उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8:30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें………* 01.11.2023

➡️लखनऊ- विधानसभा में बोल रहे सीएम योगी आदित्यनाथ, सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा, नेता विपक्ष लीक से हटकर बात करते है- सीएम, ये लगाकर आग बहारों की बात करते है-सीएम, विपक्षी नेताओं को तैयारी करके आना चाहिए-CM, इनको हमेशा विपक्ष में बैठना चाहिए-सीएम योगी, पहले यूपी में अराजकता,गुंडागर्दी थी- सीएम, 2017 के बाद से यूपी में तेजी से विकास-सीएम, 2017 के बाद यूपी के बारे में धारणा बदली-सीएम, प्रदेश के युवाओं के आगे पहचान का संकट था-CM, डबल इंजन की सरकार में ये नया उत्तर प्रदेश है-CM, नेता प्रतिपक्ष को पूरी जानकारी नहीं है-सीएम योगी, पहले की तुलना में दोगुना बजट लाए थे-सीएम योगी, 2022 के बाद प्रदेश में परिचर्चा का बेहतर माहौल-CM, देश और दुनिया में यूपी में नई पहचान मिली- सीएम, विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे मुख्यमंत्री योगी, ‘अबतक का सबसे बड़ा बजट सरकार ने पेश किया’

➡️लखनऊ- विधानसभा में बोल रहे सीएम योगी आदित्यनाथ, सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा, नेता विपक्ष लीग से हटकर बात करते है- सीएम, ये लगाकर आग बहारों की बात करते है-सीएम, विपक्षी नेताओं को तैयारी करके आना चाहिए-CM, इनको हमेशा विपक्ष में बैठना चाहिए-सीएम योगी, पहले यूपी में अराजकता,गुंडागर्दी थी- सीएम, 2017 के बाद से यूपी में तेजी से विकास-सीएम, 2017 के बाद यूपी के बारे में धारणा बदली-सीएम, प्रदेश के युवाओं के आगे पहचान का संकट था-CM, डबल इंजन की सरकार में ये नया उत्तर प्रदेश है-CM, नेता प्रतिपक्ष को पूरी जानकारी नहीं है-सीएम योगी, पहले की तुलना में दोगुना बजट लाए थे-सीएम योगी, 2022 के बाद प्रदेश में परिचर्चा का बेहतर माहौल-CM, देश और दुनिया में यूपी में नई पहचान मिली- सीएम, विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे मुख्यमंत्री योगी, ‘अबतक का सबसे बड़ा बजट सरकार ने पेश किया’

➡️लखनऊ- विधानसभा में बोले नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव, सरकार बजट का पैसा खर्च नहीं कर पा रही- अखिलेश, फिर ये अनुपूरक बजट की जरूरत क्यों पड़ गई- अखिलेश, पैसा होने के बाद भी काम नहीं होता है – अखिलेश, इस सरकार के पास कोई विजन नहीं है- अखिलेश, इस सरकार का दोहरा चरित्र है – अखिलेश यादव, डींग मारने में ये सरकार सबसे आगे है – अखिलेश, सरकार ने स्मार्ट सिटी का सपना दिखाया- अखिलेश, आधे-अधूरे कामों के उद्घाटन करती है सरकार- अखिलेश, अपना बजट तक खर्च नहीं कर पाती सरकार- अखिलेश, मुख्य बजट से तो ये लोग काम कर नहीं पाते- अखिलेश, सरकार सिर्फ अपने प्रचार पर पैसा खर्च करती है- अखिलेश, स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम नहीं हो रहा है- अखिलेश, स्वास्थ्य के मामले में यूपी 19वें स्थान पर- अखिलेश, सरकार चाहती है निजी अस्पतालों में इलाज हो- अखिलेश, ‘सरकार चाहती ही नहीं कि लोग सरकारी अस्पताल जाएं, देश को हिंदू मुस्लिम दोनों ने आजाद कराया-अखिलेश, चाहे 1857 रहा हो या फिर 1947- अखिलेश यादव, पूरा देश चाहता है कि जातीय जनगणना हो- अखिलेश, ‘मैं सदन में कह रहा हूं जातीय जनगणना करानी पड़ेगी’, ‘जाति जनगणना से लोगों को समान अधिकार मिलेंगे’

➡️लखनऊ- घूसखोरी और दलाली पर डीएम सूर्यपाल गंगवार सख्त, DM सूर्यपाल गंगवार ने गुपचुप तरीके से किया निरीक्षण, आम आदमी बन आय प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे डीएम, डीएम से 30 रुपये की जगह 50 रुपए की मांग हुई, डीएम गंगवार ने जनसेवा केंद्र को किया सीज, डीएम सूर्यपाल गंगवार ने लोगों से भी लिया फीडबैक.

