उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 4.30 बजे तक की बड़ी खबरें…… 31.05.2022

शेखर न्यूज़ पर शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें…… 31.05.2022

➡लखनऊ- विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बजट पर बोल रहे सीएम योगी आदित्यनाथ, विधानसभा में बजट पर बोल रहे मुख्यमंत्री, सदन में बजट पर बेहतर चर्चा हुई- सीएम, किसानों को सम्मान निधि मिली- सीएम, पीएम मोदी ने किसानों को सौगात दी-CM, यूपी के 2 करोड़ किसानों को फायदा- CM, आत्मनिर्भर भारत बनाने का अभियान जारी-CM, गरीब को सशक्त बनाने का काम कर रहे- CM, नेता प्रतिपक्ष ने PM की योजनाओं को स्वीकारा, यूपी आज एक नई दिशा की तरफ बढ़ रहा- CM, नेता प्रतिपक्ष का भाषण बजट से इतर था- CM, बजट पर भाषण होता तो और बेहतर होता-CM, बातें ऐसी रखें जो मार्गदर्शन के काम आएं- CM, हम जो बोलते हैं, वो नष्ट नहीं होता है- सीएम, मुख्यमंत्री योगी ने शायरी कर साधा निशाना, कैसे-कैसे मंजर सामने आने लगे हैं- सीएम योगी, गाते-गाते लोग चिल्लाने लगे हैं- सीएम योगी, हम समस्या पर नहीं समाधान पर ध्यान देते हैं, आप समस्या के बारे में सोचते हैं- सीएम योगी, हम समाधान के बारे में सोचते हैं- सीएम योगी, उत्तम समय नहीं आता,समय को उत्तम बनाना पड़ता है, समाधान के बारे में सोचने पर रास्ते मिलते हैं, समस्या के बारे में सोचने से बहाने मिलेत हैं-CM, राहुल गांधी देश के बाहर देश की बुराई करते हैं, कोरोना महामारी का एकजुट होकर समाधान किया, नेता विपक्ष की बातों का खामियाजा यूपी ने भुगता, पिछली सरकारें रिजल्ट नहीं दे पाई- सीएम योगी, औद्योगिक विकास को नई गति दी है-सीएम योगी, यूपी के कोरोना प्रबंधन की हर तरफ तारीफ हुई-CM, 2015-16 में प्रति व्यक्ति आय घट गई थी-सीएम, पहले हम अपनी आय नहीं बढ़ा पा रहे थे-सीएम, 2016-17 में यूपी की बजट 3लाख करोड़ का था, 2022-23 का बजट 6 लाख 15 हजार करोड़ का, वित्तीय प्रबंधन से राजस्व की चोरी रोकी- सीएम, 2022-23 का बजट आत्मनिर्भर थीम पर- सीएम, 5 साल में हमने 5 अलग-अलग थीम पर काम किया, जनता ने हमें उसी का आशीर्वाद दिया- सीएम योगी, 2021-22 का बजट युवा वर्ग को समर्पित था- सीएम, 5 साल में हमने 5 थीम पर काम किया-सीएम योगी, जनता ने आपको सजा दी,लगातार दे रही- सीएम, हम कोरोना के दौरान लोगों के साथ खड़े थे-CM, पहले केंद्र की योजनाओं में राज्य जवाब नहीं देती थी, पहले राज्य सरकार रिस्पॉन्स नहीं करती थी-CM, कोरोना के दौरान कई सरकारों ने सैलरी काटी-CM, हमने कोरोना के दौरान सैलरी कटौती नहीं की-CM, कोरोना के दौरान हमने पेंशन भी नहीं रोका- CM, कोरोना के दौरान कोई नया टैक्स नहीं लगाया-CM, हमने जाति के आधार पर योजनाएं नहीं बनाएं-CM, चाचा शिवपाल से कुछ सीखना चाहिए था- सीएम, पूजा करना आप चाचा शिवपाल से सीख लेते-CM, चाचा के संपर्क में आने का ही परिणाम है- सीएम, गोबर से कुछ लोगों को बदबू आती है- सीएम योगी, गोबर को हमारे यहीं काफी पवित्र माना जाता है-CM, यूपी को हर व्यक्ति अलग-अलग नजर से देख रहा, कृषि प्रधान व्यवस्था गोबर के बिना संभव नहीं-CM, गाय का गोबर समृद्धि का प्रतीक- सीएम योगी, विकास सबका, तुष्टीकरण किसी का नहीं- सीएम, राशन कार्ड के लिए हमने योजना चलाई- सीएम, लोकतंत्र सैनानी की भी पेंशन बढ़ाई- सीएम योगी, नेता प्रतिपक्ष ने गोसेवा का बात कही,धन्यवाद-CM, गायों की रक्षा होना चाहिए- सीएम योगी, कन्नौज की चिंता नेता प्रतिपक्ष ने की-सीएम, भैंस के दूध का असर भाषण पर दिखा-सीएम, आपके इत्र वाले मित्र गुल खिला रहे थे-सीएम, इत्र का 800 करोड़ का व्यापार हो रहा है-CM, पिछली सरकार पर सीएम योगी का निशाना, आप लोग कुछ नहीं करते थे- सीएम योगी, आप सिर्फ घोषणा करने में माहिर थे-सीएम, विपक्ष ODOP पर हंस रहा था- सीएम योगी, पहले व्यापार में चुनौतियां आती थीं- सीएम, हमने पार्टी के नाम से कोई स्कीम नहीं बनाई-CM, हमारा पहला बजट किसानों को समर्पित था-CM, हमने प्रदेश में विकास कार्य रुकने नहीं दिए-CM, फिरोजाबाद नए विश्वास के साथ आगे बढ़ रहा-CM, यूपी में सिविल एयरपोर्ट भी बन रहे हैं- सीएम, आज उत्तर प्रदेश एक्सपोर्ट कर रहा है- सीएम योगी, यूपी में आज 1 लाख 56 हजार करोड़ का एक्सपोर्ट, 2012-17 के बीच 5.20 लाख करोड़ का ऋण वितरित हुआ, हमारे 5 सालों में 9 लाख 52 हजार करोड़ का ऋण वितरण, बैंकों का व्यवसाय बढ़ा है, लोगों को सुविधा मिली है-CM, संकल्प में बहाना नहीं चलेगा,हर संकल्प पूरा होगा- CM, यूपी में डिफेंस एक्सपो का भी आयोजन हुआ-सीएम, लक्ष्य ऊंचे नहीं तो उपलब्धियां भी ऊंची नहीं होंगी।

