WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेश

गोंडा : अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा के आदेश के बावजूद भी कटरा बाजार की पुलिस कार्यवाही करने में कर रही हीला हवाली , पीड़िता बार बार लगा रही थाने का चक्कर

तरबगंज गोंडा : तरबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रार्थिनी खुशबू सिंह पत्नी अंकित कुमार सिंह की शादी ग्राम तौधकपुर मौजा ब्योंदा माझा में करीब 8 वर्ष पूर्व हुई थी अंकित सिंह से प्रार्थिनी को एक लड़का हर्षित सिंह आयु लगभग 5 वर्ष है । प्रार्थिनी के पति अंकित कुमार सिंह की मृत्यु बीमारी के चलते दिनांक 13/01/2023 को हो गई थी। प्रार्थिनी के पति के तेरहवीं के दिन तक लड़का प्रार्थिनी के घर पर रहा लेकिन तेरहवीं के दूसरे दिन सुबह ही विजयपाल सिंह एवं इनकी पत्नी गीता उर्फ ज्योति जो कि प्रार्थिनी के ससुर के साढू व सढूवाइन है जो गोरखपुर में रहते हैं। प्रार्थना के लड़के हर्षित को लेकर चले गए कुछ देर बाद जब प्रार्थनी अपने सास सुधा सिंह व ससुर सतीश सिंह से पूछा तो उन लोगों ने कहा कि विजय पाल सिंह बच्चे को लेकर बाजार गए हुए हैं थोड़ी देर बाद आ जाएंगे लेकिन देर शाम तक विजय पाल सिंह बच्चे को लेकर नहीं लौटे और उसी दिन शाम को प्रार्थिनी को प्रार्थिनी के सास ससुर प्रार्थिनी के भाई के साथ जबरदस्ती मायके भेज दिया और जब प्रार्थनी बिना बच्चे के साथ नहीं आना चाहती थी तो इस पर प्रार्थिनी के सास ससुर ने कहा कि ना अब तुम्हें बच्चा दूंगा और ना ही अब मैं तुम्हें अपने घर में रखूंगा । तब से प्रार्थिनी अपने माता-पिता के साथ कई बार अपने ससुराल जाकर अपने बच्चे को जहां कहीं भी हो लाकर देने के लिए कहा लेकिन वह लोग उपरोक्त विजय पाल सिंह के साथ मिलकर प्रार्थिनी के बच्चे हर्षित सिंह को कहीं गायब किए हुए हैं तथा प्रार्थिनी खुशबू सिंह के साथ भी दुर्व्यवहार कर रहे हैं । प्रार्थिनी को शक है कि उपरोक्त लोग मिलकर कहीं मेरे बच्चे की हत्या न कर दें ।

उपरोक्त प्रकरण पर अपर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार कटरा बाजार की पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।

इस संबंध में प्रार्थिनी खुशबू सिंह ने दिनांक 08/02/2023 दिन बुधवार को थाना कटरा बाजार में प्रार्थना पत्र भी दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब कि अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा के आदेशानुसार थाना कटरा बाजार में मुकदमा भी दर्ज है । लेकिन कटरा बाजार की पुलिस कार्यवाही करने में हीला हवाली कर रही है।

Related Articles

Back to top button