को अंजाम ,कोर्ट ने 25 हजार का जुर्माना भी लगाया,पुरामुफ्ती थानाक्षेत्र के फतेहपुर गांव का मामला.

➡️बरेली- लव जिहाद पर पुलिस का सख्त एक्शन,एक साल में दर्ज हुए 26 मुकदमे,आईजी डॉक्टर राकेश सिंह ने दी जानकारी,26 धर्मांतरण करने वाले हुए गिरफ्तार,599 गौ तस्करों को किया गया गिरफ्तार,489 के खिलाफ गैंगस्टर, 450 तस्करों पर गुंडा एक्ट की हुई कार्रवाई,आरोपियों की करोड़ों की संपत्ति भी की गई जब्त,सात भू माफियाओं पर रासुका की कार्रवाई,ड्रग माफियाओं के विरुद्ध योगी सेना ने छेड़ा युद्ध.

➡️प्रतापगढ़- मरीज की मौत पर परिजनों का हंगामा,तीमारदारों ने डॉक्टरों से की मारपीट,पीटने के बाद हमलावर हुए फरार,घटना से डॉक्टरों में फैली दहशत,सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स,मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी का मामला.

➡️मिर्ज़ापुर- कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही का बयान,सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर कसा तंज,कहा अखिलेश माफियाओ को साथ लेकर चलते हैं,विपक्ष अपने कारणों से समाप्त हो रहा – शाही,राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए – शाही.

➡️बदायूं- बाइक फिसलने से युवक की हुई मौत,बहन को विदा करके घर लौट रहा था युवक,सड़क हादसे में भतीजा हुआ घायल,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव शादीपुर की घटना.

➡️गोरखपुर- पेड़ से लटकता मिला महिला का शव,सूचना पर पहुंचे एसपी साउथ महिला की नहीं हो सकी शिनाख्त,मौत के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी,बांसगांव क्षेत्र के कौड़ीराम का मामला.

➡️हरदोई- सन्दिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत,गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला शव,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कछौना कोतवाली के भवानीपुर का मामला.

➡️कुशीनगर- संदिग्ध परिस्थियों में 18 वर्षीय युवती की मौत,पेड़ से लटकता मिला युवती का शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हाटा कोतवाली क्षेत्र के महुईं की घटना.

➡️सहारनपुर- युवक को लगा इन्वर्टर से करंट,इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए परिजन,उपचार के दौरान युवक की हुई मौत,थाना नागल के कोटा गांव की घटना.

➡️सीतापुर- ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 2 किसानों की मौत, ट्राली लेकर गन्ना मिल से घर जा रहे थे सभी,थाना हरगांव के लहरपुर मोड़ के पास हुआ हादसा.

➡️रुद्रपुर- अज्ञात कारणों से फूट वेयर के गोदाम में लगी आग,भीषण आग लगने से लाखो का माल जलकर राख,दो मंजिला गोदाम में लाखों का माल खाक हो गया,दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू,रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप स्थित गोदाम का मामला.

➡️देहरादून- राहुल गांधी मामले पर सीएम धामी का बयान,न्यायिक व्यवस्था सभी के लिए समान-सीएम,कोई भी गलत करेगा तो उसे सजा मिलेगी-CM,न्यायालय ने संज्ञान लिया उसपर निर्णय दिया,उन्होंने गलत किया जिसका उन्हें फल मिला-CM.

➡️देहरादून- रायपुर विधानसभा में सीएम धामी की जनसभा,देहरादून के मालदेवता में सीएम ने किया संबोधित,सीएम पुष्कर धामी ने जनता का आभार जताया, प्रदेश के विकास में जनता के सहयोग की अपील की, एक साल की अवधि पूरी होने पर कार्यक्रम जारी-CM,हमारी सरकार जन सेवा सप्ताह मना रही है- CM,सीएम ने विधानसभा की कई घोषणाओं को भी हरी झंडी दी.

➡️दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का बयान,पूरी प्लानिंग के तहत सदस्यता रद्द की गई-प्रियंका,हम डरते नहीं, हम लड़ेंगे,खड़े रहेंगे- प्रियंका

➡️दिल्ली- कांग्रेस मुख्यालय में चल रही आपात बैठक खत्म,कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस,संगठन को लेकर बैठक में बातचीत हुई-जयराम,बैठक में कई सुझाव सामने आए हैं- जयराम,जानबूझकर राहुल की सदस्यता रद्द की गई-जयराम,देशभर में सदस्यता का मुद्दा उठाएंगे- जयराम,सरकार के खिलाफ आवाज उठाएंगे- जयराम ,भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी घबराई- जयराम,राहुल गांधी देश की आवाज उठा रहे हैं-कांग्रेस


Related Articles

Back to top button