गोंडा : रास्ता पूंछने के बहाने कनपटी पर तमंचा सटाकर ज्वेलरी से भरा बैग लूटकर हुए फरार

परसपुर गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के राजपुर निवासी राजन कुमार सोनी की चरसड़ी चौराहे पर मदन लाल जी ज्वैलर्स के नाम से सोने चांदी के आभूषण की दुकान है। राजन सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की देर शाम वह दुकान बंद करने के बाद अपने पिता मदन लाल सोनी के साथ मोटर साइकिल से अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी बीच चरसडी चाराहे से तकरीबन एक किलोमीटर आगे भौरीगंज की तरफ पहुंचे थे कि एक सफेद रंग की अपाची मोटर साइकिल जिस पर तीन युवक सवार थे उनके पास आए और रास्ता पूंछने के बहाने उन्हें रोक लिया।जैसे ही उन्होने अपनी मोटरसाइकिल रोकी ,अपाची सवार मोटरसाइकिल बदमाशों ने तमंचा निकालकर उनकी कनपटी पर सटा दिया और पिता मदनलाल के पीछे लटका पिट्ठू बैग लूटकर फरार हो गए । जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक बाइक सवार लुटेरे भागने में सफल हो गए । राजन सोनी के मुताबिक बैग में 2 जोडी झुमकी, एक जोड़ी झाला एक सादा गोल टप, एक ओम का डिब्बा जिसमें लगभग 15 ग्राम सोने का लाकेट था। राजन ने बताया कि लुटेरों की बाइक पर नंबर नहीं लिखा था। लूट मामले में राजन सोनी निवासी राजपुर ने अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। इस घटना के संबंध में परसपुर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ल ने बताया कि लुटेरों की तलाश में पुलिस की टीमें लगायी गयी हैं। जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जायेगा ।