GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : विभिन्न गांव में हुए मारपीट मामले में तीन महिला सहित छह चोटिल

परसपुर गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में हुए मारपीट मामले में तीन महिला समेत छह लोग चोटिल हो गये। पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर पन्द्रह आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। वहीं ग्राम उपाध्याय पुरवा पसका की रहने वाली बिरजू निषाद ने दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि हिस्से की जमीन विवाद को लेकर गुरुवार को देवी निषाद, पुत्तन निषाद, जगजीवन निषाद ने पहुँचकर जानमाल की धमकी देते हुए लाठी डंडे से पिटाई कर दी। पत्नी ज्ञाना, बेटी रेशमा को भी मारापीटा। वहीं देवी प्रसाद निषाद ने दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि जमीनी विवाद को लेकर विरजु जगन्नाथ रेशमा ने जानमाल की धमकी देते हुए लाठी डंडे से उसकी पिटाई कर दी। उसके भाई पुत्तन निषाद बचाने आये तो उन्हें भी मारापीटा। वहीं ग्राम रालही पुरवा बलमत्थर निवासी विनीत मिश्रा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि पांच जून की शाम को परसपुर राजपुर के दिनेश बेलौरा ने उसके फोन पर जानमाल व हाथ पैर तोड़ने की धमकी देते हुए गाली गलौज किया। वहीं ग्राम धनौरा की नाजमा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि शुक्रवार की सुबह खेत में उसकी बकरी चले जाने के विवाद को गांव के ही इबरार उर्फ बुधू, दद्दू उर्फ आसिफ, मंगरु व तश्लीम ने उसकी बेटी से गाली गलौज किया। जानमाल की धमकी देते हुए लाठी डंडे से पिटाई कर दी। वहीं ग्राम दूबे पुरवा मरचौर के रहने वाले ननके लोनिया ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि जमीनी विवाद को लेकर उसके भाई राजू, पत्नी सुघरा, बहू नंदिनी, पिता राम सुंदर उसे मारने पीटने लगे और जानमाल की धमकी देते हुए लाठी डंडे से उसकी पिटाई कर दी। इस बाबत परसपुर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़ितों के तहरीर पर नामजद समेत पन्द्रह आरोपियों के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button