➡️रायबरेली- लापता बेटे के लिए दर-दर भटक रहा परिवार, तलाश के लिए दर दर की ठोकरें खा रही मां, वर्ष 2009 में विदेश गया था बेटा विपिन कुमार, कमाने के लिए विदेश गया था पीड़िता का बेटा, एजेंट के माध्यम से विदेश जाने की कही जा रही बात, 1 मई 2014 को आखिरी बार बात हुई थी बेटे से, पीड़िता ने पुलिस,एलआईयू से लगाई न्याय की गुहार, शहर कोतवाली क्षेत्र के कप्तान का पुरवा का मामला.

➡️अयोध्या- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा कल, कल सुबह 11.10 बजे पहुंचेंगे CM योगी आदित्यनाथ, 11.10 बजे राम कथा पार्क हेलीपैड पर उतरेगा हेलीकॉप्टर, सुबह 11.20 बजे हनुमानगढ़ी के दर्शन-पूजन करेंगे सीएम, 11.35 बजे पहुंचेंगे राम जन्मभूमि, रामलला का करेंगे दर्शन, 12.10 से 12.45 तक अयोध्या एयरपोर्ट का करेंगे निरीक्षण, नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह मौजूद रहेंगे, कल मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की भी पहुंचने की उम्मीद.

➡️रायबरेली- रायबरेली में प्रॉपर्टी डीलरों का दिख रहा बोलबाला, भूस्वामी को नशे में कर बैनामा करवाने का आरोप, टॉप-10 अपराधी,उसके साथियों पर महिला का आरोप, महिला के पति को नशे में कर बैनामा करवाने का आरोप, निबंधन कार्यालय के बाहर पीड़िता ने जमकर काटा हंगामा, सदर तहसील क्षेत्र के जगदीशपुर का मामला.

➡️कौशांबी- तेज रफ्तार कार की टक्कर से बच्चे की मौत, बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने सड़क जाम की, एसडीएम और सीओ ने ग्रामीणों को समझाया, पीड़ित परिवार को 1 लाख रूपये की चेक दी, सरायअकील थाना क्षेत्र के फकीराबाद का मामला.

➡️बरेली- दुष्कर्म पीड़िता ने चौकी इंचार्ज पर लगाया आरोप, जगतपुर चौकी इंचार्ज,सिपाही शमशाद पर आरोप, पूछताछ के बहाने परेशान करने का आरोप लगाया, पीड़िता की शिकायत पर SSP ने जांच के आदेश दिए, बारादरी थाना क्षेत्र के जगतपुर चौकी का मामला.

➡️बागपत- अज्ञात चोरों ने आधा दर्जन नलकूपों को बनाया निशाना, 8 नलकूपों से हजारों रुपये के बिजली उपकरण हुए चोरी, नलकूपों स्टार्टर सहित केबल व अन्य विद्युत उपकरण चोरी, किसानों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, सिंघावली अहीर क्षेत्र के सिंघावली अहीर गांव का मामला.

➡️बागपत- 53 साल से चल रहे लाक्षागृह विवाद पर फैसला टला, जज का ट्रांसफर होने की वजह से टला लाक्षागृह विवाद, लाक्षागृह के मालिकाना हक के लिए चल रहा है विवाद, बागपत के सिविल कोर्ट में चल रहा दोनों पक्षों का केस, हिन्दू पक्ष के वकील रणवीर चौहान ने दी जानकारी.

➡️कानपुर – सेन पश्चिम पारा पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, पीड़िता ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप, घर में घुसकर दबंगों ने महिला से की थी जमकर मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, पीड़िता ने लिखित शिकायत पत्र देकर लगाई थी गुहार, थाना सेन पश्चिम पारा न्यू आजाद नगर चौकी का मामला.

➡️हमीरपुर- जिले में असलहों के साथ प्रदर्शन लगातार जारी, वीडियो अपलोड करना सोशल मीडिया पर जारी, युवक का लाइसेंसी रिवॉल्वर के साथ वीडियो वायरल, राइफल,बंदूक हांथों में लेकर वीडियो हो रहा वायरल, जलालपुर के भेंडी डंडा का रहने वाला बताए जा रहा .

➡️कानपुर – जेसीपी ने इंस्पेक्टर को किया लाइन हाजिर, प्रभारी निरीक्षक थाने में बनियान पहने बैठे थे, श्रवण कुमार का बनियान पहने फोटो वायरल हुआ था, थाने की महिला डेस्क पर बैठे हुए फोटो हुई थी वायरल, कानपुर कमिश्नरेट के थाना रेउना का मामला.

➡️देहरादून- कांग्रेस 41 श्रमिकों को करेगी सम्मानित, सिलक्यारा टनल में फंस गए थे श्रमिक, उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी सम्मानित करेगी, प्रदेश के कांग्रेस विधायक एक माह का वेतन देंगे, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपनी निजी निधि से देंगे पैसे, प्रोत्साहन राशि के तौर पर श्रमिकों को देंगे राशि.

