उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8.30 बजे की बड़ी खबरें…… 24.06.2022

शेखर न्यूज़ पर शाम 8.30 बजे की बड़ी खबरें…… 24.06.2022

➡लखनऊ- यूपी के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति का फैसला,33 हजार होमगार्डों के हित में मंत्री का बड़ा फैसला,ड्यूटी भत्ते के लिए गृह विभाग पर निर्भरता समाप्त,25 हजार होमगार्ड गृह विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे,8000 होमगार्ड डायल 112 पर अपनी सेवा दे रहे हैं,होमगार्डों का वेतन अब मूल विभाग से जारी किया जाएगा,UP में आजीवन कारावास के कैदियों को भी मिली राहत,60 वर्ष की आयु सीमा पूरी करना अब अनिवार्य नहीं,लोक दिवसों पर रिहा होंगे आजीवन कारावास के कैदी,रिहाई के लिए 60 साल उम्र पूरा करने की बंदिश खत्म,केंद्रीय जांच एजेंसियों की कोर्ट से सजा पाए कैदी दायरे में नहीं आएंगे.

➡लखनऊ- मध्यांचल में निदेशक प्रदीप कक्कड़ से इस्तीफा लिया गया, UPPCL चेयरमैन एम.देवराज ने जबरिया इस्तीफा लिया, मध्यांचल में निदेशक कार्मिक और प्रशासन थे कक्कड़, प्रदीप कक्कड़ की नौकरी अभी एक साल बची थी, लेसा में ट्रांस गोमती के चीफ भी रहे हैं प्रदीप कक्कड़, प्रदीप कक्कड़ पर BOC बोर्ड बैठक में जमकर भड़के थे देवराज, बिजली में चेयरमैन एम.देवराज का एकक्षत्र राज चल रहा

➡लखनऊ- कृषि विकास कार्यशाला में सीएम योगी, कृषि क्षेत्र में विकास से देश का विकास- सीएम, किसानों को आगे बढ़ाने की कोशिश जारी- CM, देश में सबसे ज्यादा किसान यूपी में हैं- सीएम, किसानों के विकास की हर कोशिश कर रहे हैं- CM, प्राकृतिक खेती को हम बढ़ावा दे रहे हैं– सीएम योगी, यूपी में सिंचाई व्यवस्था बेहतर की- सीएम योगी।

➡लखनऊ- विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान चलाया जाएगा, 1-15 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, 16 से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा दस्तक अभियान, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक।

➡लखनऊ- गाजियाबाद में टीबी मरीज को स्ट्रेचर न मिलने का मामला,जांच के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कार्रवाई की,दोषी डॉक्टर और वार्ड बॉय की सेवाएं समाप्त की गईं,CMO गाजियाबाद की रिपोर्ट पर ब्रजेश पाठक ने कार्रवाई की.

➡लखनऊ- 4 जुलाई को आम महोत्सव की शुरुआत होगी, CM योगी आदित्यनाथ महोत्सव का शुभारंभ करेंगे, अवध शिल्पग्राम लखनऊ में आम महोत्सव लगेगा।

➡लखनऊ- रेगुलेटर में आग लगने से गैस सिलेंडर फटा, सिलेंडर ब्लास्ट में कोई जनहानि नहीं हुई, लखनऊ के एल्डिको 2 इलाके की घटना।

➡बरेली- कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख पहुंचे बरेली,अग्निपथ योजना नौजवानों के हित में है- बलदेव,पीएम मोदी और सीएम योगी अहित नहीं करेंगे-बलदेव,हर सम्भव किसानों के हित में कार्य किये जा रहे-बलदेव,किसानों के लिए भरपूर बिजली उपलब्ध कराई जा रही-बलदेव,नौजवानों अग्निपथ योजना को पहले समझें-बलदेव सिंह,विपक्ष भड़काने का काम करता है- बलदेव सिंह
नौजवान भड़कावे में न आएं- बलदेव औलख

➡वाराणसी- महाविद्यालय प्रबंधन और छात्रों के बीच हाथापाई,महाविद्यालय प्रबंधन के कर्मी ने छात्रों पर तानी पिस्टल,पिस्टल लेकर छात्रों को धमका रहे है प्रबंधन के कर्मी,बीजेपी विधायक अवधेश सिंह का है महाविद्यालय,प्रवेश पत्र को लेकर प्रबंधन और छात्र में हुई थी बहस,छात्रों पर पिस्टल तानने का वीडियो हुआ वायरल,बड़ागांव थाना क्षेत्र में आशामहविद्यालाय का मामला.