➡लखनऊ- मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने जारी किए निर्देश, जन शिकायतों के निस्तारण के लिए निर्देश जारी, कमिश्नर,जिलाधिकारी,पुलिस अफसरों को निर्देश एडीजी, आईजी, डीआईजी और कप्तानों को निर्देश, सुबह 10 से 11 बजे कार्यालय में सुने जनसमस्याएं, मौके पर जनसमस्याओं के निस्तारण का करें प्रयास, भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाएं-CS, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निस्तारण हो-CS, CUG नंबर पर अधिकारी स्वयं रहे उपस्थित-CS, जनप्रतिनिधियों के साथ संपर्क में रहे अधिकारी-CS

➡लखनऊ- सदन में नेता विपक्ष अखिलेश यादव का बयान, विधानसभा में बोल रहे हैं नेता विपक्ष अखिलेश, बदले-बदले मेरे सरकार नजर आते हैं- अखिलेश, 2022-23 के बजट की तुलना 1947 से नहीं हो सकती, दलितों के खिलाफ अपराध में यूपी नम्बर 1-अखिलेश, अखिलेश ने पुराने बजट के खर्च का ब्यौरा मांगा, क्या गंगा आज साफ दिखाई दे रही है- अखिलेश, मंत्री विभागों का बजट खर्च नहीं कर पाए-अखिलेश, मां गंगा साफ नहीं हुई, सरकार जवाब दे-अखिलेश, गंगा की सफाई का बजट कहां जा रहा है-अखिलेश।

