➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने किया ट्वीट, कानपुर में हुई हिंसा के तह तक जाना बहुत जरूरी-माया, हिंसा में निर्दोष लोगों को परेशान ना किया जाए-माया, देश में सभी धर्मों का सम्मान जरूरी-मायावती, ‘किसी धर्म पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल उचित नहीं’, बीजेपी को भी अपने लोगों पर सख्ती बरते-मायावती, सस्पेंड, निकालने से काम नहीं चलेगा-मायावती, सख्त कानूनों के तहत जेल भेजना चाहिए-मायावती.
➡लखनऊ- मोहनलालगंज में हुई लड़की की हत्या का मामला, 3 दिन बीतने के बाद पुलिस नहीं लगा पाई सुराग, मामले में 500 से अधिक मोबाइल नम्बर स्कैन हुए, आधा दर्जन से अधिक लोगों से अब तक पूछताछ हुई, गांव में किसी बाहरी मोबाइल नम्बर की लोकेशन नहीं, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के भी हाथ खाली, मोहनलालगंज के कोराना में हुई थी छात्रा की हत्या.
➡लखनऊ- यूपी विधान मंडल के संयुक्त सदन को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति, सीएम योगी आदित्यनाथ संयुक्त सदन में रहेंगे मौजूद, राज्यपाल, विधान परिषद सभापति, विधान सभा अध्यक्ष रहेंगे मौजूद, विधान परिषद,विधान सभा नेता प्रतिपक्ष समेत सदस्य रहेंगे, सुबह 11:00 बजे होगा दोनों सदनों का समवेत सदन.
➡मथुरा- दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी डंडे, कई महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल, क्लीनिक की शिकायत पर हुआ खूनी संघर्ष, बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित सिसौदिया क्लीनिक, गांव में काफी देर तक होता रहा है खूनी संघर्ष, 12 लोगों के खिलाफ थाने में दी गई तहरीर, दोनों पक्षों के बीच झगड़े का वीडियो हो रहा वायरल, गोवर्धन थाना क्षेत्र के जचोंदा गांव का मामला.
➡प्रतापगढ़- पूर्ति लिपिक/अधिष्ठान प्रभारी पर केस दर्ज, जिलापूर्ति कार्यालय में तैनात है आशीष सिंह, पेट्रोलियम अनुभाग की जिम्मेदारी मिली थी, लाइसेंस और सैलरी के मामले में किया घोटाला, चुनाव में क्रेडिट मेमो में भी वित्तीय घोटाला किया, फर्जी हस्ताक्षर बनाकर जारी करता था लाइसेंस, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी की तहरीर पर केस दर्ज.
➡कानपुर- कानपुर में हुई हिंसा का मामला, पेट्रोल पंप से बोतलों में दिया गया था पेट्रोल, उपद्रवियों ने पेट्रोल पंप से लिया था पेट्रोल, डिप्टी पड़ाव के पेट्रोल पंप से लिया गया, पेट्रोल बम बनाकर उपद्रवियों ने हमला किया, जांच में CCTV फुटेज में इसके सबूत मिले हैं, पंप का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है.
➡हापुड़- अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट का मामला, झुलसे लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, फैक्टरी के अंदर और बाहर जमीन पर तड़प रहे लोग, लोग बाहर की तरफ दौड़कर बचा रहे थे जान, फैक्ट्री में हुए विस्फोट में अबतक 13 लोगों की मौत, थाना धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी का मामला.
➡प्रयागराज- मुख्तार अंसारी को जेल में सुविधा मिलने का मामला, सुविधा मिलने के खिलाफ दाखिल रिवीजन पर सुनवाई आज, राज्य सरकार ने दाखिल की है निगरानी याचिक, जिला कोर्ट गाजीपुर के आदेश के खिलाफ रिवीजन दाखिल, मुख्तार को जेल में सुविधा दिए जाने का कर रही विरोध.
