उत्तरप्रदेश
Trending

आज दिनांक 26 अगस्त 2022 का पवित्र पंचांग एवं राशिफल देखिए आज आपके भाग्य के सितारे क्या बोलते हैं आज आपका दिन कैसा रहेगा

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~🌞

⛅दिनांक – 26 अगस्त 2022
⛅दिन – शुक्रवार
⛅विक्रम संवत् – 2079
⛅शक संवत् – 1944
⛅कलि सम्वत – 5124
⛅ऋतु – शरद
⛅मास – भाद्रपद
⛅पक्ष – कृष्ण
⛅तिथि – चतुर्दशी मध्याह्न 12.26 तक तत्पश्चात अमावस्या तिथि प्रारंभ
⛅नक्षत्र – अश्लेषा 18.33 तक, पश्चात मघा
⛅योग – परिघ, 27 अगस्त प्रातः 02.10 तक तत्पश्चात शिव
⛅ राहु काल – प्रातः 10:44 से 12:20 तक
⛅सूर्योदय – 05:53 पर
⛅सूर्यास्त – 18:48 पर
⛅चंद्रोदय – 27 अगस्त प्रातः 05:37 पर
⛅ चंद्रास्त – 27 अगस्त 18:33 पर
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय चंद्रोदय, चंद्रास्त समय में अंतर सम्भव है…..
⛅दिशा शूल – पश्चिम दिशा में

सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…

लग्न – सिंह नक्षत्र – मघा

  1. सूर्य , सिंह मघा
  2. चंद्र , कर्क अश्लेषा
  3. मंगल , वृषभ कृत्तिका
  4. गुरु , मीन उ भाद्रपद
  5. बुध , कन्या उ फाल्गुनी
  6. शनि , मकर धनिष्ठा
  7. राहु , मेष भरणी
  8. केतु , तुला विशाखा
  9. शुक्र , कर्क अश्लेषा
  10. अरुण , मेष भरणी
  11. वरुण , मीन पू भाद्रपद
  12. यम , मकर उ आषाढ़

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 अगस्त 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹

25 अगस्त . गुरूवार – मास शिवरात्रि व्रत।

26 अगस्त . शुक्रवार – पिठौरी अमावस्या । कुशोत्पाटिनी अमावस्या।

27 अगस्त . शनिवार – स्नान – दान – श्राद्धादि की शनिवारवारी अमावस्या… भाद्रपद मास की अमावस्या तिथि को कुशग्रहणी या पिठोरी अमावस्या कहते हैं। इस दिन सुहागिन महिलाएं भगवान शिव और मां दुर्गी की पूजा-अर्चना करती है। इस दिन पितरों की तृप्चि, पिंडदान आदि भी किया जाता है। पिठोरी अमावस्या की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। अमावस्या तिथि शनिवार के दिन है, इसलिए इस तिथि को शनैश्चरी अमावस्या के नाम से भी जाना जाएगा।

28 अगस्त . रविवार – भाद्रपद शुक्ल पक्षारम्भ।

29 अगस्त . सोमवार – राष्ट्रीय खेल दिवस

30 अगस्त . मंगलवार – हरितालिका तीज व्रत…भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरितालिका तीज व्रत का अनुष्ठान किया जाता है. यह व्रत सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं. इस व्रत में भी कजरी तीज की तरह भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा की जाती है. हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि भगवान भोलेनाथ को अपने पति के रूप में पाने के लिए माता पार्वती ने हरितालिका तीज व्रत रखा था.

30 अगस्त . मंगलवार – भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को चंद्रमा का देखा अशुभ माना जाता है। इस चतुर्थी तिथि को कलंक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। इस बार यह तिथि 30 अगस्त को है। इस दिन चंद्रमा को देखने की वजह से अपमान और मिथ्या कलंक का दोष लगता है। मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा के देखने से भगवान कृष्ण को भी शाप झेलना पड़ा था… लघु उद्योग दिवस

31 अगस्त . बुधवार – वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत…. भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि सिद्धि विनायक व्रत किया जाएगा। इस दिन गणेशजी का जन्म दोपहर के समय हुआ था इसलिए इस तिथि को गणेशोत्सव या गणेश जन्मोत्सव के रूप में भी मनाते हैं। शास्त्रों के अनुसार भगवान गणेश को मोदक के लड्डू का भोग लगाना चाहिए और दूर्वा घास अर्पित करनी चाहिए। साथ ही इस दिन घर पर गणेशजी को आमंत्रित किया जाएगा और मूर्ति स्थापना की जाएगी।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 पंचक, अगस्त 2022 🌹🕉️

पंचक आरम्भ
अगस्त 12, 2022, शुक्रवार को 02:49 पी एम बजे

पंचक अंत
अगस्त 16, 2022, मंगलवार को 09:07 पी एम बजे

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 गण्ड मूल तिथियाँ, अगस्त 2022 🌹🕉️

