उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1:00 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें….* 01.04.2024

➡लखनऊ- आरएलडी को पश्चिम यूपी में बड़ा झटका लगा, RLD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी का इस्तीफा, राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को शाहिद ने इस्तीफा भेजा, जयंत को भेजे इस्तीफा पत्र में पूर्व सांसद शाहिद ने लिखा, लोकतंत्र के ढांचे को गिरते हुए देख नहीं सकता- शाहिद, RLD-BJP गठबंधन को लेकर शाहिद सिद्दीकी विरोध में थे, RLD-BJP गठबंधन का विरोध करने पर किनारे लगाए गए थे, लिहाजा आज शाहिद सिद्दीकी ने अपना इस्तीफा दे दिया.

➡आगरा -गले में भाला लगने से युवक की हालत गम्भीर , युवक का हायर सेन्टर पर चल रहा उपचार ,केस दर्ज के बाद भी आरोपी दे रहे धमकी ,दहशत में आया पीड़ित का परिवार , खेड़ा राठौर के गोंसिली गांव का मामला.

➡बांदा- महिला जज को जान से मारने की धमकी, यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली जज को धमकी,तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस लिखा,पंजीकृत डाक से आवास पर भेजा गया था पत्र,आरएन उपाध्याय के नाम से हत्या की धमकी मिली.

➡प्रयागराज- पूर्व सांसद धनंजय सिंह की याचिका पर आज सुनवाई, 7 साल की सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका,जस्टिस संजय कुमार सिंह की बेंच में होगी सुनवाई,जौनपुर MP/MLA कोर्ट से मिली सजा पर रोक की मांग, MP/MLA कोर्ट ने धनंजय को 7 साल की सजा सुनाई थी, सजा पर रोक नहीं लगी तो धनंजय चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.

संतकबीरनगर – रिश्वतखोर बिजली विभाग के JE की गिरफ्तारी का मामला,JE की गिरफ्तारी के बाद महुली क्षेत्र में खुशी की लहर,शुक्रवार को एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया था,उपभोक्ता से 50 हज़ार की रिश्वत लेते हुआ था गिरफ्तार, रुपये न देने पर फर्जी बिजली चोरी के मुकदमे में फंसाता था

➡बदायूं – विवाहित प्रेमिका ने प्रेमी की हत्या की , पति और पिता के साथ मिलकर की प्रेमी की हत्या,शादी के बाद प्रेमी से पीछा छुड़ाना चाहती थी विवाहिता, प्रेमिका ने युवक को फोन करके बुलाया, की हत्या ,हत्या के बाद शव को बोरी में भरकर रामगंगा में फेंका,दातागंज पुलिस हत्यारोपियों से कर रही पूछताछ

➡मथुरा- बांके बिहारी के दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़, 6 महिलाएं बेहोश, 5 लाख श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे थे, मंदिर में भीड़ में दबाव में 6 महिलाएं बेहोश हुईं, बांके बिहारी मंदिर में तैनात डॉक्टरों ने किया इलाज

➡हापुड़- ट्रैक्टर खड़ा करने को लेकर खूनी संघर्ष का मामला, खूनी संघर्ष में घायल युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम,6 दिन बाद युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत, दबंगों ने पीट पीटकर युवक को किया था अधमरा, आज युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम,पिलखुवा कोतवाली के फगोता गांव का मामला.

➡अमेठी- अमेठी पुलिस पर युवक को फर्जी फसाने का आरोप, हाथ में तमंचा पकड़ाकर गिरफ्तारी दिखाने की कोशिश , चौराहे पर बच्चे के लिए दूध लेने गया था युवक , सिपाही रमाकांत और उनके साथियों ने किया कारनामा, तमंचा न लेने पर नशीले पदार्थ में जेल भेजने की धमकी , युवक बाइक,चप्पल छोड़कर भागने का किया प्रयास , युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, युवक ने जामो थाना पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप, मुझे गलत तरीके से फसाया गया तो कर लूंगा आत्महत्या, कल शाम अमेठी के दयानंद स्कूल के सामने की घटना, पीड़ित जामो थाना क्षेत्र के रामपुर चौधरी का है रहने वाला

➡आगरा- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज पहुंचेंगे आगरा,लोकसभा चुनाव कार्यालय का करेंगे उद्घाटन, भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय का करेंगे उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल हैं लोकसभा प्रत्याशी, आगरा दूसरी बार बघेल को बनाया गया है प्रत्याशी, एमजी रोड पर होगा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

➡देवरिया- शहर के कुछ मेडिकल स्टोरों पर बिक रहा इंजेक्शन , प्रतिबंधित होने के बाद भी बिक रहा नशे का इंजेक्शन ,युवक शरीर में स्वयं इंजेक्शन लगाकर कर रहे नशा , प्रशासन के नाक के नीचे चल रहा है नशे का खुला खेल , बड़े पैमाने पर तस्करी कर जिले आ रहीं नशे की दवाइयां

➡अयोध्या- आचार संहिता के चलते नहीं लागू होगी टोल की बढ़ी दरें, आचार संहिता के दौरान सफर करने वालों को मिली राहत , आचार संहिता हटने के बाद टोल की दरों में होगा बदलाव , 1 अप्रैल से टोल की बढ़ी हुई दरों को लागू करने की तैयारी

➡हापुड़- सौतेली मां की हत्या का आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर, हत्यारे बेटे इमरान पर 15 हजार का इनाम हुआ घोषित, भगोड़े सपा नेता जहीर सलमानी के बेटे पर ईनाम घोषित, बेटे ने प्रॉपर्टी विवाद में गोलियों से भूनकर की थी हत्या, नगर कोतवाली के सामिया गार्डन में हुई थी वारदात

➡अलीगढ़ – विवाहित महिला ने आग लगाकर की आत्महत्या, सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ससुरालियों पर लगाया आरोप, पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मामले की जांच पड़ताल में जुटी इलाकाई पुलिस,अतरौली थाना इलाके के गांव रायपुर की घटना.

➡आगरा – गले में भाला लगने से युवक की हालत गम्भीर , युवक का हायर सेन्टर पर चल रहा उपचार ,केस दर्ज के बाद भी आरोपी दे रहे धमकी ., दहशत में आया पीड़ित का परिवार , खेड़ा राठौर के गोंसिली गांव का मामला

➡आगरा- किसान की सरसों की फसल में लगी आग, 14 बीघा सरसों की फसल जलकर हुई राख,बचाव कार्य में जुटे ग्रामीण नहीं पाया काबू, किसान प्रशासन से लगा रहे मुआवजे की गुहार,मंसुखपुरा के पलोखरा हार गांव का मामला

➡दिल्ली- वजीराबाद में एक तेंदुआ का आतंक देखने को मिला , तेंदुए के हमले से 4 से 5 लोग गंभीर घायल हैं, लोगों की मदद से तेंदुए को घर में बंद किया गया, वन विभाग को दी सूचना, दमकल की गाड़ियां मौके पर, सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है

Related Articles

Back to top button