➡प्रयागराज- मुख्तार अंसारी को जेल में सुविधा मिलने का मामला, सुविधा मिलने के खिलाफ दाखिल रिवीजन पर सुनवाई आज, राज्य सरकार ने दाखिल की है निगरानी याचिक, जिला कोर्ट गाजीपुर के आदेश के खिलाफ रिवीजन दाखिल, मुख्तार को जेल में सुविधा दिए जाने का कर रही विरोध.
➡बांदा- खनिज विभाग की टीम ने किया निरीक्षण, टीम ने बालू खदानों का किया औचक निरीक्षण, अवैध खनन,ओवरलोडिंग की शिकायत पर निरीक्षण, पट्टा धारकों ने खदानों से हटाई प्रतिबंधित मशीने, खदानों के सीसीटीवी और दस्तावेज भी किए चेक, जिले में संचालित बालू खदानों का मामला.
➡बरेली- शिक्षक ने 7 वर्ष की बच्ची पर ढहाया कहर, झगड़े की शिकायत करने पर शिक्षक ने पीटा, थप्पड़ मारने से बच्ची की आंख पर आई चोट, इलाज के दौरान आंख की रोशनी हुई गायब, पीड़ित मां ने लगाई न्याय की गुहार, फतेहगंज पश्चिमी इलाके का है मामला.
➡बस्ती- प्रधान संघ के अध्यक्ष ने लेखपाल पर लगाया आरोप, चकमार्ग की पैमाइश कराने से कतरा रहे लेखपाल, लेखपाल के चलते मनरेगा का काम हो रहा प्रभावित, लेखपाल ने वरासत के नाम पर क्षेत्र में की गई वसूली, ग्राम पंचायत गौर विकास खंड का पूरा मामला.
➡पीलीभीत- अवैध खनन की सूचना पर गए जानलेवा हमला, लेखपाल पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया गया, खनन माफियाओं ने ट्रैक्टर चढ़ाने का किया प्रयास, लेखपाल की तहरीर पर माफिया पर केस दर्ज किया, पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली इलाके का मामला.
➡लखीमपुर- जिले में बालू का जमकर हो रहा अवैध खनन, खनन अधिकारी राजस्व पुलिस की मिलीभगत, NGT के आदेशों के बाद भी नदी को चीरा जा रहा, मशीन लगाकर नदी से बालू का अवैध खनन कर रहे, सदर के शारदा नदी में जमकर हो रहा अवैध खनन.
➡बागपत- युवक ने जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया, प्लाट के विवाद में खाया जहर, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर, ग्राम प्रधान के साथ चल रहा है विवाद, एसपी ने सीओ बड़ौत को मामले की जांच सौंपी, दोघट थाना क्षेत्र के निरपुडा गांव का मामला.
➡प्रतापगढ़- दो चिकित्सकों पर दर्ज किया गया केस, जानलेवा हमले के आरोप में दर्ज हुआ केस, दो चिकित्सकों समेत चार पर दर्ज हुआ केस, अस्पताल में ऑपरेशन न करने का बनाया दबाव, डॉ सोनेलाल पटेल राजकीय मेडिकल कॉलेज का मामला.
➡उन्नाव- लापता किशोरी का संदिग्ध हालात में मिला शव, दलित किशोरी का रेलवे ट्रैक के किनारे मिला शव, किशोरी के शरीर,चेहरे पर चोट के निशान मिले, किशोरी की हत्या या आत्महत्या में उलझी गुथी, बांगरमऊ क्षेत्र के भिखारीपुर गांव का मामला.
➡प्रतापगढ़- दो चिकित्सकों पर दर्ज किया गया केस, जानलेवा हमले के आरोप में दर्ज हुआ केस, दो चिकित्सकों समेत चार पर दर्ज हुआ केस, अस्पताल में ऑपरेशन न करने का बनाया दबाव, डॉ सोनेलाल पटेल राजकीय मेडिकल कॉलेज का मामला.
