उत्तरप्रदेशदेश-विदेश
Trending

शेखर न्यूज पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें………03.08.22

शेखर न्यूज पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें………03.08.22

➡️लखनऊ- हिन्दी संस्थान के 2021 के पुरस्कारों का एलान हुआ, डॉ.रमानाथ त्रिपाठी दिल्ली को भारत भारती सम्मान मिलेगा, भारत भारती सम्मान में 8 लाख का पुरस्कार देती है सरकार, उत्तराखंड के बुद्धिनाथ मिश्रा को लोहिया साहित्य सम्मान, हरियाणा के डॉ.गिरिराज शरण को हिन्दी गौरव सम्मान, डॉ.रामशरण गौड़ को पं.दीनदयाल उपाध्याय साहित्य सम्मान, लखनऊ के डॉ.ओमप्रकाश मिश्रा अवंतीबाई साहित्य सम्मान, द.भारत हिन्दी प्रचार सभा मद्रास को टंडन सम्मान मिला, हृदय नारायण दीक्षित को अटल बिहारी वाजपेयी साहित्य सम्मान, सभी सम्मानों में 5-5 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाता है, 2.5 लाख का पत्रकारिता भूषण सम्मान बलबीर पुंज को।

➡️लखनऊ-लखनऊ के सेंटेनियल स्कूल पर कब्जे का मामला, भारत समाचार ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर,
ललित श्रीवास्तव समेत 15 पर एफआईआर दर्ज
, ललित श्रीवास्तव पर धोखाधड़ी अवैध कब्जे की FIR
, तत्कालीन DIOS उमेश त्रिपाठी पर भी FIR,
लखनऊ में क्रेस्चियन सोसाइटी का स्कूल ये कब्जा किए थे
, फर्जी कागजात और गुंडई के सहारे कब्जा किया था
, फर्जी पेपर बनाने में ललित और उमेश त्रिपाठी शामिल थे
, ललित और उमेश समेत 15 पर एफआईआर दर्ज
, लखनऊ क्रिस्चियन स्कूल कब्जाने का हैरतअंगेज मामला,
ललित श्रीवास्तव पहले भी धोखाधड़ी में शामिल रहे हैं
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन परिषद में कांड किया था
, धोखाधड़ी की FIR दर्ज लेकिन गिरफ्तारी अबतक नहीं.

➡️लखनऊ- कमिश्नर एसबी शिरडकर के निर्देश पर फ्लैग मार्च, 8वीं मोहर्रम जुलूस के मद्देनजर पुलिस ने कसी कमर, DCP एस चन्नप्पा के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च, जुलूस के निर्धारित रूट से होता हुआ निकला मार्च, बाधित यातायात को भी DCP ने सुचारू कराया।

➡️लखनऊ- नजूल,अर्जन की सम्पत्तियों का होगा सत्यापन, एलडीए की समीक्षा बैठक में दिये गए निर्देश, LDA अभियान चलाकर सर्वे कराकर सत्यापन करेगा, अभियान चलाकर अनाधिकृत अतिक्रमण हटाया जाएगा।

➡️लखनऊ- बिना EMB प्रस्तुत किए नहीं होगा ठेकेदारों का भुगतान, भुगतान में डुप्लीकेसी को खत्म करने के लिए आदेश, अधिकारियों को फोटो,टिप्पणी भी करनी होगी अंकित।

➡️लखनऊ- UPPCL के खिलाड़ी कर्मचारी होंगे सम्मानित, प्रतियोगिता जीतने वाले खिलाड़ी कर्मचारी होंगे सम्मानित, 15 अगस्त को शक्ति भवन में किया जाएगा सम्मानित।

➡️गोरखपुर- रामगढ़ताल में आज से शुरु हुई संध्या आरती, घाट की आरती के तर्ज पर शुरु हुई सांध्य आरती, सांध्य आरती मे सैकड़ों महिला पुरुष रहे मौजूद, बम बम भोले,जय श्रीराम से गुंजा रामगढ़ताल.