गण्ड मूल आरम्भ
अगस्त 25, 2022, बृहस्पतिवार को 04:16 पी एम बजे

गण्ड मूल अन्त
अगस्त 27, 2022, शनिवार को 08:26 पी एम बजे

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ , अगस्त 2022 🌹🕉️

भद्रा आरम्भ
अगस्त 25, 2022, बृहस्पतिवार को 10:37 ए एम बजे

भद्रा अंत
अगस्त 25, 2022, बृहस्पतिवार को 11:33 पी एम बजे

भद्रा आरम्भ
अगस्त 31, 2022, बुधवार को 03:30 ए एम बजे

भद्रा अंत
अगस्त 31, 2022, बुधवार को 03:22 पी एम बजे

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 अमृत सिद्धि योग, अगस्त 2022 🌹🕉️

अगस्त 25, 2022, बृहस्पतिवार
05:53 ए एम से 04:16 पी एम

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

अगस्त 25, 2022, बृहस्पतिवार
05:53 ए एम से 04:16 पी एम

अगस्त 28, 2022, रविवार
09:56 पी एम से 05:55 ए एम, अगस्त 29

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🕉️ त्रिपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹

अगस्त 28, 2022, रविवार
09:56 पी एम से 05:55 ए एम, अगस्त 29

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🕉️ गुरु पुष्य योग के दिन 🕉️🌹

अगस्त 25, 2022, बृहस्पतिवार
05:53 ए एम से 04:16 पी एम

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🕉️ रवि योग के दिन 🕉️🌹

अगस्त 29, 2022, सोमवार
11:04 पी एम से 05:56 ए एम, अगस्त 30

अगस्त 30, 2022, मंगलवार
05:56 ए एम से 11:50 पी एम

अगस्त 31, 2022, बुधवार
03:31 ए एम से 05:56 ए एम

अगस्त 31, 2022, बुधवार
05:56 ए एम से 12:12 ए एम, सितम्बर 01

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

💥 आज दिनांक 26 अगस्त, 2022 का पवित्र राशिफल…. 💥

मेष 🔥
आपको कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. समय पर ढंग से चीजों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करना होगा. जल्दबाजी में निर्णय न लें और जोखिम से बचें. आपका स्वास्थ्य या आपका कोई करीबी आपको थोड़ा परेशान कर सकता है इसलिए व्यायाम करें. यात्रा बहुत सार्थक रहेगी. मित्र और शुभचिंतक आपका समर्थन करेंगे. अचानक से कहीं से पैसा मिल सकता है और यह आपकी बचत में जा सकता है.
आज का दिन शुभ है. लव रिलेशन आज मजबूत होंगे. लवर की तरक्की हो सकती है. आपको भी लाभ मिल सकता है. आज आप अपनी वाणी और व्यवहार से मन मोह लेंगे. माता की मदद से विवाह की बात बन सकती है परिवार ऑफिस, कालेज व्यापार आदि में आप दूसरों को इम्प्रैस करेंगे. सिंगल नवयुवक युवतियों को आह मन का साथी मिलने की संभावना है.

वृष 🔥
आज आप परिवार के साथ बेहतर टाइम स्पेंड करेंगे. इस राशि के जो लोग मार्केटिंग से जुड़े हुए हैं, उन्हें आज तरक्की का कोई मौका हाथ लग सकता है. लिहाज़ा ध्यान रखें ऐसा अगर कोई मौका आए तो हाथ ना जानें दें. आज किसी बड़ों की मदद करने से आप राहत महसूस करेंगे. वहीं कार्यक्षेत्र में सब कुछ स्मूदली चलेगा. आर्थिक मामलों में आपकों फायदा मिलने की संभावना है. वहीं आपके खुशनुमा व्यवहार से घर में रौनक का माहौल बना रहेगा.
आज लव लाइफ के लिए आपके सितारे साथ देने वाले हैं. घरेलू मामले पर पत्नी के साथ विचार-विमर्श कर सकते हैं. लव पार्टनर को लेकर मन को संशय की स्थिति रहेगी. पारिवारिक जीवन में पत्नी का सहयोग सराहनीय रहेगा.

मिथुन 🔥
आज आपको रोजगार के क्षेत्र में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. इनके घर में सुख शांति का माहौल बना रहेगा. ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें. सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें. आर्थिक लाभ ले सकेंगे. सुख और आनंद की प्राप्ति होगी. आपके ख़र्चों में बढ़ोतरी होगी, जो आपके लिए परेशानी का सबब साबित हो सकती है. किसी गलत फैसले के कारण धन हानि के योग बन रहे हैं, सावधान रहें.
कन्फ्यूज्ड रहेंगे. वैवाहिक जीवन में मनमुटाव बढ़ेगा.खर्च भी बढ़ेगा. अगर प्रेमी को परिवार से मिलवाएं गए तो लवर परिवार को पसंद आ सकता है. घुटनों की तकलीफ से परेशान हो सकते हैं. यात्रा ज्यादा होंगी. लव लाइफ में आकर्षण बढ़ेगा. पत्नी से लाभ मिलेगा.