➡उन्नाव- लापता किशोरी का संदिग्ध हालात में मिला शव, दलित किशोरी का रेलवे ट्रैक के किनारे मिला शव, किशोरी के शरीर,चेहरे पर चोट के निशान मिले, किशोरी की हत्या या आत्महत्या में उलझी गुत्थी, बांगरमऊ क्षेत्र के भिखारीपुर गांव का मामला.
➡लखीमपुर- प्लाट में भारी मात्रा में दवाएं मिलने का मामला, जांच में दवाएं जिला अस्पताल की निकलीं, एक्सपायरी डेट की दवाएं प्लाट में फेंकी गई थीं, दवाएं कैसे खराब हुई मामले पर जांच शुरू, अस्पताल स्टाफ की लापरवाही से दवाएं बर्बाद हुई.
➡रायबरेली- संदिग्ध हालत में छात्र का शव मिलने से हड़कंप, हॉस्टल के कमरे में फांसी पर लटका मिला शव, कौशल विकास केंद्र परिसर में बना हॉस्टल, मृतक के परिजनों ने हत्या की जताई आशंका, मिलएरिया के आईटीआई के पास का मामला.
➡एटा- डीजे बंद होने से बारातियों ने जमकर काटा हंगामा, गेस्ट हाउस की लाइट जाने से बंद हुआ था डीजे, हुड़दंगी बारातियों बाइक, कार के शीशे तोड़े, पुलिस ने 5 लोगों को हिसारत में लिया, शिकोहाबाद रोड के श्याम गेस्ट हाउस का मामला.
➡एटा- डीजे बंद होने से बारातियों ने जमकर काटा हंगामा, गेस्ट हाउस की लाइट जाने से बंद हुआ था डीजे, हुड़दंगी बारातियों बाइक, कार के शीशे तोड़े, पुलिस ने 5 लोगों को हिसारत में लिया, शिकोहाबाद रोड के श्याम गेस्ट हाउस का मामला.
➡अम्बेडकरनगर- PWD में 10 साल से ज्यादा समय से जमें हैं 4 जेई, एक जिले में 7 साल तक ही नौकरी करने का है अधिकार, अपने रसूख,अधिकारियों की सांठ-गांठ से जमे जेई, नियमों को ताक पर रखकर अवर अभियंता कर रहे नौकरी.
➡मेरठ- कांवड़ यात्रा, निकाय चुनाव के लिए बनेगी सुरक्षा रणनीति, शहरों के बाहर ट्रांसपोर्टनगर शिफ्ट करने का आदेश हुआ, बकरीद के लिए भी सुरक्षा प्लान बनाए पुलिस-प्रशासन, कमिश्नर ने मंडलीय समीक्षा में सभी जिलों को दिए आदेश.
➡हापुड़- फैक्ट्री में विस्फोट में 13 लोगों की मौत का मामला, पुलिस ने मुख्य आरोपी दिलशाद को गिरफ्तार किया, फैक्ट्री मालिक आरोपी दिलशाद गिरफ्तार, घटना के बाद दिलशाद हो गया था फरार, हापुड एसपी ने दी मामले की जानकारी.
➡कानपुर- कानपुर में हुई हिंसा का मामला, हयात जफर हाशमी की व्हाट्सएप चैट वायरल, चैट में बाजार बंद का जिक्र भी किया गया, हिंसा से कुछ घंटे पहले व्हाट्सएप ग्रुपों में चैट डाली, 10 बजे से 11 बजे के बीच मैसेज भेजा गया.
➡बदायूं- ककराला चौकी प्रभारी समेत 5 पुलिस कर्मी निलंबित, बाइक चोरी के शक में युवक को पकड़कर दी गई थीं यातनाएं, पांच हजार रुपये वसूलकर छोड़ा गया था युवक, अलापुर क्षेत्र के ककराला पुलिस चौकी का मामला.
➡कन्नौज- जिला अस्पताल में घायलों को नहीं मिलता इलाज, घायल भाई को व्हीलचेयर पर लाद भटकता रहा भाई, मीडिया के पहुंचते ही सक्रिय हुआ अस्पताल का स्टाफ, वार्ड ब्वॉय सहित ईएमओ घायल के इलाज में जुटे.