➡️कानपुर – दारोगा के खिलाफ सीएमएम ने दिए जांच के आदेश , महिला से छेड़छाड़ के मामले में जांच के आदेश दिए , अंकित खटाना पर महिला से छेड़छाड़ का लगा आरोप, सीएमएम ने दिए एसीपी को व्यक्तिगत जांच के आदेश, मौखिक,दस्तावेज़ी सभी साक्ष्य प्रस्तुत करने के दिए आदेश, चौकी का चार्ज छीनकर भेजा गया महाराजपुर थाने.

➡️झांसी- छात्र बेतवा नदी के पीपा पुल के पास से लापता, छात्र की चप्पल,बाइक नदी के पुल के पास मिली, छात्र की बाइक बेतवा नदी से बरामद की गई, परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का लगाया आरोप, एनडीआरएफ की टीम छात्र के शव को तलाश कर रही .

➡️अलीगढ़- क्वार्सी चौराहे पर अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, क्षेत्रीय लोगों ने टीम पर भेदभाव करने का आरोप लगाया, अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों की टीम से नोकझोंक , भेदभाव कर बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही- स्थानीय, अलीगढ़ के थाना क्वार्सी चौराहे का मामला.

➡️बिजनौर- बिजनौर में लेखपाल रिश्वत लेते गिरफ्तार, विजिलेंस बरेली की टीम ने लेखपाल को पकड़ा, लेखपाल को 9 हजार की रिश्वत लेते अरेस्ट किया, दाखिल ख़ारिज कराने की एवज में मांगी थी रिश्वत, लेखपाल ने किसान से 10 हजार की रिश्वत मांगी थी, बरेली टीम ने लेखपाल सतेन्द्र सिंह को रंगे हाथ पकड़ा, गुजरपुर जसपाल गांव में तैनात था लेखपाल सतेन्द्र सिंह, बिजनौर सदर तहसील के गुजरपुर जसपाल का मामला.

➡️बहराइच – पुरानी रंजिश में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, एक पक्ष पर दूसरे पक्ष ने किया जानलेवा हमला, लोहे की रॉड,बाइक की चेन से किया हमला-पीड़ित, दबंगों के हमले में पीड़ित पक्ष के दो लोग घायल, नानपारा पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, कोतवाली नानपारा के कस्बा चौकी क्षेत्र का मामला.

➡️उन्नाव- उन्नाव में 4 बच्चों का हत्यारा पिता गिरफ्तार, बच्चों की गला दबाकर,जहर देकर की थी हत्या, पुलिस,आरोपी पिता करंट से मौत का कर रहे थे दावा, 2 दिन बाद पिता के कबूलनामें का वीडियो हुआ वायरल, वीडियो आने के बाद पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज किया, 12 दिन बाद आरोपी पिता पर FIR दर्ज कर किया गिरफ्तार, बारासगवर थाना क्षेत्र के लालमनखेड़ा गांव की घटना .

➡️मुजफ्फरनगर – अनुज हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर की हत्या, जमीन विवाद के चलते अनुज की हत्या की गई, 21 अगस्त को हुई थी अनुज राठी की हत्या, बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव शहडब्बर का मामला.

➡️अलीगढ़ – ADA के AE के द्वारा रिश्वत लेने का मामला, ADA वीसी ने 2 सदस्यीय टीम का किया गठन, 2 सदस्यीय टीम 7 दिनों में वीसी को रिपोर्ट देगी, रिश्वत के मामले की जांच कर वीसी को सौंपेंगे रिपोर्ट, AE महाराज सिंह का रिश्वत लेने का वीडियो हुआ वायरल, ADA के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने दी जानकारी.

➡️उन्नाव- चकबंदी बाबू दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार, न्यायालय चकबंदी कार्यालय का बाबू है अभियुक्त, महिला ने बाबू पर दुष्कर्म का लगाया था आरोप, मुकदमे के बाद से बाबू दो माह से था फरार, तहसील बीघापुर के चकबंदी कार्यालय में तैनात था, बिहार थाना पुलिस ने बाबू चंद्रशेखर को किया गिरफ्तार.

➡️बदायूं- खंजनपुर के लोगों ने खुद उठाया सफाई का जिम्मा, 2 साल से ग्रामीण लगातार गुहार लगाते आ रहे हैं, 2 साल से अधिकारियों से सफाई करने की गुहार, अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी सफाई नहीं, ग्रामीणों का सफाई करते वीडियो हो रहा वायरल, सैफुल्लागंज ग्राम पंचायत के मजरा खंजनपुर का मामला.

➡️रूड़की- सिलेंडर से भरी ट्रक ने तेजी से मारी ब्रेक, पीछे से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस टकराई, हादसे में बस चालक की अस्पताल में मौत, हादसे में दो लोग घायल,अस्पताल में भर्ती, रुड़की के नगला इमरती बाईपास की घटना.

➡️दिल्ली- राघव चड्ढा का राज्यसभा से निलंबन का मामला , सॉलिसीटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया4 दिसंबर तक समाधान निकल जाएगा- एसजी, मामले में सुप्रीम कोर्ट 8 दिसंबर को सुनवाई करेगा.

Related Articles

Back to top button