कर्क 🔥
आपको जल्द ही घर में किसी नए सदस्य के आने के बारे में अच्छा समाचार सुनने को मिलेगा. आपके जीवनसाथी के साथ आपके रिश्तों में सुधार आएगा. वह आपका.भरपूर सहयोग करेंगे. घर में कोई शुभ कार्य संपन्न हो सकता है. अगर आप विदेश यात्रा के बारे में सोच रहे हैं तो उत्तम समय है. खर्चों में बढ़ोतरी होगी किन्तु आप पैसों की बर्बादी करने से बचे रहेंगे. प्रेम संबंधों में बात का बतंगड़ न बनाएँ और अहंकार से बचें.
आज लव लाइफ में रोमांस के लिए जोखिम उठा सकते हैं. हालांकि दिल की बात सुनना बेहतर साबित होगा. वैवाहिक जीवन में आशा से अधिक प्यार मिलने वाला है. अगर पहले से किसी प्रेम संबंध में हैं तो पार्टनर के साथ समय बिताने के लिए आज का दिन खास साबित हो सकता है.

सिंह 🔥
आज आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. जिसके कारण सभी कार्य आपकी इच्छानुसार पूरे नहीं होंगे. इस राशि के लवमेट के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहने वाला है. आज किसी मित्र की सहायता आप कर सकते हैं. आपको अपने खर्चों पर कंट्रोल करना चाहिए अससे आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी. इस राशि के छात्रों की को मेहनत करने की आवश्यकता है. और आज आप अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए नये कदम उठा सकते हैं.
प्रेमी से ज्यादा बात आज नहीं हो पाएगी अपने साथी के साथ नयी ऊर्जा और उत्साह के साथ जुड़े मोबाइल पर कनेक्टेड रहे. लव मैरिज का संयोग है. अगर आप अपने लव पार्टनर को अपना हमसफर बनाना चाहते हैं तो आज का दिन रिश्ता करने के लिए बेहतर है. अकेले है तो लवर मिलने के चांस है.

कन्या 🔥
रचनात्मक कामों से जुड़े लोगों के लिए बेहतरीन दिन है, क्योंकि उन्हें वह शोहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें लम्बे समय से तलाश थी. आप कोई शुभ कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे. मेहनत की अपेक्षा परिणाम कम मिलने पर भी दृढतापूर्वक आगे बढ़ पाएंगे. आर्थिक योजना अच्छी तरह बना पाएंगे. रोजमर्रा के कुछ काम समय से पूरे हो सकते हैं. पैसों से जुड़े खास मामले सुलझ सकते हैं. नए विचार आपके दिमाग में रहेंगे.
लव लाइफ के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहने वाला है. नई प्रेमिका के साथ क्वालिटी टाइम बिताने वाले हैं. वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव रहेगा. पत्नी की कोई बात बुरी लग सकती है.

तुला 🔥
दिन मिलाजुला परिणामों वाला रहेगा, लेकिन व्यापक स्तर पर चीजें आपके पक्ष में होंगी. कार्य स्थल पर बाधाओं और कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. खर्च बढ़ेंगे. आपको एक नया दृष्टिकोण अपनाना होगा और वांछित परिणामों के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. यदि यात्रा आवश्यक है तो अपने सामान की देखभाल करें क्योंकि कुछ नुकसान होने की संभावना है. अगर आप अपने बच्चे की नौकरी या शादी को लेकर चिंतित हैं तो अब समय आपके पक्ष में है. आपको समय-समय पर दोस्तों की मदद मिलती रहेगी.
बैंक बैलेंस में वृद्धि आ सकती है पर खर्चा भी बढ़ेगा. वर्किंग लाइफ पार्टनर या साथी मिलने की संभावना बन रही है. और जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है. लवर का पूरा सपोर्ट मिलेगा. आत्मविश्वास से कार्य करें. यात्रा पर जा सकते हैं और वहीं आपको लव पार्टनर मिल सकता है. मित्रता का हाथ सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ाएं. नये फ्रेंड.जीवन में खुशियां लाएं.

वृश्चिक 🔥
आज अगर थोड़ी सी मेहनत आप करेंगे तो आपको बड़ा मुनाफा मिल सकता है. समाज में आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा और अब तक रुके हुए तमाम काम परिवार वालों की मदद से पूरे हो जाएंगे. वैवाहिक संबंधों की बात करें तो जीवनसाथी के साथ रोमांटिक शाम का प्रोग्राम आज बन सकता है. जिससे आप दोनों के बीच रिश्ते और भी मधुर होंगे. इस राशि के कम्प्यूटर स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन खास है. आज आप जितनी मेहनत करेंगे, आपको उतने ही बढ़िया नतीजे प्राप्त होंगे. अगर ऑफिस में काम करते है तो आज स्थितियां आपके फेवर में होंगी. किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करेंगे तो आपको काफी अच्छा महसूस होगा.
लव लाइफ में बदलाव आने वाला है. वैवाहिक जीवन में चल रही मधुरता में कमी आ सकती है. जो लोग शादी के लिए इच्छुक हैं, उन्हें इसके लिए प्रस्ताव आएगा. पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर धन खर्च होगा.

धनु 🔥
आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. विरोधी आपके कार्य में बाधा डालने की कोशिश कर सकते हैं. विद्यार्थियों को अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है. धार्मिक कार्यक्रमों में जाने का मौका मिलेगा ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होने का मौका मिलेगा जहां लोग आपको सुनेंगे. पिछले कुछ दिनों से आप काफी धन खर्च कर रहे हैं. इस पर ध्यान देने की जरूरत है. बचत करने की आदत डालनी होगी. ऑफिस में आपका प्रमोशन हो सकता है.
आज आपको जीवनसाथी मिल सकता है. आप भावनात्मक हो रहे हैं. पति-पत्नी के बीच आपसी समझ बढ़ेगी. किसी की वजह से.रिश्तो में गलतफमियां बढ़ सकती है सतर्क रहे.

मकर 🔥
अपने आप को साबित करने के लिए आज आपको कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता हो सकती है. वरिष्ठों को खुश करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. इस अवधि के दौरान कड़ी मेहनत और विनम्र स्वभाव ही सफलता की कुंजी है. सुनिश्चित करें कि कोई आपके विरोध न कर पाए अन्यथा कठिन निर्णय आपकी प्रगति को अवरुद्ध कर सकतें हैं. कयासों के लिए समय ठीक नहीं है. जीवनसाथी के गैर-ज़िम्मेदाराना व्यवहार के चलते पारिवारिक जीवन अशांतिपूर्ण हो सकता है. भाई-बहनों के साथ तर्क आपको उदास कर सकता है और आप असहाय महसूस कर सकते हैं.
लव लाइफ में चल रहा आपसी विवाद खत्म होगा. पारिवारिक जीवन में पत्नी से कष्ट हो सकता है. आज पुरानी प्रेमिका से मिलना-जुलना हो सकता है. पार्टनर की बातों को टालना रिलेशन में दरार पैदा कर सकता है.

कुंभ 🔥
आज लोगों का विश्वास आप पर बना रहेगा. इस राशि के जो छात्रों के लिए आज का दिन अनुकूल है. सफलता आपके कदम चूमेगी. वहीं इस राशि वालों को आज संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिलेगा जिससे घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. दाम्पत्य जीवन में भी आपसी सामंजस्य उत्तम रहेगा. रोजमर्रा के कामों से आपको फायदा होगा. इस राशि के कारोबारियों को लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. नए लोगों से मुलाकात भविष्य के लिए लाभदायक रहेगी.
प्रेमी को आज तो आप प्रोपोज कर ही दे. आज आप पूर्णतया अपने लाइफ पार्टनर के प्रति समर्पित रहेंगे. वह भी आपकी भावनाओं की कद्र करेगा. विवाहित दम्पत्ति बच्चों को लेकर उनके भविष्य के लिए योजनाएं बना सकते हैं. प्रॉपर्टी से नुकसान हो सकता है. धन को आप समझदारी से निवेश करें. फ्रेंड के साथ डेट का कार्यक्रम बनाये.

मीन 🔥
आज आपकी जिम्मेदारियां बढ़ने वाली हैं. इसके लिए तैयार हो जाएं. अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें. आय के साधनों में वृद्धि होगी. नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा. अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है. दफ़्तर में बेवजह टांग खींचने वाले आपको ग़ुस्सा दिला सकते हैं. साहित्य, कला और रचनात्मक कार्यों से जुड़े लोगों की सृजन क्षमता निखरकर सामने आएगी. आपके साथ कुछ अनचाही स्थितियां बन सकती हैं.
प्रेम संबंध को आगे बढ़ाने की सोच सकते हैं. जीवनसाथी किसी बात को लेकर जिद्द पर अड़ सकती है. पारिवारिक जीवन में पत्नी का साथ मिलने वाला है. लव पार्टनर के साथ शादी के लिए तैयार हो सकते हैं.

विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।

नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

Shekhar News

Related Articles

Back to top button