अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडालखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 4:30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें. 06.04.2024

➡लखनऊ- समाज विकास क्रांति पार्टी ने 10 प्रत्याशी उतारे,लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी,राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह ने दूसरी सूची जारी की ,पहले 16 प्रत्याशियों की सूची दिल्ली में जारी की थी,देशभर में लगभग 150 सीटों पर पार्टी लड़ रही चुनाव,लखनऊ, वाराणसी, भदोही, प्रतापगढ़ में उतारे प्रत्याशी,सुल्तानपुर, मछलीशहर में पार्टी ने प्रत्याशी उतारा है.

➡शाहजहांपुर- भाजपा विधायक के भाइयों पर लूट का मुकदमा दर्ज,मुकदमे में 6 नामजद, 15-20 अज्ञात लोग शामिल, लूट, छेड़छाड़ समेत 8 गंभीर धाराएं लगाई गईंस, सलोना कुशवाहा हैं तिलहर से भाजपा विधायक, खेत पर कब्जे को लेकर हुआ था बवाल, विधायक सलोना कुशवाहा के दोनों भाई फरार, थाना निगोही पुलिस ने की कार्रवाई.

➡बिजनौर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान,पिछले 10 सालों में तेजी से विकास हुआ- सीएम,पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास हो रहा- सीएम,समाज के हर वर्ग को योजनाओं का लाभ मिला- सीएम,BJP योजनाओं को लेकर भेदभाव नहीं करती – सीएम,किसानों की आय बढ़ी, किसान का कर्ज माफ किया- CM, आयुष्मान योजना से निशुल्क इलाज मिल रहा – सीएम, 80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन दिया जा रहा- सीएम,पीएम आवास से गरीबों को आवास मिला – सीएम योगी,महिलाओं को सिलेंडर दिए, गांव-गांव शौचालय बने- सीएम, चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया- CM,किसान बीजेपी सरकार की प्राथमिकता है – सीएम योगी,भारत पर दुनिया का भरोसा बढ़ा – सीएम योगी, आज वैश्विक मंच पर भारत की पहचान बढ़ी – सीएम योगी.

➡फर्रुखाबाद – दबंगों से परेशान परिवार लगा रहा न्याय की गुहार, पीड़ित परिवार SP कार्यालय के लगा रहा चक्कर, दबंगों ने पीड़ित के मकान की दीवार तोड़कर किया कब्जा, दबंगों ने कब्जा कर जेवर, रुपया पैसा थे निकाले, पीड़ित को दबंग लगातार जान माल की दे रहे धमकी , सुनबाई न होने से महिला ने खाया था जहरीला पदार्थ , महिला को जिला अस्पताल लोहिया किया गया था भर्ती , तीसरी बार भी कार्यालय में नहीं मिले पुलिस अधीक्षक-पीडित, कायमगंज क्षेत्र के बजरिया राधा कृष्ण मोहल्ले का मामला.

➡प्रतापगढ़- प्रतापगढ़ जिले से इस वक्त की बड़ी खबर, सभासद गोविंद यादव की गर्भवती पत्नी से गैंगरेप, गैंगरेप के बाद महिला के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़, गैंगरेप से गर्भवती महिला का हुआ गर्भपात, घायल महिला को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती, पति ने तीन लोगों के खिलाफ थाने में दी तहरीर, 2 दिन पहले जमीन के मामले में हुआ था विवाद, गड़वारा नगर पंचायत के अंतू थाना क्षेत्र का मामला

➡गोरखपुर-DIG आनंद कुलकर्णी ने की गूगल मीट, रेंज के चारों जिलों के कप्तानों के साथ की गूगल मीट, आगामी त्योहारों एवं लोकसभा को लेकर की गूगल मीट, कई एजेंडा, बिंदुओं पर गूगल मीट के माध्यम से की समीक्षा , त्योहार और चुनाव की तैयारियों को पूर्ण कर लिया जाए- DIG.

➡एटा-अज्ञात कारणों से जंगलों में लगी भीषण आग, जंगल में आग लगने से किसानों में हड़कंप, फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर पाया काबू, मिरहची क्षेत्र के नयावास के जंगलों में लगी आग.