➡️सीतापुर- 2 दिन से लापता किशोरी के जंगल में शव मिलने का मामला, शव घर पहुंचते ही नाराज परिजनों ने किया सड़क जाम, पुलिस पर कार्रवाई और हीलाहवाली का लगाया आरोप, इंस्पेक्टर हरगांव और हिन्दू संगठन के नेता के बीच हुई नोंकझोंक, सोशल मीडिया पर नोंकझोंक का वीडियो हुआ वायरल, कोतवाली देहात इलाके के कनवाखेड़ा इलाके का मामला।

➡️नोएडा- सुपरटेक ट्विन टॉवर ध्वस्त करने का मामला, CBRI ने टॉवर ध्वस्त करने वाली कंपनी से मांगी रिपोर्ट, आस पास की इमारतों की सुरक्षा पर प्लान भी मांगा, कंपनी की रिपोर्ट के बाद NOC देगी CBRI, नोएडा अथॉरिटी करेगी NOC देने को लेकर समीक्षा, समीक्षा के बाद ध्वस्तीकरण के प्लान की घोषणा।

➡️कानपुर- कानपुर SGST विभाग के कर्मठ अधिकारी का कारनामा, कानपुर छोड़ हरदोई जिले के संडीला से पकड़ी 5 गाड़ियां, कार्य क्षेत्र छोड़ गैर जनपद में दौड़ा-दौड़ा पकड़ी गाड़ियां, हरदोई SGST अधिकारी ने लखनऊ मुख्यालय की शिकायत, हरदोई जिले से पकड़ कर कानपुर ला जा रहे है गाड़ियां।

➡️मुजफ्फरनगर- पुलिस का बेकसूर पर कार्रवाई का खेल, काली राख केमिकल मामले में शक के दायरे में पुलिस, काली राख के ठेकेदार बेकसूर भूरा को पुलिस ने जेल भेजा, पुलिस ने केमिकल के मालिकों पर नहीं की कोई कार्रवाई, नवंबर 2018 में गंगनहर पटरी पर नष्ट हुआ था केमिकल, मो.नबी की मौत पर हाई प्रोफाइल हुआ केमिकल मामला, स्थानीय लोगों ने अंजुम समेत कई को बताया है आरोपी, केमिकल के असली आरोपियों को बचाने में लगी पुलिस, लोगों ने केमिकल मामले की जांच की मांग उठाई, भोपा थाना पुलिस की कार्रवाई चर्चा का विषय बनी.

➡️जौनपुर- SDM सदर समेत 6 पर मारपीट का केस दर्ज, एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल पर केस दर्ज, हल्का लेखपाल, चार सुरक्षाकर्मियों पर केस दर्ज, थाना लाइन बाजार से रिपोर्ट तलब की गई है, वादिनी के घर आकर जबरन केस कर उठाने की धमकी दी थी, विरोध करने पर अभद्रता कर मारा पीटा और गालियां दीं, थाना, पुलिस अधीक्षक से शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई।

➡️फर्रुखाबाद- शादी के नाम पर ठगी करने का मामला, गैंग बनाकर युवकों को लड़किया बनाती थी शिकार, 2 लड़कियों समेत गैंग में 3 युवक भी हैं शामिल, पीड़ित ने दर्ज कराई थी लुटेरी दुल्हन के खिलाफ रिपोर्ट, 2 युवतियों समेत 3 युवकों को किया गया गिरफ्तार, थाना कमालगंज क्षेत्र का मामला.

➡️बुलंदशहर- मामूली विवाद में 2 पक्षों के बीच हुआ पथराव, बवाल में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी, गली में ई-रिक्शा खड़ा करने के विरोध में बताया जा रहा विवाद, खुर्जा नगर कोतवाली के जेवर अड्डा के पास का मामला।

➡️जौनपुर- वक्रांगी केंद्र से तोड़-फोड़ के बाद 56 हजार की लूट, युवक पर तोड़फोड़, जान की धमकी देने का आरोप, केराकत कोतवाली के आजाद नगर बाजार का मामला.

➡️सिद्धार्थनगर- थाना निरीक्षक समेत 2 आरक्षियों को SP ने किया निलंबित, सुलह समझौता के नाम पर धन लिए जाने का आरोप, SP ने क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ को सौंपी थी मामले की जांच, जांच में सही पाए जाने आरोपी आरक्षियों को किया निलंबित, कठेला थाने में तैनात प्रभारी सौदागर राय निलंबित, आरक्षी पन्नालाल, मुख्य आरक्षी सुरेश वरुण को निलंबित।

➡️सीतापुर- युवती से सरेराह छेड़छाड़ के विरोध में हंगामा, हिंदू करणी सेना सहित स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम, लखीमपुर-सीतापुर मार्ग पर जाम लगा कर रहे नारेबाजी, लाठी-डंडे और पत्थर लेकर सड़कों पर पहुंचे ग्रामीण, समुदाय विशेष के युवकों ने सरेराह की थी छेड़छाड़, विरोध करने पर करणी सेना के लोगों को आरोपियों ने पीटा, भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची, हालात तनावपूर्ण, हरगांव थाना क्षेत्र का है मामला।

