उत्तरप्रदेश

गोंडा: आदर्श नगर परसपुर में विधि विधान पूर्वक हुई ब्रह्मचारिणी की पूजा

परसपुर ( गोंडा ) : परसपुर ब्लॉक क्षेत्र के नगर पंचायत में जय श्री राम संकीर्तन मंडल आदर्श नगर परसपुर में नवरात्रि पर्व के दूसरे दिन मंगलवार को द्वितीय मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना की गई पंडित नागेश्वर नाथ शुक्ला ने मां के द्वितीय स्वरूप द्वितीय ब्रह्मचारिणी की विधि विधान पूर्वक पूजा पाठ कराया । इस दौरान आयोजक काली प्रसाद जायसवाल के नेतृत्व एवं क्षेत्र वासियों के सहयोग से नौ दिवसीय दुर्गा पूजा की जा रही है । नवरात्रि के दूसरे दिन मंगलवार को द्वितीय ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना की गई । मां दुर्गा की नौ शक्तियों का दूसरा स्वरूप ब्रह्मचारिणी का है । यहां ब्रह्मा शब्द का अर्थ तपस्या है ब्रह्मचारिणी अर्थात तप की चरणी , तप का आचरण करने वाली है वे तत्व तपो ब्रह्मा वेद तत्व और तप ब्रह्मा शब्द के अर्थात ब्रह्मचारिणी देवी के स्वरूप पूर्ण ज्योतिर्मय एवं अत्यंत भव्य हैं इनके दाहिने हाथ में जप की माला एवं बाएं हाथ में कमंडल रहता है अपने पूर्व जन्म में जब यह हिमालय के घर पुत्री रूप में उत्पन्न हुई तब नारद के उपदेश से इन्होंने भगवान शंकर को पति रूप में प्राप्त करने के लिए अत्यंत कठोर तपस्या की थी इसी तपस्या के कारण इन्हें तपस चरणी अर्थात ब्रह्मचारी नाम से संबोधित किया गया मां दुर्गा का दूसरा स्वरूप भक्तों और सिद्धों को अनंत फल देने वाला है इसकी उपासना करने से मनुष्य में तप , त्याग , वैराग्य , सदाचार संयम की वृद्धि होती है । दुर्गा पूजन के दूसरे दिन इन्हीं के स्वरूप की उपासना की जाती है । इस दिन साधक का मन स्वाधिष्ठान चक्र में स्थित होता है । इस चक्र में अवस्थित वाला योगी उनकी कृपा और भक्ति प्राप्त करता है ।

Related Articles

Back to top button