➡बांदा -अवैध शस्त्र फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, 2 शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, दोनों अभियुक्त पहले अवैध असलहे करते थे सप्लाई , 13तमंचे 2 बन्दूक सहित कारतूस बरामद, भारी मात्रा में अवैध असलहा बनाने के उपकरण बरामद, पुलिस, एसओजी की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई, अतर्रा थाना क्षेत्र के गोखिया गांव का मामला.

➡मथुरा-दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस में लगी अचानक आग, बस में धुंआ उठता देख चालक ने बस को किनारे रोका, राहगीरों की मदद से सभी छात्रों को सकुशल निकाला, बस चालक की सूझबूझ से बची बच्चों की जान, थाना जैत इलाके के दिल्ली-आगरा हाईवे की घटना.

➡अयोध्या-रामनवमी के पर्व पर परिवहन निगम ने कसी कमर, श्रद्धालुओं की सेवा के लिए लगाएगा 120 अतिरिक्त बसे, हाईवे पर साकेत पेट्रोल पंप के पास बनेगा अस्थायी बस अड्डा, 14 अप्रैल से शुरू हो जाएगा अस्थाई बस स्टैंड, 16 से 18 अप्रैल तक सबसे ज्यादा भीड़ होने की संभावना, 17 अप्रैल को मनाया जाएगा भगवान राम का जन्मोत्सव.

➡सीतापुर- संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोशी की हालत में मिला युवक ,कपड़े से बंधे थे युवक के हाथ-पैर, मुंह में ठूंसा था कपड़ा , पुलिस ने युवक को गंभीर हातल में बिसवां सीएचसी पहुंचाया ,सुनसान इलाके में बेहोश मिले युवक की सूचना से सनसनी , लखनऊ से सीतापुर पेशी के लिए ट्रेन से जा रहा था युवक ,सिधौली रेलवे स्टेशन पर अज्ञात शख्स ने खिलाया था बिस्किट,चिकित्सकों ने युवक को जिला अस्पताल किया रेफर ,कोतवाली बिसवां इलाके के मोचकला गांव का मामला.

➡कानपुर- पुलिस ने चेकिंग के दौरान 8.70 लाख रुपए कार में पकड़ा, आवास विकास चौराहे पर चेकिंग के दौरान बरामद हुए रुपए, कार सवार व्यक्ति रुपये का नहीं दे सका ब्यौरा, पुलिस ने FST टीम को सूचना देकर गाड़ी, रुपए कब्जे में लिए, जानकारी पर पहुंची FST टीम पूछताछ कर कार्रवाई में जुटी.

➡बदायूं- गांव वालों ने लगाए गांव बिकाऊ के पोस्टर, गंगा एक्सप्रेसवे से रास्ता बंद होने के कारण लगाए पोस्टर, गांव का मुख्य रास्ता बंद होने से ग्रामीणों ने लगाए पोस्टर, अधिकारियों से शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हुआ, बदायूं के बिसौली तहसील क्षेत्र के कपरोल गांव का मामला.

➡दिल्ली – 11 अप्रैल को हरिद्वार जाएंगे पीएम मोदी, 11 अप्रैल को हरिद्वार में जनसभा को संबोधित करेंगे,8 या 9 अप्रैल को राजनाथ सिंह भी उत्तराखंड जाएंगे, 12 या 13 अप्रैल को सीएम योगी उत्तराखंड जाएंगे, BJP प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे सीएम योगी.

➡दिल्ली- कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने किया पोस्ट , आज जयपुर, राजस्थान में न्याय पत्र जारी हुआ-प्रियंका ,मल्लिकार्जुन खड़गे,सोनिया गांधी के साथ किया जारी-प्रियंका ,कांग्रेस का ‘न्याय पत्र’ जारी किया – प्रियंका गांधी ,देश में आज चरम बेरोजगारी है- प्रियंका गांधी ,देश में युवा पूरी तरह निराश हैं- प्रियंका गांधी ,पूरा देश महंगाई से परेशान है- प्रियंका गांधी ,भाजपा सरकार सिर्फ जनता का ध्यान भटकाती है-प्रियंका ‘कांग्रेस ने न्याय पत्र में परेशानियों का समाधान पेश किया’, यह चुनाव जनता का चुनाव है – प्रियंका गांधी, जिसे जनता अपने मुद्दों पर लड़ने जा रही है – प्रियंका

Related Articles

Back to top button