➡️हापुड़- 2 बारात के लोगों के बीच खूनी संघर्ष, डांस करने को लेकर 2 बारातियों में खूनी संघर्ष, खूनी संघर्ष में जमकर पथराव और चले लाठी-डंडे, खूनी संघर्ष में 4 लोग घायल, 2 गंभीर घायल, दो अलग-अलग जगहों से आई थी बारात, कस्बा धौलाना में हुई जमकर मारपीट।

➡️नोएडा- दिल्ली से बुलाकर युवती से रेप की वारदात, नौकरी देने का झांसा देकर की रेप की वारदात, ओयो होटल में नौकरी के कागज़ लेकर बुलाया युवती को, पीड़ित और आरोपी दोनों दिल्ली के रहने वाले, युवती ने पुलिस में दर्ज कराई FIR, सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के सेक्टर-27 की घटना।

➡️मेरठ- मेरठ में एसओजी टीम की बड़ी छापेमारी, नकली प्रोटीन बनाने,बेचने वाले गिरोह पर छापा, 25 लाख कीमत के नकली एस्ट्रॉयड-दवाइयां बरामद, दुकानों पर खुलेआम बेचा जा रहा था नकली प्रोटीन, ब्रांडेड प्रोटीन बताकर बेचा करते थे नकली प्रोटीन, 3 आरोपी पुलिस हिरासत में लिए गए,पूछताछ जारी, थाना दिल्ली गेट क्षेत्र के खैर नगर में बड़ी छापेमारी।

➡️सहारनपुर- महिला आरक्षी को शादी के बदले मिला धोखा, साथी सिपाही ने प्रेमजाल में फंसाकर दिया धोखा, शिकायत के बाद SSP ने निलंबित किया सिपाही, आरोपी सिपाही कुलदीप के खिलाफ केस दर्ज, जिले के मिर्जापुर में तैनात है आरोपी सिपाही।

➡️आगरा- आगरा में जमीन के विवाद में चली गोली, एक महिला और 2 पुरुषों को लगी गोली, 3 को पुलिस ने कराया हॉस्पिटल में भर्ती, लंबे समय से चल रहा है जमीनी विवाद, फायरिंग के बाद गांव में पुलिसबल तैनात, कागारोल थाना के बिसैरा गांव का मामला।

➡️कानपुर- T-20 मैच में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे 2 आरोपी गिरफ्तार, भारत-वेस्टइंडीज के बीच चल रहे टी-20 मैच में सट्टा लगा रहे थे, 13 लाख 60 हजार 500 रुपए की पर्ची और मोबाइल बरामद, गोविंद नगर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

➡️ग्रेटर नोएडा- चाकू से दोस्त की गर्दन काटने का प्रयास, पुलिस ने आरोपी युवक को किया अरेस्ट, आपसी विवाद में अपने दोस्त पर किया था हमला, पुलिस ने आरोपी से चाकू भी किया बरामद, इकोटेक-3 थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी।

➡️मुरादाबाद- बिलारी-कुंदरकी संयुक्त शांति समिति की समीक्षा बैठक, कांवड़ियों और तजियेदारों के साथ मीटिंग, मोहर्रम और सावन के आखरी सोमवार को लेकर चर्चा, बिलारी थाना क्षेत्र ब्रज रतन मैरिज हाल में हुई बैठक.

➡️गोरखपुर- CM योगी आदित्यनाथ ने किया रुद्राभिषेक, नाग पंचमी के अवसर पर किया रुद्राभिषेक, गोरखनाथ मंदिर में आवास में रुद्राभिषेक किया।

➡️फतेहपुर- पारिवारिक विवाद में गोली चलने से हड़कंप, 11वीं के छात्र की गोली लगने से हुई मौत, पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुटी, खागा कोतवाली क्षेत्र के बाईपास की घटना।

➡️बदायूं- संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी, बिल्सी थाना क्षेत्र के नगला जाटान गांव का मामला।

➡️चमोली- अनियंत्रित कार 100 मीटर गहरी खाई में गिरी, कार सवार की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत, दशोली ब्लॉक के सैकोट का रहने वाला था मृतक, नंदप्रयाग-नंदानगर मोटरमार्ग पर हुआ हादसा।

Related Articles

Back to top button