➡मेरठ- दिल्ली-एनसीआर में बंद होंगे कोयले के उद्योग, ढाई हजार ईकाइयों को PNG से चलाने का हुक्म, एनजीटी का आदेश- 30 सितंबर के बाद कोयला बंद, नये आदेश से 15 बड़ी पेपरमिलों पर भी होगा असर.
➡रामपुर- लोकसभा उपचुनाव में घनश्याम लोधी का आज नामांकन, केंद्रीय मंत्री एम अब्बास नकवी कराएंगे नामांकन, 11 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर कराएंगे नामांकन, कलेक्ट्रेट कैम्पस परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम.
➡मेरठ- एमडीए का लोहियानगर प्रोजेक्ट बदतर हाल में, 24 साल में सड़कें, पानी, पार्क न दे सका MDA, समाजवादी योजना के फ्लैट बनाकर भूला MDA, प्लाट बेचते समय सपने दिखाये, अब भूला MDA
➡मैनपुरी- सामुदायिक शौचालय गई महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपी को पकड़ा कर किया गया पुलिस के हवाले, फांसी का फंदा लगाया महिला की हालत गंभीर, मैनपुरी के औछा थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना.
➡गोरखपुर- शराब का विरोध करने पर गोली मारकर हत्या मामला, 3 दिन बाद भी 3 आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर, एक आरोपी को ग्रामीणों ने पुलिस को सौपा था, गुलहरिया क्षेत्र के बंनगाई का था मामला.
➡भदोही- किशोरी का बोरे में बंधा शव मिलने का मामला, पुलिस ने नामजद 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, पुरानी रंजिश में हत्या करने का आरोप, गोपीगंज क्षेत्र के सीखापुर की निवासी थी किशोरी.
➡महराजगंज- हाइवे पर पेड़ से टकराकर गढ्ढे में गिरी कार, कार में सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत, दो घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, कोल्हुई थाना क्षेत्र के पिपरा परसौनी की घटना.
➡हापुड़- कमरे में पंखे से लटका मिला युवक का शव, घरेलू कलह के चलते युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बाबुगढ़ थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव का मामला.
➡बांदा- पुलिस ने रुकवाया बुजुर्ग का अंतिम संस्कार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में हुई थी मौत, देहात कोतवाली के कुलकुम्हारी गांव मामला.
➡आगरा- रिवाल्वर, पिस्टल लेकर युवक कर रहे प्रदर्शन, युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, हथियारों से लोगों में फैलाई जा रही है दहशत, थाना शमसाबाद क्षेत्र का है मामला.
➡उन्नाव- वाहन ने स्कूटी सवार को मारी जोरदार टक्कर, दर्दनाक सड़क हादसे में 2 युवतियों की मौत, हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, सोहरामऊ थाना क्षेत्र में हुआ हादसा.
➡आगरा- बंद घर में खून से सना महिला का मिला शव, परिवार में सूचना मिलते ही मचा हड़कंप, पुलिस और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे, शाहगंज क्षेत्र के अर्जुन नगर का मामला.
➡मेरठ- मेरठ के राज्यसभा सांसद विदेश दौरे पर, उपराष्ट्रपति के साथ गये विजयपाल तोमर, गैबोन, सेनेगल, कतर की यात्रा पर तोमर, उपराष्ट्रपति के प्रतिनिधिमंडल में है तोमर.
➡देहरादून- मसूरी के पास खाई में गिरी कार, एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने किया रेस्क्यू, लड़की घायल,लड़के की मौके पर हुई मौत, घायल लड़की को अस्पताल भेजा गया.
➡लखीमपुर- भाजपा प्रवक्ता नूपुर के खिलाफ प्रदर्शन, बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज इकट्ठा होगा, कार्रवाई की मांग को लेकर इकट्ठा होंगे, डीएम को ज्ञापन भी दिया जाएगा.