➡आगरा- ताजगंज महिला हत्या मामले का CCTV आया सामने, महिला का बिल्डिंग से गिरते सीसीटीवी भी आया सामने, दो बाइक पर सवार होकर आए थे पांच हत्यारे, बाइक से आने का सीसीटीवी वीडियो आया सामने, प्लानिंग कर बाइक से फ्लैट पर पहुंचे थे हत्यारे, महिला की हत्या के बाद बाइक से ले जाते दिखा युवक, हत्यारो की एक बाइक को पुलिस ने किया बरामद, प्रेम प्रसंग के चलते महिला की हत्या की आशंका, ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप।

➡फर्रुखाबाद- अमृत महायोजना 2031 के प्रारूप का विरोध तेज, इटावा-बरेली हाइवे किनारे बने घरों पर लगे पोस्टर, लोगों ने घर के बाहर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगाए, अमृत महायोजना 2031 से प्रताड़ित होने की बात कही, महायोजना में 60 मीटर तक जमीन होगी अधिग्रहित, जमीन अधिग्रहण से बड़ी संख्या में लोग होंगे बेघर, बेघर होने से पहले कर जाएंगे पलायन- पीड़ित।

➡नोएडा- नामचीन डॉक्टर केसी सूद के आवास में लगी आग, 2 मंजिलों से 13 लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया, रेस्क्यू कर सभी लोगों को दूसरे मकान में पहुंचाया, डॉक्टर सूद की पत्नी, बेटी,बच्चे फंसे थे आग में, ग्राउंड फ्लोर में लगी आग पहुंची थी क्लीनिक तक, दमकल कर्मियों की बहादुरी से 13 लोगों की जान बची, रेस्क्यू करने में 2 दमकल कर्मी भी हुए घायल, सेक्टर 20 स्थित आवास पर लगी थी भीषण आग।

➡रामपुर- सपा प्रत्याशी आसिम राजा का गम्भीर आरोप, जिला प्रशासन पर आसिम राजा ने आरोप लगाए, मतदान के दौरान लोगों की पिटाई की गई-आसिम राजा, जितना वोट डाला गया उसकी निष्पक्ष मतगणना हो- राजा, चुनाव आयोग से मांग है मतगणना निष्पक्ष हो- राजा, विधानसभा चुनाव में हमारे लोगों को हराया गया- राजा।

➡वाराणसी- किशोरी ने युवक पर लगाया बलात्कार का आरोप, शादीशुदा युवक पर 6 बार अबॉर्शन कराने का आरोप, अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की धमकी, खालिसपुर के आरोपी युवक पर मुकदमा हुआ दर्ज, वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र का मामला।

➡हापुड़- खबर का हुआ असर, नर्सिंग होम संचालक पर दर्ज हुआ मुकदमा, क्लीनिक की आड़ में चल रहा था नर्सिंग होम, अस्पताल संचालक पर संगीन धाराओं में मुकदमा, SDM ने अवैध नर्सिंग होम को किया था सील।

➡प्रतापगढ़- कोतवाल के सामने थाने में ही दबंगई, दो पक्षों में हुआ जमकर गाली गलौज, मारपीट के मामले में थाने में जमकर बहस, एसपी ने दोनो पक्षों को बुलाकर सुनी शिकायत, गाली गलौच का वीडियो हो रहा है वायरल, मांधाता थाने में जमकर किया बवाल।

➡नोएडा- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा, ओवरटेक को लेकर एक वाहन ने उड़ाई कार, कार के उड़े परखच्चे, महिला कार चालक बाल बाल बची, ओवरटेक करने वाली गाड़ी मौके से फरार, सड़क हादसे से एक्सप्रेसवे पर लगा लंबा जाम, फेज़ 2 थाना क्षेत्र के 82 कट की घटना।

➡महोबा- मिशन शक्ति के तहत एसपी की पहल, 12वीं की टॉपर छात्रा को बनाया 1 दिन का कप्तान, कप्तान बनी छात्रा कोमल ने सुनी जनसमस्याएं, एसपी ने छात्रा के बगल में बैठ किया उत्साहवर्धन, एसपी सुधा सिंह की पहल से छात्राओं में खुशी।

➡कानपुर देहात- शराब की दुकान बंद कर जा रहे सेल्समैन से लूट, अज्ञात बाइक सवारों ने की लूट को दिया अंजाम, बदमाशों ने सेल्समैन से 35 हजार रुपए लूटे, युवक ने पुलिस को तहरीर देकर दर्ज कराई रिपोर्ट, रसूलाबाद क्षेत्र के ब्राह्मण गांव के पास की घटना।

➡श्रावस्ती- पत्नी का हत्यारा पति हुआ गिरफ्तार, 24 घंटे में आरोपी पति चढ़ा पुलिस के हत्थे, मायके आई पत्नी की हत्या कर हुआ था फरार, बहराइच के सिसवारा गांव का है आरोपी पति, 22 जून को पत्नी की चाकू गोदकर की थी हत्या।

➡उन्नाव- जुवांरियों पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई,SOG टीम-बीघापुर पुलिस ने की छापेमारी,जुआं की फड़ लगने पर की गई छापेमारी,3.47 लाख नगदी, कार, 6 बाइक,11 मोबाइल बरामद,छापेमारी में 12 जुआरियों को किया गिरफ्तार,बीघापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर की कार्रवाई.

➡कानपुर- बिधनू के सैनिक चौराहे पर महिला से पर्स लूट, स्कूटी सवार लुटेरा महिला का पर्स लूटकर फरार, पर्स में जरूरी दस्तावेज समेत 50 हजार रुपए थे, बैंक से पैसा निकाल घर लौट रही थी महिला, बिधनू के न्यू आजाद नगर चौकी क्षेत्र के सैनिक चौराहे की घटना।

➡अयोध्या- संदिग्ध परिस्थितियों में 2 युवकों के मिले शव,हत्या के बाद दोनों शव फेंके जाने की आशंका,मृतकों की प्रतापगढ़ के निवासी के रुप में पहचान,प्रतापगढ़ से परिजन अयोध्या के लिए हुए रवाना,हैदरगंज थाना क्षेत्र के ब्रम्ह बाबा चौराहे की घटना.

➡बलिया- अग्निपथ योजना के विरोध में उतरे संयुक्त किसान मोर्चा,DM कार्यालय पर पहुंचे दर्जनों कार्यकर्ताओं ने किया विरोध,अग्निपथ योजना के विरोध कर नगर मजिस्टेट को सौंपा पत्र,DM कार्यालय पर नगर मजिस्ट्रेट,CO कोतवाल रहे मौजूद.

➡रामपुर- सपा प्रत्याशी आसिम राजा की चुनाव आयोग से मांग,चुनाव आयोग से निष्पक्ष मतगणना कराने की मांग की,पुलिस-प्रशासन पर आसिम राजा ने लगाए गंभीर आरोप,रामपुर में निष्पक्ष तरीके से नहीं हुआ मतदान- आसिम.

➡सुल्तानपुर- मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा पहुंचे कूरेभार ब्लॉक,ब्लॉक क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की,बीजेपी के साथ जो आएगा उसका स्वागत- मंत्री,बाकी शिवसेना का अपना मामला- मंत्री,बीजेपी का अपना स्टैंड साफ है- मंत्री.

➡नोएडा- यूपी वन विभाग ने कार्यशाला का किया आयोजन, वन संरक्षण-पेड़ पौधों की संख्या बढ़ाने को लेकर सेमिनार, मंत्री अरुण कुमार सक्सेना,ACS वन विभाग रहे मौजूद, सेक्टर 18 रेडिसन होटल में कार्यशाला का आयोजन।

➡कानपुर देहात- तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंदा, राहगीरों ने घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती, हालत गंभीर होने से सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर, भोगनीपुर क्षेत्र के गांव बढ़ौली के पास का मामला।

➡देवरिया- टॉप 10 अपराधी चंदू यादव हुआ गिरफ्तारी, 2 साल से वांछित चल रहा था शराब तस्कर, सदर कोतवाली के सोनूघाट चौराहे से अरेस्ट, सलेमपुर कोतवाली पुलिस को मिली सफलता।

➡चन्दौली- बदमाशों ने बाइक सवार युवक को मारी गोली, गोली लगने से युवक हुआ गभीर घायल, हालत गंभीर देख वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर, धानापुर के अवही मार्ग विझवल मोड़ के पास की घटना।

➡हापुड़- खेत में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात, पीड़िता ने रोते हुए परिजनों को बताई आप बीती, केस दर्जकर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस, गढ़ कोतवाली क्षेत्र का मामला।

➡बलिया- हाईटेंशन तार की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव का मामला।

➡ललितपुर- यातायात नियम तोड़ने पर बाइक सवारों ने लगाई उठा बैठक,बाइक पर 4 लोगों के सवार होने पर लगवाया उठा बैठक,उठा बैठक लगा रहे चारों को सीओ ने बताए नियम,कोतवाली महरौनी क्षेत्र का मामला.

➡इटावा- सयुंक्त किसान मोर्चा ने किया जमकर प्रदर्शन,अग्निपथ योजना को बंद करने को लेकर प्रदर्शन,पैदल निकल कलेक्ट्रेट पहुंचने पर पुलिस ने रोका,कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया.

➡फर्रुखाबाद- जिले में खुलेआम लग रहा जुएं का फड़,पुलिस की शह पर खुलेआम हो रहा लाखों का जुआ,जुआरियों का जुआ खेलते वीडियो हुआ वायरल,कमालगंज क्षेत्र के अमानाबाद का मामला.

➡प्रतापगढ़- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन कल, पूर्व मंत्री MLC डॉक्टर महेंद्र सिंह के आवास करमाही जाएंगे, माता जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने जायेंगे।

➡दिल्ली- दिल्ली की केंद्रीय नौकरशाही में 2 बड़ी तैनाती, सामंत कुमार का RAW में एक साल कार्यकाल बढ़ा,RAW के डायरेक्टर सामंत कुमार का कार्यकाल बढ़ा,परमेश्वरन अय्यर ने फिर धमाका किया,नीति आयोग से सीईओ बने परमेश्वरन अय्यर,पिछली सरकार में स्वच्छ भारत मिशन के प्रमुख थे,कार्यकाल खत्म होने के बाद अमेरिका चले गए थे,अय्यर की दोबारा वापसी, अब नीति आयोग में CEO.

➡दिल्ली- पुष्कर सिंह धामी ने अमित शाह से मुलाकात की,सीएम धामी ने गृहमंत्री अमित शाह से किया अनुरोध,CSISC कम्पोनेंट-1 में अनुमन्य अनुदान बढ़ाने की मांग की,अनुदान को 20% से बढाकर 40 प्रतिशत करने की मांग.

➡देहरादून- उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2022 की रिपोर्ट, बदरीनाथ धाम में 839539 लोगों ने दर्शन किए, कपाट खुलने से आज तक 839539 लोगों ने दर्शन किए, केदारनाथ धाम की 789273 तीर्थ यात्रियों ने यात्रा की, गंगोत्री धाम की 416583 तीर्थ यात्रियों ने यात्रा की, यमुनोत्री धाम की 322492 तीर्थ यात्रियों ने यात्रा की।

➡महाराष्ट्र- सीएम उद्धव ठाकरे ने जिला नेताओं के साथ बैठक की, उद्धव ठाकरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की, मैं सत्ता का लालची नहीं हूं- सीएम उद्धव ठाकरे, बागी विधायक शिवसेना को तोड़ना चाहते हैं- ठाकरे।

➡देहरादून- चारधाम यात्रा को लेकर बोले सतपाल महाराज, चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य- सतपाल, तीर्थ यात्रियों के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य, किसी अफवाह में न पड़े तीर्थ यात्री- सतपाल महाराज।

➡ऋषिकेश- पशुलोक बैराज से पुलिस ने शव बरामद किया, पुलिस और एसडीआरएफ ने शव बरामद किया, थाना लक्ष्मण झूला पुलिस ने शव को बरामद किया।


https://www.shekharnews.com

Related Articles

Back to top button