➡लखनऊ- यूपी कांग्रेस कमेटी में 2 दिन की कार्यशाला होगी, 1 और 2 जून को होगी यूपी कांग्रेस की कार्यशाला, कार्यशाला का नाम ‘नव संकल्प शिविर’ रखा गया, सभी पदाधिकारी, जिला-शहर अध्यक्ष रहेंगे मौजूद, 2019, 2022 चुनाव के प्रत्याशी बैठक में लेंगे हिस्सा, कल सुबह 10 बजे नव संकल्प शिविर का आयोजन।

➡लखनऊ- बीजेपी नेता राधामोहन दास अग्रवाल का बयान, पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी उसका निर्वहन करूंगा-राधामोहन, मेरे 20 साल के काम से पार्टी-जनता संतुष्ट रही-राधामोहन, पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम किया है,करेंगे-राधामोहन, राज्यसभा में सबसे सक्रिय सदस्य बनने की कोशिश-राधामोहन।

➡लखनऊ- दारोगा भर्ती के अभ्यर्थी विधानसभा के पास पहुंचे,विधानसभा का अभ्यर्थी करने जा रहे थे घेराव,पुलिस ने सचिवालय के पास अभ्यर्थियों को रोका,नोकझोंक के बाद अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया,सभी अभ्यर्थियों को इको गार्डन भेजा गया,कई अभ्यर्थियों-महिला पुलिस कर्मियों को चोट लगी।

➡लखनऊ- चौक में सोना लेकर फरार कारीगर अरेस्ट,15 लाख की ज्वैलरी और कार बरामद हुई।

➡लखनऊ- टीले वाली मस्जिद मामले में सुनवाई, कोर्ट में दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी हुई, कोर्ट ने समय देने से किया इंकार, आज शाम तक कोर्ट सुनाएगा फैसला।

➡वाराणसी- ज्ञानवापी प्रकरण में आज जिला,फास्ट ट्रैक कोर्ट की कार्यवाही,वादी महिलाओं ने सील बंद लिफाफे को वापस किया,महिलाओं ने वीडियो लीक मामले में जांच की मांग की,जिला जज ने जांच को लेकर 4 जुलाई की तिथि दी,स्पेशल CJM कोर्ट में मामले की हुई सुनवाई,विश्व वैदिक सनातन संघ 156 (3) के केस पर सुनवाई,संघ ने मस्जिद कमेटी पर कार्रवाई की मांग की थी,मंदिर के साक्ष्य मिटाने का लगाया था आरोप,CJM कोर्ट ने संघ के प्रार्थना पत्र को खारिज किया,मस्जिद कमेटी पर नहीं होगा अपराधिक धाराओं में केस।

➡वाराणसी- ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मामला,जिला न्यायालय के बाहर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन,कमिश्नर कार्रवाई का वीडियो लीक होने के बाद प्रदर्शन,अधिवक्ताओं ने लगाई सर्वोच्च न्यायालय से गुहार,ज्ञानवापी परिसर को हिंदुओं को सौंपने की मांग,ज्ञानवापी परिसर में नमाज पढ़ने पर लगे रोक,हिन्दुओं को पूजा करने का दिया जाए अधिकार।

➡अम्बेडकरनगर- डॉक्टर का गाली देते वीडियो वायरल,तीमारदार के साथ डॉक्टर ने की अभद्रता,स्वास्थ मंत्री के लिए भी अपशब्द बोले,अपना प्राइवेट अस्पताल चला रहा है दबंग डॉक्टर,एमकेडी नाम से चला रहा अपना निजी अस्पताल,राजकीय मेडिकल कॉलेज में तैनात है डॉक्टर अवनीश कुमार।

➡वाराणसी- ज्ञानवापी में मिले कथित शिवलिंग का मामला, विश्व हिंदू सेना ने चौक थाने में दिया प्रार्थना पत्र, सेना ने मस्जिद कमेटी पर लगाया गंभीर आरोप, हिंदुओं के धार्मिक भावना को आहत करने का आरोप, स्पीड पोस्ट के माध्यम से थाना चौक को भेजा पत्र, ज्ञानवापी मस्जिद कमेटी पर FIR दर्ज करने की मांग।

➡गोंडा- जिला अस्पताल में वसूली का सिंडिकेट, नेत्र विभाग के कर्मचारी चला रहे सिंडीकेट, चश्मे के नाम पर वसूली कर रहा कर्मचारी, चश्मा बनवाने के नाम पर हर किसी से वसूली, 300 से ₹500 में बनाए जाते मरीजों के चश्मे, कर्मचारी के वसूली का वीडियो हुआ वायरल, पैसे लेते कर्मचारी की तस्वीर कैमरे में कैद, गोंडा के बाबू ईश्वरशरण अस्पताल का मामला।

➡बांदा- बालू खदान में मशीन चला रहे युवक की मौत, खदान मशीन में फंसकर युवक की दर्दनाक मौत, रोक के बावजूद प्रतिबंधित मशीनों से खनन, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जालौन जनपद का रहने वाला था मृतक युवक, मटौध थाना के मरौली बालू खदान का मामला।

➡बलिया- बलिया में डबल मर्डर का मामला,SP बलिया का बयान आया सामने,पिता-बेटे की धारधार हथियार से हत्या- SP,जमीनी विवाद हो सकता है हत्या का कारण- SP,लापता बेटे के लिए 2 पुलिस की टीम लगाई गई -SP,तीसरे बेटे संदीप की भाई,पिता से नहीं बनती थी-SP।

➡अलीगढ़- बाइक सवार बदमाशों ने महिलाओं से की लूट,तमंचे के बल पर महिलाओं समेत 4 लोगों से की लू, विरोध करने पर 3 महिलाओं को किया घायल,पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया,चंडौस थाने के जहराना-किंहुआ रोड की घटना।

➡हरदोई- विवाहिता की संदिग्ध हालत में जलने से मौत,पिता का आरोप हत्या कर शव को जलाया,दहेज को लेकर की गई विवाहिता की हत्या,विवाहिता की पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, पाली थाना क्षेत्र के फत्तेपुर की घटना।

➡रायबरेली- CHC सलोन की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल,बच्ची के इलाज के लिए भटक रहा परिवार,अस्पताल के गेट पर ही बच्ची को लिटाया,बच्ची को अस्पताल में नहीं मिला इलाज,परिवार ने झोलाछाप डॉक्टर से कराया इलाज।

➡हापुड़- मंदिर की जमीन को कराया कब्जा मुक्त, प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर की कार्रवाई, माफियाओं ने जमीन पर किया था कब्जा, कब्जा कर कर लिया गया था पक्का निर्माण, गढ़मुक्तेश्वर प्रसाशन ने मामले में की कार्रवाई।

➡गाजियाबाद- कलेक्ट्रेट के बाहर ट्रक से कुचलकर युवक की मौत, बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, हादसे के बाद कलेक्ट्रेट के बाहर लगा भीषण जाम, गाजियाबाद के कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर का मामला।

➡फर्रुखाबाद- हाइवे किनारे अज्ञात युवक का मिला शव, स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी, पांचालघाट वन चेतना केंद्र का मामला।

➡उन्नाव- बस और ट्रक में आमने-सामने हुई टक्कर, लोगों ने ट्रक के ड्राइवर को जमकर पीटा, मारपीट की तस्वीरें मोबाइल कैमरे में कैद, सदर कोतवाली के उन्नाव-हरदोई पुल का मामला।

➡हापुड़- जनपद में टप्पेबाज गिरोह का आतंक जारी, कलेक्शन एजेंट से 55 हजार की टप्पेजबाजी, 2 टप्पेजबाजों ने घटना को दिया अंजाम, हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला।

➡बस्ती- एनकाउंटर के डर से गैंगस्टर ने किया सरेंडर, तख्ती पर लिखकर गैंगस्टर ने किया सरेंडर, कप्तानगंज थाने का गैंगस्टर है चमन गुप्ता, गैंगस्टर पर 6 से अधिक मुकदमें हैं दर्ज।

➡बांदा- ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक की मौत, युवक की मौत से परिवार में मचा हड़कंप, बिसंडा थाना के जरोहरा गांव का मामला।

➡प्रयागराज- प्रेमिका के घर में प्रेमी-प्रेमिका ने खाया जहर,गंभीर हालत में पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती,मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी,शंकरगढ़ नारीबारी का है मामला।

➡कानपुर- किराएदार युवक ने किशोरी से किया दुष्कर्म,मां के पूछने पर किशोरी ने बताई दुष्कर्म की बात,पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया,कानपुर के गोविंदनगर के एक मोहल्ले का मामला।

➡बरेली- हरियाणा मार्क की 450 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद,बरामद शराब की कुल कीमत 30 लाख रुपए,3 शराब तस्कर गिरफ्तार,1 कार, 1 कंटेनर, 2 फर्जी नंबर प्लेट बरामद,सीबीगंज थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी।

➡गाजियाबाद- चैन स्नैचिंग कर भाग रहे बदमाश को पकड़ा,पीड़ित ने घेर कर बदमाश को पकड़ा,पीड़ित ने बदमाश को पुलिस के हवाले किया,थाना कविनगर क्षेत्र की घटना।

➡हरदोई- छप्पर रखने के विवाद में दबंगों ने किया हमला, दबंगों ने 5 लोगों को गंभीर रूप से घायल किया, पीड़ित की तहरीर पर दबंगों पर दर्ज किया मुकदमा, बेनीगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर मझिगवां का मामला।

➡दिल्ली- बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस,‘केजरीवाल जहां जाते हैं वहां भ्रष्टाचार कैसे होता है’,‘जो सेवा का दम भरते हैं आज सामने नहीं आ पा रहे’,सत्येंद्र जैन अरविंद केजरीवाल के करीबी हैं-भाटिया,दो राज्यों में सरकारें आम आदमी पार्टी की हैं-भाटिया,दोनों के स्वास्थ्य मंत्री जेल में है- गौरव भाटिया।

➡दिल्ली- सत्येंद्र जैन को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची ED, ईडी की तरफ एसजी तुषार मेहता रखेंगे पक्ष, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता कोर्ट में मौजूद, सत्येंद्र जैन की तरफ वकील NH हरिहरन रखेंगे पक्ष।

➡शिमला- गरीब कल्याण सम्मेलन में PM मोदी का संबोधन, देश का महत्वपूर्ण कार्यक्रम शिमला में हो रहा-PM, जनता की ताकत से सब काम हो रहा-पीएम मोदी, मेरे जीवन में हिमाचल का बड़ा स्थान- पीएम मोदी, किसानों के खाते में पैसे पहुंचे हैं- प्रधानमंत्री मोदी, 130 करोड़ लोगों के परिवार का सदस्य हूं- पीएम, परिवारों की आशाओं से जुड़ा हूं- पीएम मोदी, आज भारत के स्टार्ट अप की दुनिया में चर्चा-PM, 2014 से पहले भ्रष्टाचार सिस्टम का हिस्सा था-PM, समय बदला, अब बात विकास की होती है- PM, भारत की युवा शक्ति पर पूरा भरोसा है-पीएम मोदी, सरकार की योजनाएं जरूरतमंदों तक पहुंच रहीं-PM, आज हमारा नार्थ ईस्ट दिल से जुड़ा है- पीएम मोदी, अब सरकार जनता की सेवक की भूमिका में- पीएम, ‘सरकार जीवन को आसान बनाने के लिए काम कर रही’, भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति- पीएम, सरकार गरीबों के लिए ज्यादा संवेदनशील- पीएम, आज सरकार माई बाप नहीं, सेवक है- पीएम मोदी, 2014 से पहले देश में लूट का खेल चल रहा था-PM, हमारी सरकार गरीब को सशक्त करने में जुटी-PM, संकल्प के साथ काम करता रहूंगा- प्रधानमंत्री मोदी,. सही लाभार्थी तक सही मदद पहुंच रही-पीएम मोदी, सवा 2 लाख करोड़ की लीकेज रोकी- पीएम मोदी, पहले गरीबों का हक छीन लिया जाता था- पीएम, हम नए भारत को बनाने का काम कर रहे- PM, शत प्रतिशत लाभ हर लाभार्थी तक पहुंचा रहे-PM, वन रैंक वन पेशन से पूर्व सैनिकों को लाभ- PM, अब बैंकों से आसानी से लोन मिल जाता है- PM, हमारे देश की सीमाएं पहले से ज्यादा सुरक्षित-PM, पिछली सरकारों ने सिर्फ धोखा दिया है-पीएम मोदी।


बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट

Related Articles

Back to top button