➡झांसी- लात-घूसों से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया, कई लोग युवक की पिटाई करते आए नजर, सीपरी बाजार के ITI का बताया जा रहा वीडियो.
➡रामपुर- आजम खान पार्टी कार्यालय में जनता से मिलेंगे, आज 11 बजे जनता से रूबरू होंगे आजम, लोकसभा चुनाव को लेकर बातचीत करेंगे.
➡उत्तराखंड- सीएम धामी-सीएम शिवराज कर रहे निरीक्षण, दुर्घटना स्थल पहुंचकर कर रहे निरीक्षण, सीएम शिवराज सिंह परिजनों से मिलकर हुए भावुक.
➡उत्तरकाशी- रिखाउखड्ड के पास बस हादसे का मामला, एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने किया रेस्क्यू, बस में 28 से 30 लोगों के सवार होने की संभावना, बस में सवार यात्रियों में 14 महिलाएं थी.
➡दिल्ली- देश में बर्बाद होंगे 61 लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन की शीशियां, 600 करोड़ की रेमडेसिविर इंजेक्शन एक्सपायर होने के करीब, कोरोना नियंत्रण की वजह से इस्तेमाल में गिरावट आई, लगभग 1000 करोड़ रुपए की दवाओं का स्टॉक बेकार पड़ा, ये दवाएं और इंजेक्शन बिना इस्तेमाल के स्टॉक में रखे हुए.
➡दिल्ली- स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के घर पर ED की रेड, मनी लांड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन के आवास पर रेड, सत्येंद्र जैन 9 जून तक ED की हिरासत में है.
➡दिल्ली- आदित्य ठाकरे अयोध्या में राम लला के दर्शन करेंगे, 15 जून को अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे, आदित्य ठाकरे हजारों शिवसैनिकों के साथ करेंगे दर्शन.
➡दिल्ली- राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव का नामांकन आज, नामांकन से पहले सभी प्रत्याशी रोड शो करेंगे, आप प्रत्याशी दुर्गेश पाठक नामांकन दाखिल करेंगे, नामांकन से पहले पूरे राजेंद्र नगर में रोड शो करेंगे, भाजपा प्रत्याशी राजेश भाटिया नामांकन करेंगे, पूसा रोड एसडीएम कार्यालय में नामांकन करेंगे, कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता भी करेंगी नामांकन, करीब 11 बजे ITI पूसा रोड पहुंच कर नामांकन करेंगी.
➡उत्तराखंड- उत्तरकाशी के डामटा के पास बस हादसे का मामला, बस हादसे में मरने वालों की संख्या पहुंची 27, सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी, सीएम पुष्कर सिंह धामी आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे, घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिए, यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा रिखाऊं खड्ड की घटना.
➡देहरादून- रिखाउखड्ड के पास बस हादसे का मामला, सीएम शिवराज सिंह चौहान मैक्स अस्पताल पहुंचे, डामटा सड़क दुर्घटना में घायलों का हालचाल जाना, तीर्थयात्रियों की मृत्यु बेहद दुखद- शिवराज सिंह, ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें-शिवराज सिंह, परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति दें-शिवराज सिंह, मृतकों के शव को एमपी लाने की व्यवस्था हो रही-सीएम, ‘दुख की इस घड़ी में परिवार स्वयं को अकेला ना समझे’, हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं-शिवराज सिंह, घटनास्थल पर ही शवों का पोस्टमार्टम कराया गया-शिवराज सिंह, शव आज सुबह 10 बजे तक देहरादून पहुंच जाएंगे-शिवराज सिंह, सड़क मार्ग से पन्ना की दूरी ज्यादा है-शिवराज सिंह, दो बजे तक एयरफोर्स के विमान देहरादून आ जाएंगे-शिवराज सिंह, खजुराहो एयरपोर्ट से पन्ना गांवों में पहुंचाया जाएगा-शिवराज सिंह
https://www.shekharnews.com/
*बने रहिये शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट